NCERT Class 8 Hindi Vasant Bhag 3 Book Chapter 14 Akbari Lota MCQs with Answers

Here is a compilation of Akbari Lota MCQs of Class 8 Hindi Vasant Bhag 3 Book Chapter 14. Students can practice The MCQs as have been added by CBSE in the new exam pattern. At the end of Multiple-Choice questions, the answer key has also been provided for your reference. 

Practicing the MCQs on Class 8 Hindi Vasant Bhag 3 Book Chapter 14 “अकबरी लोटा ” can help you understand the lesson better! MCQs listed below are like the real exam questions. Start practicing today and get ready for your exams!
 

 

Class 8 Hindi Vasant Bhag 3 Book Chapter 14 Akbari Lota MCQs

Multiple questions (MCQs) are a type of objective assessment in which a person is asked to choose one or more correct answers from a list of available options. An MCQ presents a question along with several possible answers.

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।

 

प्रश्न 1. ‘अकबरी लोटा’ पाठ के लेखक हैं?
(क) प्रेमचंद
(ख) कबीर दास
(ग) पालगम्मी साईनाथ
(घ) अन्नपूर्णानन्द वर्मा

प्रश्न 2. लाला झाऊलाल को किसकी कमी नहीं थी?
(क) नौकरों की
(ख) खाने-पीने की
(ग) पैसों की
(घ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 3. झाऊलाल के मकान के नीचे बनी दुकानों से कितना किराया आता था?
(क) एक सौ रुपये महीना
(ख) पचास रुपये महीना
(ग) दो सौ रुपये महीना
(घ) डेढ सौ रुपये महीना

प्रश्न 4. काशी के ठठेरी बाजार में किसका मकान था?
(क) लाला झाऊलाल का
(ख) बिलवासी का
(ग) झाऊलाल के भाई का
(घ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 5. झाऊलाल के पानी मांगने पर जल्दबाजी में गिलास लाना कौन भूल गया?
(क) बिलवासी
(ख) नौकर
(ग) उनकी पत्नी
(घ) अंग्रेज

प्रश्न 6. लाला झाऊलाल क्रोधित क्यों हो उठे ?
(क) पत्नी ने बिलवासी से पैसे माँगने की बात पर
(ख) पत्नी ने अपने भतीजे से पैसे माँगने की बात पर
(ग) पत्नी ने अपने चाचा से पैसे माँगने की बात पर
(घ) पत्नी ने अपने भाई से पैसे माँगने की बात पर

प्रश्न 7. ‘खुक्ख’ शब्द का सही अर्थ ___________ है ।
(क) खाली हाथ
(ख) खुशी
(ग) खुश्की
(घ) हाथ

प्रश्न 8. झाऊलाल से एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग की पेशकश किसने की?
(क) बिलवासी ने
(ख) उनकी पत्नी ने
(ग) भतीजे ने
(घ) पड़ोसियों ने

प्रश्न 9. पाँचवें दिन घबराकर झाऊलाल ने अपनी विपदा किससे सुनाई?
(क) बिलवासी के पत्नी से
(ख) बिलवासी के मित्र से
(ग) बिलवासी से
(घ) अपनी पत्नी से

प्रश्न 10. लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौन-सी मंजिल पर खड़े थे?
(क) दूसरी मंजिल पर
(ख) चौथी मंजिल पर
(ग) तीसरी मंजिल पर
(घ) पाँचवीं मंजिल पर

प्रश्न 11. ‘हेंकड़ी’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(क) पकड़
(ख) नकड़
(ग) अकड़
(घ) सकड़

प्रश्न 12. झाऊलाल मुश्किल से दो-एक घूँट पी पाए होंगे कि न जाने कैसे उनका हाथ हिल उठा और _____।
(क) गिलास छूट गया
(ख) लोटा छूट गया
(ग) हाथ से पानी गिर गया
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. झाऊलाल ने देखा कि इस भीड़ में प्रधान पात्र _____है।
(क) एक अंग्रेज़
(ख) बिलवासी
(ग) एक ड्राइवर
(घ) एक दुकानदार

प्रश्न 14. बिलवासी जी ने भीड़ को आंगन से बाहर क्यों निकाल दिया?
(क) ताकि अंग्रेज की बातें कोई न सुन सके
(ख) ताकि वे लोटे को खरीद सके
(ग) ताकि वे अंग्रेज से शांतिपूर्वक बात कर सके
(घ) ताकि अंग्रेज को बहला-फुसला सके

प्रश्न 15. बिलवासी जी ने अंग्रेज को कुर्सी पर बैठने को क्यों कहा?
(क) गुस्सा शांत करने के लिए
(ख) चोट लगने के कारण
(ग) बडे साहब होने के कारण
(घ) सम्मान देने के लिए

प्रश्न 16. ब्राह्मण से अकबर ने यह लोटा किसके बदले लिया?
(क) दस चाँदी के सिक्के के बदले
(ख) दस सोने के लोटे के बदले
(ग) दस चाँदी के लोटे के बदले
(घ) दस सोने के सिक्के के बदले

प्रश्न 17. लोटा ________ को बहुत ज्यादा प्यारा था।
(क) बाबर
(ख) सम्राट अकबर
(ग) हुमायूँ
(घ) बिलवासी

प्रश्न 18. अंग्रेज ने लोटे को कितने रुपये में खरीदा?
(क) ढाई सौ
(ख) साढ़े तीन सौ
(ग) साढ़े चार सौ
(घ) पाँच सौ

प्रश्न 19. किसने अपने ही पत्नी के संदूक से रुपए चुराए थे?
(क) लाला झाऊलाल
(ख) बिलवासी जी
(ग) अंग्रेज
(घ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 20. ‘दुम’ शब्द का सही अर्थ ___________ है ।
(क) मूंछ
(ख) दम
(ग) पूंछ
(घ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 21. वह पानी का पात्रा अकबर को किससे पास से मिला था?
(क) शेरशाह से
(ख) ब्राह्मण के पास से
(ग) कुएं के पास से
(घ) हुमायूँ से

प्रश्न 22. अन्नपूर्णानन्द वर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(क) 16 सितंबर 1895
(ख) 19 सितंबर 1895
(ग) 21 सितंबर 1895
(घ) 25 सितंबर 1895

प्रश्न 23. अन्नपूर्णानन्द वर्मा की मृत्यु कब हुई थी ?
(क) 04 दिसंबर 1962
(ख) 04 दिसंबर 1963
(ग) 04 दिसंबर 1966
(घ) 04 दिसंबर 1969

प्रश्न 24. ‘ईजाद’ शब्द का सही अर्थ ______ है ।
(क) नमाज
(ख) खोज
(ग) आजाद
(घ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 25. लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह _______ चल पड़ा।
(क) नीचे गली की ओर
(ख) ऊपर की ओर
(ग) नीचे की ओर
(घ) गली की ओर

Answer key for Class 8 Hindi Vasant Bhag 3 Book Chapter 14 Akbari Lota MCQ

Q.No

Answer

1

(घ)

2

(ख)

3

(क)

4

(क)

5

(ग)

6

(घ)

7

(क)

8

(ख)

9

(ग)

10

(ग)

11

(ग)

12

(ख)

13

(क)

14

(ग)

15

(क)

16

(ख)

17

(ख)

18

(घ)

19

(ख)

20

(ग)

21

(ख)

22

(ग)

23

(क)

24

(ख)

25

(क)