NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Bhag 2 गिरगिट Important Question Answers Lesson 14

Class 10 Hindi Girgit Question Answers – Looking for Girgit question answers for CBSE Class 10 Hindi Sparsh Bhag 2 Book Lesson 14? Look no further! Our comprehensive compilation of important questions will help you brush up on your subject knowledge.

सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी स्पर्श भाग 2 पुस्तक पाठ 14 के लिए गिरगिट प्रश्न उत्तर खोज रहे हैं? आगे कोई तलाश नहीं करें! महत्वपूर्ण प्रश्नों का हमारा व्यापक संकलन आपको अपने विषय ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा। कक्षा 10 के हिंदी प्रश्न उत्तर का अभ्यास करने से बोर्ड परीक्षा में आपके प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है। हमारे समाधान इस बारे में एक स्पष्ट विचार प्रदान करते हैं कि उत्तरों को प्रभावी ढंग से कैसे लिखा जाए। हमारे गिरगिट उत्तरों को अभी एक्सप्लोर करें उच्च अंक प्राप्त करने के अवसरों में सुधार करें।

The questions listed below are based on the latest CBSE exam pattern, wherein we have given NCERT solutions to the chapter’s extract based questions, multiple choice questions, short answer questions, and long answer questions

Also, practicing with different kinds of questions can help students learn new ways to solve problems that they may not have seen before. This can ultimately lead to a deeper understanding of the subject matter and better performance on exams.

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

Class 10 Hindi गिरगिट Question Answers Lesson 14 – सार-आधारित प्रश्न (Extract Based Questions)

सारआधारित प्रश्न बहुविकल्पीय किस्म के होते हैं, और छात्रों को पैसेज को ध्यान से पढ़कर प्रत्येक प्रश्न के लिए सही विकल्प का चयन करना चाहिए। (Extract-based questions are of the multiple-choice variety, and students must select the correct option for each question by carefully reading the passage.)

 

पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए –

 

(1) हाथ में बंडल थामे, पुलिस इंसपेक्टर ओचुमेलॉव नया ओवरकोट पहने हुए, बाजार के चौराहे से गुजरा। उसके पीछे, अपने हाथों में, जब्त की गई झरबेरियों की टोकरी उठाए, लाल बालों वाला एक सिपाही चला आ रहा था। चारों ओर ख़ामोशी थी….. चौराहे पर किसी आदमी का निशान तक नहीं था। दुकानों के खुले दरवाज़े, भूखे जबड़ों की तरह, भगवान की इस सृष्टि को उदास निगाहों से ताक रहे थे। कोई भिखारी तक उनके आस-पास नहीं दिख रहा था। सहसा ओचुमेलॉव के कानों में एक आवाज़ गूँजी- “तो तू कटेगा? तू? शैतान कहीं का! ओ छोकरो! इसे मत जाने दो। इन दिनों काट खाना मना है। पकड़ लो इस कुत्ते को। आह….!” तब किसी कुत्ते के किकियाने की आवाज़ सुनाई दी। ओचुमेलॉव ने उस आवाज की दिशा में घूमकर घुरा और पाया की एक व्यापारी पिचूगिन के काठगोदाम में से एक कुत्ता तीन टाँगों के बल पर रेंगता चला आ रहा है। छींट की कलफ़ लगी कमीज़ और बिना बटन की वास्केट पहने हुए, एक व्यक्ति कुत्ते के पीछे दौड़ रहा था। गिरते-पड़ते उसने कुत्ते को पिछली टाँग से पकड़ लिया। फिर कुत्ते का किकियाना और एक चीख- “मत जाने दो ” दुबारा सुनाई दी। दुकानों में ऊँघते हुए चेहरे बाहर झांके और देखते ही देखते, जैसे जमींन फाड़ कर निकल आई एक भीड़, काठगोदाम को घेरकर खड़ी हो गई।

“हुजूर! यह तो जनशांति भंग हो जाने जैसा कुछ दीख रहा है”,सिपाही ने कहा।

ओचुमेलॉव मुड़ा और भीड़ की तरफ चल दिया। उसने काठगोदाम के पास बटन विहीन वास्केट धारण किए हुए उस आदमी को देखा, जो अपना दायाँ हाथ उठाए वहाँ मौजूद था तथा उपस्थित लोगों को अपनी लहूलुहान उँगली दिखा रहा था उसके नशीले-से हो आए चेहरे पर साफ़ लिखा दिख रहा था- “शैतान की औलाद! मैं तुझे छोड़ने वाला नहीं! और उसकी उँगली भी जीत के झंडे की तरह गड़ी दिखाई दे रही थी। ओचुमेलॉव ने इस व्यक्ति को पहचान लिया। वह ख्यूक्रिन नामक सुनार था और इस भीड़ के बीचोंबीच, अपनी अगली टाँगे पसारे, नुकीले मुँह और पीठ पर फैले पीले दागवाला, अपराधी-सा नजर आता, सफ़ेद बारज़ोई पिल्ला, ऊपर से निचे तक काँपता पसरा पड़ा था। उसकी आँसुओं से सनी आँखों में संकट और आंतक की गहरी छाप थी।

