Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

Traditional, Poetic, Short and Sweet Ganesh Chaturthi Wishes for Family, Friends and Relatives in Hindi

 
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi – गणेश चतुर्थी हिन्दुओ के प्रसिद्ध त्योहारों में  से एक है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। भगवान गणेश को बाधाओं को दूर करने वाले और ज्ञान, समृद्धि और नई शुरुआत के देवता के रूप में जाना जाता है। इस पर्व को विनायक चतुर्थी या गणेशोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। मुख्य रूप से भारत में, विशेषकर महाराष्ट्र में मनाया जाने वाला यह त्योहार आमतौर पर 10 दिनों तक चलता है, जो हिंदू चंद्र माह भाद्रपद के चौथे दिन से शुरू होता है। गणेश चतुर्थी समुदाय की भावना को बढ़ावा देता है क्योंकि लोग सार्वजनिक उत्सवों के लिए एक साथ आते हैं, सांप्रदायिक गतिविधियों में योगदान देते हैं और धर्मार्थ कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। गणेश चतुर्थी पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए आप को यहां शुभकामना संदेश मिल जाएंगे

 

 

गणेश चतुर्थी की छोटी और प्यारी शुभकामनाएँ (Short and sweet wishes for Ganesh Chaturthi)

  • “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “गणेश चतुर्थी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “पुरे परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “गणेश जी के जन्मदिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
  • “आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “हैप्पी गणेश चतुर्थी! भगवान गणेश जी का आशीर्वाद आप पर बना रहें।”
  • “गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “गणेश जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “हैप्पी गणेश चतुर्थी, गणेश जी आपकी आत्मा को प्यार से भर दे!”
  • “गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
  • “गणेश जी अपनी कृपा तुम पर ऐसे ही बनाए रखे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “बप्पा आप पर ज्ञान और कृपा बरसाए। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ! आपका जीवन जीवंत क्षणों से भरा रहे।”
  • “गणेश जी साथ हों तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान गणेश आपके सभी विघ्न दुर करे।”

 

 

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ (Traditional Wishes for Ganesh Chaturthi)

