NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Bhag 2 तताँरा वामीरो कथा Important Question Answers Lesson 12

 

Class 10 Hindi Tantara Vamiro Katha Question Answers – Looking for Tantara Vamiro Katha question answers for CBSE Class 10 Hindi Sparsh Bhag 2 Book Lesson 12? Look no further! Our comprehensive compilation of important questions will help you brush up on your subject knowledge.

 सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी स्पर्श भाग 2 पुस्तक पाठ 12 के लिए तताँरा वामीरो कथा प्रश्न उत्तर खोज रहे हैं? आगे कोई तलाश नहीं करें! महत्वपूर्ण प्रश्नों का हमारा व्यापक संकलन आपको अपने विषय ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा। कक्षा 10 के हिंदी प्रश्न उत्तर का अभ्यास करने से बोर्ड परीक्षा में आपके प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है। हमारे समाधान इस बारे में एक स्पष्ट विचार प्रदान करते हैं कि उत्तरों को प्रभावी ढंग से कैसे लिखा जाए। हमारे तताँरा वामीरो कथा उत्तरों को अभी एक्सप्लोर करें उच्च अंक प्राप्त करने के अवसरों में सुधार करें।

The questions listed below are based on the latest CBSE exam pattern, wherein we have given NCERT solutions to the chapter’s extract based questions, multiple choice questions, short answer questions, and long answer questions

Also, practising with different kinds of questions can help students learn new ways to solve problems that they may not have seen before. This can ultimately lead to a deeper understanding of the subject matter and better performance on exams. 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

Class 10 Hindi तताँरा वामीरो कथा Question Answers Lesson 12 – सार-आधारित प्रश्न (Extract Based Questions)

सार-आधारित प्रश्न बहुविकल्पीय किस्म के होते हैं, और छात्रों को पैसेज को ध्यान से पढ़कर प्रत्येक प्रश्न के लिए सही विकल्प का चयन करना चाहिए। (Extract-based questions are of the multiple-choice variety, and students must select the correct option for each question by carefully reading the passage.)

 

गद्यांश को पढ़कर पूंछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए –

(1) अंदमान द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप है लिटिल अंदमान। यह पोर्ट ब्लेयर से लगभग सौ किलोमीटर दूर स्थित है। इसके बाद निकोबार द्वीपसमूह की श्रृंखला आरम्भ होती है जो निकोबारी जनजाति की आदिम संस्कृति के केंद्र हैं। निकोबार द्वीपसमूह का पहला प्रमुख द्वीप है कार -निकोबार जो लिटिल अंदमान से 96 कि.मी. दूर है। निकोबारियों का विश्वास है कि प्राचीन काल में ये दोनों द्वीप एक ही थे। इनके विभक्त होने की एक लोककथा है,जो आज भी दोहराई जाती है। सदियों पूर्व ,जब लिटिल अंदमान और कार -निकोबार आपस में जुड़े हुए थे तब वहाँ एक सुंदर सा गाँव था। पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था। उसका नाम था तताँरा। निकोबारी उससे बेहद प्रेम करते थे। तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था। सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता। अपने गाँव वालों को ही नहीं ,अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता था। उसके इस त्याग की वजह से वह चर्चित था। सभी उसका आदर करते। वक्त मुसीबत में उसे स्मरण करते और वह भागा -भागा वहाँ पहुँच जाता। दूसरे गाँव में भी पर्व -त्योहारों के समय उसे विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता। उसका व्यक्तित्व तो आकर्षक था ही ,साथ ही आत्मीय स्वभाव की वजह से लोग उसके करीब रहना चाहते। पारम्परिक पोशाक के साथ वह अपनी कमर में सदैव एक लकड़ी की तलवार बाँधे रहता। लोगों का मत था ,बावजूद लकड़ी की होने पर, उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी। तताँरा अपनी तलवार को कभी अलग न होने देता। उसका दूसरों के सामने उपयोग भी न करता। किन्तु उसके चर्चित साहसिक कारनामों के कारण लोग -बाग तलवार में अद्भुत शक्ति का होना मानते थे। तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी।

Q1. गद्यांश में किस द्वीप का जिक्र किया गया है –
(क) अंदमान द्वीप समूह
(ख) निकोबार द्वीपसमूह
(ग) लिटिल अंदमान और कार -निकोबार
(घ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (ग) लिटिल अंदमान और कार -निकोबार

Q2. गद्यांश में ताँतारा के किन गुणों का वर्णन किया गया है
(क) तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था
(ख) सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता
(ग) अपने गाँव वालों को ही नहीं ,अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता था
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।
कथन (A) – दूसरे गाँव में भी पर्व -त्योहारों के समय तताँरा को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता। उसका व्यक्तित्व तो आकर्षक था ही ,साथ ही आत्मीय स्वभाव की वजह से लोग उसके करीब रहना चाहते।
कारण (R) – तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था। सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता। अपने गाँव वालों को ही नहीं ,अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता था। उसके इस त्याग की वजह से वह चर्चित था।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है
(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