 

Q1. गद्यांश में घटित घटना कहाँ घटित हो रही थी –

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

(क) चौराहे के पास

(ख) काठगोदाम के पास

(ग) बाजार में

(घ) (क) और (ख) दोनों

उत्तर – (ख) काठगोदाम के पास

 

Q2. कुत्ते पर इल्जाम लगाने वाला व्यक्ति कौन था –

(क) ख्यूक्रिन नामक सुनार

(ख) पुलिस इंसपेक्टर ओचुमेलॉव

(ग) काठगोदाम का मालिक

(घ) लाल बालों वाला सिपाही

उत्तर – (क) ख्यूक्रिन नामक सुनार

 

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।

कथन (A) – “हुजूर! यह तो जनशांति भंग हो जाने जैसा कुछ दीख रहा है”,सिपाही ने कहा।

कारण (R) – जब सिपाही और इंस्पेक्टर ने देखा कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और उस भीड़ में से किसी इंसान के चिल्लाने और किसी कुत्ते के रोने की आवाज़ें आ रही हैं तो सिपाही उस परिस्थिति को जनशांति भंग होने वाली घटना कहता है क्योंकि उस घटना से पहले वहाँ दूर-दूर तक कोई शोर नहीं था।

(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं

(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है

(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है

(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

 

Q4. ख्यूक्रिन नामक सुनार कुत्ते पर क्या इल्जाम लगा रहा था –

(क) खाना चोरी करने का

(ख) शोर मचाने का 

(ग) उसकी अँगुली काटने का

(घ) उपरोक्त सभी 

उत्तर – (ग) उसकी अँगुली काटने का

 

Q5. कुत्ता किस नस्ल का था –

(क) नुकीले मुँह और पीठ पर फैले पीले दागवाला

(ख) अपराधी-सा नजर आने वाला

(ग) संकट और आंतक की गहरी छाप वाला

(घ) सफ़ेद बारज़ोई पिल्ला

उत्तर – (घ) सफ़ेद बारज़ोई पिल्ला 

 

(2) “हुज़ूर! मैं तो चुपचाप चला जा रहा था,” मुँह पर हाथ रखकर खाँसते हुए ख्यूक्रिन ने कहा- “मुझे मित्र मित्रिच से लकड़ी लेकर कुछ काम निपटाना था, तब अचानक इस कम्बख्त ने अकारण मेरी ऊँगली काट खाई। माफ़ करें। आप तो जानते हैं मैं ठहरा कामकाजी आदमी….. मेरा काम भी एकदम पेचीदा किस्म का है। मुझे लग रहा है एक हफ्ते तक मेरी यह ऊँगली अब काम करने लायक नहीं हो पाएगी। तो हुज़ूर! मेरी गुजारिश है कि इसके मालिकों से मुझे हरज़ाना तो दिलवाया जाए। यह तो किसी कानून में नहीं लिखा है हुज़ूर कि आदमखोर जानवर हमें काट खाएँ और हम उन्हें बरदाश्त करते रहें। अगर हर कोई इसी तरह काट खाना शुरू कर दे तो यह जिंदगी तो नर्क हो जाए…..”

“हूँ.. ठीक है, ठीक है,” ओचुमेलॉव ने अपना गला खँखारते और अपनी त्योरियाँ चढ़ाते हुए कहा- “ठीक है यह तो बताओ कि यह कुत्ता किसका है। मैं इस मामले को छोड़ने वाला नहीं हूँ। कुत्ते को इस तरह आवारा छोड़ देनी का मज़ा मैं इसके मालिकों को चखाकर रहूँगा। जो कानून का पालन नहीं करते, अब उन लोगों से निबटने का वक्त आ गया है। उस बदमाश आदमी को मैं इतना जुर्माना ठोकूँगा ताकि उसे इल्म हो जाये कि कुत्तों और जानवरों को इस तरह आवारा छोड़ देने का क्या नतीज़ा होता है? मैं उसे ठीक करके रहूँगा,” तब सिपाही की तरफ मुड़कर उसने अपनी बात जारी रखी- “येल्दीरीन! पता लगाओ यह पिल्ला किसका है और इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करो। इस कुत्ते को बिना देर किए ख़त्म कर दिया जाए। शायद यह पागल हो…. मैं पूछ रहा हूँ आखिर यह किसका कुत्ता है?”

