Suchna Lekhan 10, 9| सूचना लेखन
Ace your preparation of Suchna lekhan for CBSE Class 10 Hindi B Exam by checking out the format and examples of notice writing in Hindi. Additionally, it is important to practice writing सूचना लेखन regularly to improve your writing skills and time management during exams. You can also check out the tips for suchna lekhan to score 4/4 marks in soochna lekhan in your 2025-2026 board exams. We are sure that this post on सूचना लेखन will help you to understand the topic and help you score high marks in your exams.
Article Updated for 2025-26 session
Suchna lekhan – इस लेख में हम आपको सूचना लेखन के बारे में बता रहे हैं।
- सूचना किसे कहते हैं? (Definition)
- सूचना लेखन Video Explanation
- सूचना लेखन का प्रारूप (Suchna lekhan Format)
- Suchna Lekhan Infographic
- Suchna Lekhan Tips
- Suchna Lekhan Practice Test PDF
- Suchna Lekhan Marking Scheme
- सूचना लेखन के उदाहरण (Examples of Suchna Lekhan)
- Suchna Lekhan Quiz
- Suchna Lekhan FAQs
Suchna (सूचना) Meaning
‘सूचना'(Information) का अर्थ सूचित करना, कहना, समाचार, बताई गई बात आदि से होता है। कक्षा 10 हिंदी ब के एग्जाम में सूचना लेखन 4 अंक के लिए पूछा जाता है। विद्यार्थियों को विकल्प दिया जाता है और वे कोई भी एक सूचना लिख सकते हैं।
सूचना लेखन की परिभाषा | Suchna Lekhan Definition in Hindi
सूचना कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी गई संक्षिप्त जानकारी होती है। किसी विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
दूसरे शब्दों में – दिनांक और स्थान के साथ भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों आदि के विषय में दी गई लिखित जानकारी ‘सूचना’ कहलाती है।
सरल शब्दों में – संबंधित व्यक्तियों को विशेष जानकारी देना ही सूचना लेखन कहलाता है।
Related – !0 Examples of Soochna Lekhan
सूचना लेखन का प्रारूप Suchna Lekhan Format
1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम
3. दिनांक
4. विषय
5. सूचना का लेखन
6. सूचना देने वाले का पद
7. सूचना देने वाले का नाम
8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
Suchna Lekhan Infographic
Soochna Lekhan Tips
सूचना लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –
1. सूचना किसे देनी है और क्या सूचना देनी है।
2. सूचना की भाषा सरल होनी चाहिए।
3. सूचना जिस बारे में हैं, उसकी समय सीमा कितनी है।
4. समय और दिनांक स्पष्ट होनी चाहिए।
5. सूचना लम्बी नहीं होनी चाहिए।
6. यदि आपके प्रश्न-पत्र में शब्द-सीमा दी गई है, तो आपको ध्यान रखना है कि आप उसी शब्द सीमा के अंदर अपनी सूचना को पूरा करें।
7. स्थान और पता सही लिखा होना चाहिए।
8. सूचना जारी करने वाले का पद लिखा होना चाहिए।
Soochna Lekhan Practice Test PDF
सूचना लेखन के प्रीवियस ईयर पेपर्स के प्रश्नों के मॉडल उत्तर फ्री डाउनलोड कीजिये। इसकी मदद से आप एग्जाम की तयारी कर सकते हैं।
To Download Soochna Lekhan Practice Test PDF (with Model Answers)- Click Here
Suchna Lekhan Marking scheme
CBSE कक्षा 10 में सूचना लेखन का प्रश्न 4 अंक के लिए पुछा जाएगा। अंक का विभाजन इस प्रकार से है –
प्रारूप | 1 |
विषयवस्तु | 2 |
भाषा | 1 |
कुल अंक | 4 |
सूचना लेखन के उदाहरण | Examples of Suchna Lekhan
1. आपके विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
2. आप जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू सूरत में हिंदी साहित्य समिति के सचिव हैं। आपके विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र लिखें।
3. आप हिन्दी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना तैयार कीजिए।
Related – Anusvaar
4. विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच की सचिव’ ‘लतिका’ की ओर से ‘स्वरपरीक्षा’ के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।
Related – Arth vichaar in Hindi
5. आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-से-30 शब्दों में सूचना लिखे।
6. विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातः काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
Suchna lekhan Quiz
Suchna lekhan FAQs
Q1 फुल मार्क्स के लिए सूचना कैसे लिखनी चाहिए ?
