10 Lines on My Family (मेरा परिवार) in Hindi

 

मेरा परिवार पर 10 लाइन – अक्सर स्कूली छात्रों को मेरा परिवार पर 10 लाइन लिखने को कहा जाता है। इसलिए हम आपके लिए इस लेख में मेरा परिवार (My Family) पर 10 लाइन लेकर आये हैं। परिवार दो या दो से अधिक व्यक्तियों से मिलकर बना होता है जो एक साथ रहते हैं। साथ रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को परिवार के सदस्य के रूप में पहचाना जाता है। परिवार के सदस्य हमे प्यार, समर्थन प्रदान करते हैं। परिवार के सदस्य जीवन के सुख-दुख बांटते हैं और खुशियों और कठिनाइयों दोनों के समय एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं। परिवार किसी ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जो आप से बिना किसी शर्त के प्यार करता है और चुनौतियों के बावजूद एक-दूसरे का समर्थन करता है। परिवार रंग, जातीयता, कद या उम्र नहीं देखता है। एक बच्चे के जीवन में परिवार का सबसे अधिक महत्व होता है।

 

मेरा परिवार पर 10 लाइन (10 Lines on My Family in Hindi)

 

  • मेरा नाम अनुभव है और मेरे परिवार में चार लोग है, पिताजी, माताजी, बड़ी दीदी और मैं ।

 

  • हम महाराष्ट्र के एक आरामदायक बड़े से फ्लैट में रहते हैं।

 

  • मेरे माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं और उनका करियर सफल है। इसलिए वे उच्च शिक्षा को अधिक महत्व देते है।

 

  • मैंने भी आई.पी.एस पुलिस बनने का सपना देखा है।

 

  • इसलिए, वे हमेशा मेरे सपनों का समर्थन करते हैं और मुझे अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते है।

 

  • दूसरी ओर, मेरी बड़ी बहन मेरी आदर्श और विश्वासपात्र दोनों रही है। साथ ही हम एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं

 

  • मेरे माता-पिता हम दोनो भाइ बहनों को अनुशासन का महत्व एवं पालन करने का पाठ सदैव पढ़ाते है।

 

  • इन सब चीजों के अलावा, मेरा परिवार एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने पर भी महत्व देता है।

 

  • हम अक्सर विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हैं जैसे- सुबह की सैर, एक साथ बैठ कर कोई गेम खेलना या बातें करना ।

 

  • मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतना प्यार करने वाला और सहयोग देने वाला परिवार मिला है।