“मेरे ख्याल में यह जनरल झिगालॉव का है,” भीड़ में से एक आवाज उभर कर आई।

“जनरल झिगालॉव! हूँ येल्दीरीन, मेरा कोट उतरवाने में मेरी मदद करो… ओफ्फ़! आज कितनी गरमी है। लग रहा है बारिश हो कर रहेगी,” वह ख्यूक्रिन की तरफ़ मुड़ा- “एक बात मेरी समझ में नहीं आती-आखिर इसने तुम्हें कैसे काट खाया? यह तुम्हारी ऊँगली तक पहुँचा कैसे? तू इतना लम्बा-तगड़ा आदमी और यह रत्ती भर का जानवर! जरूर ही तेरी ऊँगली में कोई कील वगैरह गड़ गई होगी और तत्काल तूने सोचा होगा कि इसे कुत्ते के मत्थे मढ़कर कुछ हरज़ाना वगैरह ऐंठकर फ़ायदा उठा लिया जाए। मैं तेरे जैसे शैतान लोगों को अच्छी तरह समझता हूँ।”

“इसने अपनी जलती सिगरेट से इस कुत्ते की नाक यूँ ही जला डाली होगी, हुज़ूर! वरना यह कुत्ता बेवकूफ़ है क्या जो इसे काट खाता!” येल्दीरीन ने कहा- “हुज़ूर! मैं जानता हूँ यह ख्यूक्रिन हमेशा कोई न कोई शरारत करता रहता है।”

 

Q1. ख्यूक्रिन ने इंस्पेक्टर से क्या गुजारिश की –

(क) कुत्ते के मालिकों से उसे हरज़ाना दिलवाया जाए

(ख) यह तो किसी कानून में नहीं लिखा है हुज़ूर कि आदमखोर जानवर हमें काट खाएँ और हम उन्हें बरदाश्त करते रहें

(ग) अगर हर कोई इसी तरह काट खाना शुरू कर दे तो यह जिंदगी तो नर्क हो जाए

(घ) कुत्ते को सजा दी जाए

उत्तर – (क) कुत्ते के मालिकों से उसे हरज़ाना दिलवाया जाए

 

Q2. ख्यूक्रिन की बातें सुन कर इंस्पेक्टर कुत्ते के मालिक को क्या सजा देने की बात करता है –

(क) कुत्ते को इस तरह आवारा छोड़ देनी का मज़ा मैं इसके मालिकों को चखाकर रहूँगा।

(ख) जो कानून का पालन नहीं करते, अब उन लोगों से निबटने का वक्त आ गया है।

(ग) उस बदमाश आदमी को मैं इतना जुर्माना ठोकूँगा ताकि उसे इल्म हो जाये कि कुत्तों और जानवरों को इस तरह आवारा छोड़ देने का क्या नतीज़ा होता है

(घ) उपरोक्त सभी

उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

 

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।

कथन (A) – “एक बात मेरी समझ में नहीं आती-आखिर इसने तुम्हें कैसे काट खाया? यह तुम्हारी ऊँगली तक पहुँचा कैसे? तू इतना लम्बा-तगड़ा आदमी और यह रत्ती भर का जानवर!

कारण (R) – जब सिपाही और इंस्पेक्टर को पता चला कि कुत्ता जनरल का है तो वे दोनों अपनी बात से पूरी तरह बदल गए और ख्यूक्रिन को ही दोषी ठहराने लगे कि जरूर ही उसकी ऊँगली में कोई कील वगैरह गड़ गई होगी और तत्काल उसने सोचा होगा कि इसे कुत्ते के मत्थे मढ़कर कुछ हरज़ाना वगैरह ऐंठकर फ़ायदा उठा लिया जाए।

(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं

(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है

(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है

(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

 

Q4. भीड़ में खड़े लोगों में किसी व्यक्ति ने कुत्ते को किसका बताया –

(क) जनरल येल्दीरीन का

(ख) शहर के नेता का 

(ग) शहर के नामी व्यक्ति का

(घ) जनरल झिगालॉव का

उत्तर – (घ) जनरल झिगालॉव का

 

Q5. यह पता लगने पर कि कुत्ता जनरल झिगालॉव का है इंस्पेक्टर ने क्या किया –

(क) वह अपनी बात से गिरगिट की तरह बदल गया

(ख) वह अपनी बात पर डट कर खड़ा रहा

(ग) वह कुत्ते को जनरल झिगालॉव को देने चल पड़ा

(घ) वह कुत्ते से प्यार जताने लगा

उत्तर – (क) वह अपनी बात से गिरगिट की तरह बदल गया

 

 

(3) “तुम सही कहते हो। जनरल साहब के सभी कुत्ते मँहगे और अच्छी नस्ल के हैं, और यह- ज़रा इस पर नजर तो दैड़ाओ। कितना भद्दा और मरियल-सा पिल्ला है। कोई सभ्य आदमी ऐसा कुत्ता काहे को पालेगा? तुम लोगों का दिमाग ख़राब तो नहीं हो गया है। यदि इस तरह का कुत्ता मॉस्को या पीटर्सवर्ग में दिख जाता, तो मालूम हो उसका क्या हश्र होता? तब कानून की परवाह किए बगैर इसकी छुट्टी कर दी जाती। तुझे इसने काट खाया है, तो प्यारे एक बात गाँठ बाँध ले, इसे ऐसे मत छोड़ देना। इसे हर हालत में मज़ा चखवाया जाना जरुरी है। ऐसे वक्त में….”

