Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd (देशज, विदेशज और संकर शब्द) Definition, Examples, Types

Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd definition, Types, Examples – देशज, विदेशज और संकर शब्द की परिभाषा, देशज, विदेशज और संकर शब्द के भेद और उदाहरण

Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd (देशज, विदेशज और संकर शब्द) – इससे पहले लेख में हमने तत्सम और तद्भव शब्दों के बारे में विस्तार से जाना था। अब इस लेख में देशज शब्द, विदेशज शब्द और संकर शब्द को विस्तार पूर्वक जानेंगे। यहाँ पर, देशज शब्द किसे कहते हैं? विदेशज शब्द किसे कहते हैं? संकर शब्द किसे कहते हैं? इन सभी को इनके उदाहरणों सहित विस्तारपूर्वक सरल शब्दों में दिया गया है –

 

 

देशज शब्द

वे शब्द जो स्थानीय भाषा के शब्द होते है, ये देश की विभिन्न बोलियों से लिए जाते है, अर्थात् तत्सम् शब्द को छोड़ कर, देश की विभिन्न बोलियों से आये शब्द देशज शब्द है। इन्हें आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जाता है और ये बाद में प्रचलन में आकर हमारी भाषा का हिस्सा बन जाते हैं।

दूसरे शब्दों में – वे शब्द जिनकी व्युत्पत्ति की जानकारी नहीं है, बोल चाल के आधार पर स्वत: निर्मित हो जाते हैं, उसे देशज शब्द कहते हैं। इन्हें देशी शब्द भी कहा जाता है।

देशज शब्द दो प्रकार के होते है –

1. अनुकरण वाचक देशज शब्द
2. अनुकरण रहित देशज शब्द

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

 

Class 10 Hindi Grammar Lessons

Shabdo ki Ashudhiya
Arth vichaar in Hindi
Joining / combining sentences in Hindi
Anusvaar

More…

 

अनुकरण वाचक देशज शब्द

जब पदार्थ की कल्पित या वास्तविक ध्वनि को ध्यान में रखकर शब्दों का निर्माण किया जाता है, तो वे अनुकरण वाचक देशज शब्द कहलाते हैं।

जैस – खटखटाना, गडगडाना, हिनहिनाना, कल-कल तथा पशु पक्षियों की आवाजें इसमें आती हैं।

 
Top
 

अनुकरण रहित देशज शब्द

वे शब्द जिनके निर्माण की प्रक्रिया का पता नहीं होता है, उन्हें अनुकरण रहित देशज शब्द कहते हैं।

जैसे – कपास, कौड़ी, बाजरा, अँगोछा, जूता, लोटा, ठर्रा, ठेस, घेवर, झण्डा, मुक्का, लकड़ी, लुग्दी।

कोल व संधाल जातियों से आए शब्द कदली, सरसों, भिंडी देषज शब्द हैं।
द्रविड़ परिवार के शब्द – नीर कज्जल, डोसा-इडली, लूंगी, ताला आदि। इन्हें भी देषज शब्द कहलाते हैं।

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

 
Top
 

प्रमुख देशज शब्दों के उदाहरण

 

देशज शब्द

1

लोटा

2

घोटाला

3

जगमग

4

गड़बड़

5

चटपट

6

खुसुर-पुसर

7

झिलमिल

8

झुग्गी

9

पों–पों

10

टोटी

11

कांय–कांय

12

धड़ाम

13

बक-बक

14

ठक-ठक

15

ठन-ठन

16

सर-सर

17

टक्कर

18

डकारा

19

खटपट

20

खर्राटा

21

उटपटांग

22

टुच्चा

23

काका

24

बाबा

25

झाड़

26

धक्का

27

तोंद

28

डिबिया

29

चपटा

30

लाला

 
Top
 

विदेशी/विदेशज शब्द

जो शब्द विदेशी भाषा के हैं, परंतु हिंदी में उन शब्दों का प्रचलन हो रहा है। ऐसे शब्द विदेशी शब्द कहे जाते हैं। विदेशी शब्द हिंदी भाषा में इस प्रकार घुल-मिल गये है कि उनको पहचानना मुश्किल है।

दूसरे शब्दों में विदेशी भाषाओं से हिंदी में आये शब्दों को विदेशी शब्द कहा जाता है। इन विदेशी भाषाओं में मुख्यतः अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली शामिल है।

 

विदेशी/विदेशज शब्दों के उदाहरण

अरबी भाषा से हिंदी भाषा में लिए गए शब्द

 

विदेशी/विदेशज शब्द

1

अजीब

2

अमीर

3

अक्ल

4

असर

5

अल्ला

6

आखिर

7

आदत

8

आदमी

9

इनाम

10

इज्जत

11

ईमारत

12

इस्तीफ़ा

13

उम्र

14

एहसान

15

औरत

16

औलाद

17

कब्र

18

किस्मत

19

कुर्सी

20

किताब

21

ख़त्म

22

खिदमत

23

गरीब

24

जनाब

25

जवाब

26

जहाज

27

तकदीर

28

तारिख

29

तकिया

30

तमाशा

31

दिमाग

32

दवा

33

दावत

34

दफ्तर

35

नतीजा

36

नशा

37

नकद

38

नक़ल

39

नहर

40

फ़कीर

41

मुहावरा

42

मदद

43

मुद्दई

44

मामूली

45

मुक़दमा

46

मुल्क

47

मल्लाह

48

मौसम

49

यतीम

50

लिफाफा

51

वारिस

52

वकील

53

शराब

54

हिम्मत

 