उतर – फुल मार्क्स पाने के लिए सूचना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
i. सूचना का प्रारूप सही होना चाहिए।
ii. सूचना के आस पास बॉक्स बनाना चाहिए।
iii. सूचना स्पष्ट एवं पूर्ण होना चाहिए।
iv. सूचना का भाषा सरल होना चाहिए ताकि पढ़ने वाले की समझ में आए।
v. सूचना से संबंधित सभी जानकारियां दिए गए शब्द सीमा के भीतर होनी चाहिए।
Q2 सूचना लेखन कितने शब्दों में लिखें ?
उतर – सूचना लेखन लगभग 60 शब्दों में लिखें।
Q3 क्लास १० के लिए सूचना लेखन के महत्वपूर्ण विषय बताइये।
उतर – सूचना लेखन के महत्वपूर्ण विषय निम्नलिखित है।
- हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना पत्र
- विद्यालय के वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण के आयोजन हेतु एक सूचना पत्र
- विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
- विद्यालय में फुटबॉल टीम में खेलने की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
- आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय के पुस्तकालय से एक महत्वपूर्ण पुस्तक गुम होने के संबंध में एक सूचना पत्र
- विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
Q4 क्या सूचना लेखन में पूरे मार्क्स मिल सकते हैं ?
उतर – जी हां!
सूचना लेखन में सूचना स्पष्ट एवं पूर्ण होने पर पूरे मार्क्स मिल सकते हैं।
Q5 सूचना में क्या ज़रूरी बातें लिखनी चाहिए ?
उतर – सूचना में सबसे जरूरी बात सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम, विषय, तिथि, समय, स्थान आदि लिखनी चाहिए।
Q6 सूचना लेखन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उतर – सूचना लेखन को इंग्लिश में नोटिस राइटिंग (Notice Writing) कहते हैं।
Q7 सूचना का प्रारूप क्या है?
उतर – सूचना का प्रारूप निम्नलिखित है-
1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम
3. दिनांक
4. विषय
5. सूचना का लेखन
6. सूचना देने वाले का पद
7. सूचना देने वाले का नाम
8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
Q8 क्या सूचना लेखन के प्रश्न में विकल्प आता है?
उतर – जी हां!
सूचना लेखन के प्रश्न में दो या तीन विकल्प आता है जिसमें से एक विकल्प का उत्तर देना होता है।
Q9 क्लास १० में सूचना लेखन के अंक बताइये।
उतर – क्लास 10 में सूचना लेखन 4 अंक का होता है।
Q10 सूचना लेखन की परिभाषा क्या है ?
उतर – किसी भी महत्वपूर्ण बात या सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
अथवा
किसी होने वाले आयोजन अथवा कार्यक्रम की संक्षिप्त, पूर्ण एवं सटीक जानकारी देना सूचना लेखन कहलाता है।
Recommended Read
Also See :
- Formal Letter Hindi
- Informal Letter Hindi
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
- Vigyapan Lekhan in Hindi
- Suchna lekhan
- Anuched Lekhan
- Samvad Lekhan
- Chitra Varnan
- Laghu Katha Lekhan
- Sandesh Lekhan
- Patra Lekhan (Letter Writing) in Hindi Types, Format, Examples
- 10 Patra Lekhan Examples| Sample Questions
- Anuched Lekhan in Hindi, Format, Examples for Class 10, 9
- Chitra Varnan in Hindi, चित्र वर्णन की परिभाषा, उदाहरण
- Vigyapan Lekhan in Hindi (Vigyapan lekhan for Class 10), Examples, Definition, Types
- 10 Examples of Vigyapan Lekhan | Sample Questions
- Dialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan, Definition, Tips, Examples
- 10 Examples of Samvad Lekhan | Sample Questions
- Formal Letter in Hindi औपचारिक पत्र Format, Examples -Hindi Letter Writing
- Informal Letter in Hindi अनौपचारिक पत्र Format, Examples – Letter Writing in Hindi
- Laghu Katha Lekhan Format, Samples, Examples for Class 10, 9
- 10 Examples of Laghu Katha Lekhan| Sample Questions
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format, Types, Examples
- सन्देश लेखन Class 10, 9 Format, Examples| Sandesh Lekhan
- 10 संदेश लेखन के उदाहरण | Sample Questions
- Paragraph Writing in Hindi अनुच्छेद–लेखन, Examples, Definition, Tips
- 10 Examples of Soochna Lekhan | Sample Questions
- Biodata Lekhan (Swavrit Lekhan) | स्ववृत्त लेखन Format, Examples
- 10 Examples of Swavrit Lekhan | Sample Questions
- Slogan Writing (Nara lekhan) in Hindi Format, Example
- Sampadak Ko Patra, Letter to the Editor in Hindi
- 10 Examples of Sampadak Ko Patra | Sample Questions
- 10 Examples of Bank Application in Hindi | Sample Questions