“शायद यह जनरल साहब का ही कुत्ता है।” गंभीरता से सोचते हुए सिपाही ने कहा- “इसे देख लेने भर से तो नहीं कहा जा सकता कि यह उनका नहीं है। कल ही मैंने बिलकुल इसी तरह का एक कुत्ता उनके आँगन में देखा था।”

“हाँ! यह जनरल साहब का ही तो है,” भीड़ में से एक आवाज उभर कर आई।

“हूँ! येल्दीरीन, मेरा कोट पहन लेने में ज़रा मेरी मदद करो। मुझे इस हवा से ठण्ड लगने लगी है। इस कुत्ते को जरनल साहब के पास ले जाओ और पता लगाओ कि क्या यह उन्ही का तो नहीं है? उनसे कहना कि यह मुझे मिला और मैंने इसे वापिस उनके पास भेजा है। और उनसे यह भी विनती करना कि वे इसे गली में चले आने से रोकें। लगता है कि यह काफ़ी मँहगा प्राणी है, और यदि हाँ, हर गुंडा-बदमाश इसके नाक में जलती सिगरेट घुसेड़ने लगे, तो यह तबाह ही हो जाएगा। तुम्हें मालूम है कुत्ता कितना नाज़ुक प्राणी है। और तू अपना हाथ नीचे कर बे! गधा कहीं का। अपनी इस भद्दी ऊँगली को दिखाना बंद कर। यह सब तेरी अपनी गलती है….”

“उधर देखो, जनरल साहब का बावर्ची आ रहा है। ज़रा उससे पता लगाते हैं…. ओ प्रोखोर! इधर आना भाई। इस कुत्ते को तो पहचानो….. क्या यह तुम्हारे यहाँ का है?”

“एक बार फिर से तो कहो! इस तरह का पिल्ला तो हमने कई ज़िन्दगियों में नहीं देखा होगा।”

“अब अधिक जाँचने की जरुरत नहीं है,” ओचुमेलॉव ने कहा- “यह आवारा कुत्ता है। इसके बारे में इधर खड़े होकर चर्चा करने की जरुरत नहीं है। मैं तुमसे पहले ही कह चुका हूँ कि यह आवारा है, तो है। इसे मार डालो और सारा किस्सा ख़त्म!”

“यह हमारा नहीं है,” प्रोखोर ने आगे कहा- “यह तो जनरल साहब के भाई का है, जो थोड़ी देर पहले इधर पधारे हैं। अपने जनरल साहब को ‘बारजोयस’ नस्ल के कुत्तों में कोई दिलचस्पी नहीं है पर उनके भाई को यही नस्ल पसंद है।”

 

Q1. यदि मॉस्को या पीटर्सवर्ग में ऐसा मरियल कुत्ता दिख जाता तो क्या होता –

(क) कानून की परवाह किए बगैर इसकी छुट्टी कर दी जाती

(ख) आदमखोर जानवर यदि काट खाएँ तो कोई बरदाश्त नहीं करता

(ग) कुत्ते के मालिक को सजा दी जाती

(घ) कुत्ते को सजा दी जाती 

उत्तर – (क) कानून की परवाह किए बगैर इसकी छुट्टी कर दी जाती

 

Q2. सभी की बातें सुन कर इंस्पेक्टर के स्वभाव में क्या परिवर्तन हो रहा था –

(क) वह कुत्ते के मालिक को सजा देने के ही पक्ष में था

(ख) वह उच्च वर्ग के पक्ष में फैसला सूना रहा था 

(ग) वह कुत्ते पर दया कर रहा था

(घ) वह कुत्ते को मार डालने के पक्ष में था

उत्तर – (ख) वह उच्च वर्ग के पक्ष में फैसला सूना रहा था

 

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।

कथन (A) – “उधर देखो, जनरल साहब का बावर्ची आ रहा है। ज़रा उससे पता लगाते हैं…. ओ प्रोखोर! इधर आना भाई। इस कुत्ते को तो पहचानो….. क्या यह तुम्हारे यहाँ का है?”

कारण (R) – जब किसी भी तरह कुत्ते के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था कि कुत्ता किसका है तो जनरल साहब के बावर्ची को देख कर सभी ने उससे पूछ कर जानने की कोशिश की कि कुत्ता जनरल साहब का है या नहीं।

(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं

(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है

(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है

(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

 

Q4. गद्यांश के अनुसार कुत्ता किसका था –

(क) जनरल येल्दीरीन के भाई का

(ख) इंस्पेक्टर के भाई का

(ग) जनरल झिगालॉव के भाई का

(घ) जनरल झिगालॉव का

उत्तर – (ग) जनरल झिगालॉव के भाई का

 

Q5. इस गद्यांश से पता चलता है कि इंस्पेक्टर का स्वभाव है –

(क) किसी से भी भीड़ लाने वाला 

(ख) न्याय के लिए खड़े रहने वाला

(ग) गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला

(घ) बेफालतू झगड़ा न करने वाला

उत्तर – (ग) गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला 

 

Top

Class 10 Hindi Sparsh Lesson 14 गिरगिट बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।

Q1- गिरगिट कहानी के लेखक कौन हैं ?

A) अंतोन चेखव

B) प्रह्लाद

C) कोई नहीं

D) फ़ाज़ली

 

Q2- लेखक का जन्म कब हुआ ?