फारसी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

विदेशी/विदेशज शब्द

1

अफ़सोस

2

आबरू

3

आतिशबाजी

4

आराम

5

आवारा

6

आमदनी

7

आवाज

8

आईना

9

उम्मीद

10

कबूतर

11

कमीना

12

कुश्ती

13

किशमिश

14

कमरबन्द

15

किनारा

16

खुद

17

खामोश

18

खरगोश

19

खुश

20

गोला

21

गवाह

22

गिरफ्तार

23

गुलाब

24

चाबुक

25

चादर

26

चिराग

27

चश्मा

28

चेहरा

29

चाशनी

30

जंग

31

जहर

32

तनख्वाह

33

ताजा

34

दुकान

35

दरबार

36

दंगल

37

दिल

38

दिलेर

39

पलंग

40

पैदावार

41

पलक

42

बहरा

43

बीमार

44

मादा

45

मलाई

46

मुर्दा

47

मुफ्त

48

मुर्गा

49

रंग

50

राह

51

लश्कर

52

लगाम

53

लेकिन

54

शादी

 

तुर्की भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

विदेशी/विदेशज शब्द

1

उर्दू

2

मुग़ल

3

आका

4

काबू

5

कालीन

6

कैंची

7

कुली

8

कुर्की

9

चेचक

10

चमचा

11

तोप

12

तमगा

13

तलाश

14

बेगम

15

बहादुर

16

लाश

17

लफंगा

18

सौगात

19

सुराग

20

आका

21

कुली

22

ताश

 

पुर्तगाली भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

विदेशी/विदेशज शब्द

1

आलपीन

2

आलमारी

3

चाबी

4

फीता

5

तम्बाकू

6

इस्पात

7

इस्तिरी

8

कमीज

9

कनस्टर

10

कमरा

11

काजू

12

गमला

13

गोदाम

14

गोभी

15

तौलिया

16

परत

17

पिस्तौल

18

मेज

19

साया

20

पादरी

21

परात

22

अचार

23

संतरा

24

पपीता

25

आलू

26

कमीज

27

बटन

28

बाल्टी

29

पीपा

30

नीलाम

 

अंग्रेजी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

विदेशी/विदेशज शब्द

1

अफसर

2

डॉक्टर

3

लालटेन

4

सिलेट

5

कप्तान

6

थेटर

7

तारपीन

8

बोतल

9

मील

10

अपील

11

आर्डर

12

इंच

13

इंटर

14

इयरिंग

15

एजेंसी

16

कंपनी

17

कमीशन

18

कमिश्नर

19

कैम्प

20

क्लास

21

क्वार्टर

22

क्रिकेट

23

काउन्सिल

24

गजट

25

गार्ड

26

जेल

27

चेयरमैन

28

ट्यूशन

29

डायरी

30

डिप्टी

31

ड्राइवर

32

पेंसिल

33

पेन

34

नंबर

35

नोटिस

36

नर्स

37

थर्मामीटर

38

पार्टी

39

प्लेट

40

पार्सल

41

पेट्रोल

42

पाउडर

43

कॉलर

44

अपील

45

कोर्ट

46

पुलिस

47

ईंजन

48

फण्ड

49

डिग्री

50

समन

51

रेल

52

स्कूल

53

जज

54

रजिस्टर

 

तिब्बती भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) डाँडी
2) थुलमा

जापानी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) रिक्शा

चीनी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) लीची
2) चाय

फ्रेंच भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) कूपन
2) कारतूस
3) मेयर
4) सूप
5) मीनू
6) अंग्रेज

डंच भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) बम
2) ड्रिल
3) तुरूप

रूसी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) बुजुर्ग

यूनानी भाषा से हिंदी में लिए गए शब्द

1) एटलस
2) एटम
3) एकेडमी

 
Top
 

संकर शब्द

ऐसे शब्द जो अलग-अलग भाषाओं से मिलकर बने हैं, उसे संकर शब्द कहते है।

दूसरे शब्दों में दो अलग-अलग भाषाओं के मेल से बनने वाले नए शब्द को संकर शब्द कहा जाता है।

 

संकर शब्द के उदाहरण

 

1

बम (अंग्रेजी) + वर्षा (हिंदी)

बमवर्षा

2

रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिंदी)

रेलगाड़ी

3

टिकट (अंग्रेजी) + घर (हिंदी)

टिकटघर

4

अश्रु (हिंदी) + गैस (अंग्रेजी)

अश्रुगैस

5

नेक (फ़ारसी) + चलन (हिंदी)

नेकचलन

6

वर्ष (संस्कृत) + गाँठ (हिंदी)

वर्षगाँठ

7

बस (अंग्रेजी) + अड्डा (देसी)

बस-अड्डा

8

सजा (फ़ारसी) + प्राप्त (संस्कृत)

सजाप्राप्त

9

जाँच (हिंदी) + कर्ता (संस्कृत)

जाँचकर्ता

10

अपील (अंग्रेजी) + कर्ता (संस्कृत)

अपीलकर्ता

11

ऑपरेशन (अंग्रेजी) + कक्ष (संस्कृत)

ऑपरेशनकक्ष

12

उड़न (हिंदी) + तश्तरी (फ़ारसी)

उड़नतश्तरी

13

उद्योग (संस्कृत) + पति (हिंदी)

उद्योगपति

14

नेक (फ़ारसी) + नीयत (अरबी)

नेकनीयत

15

बे (फ़ारसी) + ढंगा (देसी)

बेढंगा

16

बे (फ़ारसी) + आब (अरबी)

बेआब

17

बे (फ़ारसी) + कायदा (अरबी)

बेकायदा

 
Top
 

Hindi Grammar Videos on SuccessCDs: 

 

Also
See:
Class 10 Hindi Grammar
Lessons
Class 10 Hindi Literature
Lessons
Class 10 Hindi Writing
Skills
Class 10 English Lessons

 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here