  • “हैप्पी गणेश चतुर्थी! भगवान गणेश का आशीर्वाद आपके लिए अनंत खुशियां लेकर आए।”
  • “गणेशजी के आशीर्वाद से आप आनंद और समृद्धि पाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”  
  • “ज्ञान, भाग्य और समृद्धि के दाता भगवान गणेश जी के जन्मदिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “हैप्पी गणेश चतुर्थी! मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान गणेश आपको खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें!”
  • “भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करें और आपके जीवन में शांति और समृद्धि लाएं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “गणेश जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे। गणेश चतुर्थी की आपको बधाई!”
  • “भगवान गणेश आपको ज्ञान और बुद्धि का आर्शिवाद दे। हैप्पी गणेश उत्सव!”
  • “गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव पर आप सभी का जीवन धन, खुशी व सुख शांति से समृद्ध हो। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “गणेश चतुर्थी पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रही हूँ। आपका जीवन प्यार और खुशी से भरा रहे।”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “भगवान गणेश आपको आरामदायक और आनंदमय जीवन प्रदान करें। हैप्पी गणेश उत्सव!”
  • “इस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर, भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करें और आपके जीवन को आनंद और सफलता से भर दे।”
  • “गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान गणेश आपकी सभी इच्छाएं पूरी करें। आपका जीवन आनंद और संतुष्टि से भर दे।”
  • “भगवान गणेश सदैव उज्जवल भविष्य के लिए आपके मार्गदर्शक बने रहें। हैप्पी गणेश उत्सव!”
  • “आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई! भगवान गणेश आप पर ज्ञान और बुद्धि की वर्षा करें।”
  • “भगवान विनायक आपके सभी बाधाओं को दूर करें और आपको आशीर्वाद प्रदान करें।” 
  • “इस शुभ दिन पर, भगवान गणेश का दिव्य आशीर्वाद आपके दिल और घर को प्यार और सद्भाव से भर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान गणेश आप पर सुख और समृद्धि की वर्षा करें।”
  • “गणेश जी आपके मार्ग में आने वाले हर दुख को सुख में बदल दें। गणेश चतुर्थी की बधाइयां!”
  • “आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई! मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान गणेश आपके घर आएं और आपकी सभी चिंताओं के साथ-साथ सभी लड्डू और मोदक भी ले जाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “भगवान गणेश की उपस्थिति आपके परिवार में शांति और सद्भाव लाए। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “भगवान गणेश आप और आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया! भगवान गणेश आपको बुद्धि, समृद्धि, खुशी और सफलता का आशीर्वाद दें। आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपको भक्ति, प्रेम और मोदक से भरे दिन की शुभकामनाएँ!”
  • “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! भगवान गणेश आपके रास्ते से सभी बाधाओं को दूर करें और आपको सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें।”
  • “हर शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले बप्पा, आपके सभी अधूरे कार्यों को पूरा करें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “संपूर्ण जगत के कष्टों को हरने वाले गणपति बप्पा के जन्मदिन पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश जी आपके जीवन की बाधाओं से निपटने में आपका मार्गदर्शन करें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!” 
  • “गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान गणेश आपके घर को आनंद, आपके हृदय को भक्ति और आपकी आत्मा को पवित्रता से भर दे।”
  • “सभी को इस पावन दिन की खूब सारी बधाइयां। बप्पा सबके सिर पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “लंबोदर, सिद्धिविनायक की कृपा आप पर बनी रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “आपको भक्ति, उत्सव और प्रियजनों की उपस्थिति से भरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।” 
  • “आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश आप पर सुख और समृद्धि की वर्षा करें। गणपति बप्पा मोरया!”
  • “गणपति का आशीर्वाद आप पर और आपके प्रियजनों पर सदैव बना रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश जी का आशीर्वाद आपके जीवन को रोशन करे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “आप और आपके पूरे परिवार के सदस्यों को गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं।”
  • “गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर आपको खुशियाँ और सफलता मिले। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणपति बप्पा मोरया! बप्पा आपके दिलों में हमेशा के लिए निवास करें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “भगवान गणेश का आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद, प्रेम और अनंत संभावनाओं से भर दे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “गणेश जी आपकी झोली दुनिया की हर खुशी से भरी रखें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “भगवान गणेश आपके जीवन पथ से सभी बाधाओं को दूर करें और आपको सफलता और खुशियाँ प्रदान करें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!”
  • “हे दुःखहर्ता! सब की पीड़ा को हरो और हम सभी के भविष्य को उज्जवल बनाओ। हैप्पी गणेश चतुर्थी !”
  • “इस शुभ दिन पर, गणपति बप्पा की सकारात्मक आभा आपकी नकारात्मक सोच और दुखों को नष्ट कर दे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”
  • “गजानन आपको बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद दें ताकि यह आपका जीवन एक सुंदर जीवन बन जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! सिद्धि विनायक का आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बनी रहे।”
  • “इस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति जी आप सबके जीवन में खुशियों का भंडार लेकर आएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! बप्पा आपके सारे कष्टों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।”
  • “सिद्धि विनायक के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “हैप्पी गणेश चतुर्थी! भगवान गणेश आपको बल, बुद्धि और विवेक दे!”
  • “सुख समृद्धि के दाता! आप सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। हैप्पी गणेश चतुर्थी !”
  • “भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें, आपके दुखों का नाश करें और आपके जीवन में खुशियाँ बढ़ाएँ। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

 

 

गणेश चतुर्थी की काव्यात्मक शुभकामनाएँ  (Poetics Wishes for Ganesh Chaturthi)

  • “दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है..! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आए गणेश जी आपके द्वार। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “सदा सुखी रहे आपका जीवन, भगवान गणेश जी आए आपके द्वार, सारी मुश्किलें हरण कर ले, खुशियों से भर जाए आपका संसार। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आख़िर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं!”
  • “भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “चारों तरफ गणपति बप्पा मोरया का शोर है, हर कोई खुशी से भाव विभोर है…. हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है, जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, उसे इन्होंने ही संभाला है…. हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है, दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, तुझमें ज्ञान-सागर अपार, प्रभु कर दे मेरी नैया पार। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “हर पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!”
  • “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

 

  • “गणेश जी आपको नूर दे, खुशियाँ आपको सम्पूर्ण दे, आप जाए गणेश जी के दर्शन को और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!” 
  • “रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा जब कभी आए कोई मुसीबत मेरे बप्पा ने हल कर डाला। हैप्पी गणेश चतुर्थी!” 
  • “मोदक की खुशबू और मीठा पान, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया ! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः ! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “बप्पा आए खुशियां लाए, आपके हर गम को ये दुर भगाए। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “गम कभी आपके चेहरे पर नजर न आए, मेरे गणपति बप्पा जी आपको इतना हसाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!”
  • “गणपति जी का सबके सिर पर हाथ हो, सदा उनका साथ हो, खुशियों का हो हर घर में बसेरा, करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो। गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!”
  • “गणेश जी के ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!” 
  • “जमीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे, भगवान गणेश से बस यही प्रार्थना है, आप खुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!”
  • “ओम गं गणपतये नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अस्त विनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरिया!”