A) १८६० में

B) १९६० में

C) १७६० में

D) १८६8 में

 

Q3- लेखक का जन्म कहाँ हुआ ?

A) रूस के तगनोर नगर में

B) रूस में

C) बर्लिन में

D) ताशकंद में

 

Q4- लेखक ने किन लोगो पर व्यंग किये ?

A) तत्कालीन अवसरवादी लोगों पर

B) पुलिस पर

C) सरकार पर

D) किसी पर नहीं

 

Q5- अवसरवादी लोगों पर व्यंग्य करते हुए किस बात का परिचय दिया ?

A) साहस का

B) शक्ति का

C) बुद्धि का

D) बेईमानी का

 

Q6- कौन रूस के लिए कठिन था ?

A) १८९० से १९०० तक का

B) १८५० से

C) १८६० से १८९० तक

D) कोई नहीं

 

Q7- गिरगिट कहानी मूल रूप से कौन सी भाषा में लिखी गयी थी ?

A) अंग्रेजी

B) हिंदी

C) रूसी

D) फ़ारसी

 

Q8- गिरगिट कहानी कब लिखी गई ?

A) १८८४ में

B) १७८४ में

C) १६८४ में

D) कोई नहीं

 

Q9- पुलिस इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव ने क्या पहना हुआ था ?

A) कमीज़

B) ओवरकोट

C) नया ओवर कोट

D) कोई नहीं

 

Q10- सिपाही के हाथों में क्या था ?

A) टोकरी

B) बेर की टोकरी

C) झरबेरियों की टोकरी

D) कोई नहीं

 

Q11- किस के दरवाज़े खुले पड़े थे ?

A) मंदिरो के

B) घरों के

C) दुकानों और शराबखानों के

D) कोई नहीं

 

Q12- चौराहे पर कैसा माहौल था ?

A) बहुत चहल पहल थी

B) शोर शराबा था

C) एक भी व्यक्ति नहीं था, सुनसान सा था

D) कोई नहीं

 

Q13- भीड़ की तरफ कौन गया ?

A) ओचुमेलॉव

B) ख्यूक्रिन

C) कोई नहीं

D) व्यक्ति

 

Q14- ओचुमेलस्व ने काठगोदाम के पास क्या देखा ?

A) भीड़

B) बहुत सारे लोग

C) बटन विहीन वास्केट पहने हुए व्यक्ति को

D) कोई नहीं

 

Q15- अंगुली किसकी तरह दिखाई दे रही थी ?

A) शैतान की तरह

B) शैतान की औलाद की तरह

C) जीत के झंडे की तरह

D) कोई नहीं

 

Q16- आदमी कहाँ खड़ा होकर लोगो को अंगुली दिखा रहा था ?

A) चौराहे के पास

B) भीड़ के पास

C) काठगोदाम के पास

D) झरबेरियों के पास

 

Q17- ओचुमेलॉव कौन था?

A) राज नेता

B) अभिनेता

C) पुलिस इंस्पेक्टर

D) कोई नहीं

 

Q18- आदमी किससे बात कर रहा था ?

A) सिपाहियों से

B) भीड़ से

C) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव से

D) कोई नहीं

 

Q19- आदमी का कौन सा अंग काम करने लायक नहीं था?

A) दिमाग

B) हाथ

C) अंगुली

D) कोई नहीं

 

Q20- आदमी किस चीज की मांग कर रहा था ?

A) नौकरी

B) पैसे

C) हर्जाना

D) कोई नहीं

 

Q21- आदमी को किसने काटा था ?

A) चूहे ने

B) खरगोश ने

C) कुत्ते ने

D) कोई नहीं

 

Q22- ख्यूक्रिन से कौन बात कर रहा था ?

A) येल्दीरीन

B) प्रोखोर

C) ओचुमेलॉव

D) कोई नहीं

 

Q23- जनरल के कुत्तो को किस तरह का बताया गया है ?

A) खूंखार

B) महंगे

C) महंगे और अच्छी नस्ल के

D) कोई नहीं

 

Q24- ओचुमेलॉव ख्यूक्रिन को कैसे दिलासा देता है ?

A) घबराने की जरूरत नहीं है

B) उसे न्याय अवश्य मिलेगा

C) कुत्ते और उसके मालिक को दंड अवश्य मिलेगा

D) सभी

 

Q25- ओचुमेलॉव सिपाही येल्दीरीन को क्या करने के लिए कहता है ?

A) जनरल साहिब के पास लेजाने को

B) सन्देश और विनती करने को कि कुत्ते को खुला न घूमने दिया जाये

C) दोनों

D) कोई नहीं

 

Q26- इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव ख्यूक्रिन को क्या कह कर फटकारता है ?

A) सारी गलती उसकी है

B) अपनी भद्दी अंगुली दिखानी बंद करे

C) दोनों

D) कोई नहीं

 

Q27- प्रोखोर कौन है ?

A) सिपाही

B) एक व्यक्ति

C) जनरल साहिब का बावर्ची

D) कोई नहीं

 

Q28- जनरल साहिब को बारजॉयस नसल के कुत्तो में कोई दिलचस्पी नहीं है ये किसने किसको कहा ?

