Suchna Lekhan Class 9, 10 Format Types, Examples

suchana lakhen format class 9, 10

 

Suchna Lekhan Class 9 and 10| सूचना लेखन

 
 

Visit this page to learn more about Suchna Lekhan which is notice-writing in Hindi. Suchna lekhan is an important topic for Classes 9 and 10 and students can expect questions in their exam on this topic. This post covers the definition of Suchna lekhan, its format, and examples of questions (based on previous year’s question papers. We are sure that this post on Suchna Lekhan will help you to understand  the topic and help you score high marks in your exams. Additionally, it is important to practice writing Suchna Lekhan regularly to improve your writing skills and time management during exams. Moreover, seeking feedback from your teachers or peers can also be helpful in identifying areas for improvement.
 
Suchna lekhan – इस लेख में हम आपको सूचना लेखन के बारे में बता रहे हैं।

 

 

 

Attention Class 9 and 10 Superstars: Signup for CBSE News, Videos & notes!

Suchna Meaning

‘सूचना’ (Information) का अर्थ सूचित करना, कहना, समाचार, बताई गई बात आदि से होता है।

 
 

सूचना लेखन की परिभाषा |  Definition in Hindi

सूचना कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी गई संक्षिप्त जानकारी होती है। किसी विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
दूसरे शब्दों में – दिनांक और स्थान के साथ भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों आदि के विषय में दी गई लिखित जानकारी ‘सूचना’ कहलाती है।
सरल शब्दों में – संबंधित व्यक्तियों को विशेष जानकारी देना ही सूचना लेखन कहलाता है।
 

 
Related Learn Hindi Grammar

 
 

सूचना के प्रकार  – Suchna Lekhan Types

सूचना दो प्रकार की हो सकती है –
सुखद और दुखद।
सुखद सूचना – खेल, प्रतियोगिता, समारोह आदि।
दुखद सूचना – शोक सभा, क्रिया-कर्म आदि।
सूचना लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

1. सूचना किसे देनी है और क्या सूचना देनी है।
2. सूचना की भाषा सरल होनी चाहिए।
3. सूचना जिस बारे में हैं, उसकी समय सीमा कितनी है।
4. समय और दिनांक स्पष्ट होनी चाहिए।
5. सूचना लम्बी नहीं होनी चाहिए।
6. यदि आपके प्रश्न-पत्र में शब्द-सीमा दी गई है, तो आपको ध्यान रखना है कि आप उसी शब्द सीमा के अंदर अपनी सूचना को पूरा करें।
7. स्थान और पता सही लिखा होना चाहिए।
8. सूचना जारी करने वाले का पद लिखा होना चाहिए।
 

 
Related – Shabdo ki Ashudhiya

 
 

सूचना लेखन का प्रारूप  Suchna Lekhan Format 

1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम
3. दिनांक
4. विषय
5. सूचना का लेखन
6. सूचना देने वाले का पद
7. सूचना देने वाले का नाम
8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
 

 
 

सूचना लेखन के उदाहरण | Examples of Suchna Lekhan  

1. आपके विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।

सूचना

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

नाटक मंचन का आयोजन

दिनांक : 24/02/2022

इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 अगस्त 2019 को अंतिम दो कक्षा (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु विद्यालय के सभागार में उपस्थित रहें।

राकेश कुमार
छात्र सचिव

2. आप जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू सूरत में हिंदी साहित्य समिति के सचिव हैं। आपके विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र लिखें।

सूचना

जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू, सूरत

दोहा गायन प्रतियोगिता का आयोजन

26 जुलाई 2021

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक-10 अगस्त 2019 को विद्यालयी दोहा गायन प्रतियोगिता विद्यालय के सभागार में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम 30 जुलाई 2019 तक हिंदी साहित्य समिति के सचिव को दें।

मेहुल शर्मा
सचिव
हिंदी साहित्य समिति

3. आप हिन्दी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना तैयार कीजिए।

 

Related – Anusvaar

सूचना

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ,चण्डीगढ़

25 जुलाई, 2019

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में 3 अगस्त 2019 को सांय 5 :00 से 10:00 बजे तक विद्यालय सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक छात्र अपना योगदान दे सकते हैं।

हिन्दी छात्र परिषद सचिव
साक्षी मेहता

 

4. विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच की सचिव’ ‘लतिका’ की ओर से ‘स्वरपरीक्षा’ के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।

 

Related – Arth vichaar in Hindi

 

सूचना

सरस्वती विद्या मंदिर, गुड़गांव

25 जुलाई, 2022

गायन कार्यक्रम हेतु ‘स्वरपरीक्षा’

विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच’ द्वारा आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 3 अगस्त, 2022 को गायन कार्यक्रम हेतु ‘स्वरपरीक्षा’ विद्यालय सभागार में दोपहर 1 : 00 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र समय पर पहुँच जाएँ।

‘रंगमंच’ सचिव

लतिका

5. आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-से-30 शब्दों में सूचना लिखे।

सूचना

शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली

दिनांक – 24/12/2022

परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो जाना

सभी को यह सूचित किया जाता है कि 22/12/2022 को विद्यालय के खेल परिसर में मेरा परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस पर मेरी फोटो के साथ मेरा अनुक्रमांक 2367528 है। यदि यह किसी को भी मिले तो मुझे लौटाने की कृपा करें।

ख़ुशी मेहरा

कक्षा 10 A

6. विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातः काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।

सूचना

जे. एस. टी. पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली,

दिनांक – 26 जुलाई, 2022

प्रातः काल में योगाभ्यास कक्षा

आप सभी को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में छुट्टी के दिनों में प्रातः काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलाई जाएँगी। जो भी विद्यार्थी योगाभ्यास की कक्षाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना नाम अपने कक्षाध्यापक/कक्षाध्यापिका को दे सकते हैं। नाम देने की आखरी तारीख 30 जुलाई, 2012 है।

योगाभ्यास कार्यक्रम
स्थान – बास्केट बॉल मैदान
समय – प्रातः 6-7 बजे
दिनांक – प्रत्येक शनिवार एवं रविवार

शशांक त्रिवेदी
प्रधानाचार्य

 

 
Recommended Read

Nouns in HindiIndeclinable words in HindiIdioms in Hindi, Muhavare Examples
Gender in Hindi, Ling ExamplesPrefixes in HindiDialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan,
Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd ExamplesJoining of words in Hindi, Sandhi ExamplesInformal Letter in Hindi अनौपचारिकपत्र, Format
Homophones in Hindi युग्म-शब्द DefinitionPunctuation marks in HindiProverbs in Hindi

 

Important Questions and Answers