Q4. ताँतारा हर समय अपने साथ कौन सी चीज़ रखता था –
(क) एक लकड़ी की तलवार
(ख) तलवार
(ग) पारम्परिक पोशाक
(घ) अपने दोस्तों को
उत्तर – (क) एक लकड़ी की तलवार

Q5. गद्यांश में ताँतारा की तलवार की कौन सी विशेषताएँ बताई गई हैं –
(क) ताँतारा के चर्चित साहसिक कारनामों के कारण लोग -बाग तलवार में अद्भुत शक्ति का होना मानते थे
(ख) तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी
(ग) बावजूद लकड़ी की होने पर, उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

(2) एक शाम तताँरा दिन भर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा। सूरज समुद्र से लगे क्षितिज तले डूबने को था। समुद्र से ठंडी बयारें आ रही थी। पक्षियों की सांयकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थीं। उसका मन शांत था। विचारमग्न तताँरा समुद्री बालू पर बैठ कर सूरज की अंतिम रंग -बिरंगी किरणों को समुद्र पर निहारने लगा। तभी कहीं पास से उसे मधुर गीत गूँजता सुनाई दिया। गीत मानों बहता हुआ उसकी तरफ़ आ रहा हो। बीच -बीच में लहरों का संगीत सुनाई देता। गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी सुध बुध खोने लगा। लहरों के एक प्रबल वेग ने उसकी तन्द्रा भंग की। चैतन्य होते ही वह उधर बढ़ने को विवश हो उठा जिधर से अब भी गीत के स्वर बह रहे थे। वह विकल सा उस तरफ बढ़ता गया। अंततः उसकी नजर एक युवती पर पड़ी जो ढलती हुई शाम के सौंदर्य में बेसुध, एकटक समुद्र की देह पर डूबते आकर्षक रंगों को निहारते हुए गा रही थी। यह एक श्रृंगार गीत था। उसे ज्ञात ही न हो सका कि कोई अजनबी युवक उसे निःशब्द ताके जा रहा है। एकाएक एक ऊँची लहर उठी और उसे भिगो गई। वह हड़बड़ाहट में गाना भूल गई। इसके पहले कि वह सामान्य हो पाती, उसने अपने कानों में गूँजती गंभीर आकर्षक आवाज़ सुनी।

Q1. गद्यांश में साँयकाल का वर्णन किस तरह किया गया है –
(क) सूरज समुद्र से लगे क्षितिज तले डूबने को था
(ख) समुद्र से ठंडी बयारें आ रही थी
(ग) पक्षियों की सांयकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थीं
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

Q2. तँतारा समुद्र के किनारे क्या कर रहा था –
(क) समुद्री बालू पर बैठा हुआ था
(ख) समुद्री बालू पर बैठा कर सूरज की अंतिम रंग -बिरंगी किरणों को समुद्र पर निहार रहा था
(ग) अपने गाँव वालों का इन्तजार कर रहा था
(घ) समुद्र किनारे टहल रहा था
उत्तर – (ख) समुद्री बालू पर बैठा कर सूरज की अंतिम रंग -बिरंगी किरणों को समुद्र पर निहार रहा था

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।
कथन (A) – उसे ज्ञात ही न हो सका कि कोई अजनबी युवक उसे निःशब्द ताके जा रहा है। एकाएक एक ऊँची लहर उठी और उसे भिगो गई। वह हड़बड़ाहट में गाना भूल गई।
कारण (R) – तताँरा चुपके से उस युवती को देख रहा था, जिसका अंदाजा भी उस युवती को नहीं था। समुद्र की लहरों के कारण उसके गाना गाने की ताल बिगड़ गई थी।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है
(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Q4. युवती कौन सा गीत गए रही थी –
(क) श्रृंगार रस प्रधान गीत
(ख) वीर रस प्रधान गीत
(ग) रौद्र रस प्रधान गीत
(घ) वीभत्स रस प्रधान गीत
उत्तर – (क) श्रृंगार रस प्रधान गीत

Q5 . गद्यांश में वर्णित दृश्य किस समय का है –
(क) प्रातः काल का
(ख) दोपहर का
(ग) संध्य काल का
(घ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (ग) संध्य काल का