A) बावर्ची प्रोखोर ने इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव से कहा

B) ख्यूक्रिन ने ओचुमेलव से

C) ख्यूक्रिन ने जनरल से

D) कोई नहीं

 

Q29- ख्यूक्रिन क्या काम करता था ?

A) लोहार का

B) लक्कड़हारे का

C) सुनार का

D) कोई नहीं

 

Q30- ओचुमेलॉव किस तरह का इंस्पेक्टर है ?

A) ईमानदार

B) डयूटीफुल

C) अवसरवादी

D) कोई नहीं

 

Q31- कुत्ता क्यों किकिया रहा था ?

A) रोटी खाने को

B) हड्डी खाने को

C) ख्यूक्रिन और उसके साथियो से मार खाने के कारण

D) कोई नहीं

 

Q32- बाज़ार के चौराहे पर खामोशी क्यों थी ?

A) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव गश्त लगा रहा था

B) वह रिश्वतखोर था आउट हर किसी से लूट खसूट करता था

C) सभी

D) कोई नहीं

 

Q33- ख्यूक्रिन ने मुआवज़ा पाने के लिए क्या दलील दी ?

A) वह कामकाजी व्यक्ति है

B) अंगुली काटने के कारण कई दिन तक काम नहीं कर पायेगा

C) उसका काम पेचीदा है

D) सभी

 

Q34- ख्यूक्रिन ने अंगुली ऊपर उठाने का क्या कारण बताया?

A) खेल कर रहा था

B) अंगुली में दर्द था

C) कुत्ते द्वारा काटे जाने के कारण

D) कोई नहीं

 

Q35- भीड़ ख्यूक्रिन पर क्यों हसने लगी ?

A) ख्यूक्रिन की बदतर हालत देख कर

B) ख्यूक्रिन की अंगुली देख कर

C) ख्यूक्रिन की जैकेट देख कर

D) कोई नहीं

 

Q36- ख्यूक्रिन का कथन “मेरा एक भाई भी पुलिस में है “, क्या दर्शाता है ?

A) राजनैतिक दशा

b) पावर को

C) भ्रष्ट कानून व्यवस्था और फ़ैली भाई भतीजावाद की प्रवृति

D) कोई नहीं

 

Q37- कहानी के शीर्षक “गिरगिट” की क्या महत्ता है ?

A) गिरगिट अपनी सुरक्षा के लिए जैसे रंग बदलता है वैसे ही कहानी का मुख्य पात्र है

B) गिरगिट चालाक है

c) गिरगिट रंग बदलता है

D) कोई नहीं

 

Q38- गिरगिट कहानी के माध्यम से लेखक क्या सन्देश देना चाहता है ?

A) समाज में फ़ैली बुराईओं और विसंगतिओं को दूर करने की आवश्यकता है

B) रंग बदलना जरूरी है

C) रंग बदलोगे तो जिओगे

D) कोई नहीं

 

Q39- किस तरह के लोग निरंतर उन्नति को प्राप्त कर रहे हैं ?

A) ईमानदार

B) रिश्वतखोर और चापलूस

C) अपना काम करने वाले

D) कोई नहीं

 

Q40- इस कहानी का अन्य शीर्षक क्या हो सकता है ?

A) आदमी और कुत्ता

B) पुलिस और चोर

C) भृष्टाचार एक विसंगति

D) कोई नहीं

 

Answer Key for Class 10 Hindi Chapter 14 Girgit MCQs

 

Question No.
Answer
1
A
2
A
3
A
4
A
5
A
6
A
7
C
8
A
9
C
10
C
11
C
12
C
13
A
14
C
15
C
16
C
17
C
18
C
19
C
20
C
21
C
22
C
23
C
24
D
25
C
26
C
27
C
28
A
29
C
30
C
31
C
32
C
33
D
34
C
35
A
36
C
37
A
38
A
39
B
40
A

Top

Class 10 Hindi गिरगिट प्रश्न और उत्तर Questions Answers (including questions from Previous Years Question Papers)

In this post we are also providing important questions for CBSE Class 10 Boards in the coming session. These questions have been taken from previous years class 10 Board exams and the year is mentioned in the bracket along with the question.

 

Q1.ख्यूक्रिन कुत्ते को क्यों पकड़ना चाहता था?

उत्तर – ख्यूक्रिन एक सुनार था। ख्यूक्रिन की उँगली एक कुत्ते ने काट खाई थी। घाव एवं पीड़ा की गंभीरता व्यक्त करने के लिए वह अपनी लहूलुहान उँगली लोगों को दिखा रहा था ताकि कुत्ते के मालिक से मुआवजा और लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सके।

 

Q2. सिपाही ने इंसपेक्टर से क्या आशंका प्रकट की?

उत्तर – काठगोदाम पर एकत्र भीड़ देख सिपाही येल्दीरीन ने अपने साथ चल रहे इंसपेक्टर ओचुमेलॉव से जनशांति भंग होने की आशंका प्रकट की। उसे भीड़ में से एक चीख-‘मत जाने दो’ की आवाज़ सुनाई दे रही थी।

 

Q3. कुत्ता डरा हुआ-सा क्यों दिखाई दे रहा था?