 

 

गणेश जी के 108 नाम व मंत्र (108 names and mantras of Lord Ganesha)

श्री गणेश के कई हजार नाम हैं जैसे गजानन, लंबोदर, विघ्नहर्ता, बप्पा, विनायक इत्यादि। लेकिन उन सभी का वाचन संभव नहीं अत: भक्त अपनी सुविधा से 108 नामों का पाठ कर सकते हैं। यह 108 गजानन नाम श्री गणेश को प्रसन्न करते हैं और वे यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान और तेजस्विता का आशीष प्रदान करते हैं।

  1. गजानन ( गजाननाय नमः)
  2. गणाध्यक्ष ( गणाध्यक्षाय नमः)
  3. विघ्नराज ( विघ्नराजाय नमः)
  4. विनायक ( विनायकाय नमः)
  5. द्वैमातुर ( द्वैमातुराय नमः)
  6. द्विमुख ( द्विमुखाय नमः)
  7. प्रमुख ( प्रमुखाय नमः)
  8. सुमुख ( सुमुखाय नमः)
  9. कृति ( कृतिने नमः)
  10. सुप्रदीप ( सुप्रदीपाय नमः)
  11. सुखनिधी ( सुखनिधये नमः)
  12. सुराध्यक्ष ( सुराध्यक्षाय नमः)
  13. सुरारिघ्न ( सुरारिघ्नाय नमः)
  14. महागणपति ( महागणपतये नमः)
  15. मान्या ( मान्याय नमः)
  16. महाकाल ( महाकालाय नमः)
  17. महाबला ( महाबलाय नमः)
  18. हेरम्ब ( हेरम्बाय नमः)
  19. लम्बजठर ( लम्बजठरायै नमः)
  20. ह्रस्वग्रीव ( ह्रस्व ग्रीवाय नमः)
  21. महोदरा ( महोदराय नमः)
  22. मदोत्कट ( मदोत्कटाय नमः)
  23. महावीर ( महावीराय नमः)
  24. मन्त्रिणे ( मन्त्रिणे नमः)
  25. मङ्गल स्वरा ( मङ्गल स्वराय नमः)
  26. प्रमधा ( प्रमधाय नमः)
  27. प्रथम ( प्रथमाय नमः)
  28. प्रज्ञा ( प्राज्ञाय नमः)
  29. अपराजिते (ॐ अपराजिते नमः)
  30. विघ्नहर्ता ( विघ्नहर्त्रे नमः)
  31. विश्वनेत्र ( विश्वनेत्रे नमः)
  32. विराट्पति ( विराट्पतये नमः)
  33. श्रीपति ( श्रीपतये नमः)
  34. वाक्पति ( वाक्पतये नमः)
  35. शृङ्गारिण ( शृङ्गारिणे नमः)
  36. अश्रितवत्सल ( अश्रितवत्सलाय नमः)
  37. शिवप्रिय ( शिवप्रियाय नमः)
  38. शीघ्रकारिण ( शीघ्रकारिणे नमः)
  39. शाश्वत ( शाश्वताय नमः)
  40. बल ( बल नमः)
  41. बलोत्थिताय ( बलोत्थिताय नमः)
  42. भवात्मजाय ( भवात्मजाय नमः)
  43. पुराण पुरुष ( पुराण पुरुषाय नमः)
  44. पूष्णे ( पूष्णे नमः)
  45. पुष्करोत्षिप्त वारिणे ( पुष्करोत्षिप्त वारिणे नमः)
  46. अग्रगण्याय ( अग्रगण्याय नमः)
  47. अग्रपूज्याय ( अग्रपूज्याय नमः)
  48. अग्रगामिने ( अग्रगामिने नमः)
  49. मन्त्रकृते ( मन्त्रकृते नमः)
  50. चामीकरप्रभाय ( चामीकरप्रभाय नमः)
  51. सर्वाय ( सर्वाय नमः)
  52. सर्वोपास्याय ( सर्वोपास्याय नमः)
  53. सर्व कर्त्रे ( सर्व कर्त्रे नमः)
