10 Lines on Agar Main Ek Din Ke liye Pradhanmantri Hota in Hindi
अगर मैं एक दिन के लिए प्रधानमंत्री होता – नीचे दिए गए लेख में अगर मैं एक दिन के लिए प्रधानमंत्री होता पर 10 लाइन स्कूली छात्रों की सुविधा के लिए दी गई है जिन्हें परीक्षा में अगर मैं एक दिन के लिए प्रधानमंत्री होता पर निबंध लिखने को कहा जाता है। भारत के लोकतांत्रिक देश है, जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्र का वास्तविक मुखिया होता है। प्रधानमंत्री का पद हमारे देश में एक सबसे महत्वपूर्ण पद होता है। प्रधानमंत्री का पद जितना महत्वपूर्ण है उतना ही अधिक जिम्मेदारी से भी भरा होता है, इसके बावजूद लगभग हर भारतीय प्रधानमंत्री बनने की कल्पनाएँ करता है। प्रधानमंत्री बनना एक आश्वासन अवसर होता है जहां हमें अपने देश के विकास और सामाजिक समृद्धि के लिए काम करने का अवसर मिलता है जो देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है।
अगर मैं एक दिन के लिए प्रधानमंत्री होता पर 10 लाइन
- भारत देश में बेरोज़गारी की समस्या देशवासियों का जीवन गंभीर बना रही है। मैं रोज़गार सम्बन्धी योजनाओं पर अहम फैसले लागु करूंगा।
- मैं ऐसी योजनाएं लागु करता जो विकास , सफाई , रोज़गार , भोजन पर केंद्रित हों।
- सड़कों का निर्माण और मरम्मत एक अहम पहलू है। मैं इसपर ध्यान देता।
- मैं कर की दरों को कम करने के विचार अधीन काम करता।
- मैं डिजिटल इंडिया स्थापित करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाऊंगा। देश का हर विभाग ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करेगा।
- मैं आत्मनिर्भर भारत स्थापित करने के लिए हर प्रयास करता। मेक इन इंडिया की पहल को आगे ले जाऊँगा।
- हमारे देश की फ़ौज को भी मज़बूत रखने के लिए जो ज़रूरी कार्य हैं वो करता।
- मैं देश से घूसखोरी दूर करने में अनिवार्य कदम लूँगा और ये सुनिश्चित करूंगा कि नागरिकों की ऐसी समस्याएं हल की जाएं।
- देश में पत्रकारिता की स्वतंत्रता कायम रखने पर ध्यान रखना भी अनिवार्य है।
- हमारे किसानों द्वारा झेली गई मुश्किलों को हल करने में मैं अग्रसर रहता।
- देश के विकास के लिए मैं महिलाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार सम्बन्धी योजनाएं लागु करता।