उत्तर – कुत्ते ने ख्यूक्रिन की उँगली काट खाई थी। ख्यूक्रिन ने उसे मारा था। किसी तरह कुत्ता जब ख्यूक्रिन से छूटकर भाग रहा था तो ख्यूक्रिन ने उसे दुबारा पकड़ लिया था। भीड़ के कारण कुत्ता आने वाले संकट से घबराया हुआ था, इसलिए उसकी आँखों में आतंक की छाप थी।

 

Q4. ओचुमेलॉव कौन था? वह सवाल क्यों पूछ रहा था?

उत्तर – ओचुमेलॉव पुलिस इंसपेक्टर था। क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून का विधान बनाए रखना उसका कर्तव्य था। काठगोदाम के पास जमा भीड़, कुत्ते का किकियाना, ख्यूक्रिन की चीख सुनकर उसने ये सवाल एक जिम्मेदार अफसर होने के हक से पूछे थे।

 

Q5. ओचुमेलॉव कुत्ते के मालिक पर जुर्माना क्यों ठोकना चाहता था?

उत्तर – ओचुमेलॉव कुत्ते के मालिक पर जुर्माना ठोककर दो उद्देश्य पूरा करना चाहता था।

पहला-ऐसा कहकर वह ईमानदार होने का नाटक कर रहा था।

दूसरा-अपनी खराब नीयत के कारण वह कुत्ते के मालिक से कुछ वसूलना भी चाहता था।

 

Q6. कुत्ते की सही पहचान किसने की और कैसे?

उत्तर – कुत्ते को पहचानने का काम जनरल साहब के रसोइए ने किया। उसने कुत्ते को देखकर कहा कि यह कुत्ता जनरल साहब के भाई का है। उन्हें इस प्रकार (बारजोयस नस्ल) के कुत्ते बहुत पसंद हैं।

 

Q7. सिपाही ने ऐसा क्यों कहा कि ”यह कुत्ता जनरल साहब का नहीं है?” (CBSE 2016)

उत्तर – सिपाही ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह कुत्ता बड़ा ही मरियल सा दिखाई दे रहा था। जबकि जनरल साहब के सभी कुत्ते महँगे व् अच्छी नस्ल के थे। उन्होंने तो ‘पोंटर’ नस्ल क्र कुत्ते पाल रखे थे। इस पर ओचुमेलॉव सहमति प्रकट करता हुआ कहता है कि जनरल साहब इतना भद्दा सा दिखने वाला कुत्ता नहीं पाल सकते।

 

Q8. ‘गिरगिट’ कहानी में ख्यूक्रिन को कितना न्याय मिला?

उत्तर – मुआवजा पाने की आस बनाएं ख्यूक्रिन को अंत में निराशा हाथ लगती है। इंसपेक्टर उसकी गलती बताकर उसे ही डाँटता डपटता है। वह भीड़ के सामने उपहास का पात्र ज़रूर बनकर रह जाता है। अतः कहा जा सकता है कि ‘गिरगिट’ कहानी में ख्यूक्रिन को कोई न्याय नहीं मिला।

 

Q9. बाज़ार के चौराहे के दृश्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर – बाज़ार के चौराहे पर प्रतिदिन की भाँति दुकानें खुली थीं। वहाँ पर इंसपेक्टर ओचुमेलॉव अपने सिपाही के साथ गस्त लगा रहा था। वह इतना रिश्वतखोर और लालची था कि दुकानदार क्या ग्राहक भी उसके सामने आने से कतराते थे। जो भी सामने होता था, उनसे वह लूट-खसूट जरूर करता था। सामान जब्त करवा लेता था। ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदार खाली बैठे थे। इसके अलावा पुलिस वाले लोगों को परेशान करते थे। पुलिस इंसपेक्टर के लूट और सामान जब्ती के भय से चारों ओर खामोशी छाई थी।

 

Q10. इंसपेक्टर कुत्ते के मालिक का पता लगाने के लिए परेशान क्यों था?

उत्तर – ख्यूक्रिन द्वारा हरज़ाना दिलाए जाने की बात सुन इंसपेक्टर कह रहा था कि जिसने भी इस तरह के कुत्तों को छोड़ रखा है, मैं उस बदमाश को इतना जुर्माना ठोकेंगा कि यूँ कुत्तों को खुला छोड़ने का इल्म हो जाए। वह अपने सिपाही येल्दीरीन से कहता है कि पता लगाओ यह पिल्ला किसका है। इसके पीछे उसकी कर्तव्यपराणयता की भावना नहीं, बल्कि बदनीयती थी। वह कुत्ते के मालिक का पता लगाकर उस पर जुर्माना लगाने के बहाने उससे कुछ पैसे ऐंठना चाहता था।

 