  54. सर्वनेत्रे ( सर्वनेत्रे नमः)
  55. सर्वसिद्धिप्रदाय ( सर्वसिद्धिप्रदाय नमः)
  56. सिद्धये ( सिद्धये नमः)
  57. पञ्चहस्ताय ( पञ्चहस्ताय नमः)
  58. पार्वतीनन्दनाय ( पार्वतीनन्दनाय नमः)
  59. प्रभवे ( प्रभवे नमः)
  60. कुमारगुरवे ( कुमारगुरवे नमः)
  61. अक्षोभ्याय ( अक्षोभ्याय नमः)
  62. कुञ्जरासुर भञ्जनाय ( कुञ्जरासुर भञ्जनाय नमः)
  63. प्रमोदाय ( प्रमोदाय नमः)
  64. मोदकप्रियाय ( मोदकप्रियाय नमः)
  65. कान्तिमते ( कान्तिमते नमः)
  66. धृतिमते ( धृतिमते नमः)
  67. कामिने ( कामिने नमः)
  68. कपित्थपनसप्रियाय ( कपित्थपनसप्रियाय नमः)
  69. ब्रह्मचारिणे ( ब्रह्मचारिणे नमः)
  70. ब्रह्मरूपिणे ( ब्रह्मरूपिणे नमः)
  71. ब्रह्मविद्यादि दानभुवे ( ब्रह्मविद्यादि दानभुवे नमः)
  72. जिष्णवे ( जिष्णवे नमः)
  73. विष्णुप्रियाय ( विष्णुप्रियाय नमः)
  74. भक्त जीविताय ( भक्त जीविताय नमः)
  75. जितमन्मधाय ( जितमन्मधाय नमः)
  76. ऐश्वर्यकारणाय ( ऐश्वर्यकारणाय नमः)
  77. ज्यायसे ( ज्यायसे नमः)
  78. यक्षकिन्नेर सेविताय ( यक्षकिन्नेर सेविताय नमः)
  79. गङ्गा सुताय ( गङ्गा सुताय नमः)
  80. गणाधीशाय ( गणाधीशाय नमः)
  81. गम्भीर निनदाय ( गम्भीर निनदाय नमः)
  82. वटवे ( वटवे नमः)
  83. अभीष्टवरदाय ( अभीष्टवरदाय नमः)
  84. ज्योतिषे ( ज्योतिषे नमः)
  85. भक्तनिधये ( भक्तनिधये नमः)
  86. भावगम्याय ( भावगम्याय नमः)
  87. मङ्गलप्रदाय ( मङ्गलप्रदाय नमः)
  88. अव्यक्ताय ( अव्यक्ताय नमः)
  89. अप्राकृत पराक्रमाय ( अप्राकृत पराक्रमाय नमः)
  90. सत्यधर्मिणे ( सत्यधर्मिणे नमः)
  91. सखये ( सखये नमः)
  92. सरसाम्बुनिधये ( सरसाम्बुनिधये नमः)
  93. महेशाय ( महेशाय नमः)
  94. दिव्याङ्गाय ( दिव्याङ्गाय नमः)
  95. मणिकिङ्किणी मेखालाय ( मणिकिङ्किणी मेखालाय नमः)
  96. समस्त देवता मूर्तये ( समस्त देवता मूर्तये नमः)
  97. सहिष्णवे ( सहिष्णवे नमः)
  98. सततोत्थिताय ( सततोत्थिताय नमः)
  99. विघातकारिणे ( विघातकारिणे नमः)
  100. विश्वग्दृशे ( विश्वग्दृशे नमः)
  101. विश्वरक्षाकृते ( विश्वरक्षाकृते नमः)
  102. कल्याणगुरवे ( कल्याणगुरवे नमः)
  103. उन्मत्तवेषाय ( उन्मत्तवेषाय नमः)
  104. श्री विघ्नेश्वराय ( श्री विघ्नेश्वराय नमः)
  105. समस्त जगदाधाराय ( समस्त जगदाधाराय नमः)
  106. सर्वैश्वर्यप्रदाय ( सर्वैश्वर्यप्रदाय नमः)
  107. आक्रान्त चिद चित्प्रभवे ( आक्रान्त चिद चित्प्रभवे नमः)
  108. विघ्नकर्ता ( विघ्नकर्त्रे नमः)