10 Lines on Vasant Panchami (वसंत पंचमी ) in Hindi

 

वसंत पंचमी  पर 10 लाइन –  अक्सर स्कूल  के छात्रों को वसंत पंचमी  पर 10 लाइन लिखने को कहा जाता है। इसलिए हम आपके लिए इस लेख में वसंत पंचमी  (Vasant Panchami) पर Hindi में 10 लाइन लेकर आये हैं। बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार है जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है। यह पर्व ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी छात्रों को ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं। बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनने की भी प्रथा है।

 

वसंत पंचमी पर 10 लाइन (10 Lines on Vasant Panchami in Hindi)

 

  • वसंत पंचमी या सरस्वती पूजा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।

 

  • इस त्योहार को हर साल माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

 

  • यह त्योहार ज्ञान, बुद्धि, कला और संगीत की देवी, देवी सरस्वती को समर्पित है। 

 

  • इस दिन खास जगहों पर लोग सुसज्जित पंडालों में सरस्वती माता की प्रतिमा की स्थापना करते हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करते है।

 

  • इस दिन कॉलेजों तथा स्कूलों में भी सरस्वती माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है इसके बाद बच्चे सरस्वती वंदना गाकर माता की आराधना करते है फिर ज्ञान व शैक्षणिक सफलता के लिए उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।

 

  • साथ ही, इस अवसर पर बच्चे  गीत, संगीत, नृत्य और नाटक, जैसे अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके इस दिन को और खास बनाते है।

 

  • यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है।

 

  • माता सरस्वती हंस की सवारी करती है, इनके एक हाथ में वीणा दूसरे हाथ में ज्ञान का प्रतीक किताब, तीसरे हाथ में रूद्राक्ष की माला तथा उनका चौथा हाथ ध्यान की मुद्रा में होता है।

 

  • सरस्वती माता को वागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से भी जाना जाता है। 

 

  • इस वसंत पंचमी के खास अवसर पर, लोग पीले कपड़े भी पहनते हैं, क्योंकि यह खिलते हुए गेंदे के फूलों और चमकीले सरसों के खेतों का प्रतीक होता है जो वसंत के आगमन का संकेत देता है।