Q11. ओचुमेलॉव गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर था। स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – बावर्ची प्रोखोर द्वारा कुत्ते को पहचानने से पूर्व इंसपेक्टर ओचुमेलॉव कह रहा था कि अब अधिक जाँचने की ज़रूरत नहीं है। यह आवारा कुत्ता है। आवारा है, तो है। इसे मार डालो और सारा किस्सा खत्म करो, परंतु जैसे ही प्रोखोर ने बताया कि कुत्ता जनरल के भाई साहब का है, तो उसने कहा तो यह उनका कुत्ता है। बड़ी खुशी हुई… इसे ले जाइए… यह तो एक अति सुंदर डॉगी है। बहुत खूबसूरत पिल्ला है। अब ख्यूक्रिन को धमकाना शुरू कर दिया। इस तरह वह अवसरवादी था जो मौका देखकर प्रतिक्रया देता था।

 

Q12. गिरगिट कहानी में शासक और पुलिस अधिकारियों के किस रूप को उजागर किया गया है? क्या वह रूप आपको भी अपने परिवेश में दिखाई देता है? (CBSE 2018)

उत्तर – गिरगिट कहानी के माध्यम से लेखक ने शासन व्यवस्था पर व्यंग्य किया है। यह एक कटु सत्य है कि प्रशासन से जुड़े लोग स्वयं को समाज का ठेकेदार समझ लेते हैं। आम आदमी की समस्या से अनजान, वे पद पर प्रतिष्ठित केवल अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगे रहते हैं। जिससे शोषक वर्ग व् अत्याचारियों को बढ़ावा मिलता है। अन्ययाय के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाला व्यक्ति ख्यूक्रिन की तरह ही समाज में हँसी का पात्र बनता है। पैसे की ताकत से धनवान लोग कानून एवं शासन व्यवस्था से जुड़े लोगों को लालच दे कर खरीद लेते हैं और शोषित व्यक्ति को ही पिसना पड़ता है।

ऐसे में कुछ ईमानदार अधिकारी यदि अपने कर्तव्य का निर्वाह करते भी हैं , तो उसका कोई व्यापक प्रभाव नहीं पड़ता। आज आवश्यकता गिरगिट की तरह रंग बदलने की नहीं वरन मानसिकता बदलने की है, ताकि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।

 

Q13. ‘गिरगिट’ कहानी अपने उद्देश्य में कितनी सफल रही है?

उत्तर – ‘गिरगिट’ कहानी का उद्देश्य है-शासन व्यवस्था की कमियाँ, आम आदमी की स्थिति तथा ओचुमेलॉव जैसे भ्रष्ट अधिकारियों, येल्दीरीन जैसे चापलुस कर्मचारियों का असली चेहरा समाज के सामने लाना। कहानी में संकेत किया गया है कि अच्छी शासन व्यवस्था वह होती है, जो समानता के सिद्धांत पर चलती है, अमीर-गरीब, ऊँच-नीच को एक समान दृष्टि से देखती है तथा न्याय का साथ देती है पर कहानी में वर्णित शासन व्यवस्था में तो सब कुछ उल्टा है। इंसपेक्टर ओचुमेलॉव जिस पर शांति व्यवस्था एवं कानून बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वह खुद स्वार्थपरता, अवसरवादिता तथा पक्षपात करने की सारी सीमाएँ पार कर जाते हैं तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारी गण भी उनका साथ देते हैं। इस तरह यह कहानी अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल रही है।

 

Q14. गिरगिट कहानी में समाज की किन विसंगतियों को उभारा गया है? इन विसंगतियों से समाज को क्या हानि पहुँच रही है?(CBSE 2019)

अथवा

गिरगिट कहानी में समाज की किन विसंगतियों की ओर ध्यान दिलाया गया है? अपने शब्दों में लिखिए। (CBSE 2010)

उत्तर – गिरगिट कहानी में ऐसी शासन व्यवस्था पर व्यंग्य किया गया है, जहाँ चापलूसी और पक्षपात से काम होते हैं। आम जनता का शोषण किया जाता हैं। उच्च वर्ग की गलतियों को नज़रअंदाज़ किया जाता है। पुलिस अधिकारी अपना हित साधने में लगे रहते हैं। वे अपने से उच्च अधिकारी को प्रसन्न रखना चाहते हैं।

हमारे समाज में भी यत्र-तत्र यही स्थिति देखने को मिलती है। उच्च अधिकारियों व् नेताओं का बचाव किया जाता है। जबकि सामान्य व्यक्ति हमेशा कठोर दंड का भागीदार बनता है। जान सामान्य को कानून के अनुसार न्याय नहीं मिल पाता, उसका सभी स्तर पर शोषण होता है।

आज के हमारे समाज में भी चारों ओर इस प्रकार की विसंगतियाँ दिखाई देती हैं। इससे समाज की प्रगति एवम विकास बाधित होता है। लोगों का क्षमतानुसार समाज हेतु योगदान संभव नहीं हो पाता।

Top
Also See: 

 

Girgit Summary, Explanation

Girgit MCQ Question Answers

Class 10 Hindi Lesson Explanation, Summary

Class 10 Hindi Chapter wise Word Meanings 

 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here