(3) वामीरो घर पहुँच कर भीतर ही भीतर कुछ बैचेनी महसूस करने लगी। उसके भीतर तताँरा से मुक्त होने की एक झूठी झटपटाहट थी। एक झल्लाहट में उसने दरवाजा बंद किया और मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयास किया। बार-बार तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता। उसने तताँरा के बारे में कई कहानियां सुन रखी थी। उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। किन्तु वही तताँरा उसके सम्मुख एक अलग रूप में आया। सुंदर ,बलिष्ठ किन्तु बेहद शांत ,सभ्य और भोला। उसका व्यक्तित्व कदाचित वैसा ही था जैसा वह अपने जीवन साथी के बारे में सोचती रही थी। किन्तु एक दूसरे गाँव के युवक के साथ यह सम्बन्ध परम्परा के विरुद्ध था। अतएव उसने उसे भूल जाना ही श्रेयस्कर समझा। किन्तु यह असंभव जान पड़ा। तताँरा बार -बार उसकी आँखों के सामने था। निर्निमेष याचक की तरह प्रतीक्षा में डूबा हुआ। किसी तरह रात बीती। दोनों के ह्रदय व्यथित थे। किसी तरह आँचरहित एक ठंडा और ऊबाऊ दिन गुजरने लगा। शाम की प्रतीक्षा थी। तताँरा के लिए मानो पुरे जीवन की अकेली प्रतीक्षा थी। उसके गंभीर और शांत जीवन में ऐसा पहली बार हुआ था। वह अचंभित था ,साथ ही रोमांचित भी। दिन ढलने के काफ़ी पहले वह लपाती की उस समुद्री चट्टान पर पहुँच गया। वामीरो की प्रतीक्षा में एक -एक पल पहाड़ की तरह भारी था। उसके भीतर एक आशंका भी दौड़ रही थी। अगर वामीरो न आई तो ?वह कुछ निर्णय नहीं कर पा रहा था। सिर्फ़ प्रतीक्षारत था। बस आस की एक किरण थी जो समुद्र की देह पर डूबती किरणों की तरह कभी भी डूब सकती थी। वह बार -बार लपाती के रास्ते पर नजर दौड़ाता। सहसा नारियल के झुरमुटों में उसे एक आकृति कुछ साफ़ हुई….. कुछ और…. कुछ और। उसकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा। सचमुच वह वामीरो थी। लगा जैसे वह घबराहट में थी। वह अपने को छुपाते हुए बढ़ रही थी। बीच -बीच में इधर उधर दृष्टि दौड़ाना नहीं भूलती। फिर तेज़ क़दमों से चलती हुई तताँरा के सामने आकर ठिठक गई। दोनों शब्दहीन थे। कुछ था जो दोनों के भीतर बह रहा था। एकटक निहारते हुए वे जाने कब तक खड़े रहे। सूरज समुद्र लहरों में कहीं खो गया था।अँधेरा बढ़ रहा था। अचानक वामीरो कुछ सचेत हुई और घर की तरफ दौड़ पड़ी। तताँरा अभी भी वहीँ खड़ा था…… निश्चल….. शब्दहीन…..।

Q1. घर पहुँच कर वामीरो की क्या दशा थी –
(क) वामीरो घर पहुँच कर भीतर ही भीतर कुछ बैचेनी महसूस करने लगी
(ख) एक झल्लाहट में उसने दरवाजा बंद किया और मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयास किया
(ग) बार-बार तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

Q2. तँतारा वामीरो के सम्मुख किस रूप में आया –
(क) सुंदर ,बलिष्ठ
(ख) बेहद शांत ,सभ्य और भोला
(ग) सुंदर ,बलिष्ठ किन्तु बेहद शांत ,सभ्य और भोला
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (ग) सुंदर ,बलिष्ठ किन्तु बेहद शांत ,सभ्य और भोला

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।
कथन (A) – उसने तताँरा के बारे में कई कहानियां सुन रखी थी। उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। किन्तु वही तताँरा उसके सम्मुख एक अलग रूप में आया।
कारण (R) – तताँरा के बारे में वामीरो ने सुन रखा था कि वह एक अद्भुत साहसी युवक है। किन्तु वही तताँरा उसके सम्मुख एक अलग रूप में आया। सुंदर ,बलिष्ठ किन्तु बेहद शांत ,सभ्य और भोला।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है
(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Q4. वामीरो ने तताँरा को भूल जाना ही श्रेयस्कर क्यों समझा –
(क) दोनों गाँव बहुत दूर-दूर थे
(ख) दोनों गाँव के बीच दुश्मनी थी
(ग) एक दूसरे गाँव के युवक के साथ सम्बन्ध रखना उनकी परम्परा के विरुद्ध था
(घ) दोनों गाँव की परम्परा बिलकुल अलग थी
उत्तर – (ग) एक दूसरे गाँव के युवक के साथ सम्बन्ध रखना उनकी परम्परा के विरुद्ध था

Q5. तताँरा की ख़ुशी का ठिकाना क्यों न रहा –
(क) क्योंकि उसकी आशा के विपरीत वामीरो उससे मिलने आई थी
(ख) क्योंकि वामीरो से उसकी शादी होने वाली थी
(ग) क्योंकि गाँव वाले तताँरा और वामीरो को पसंद करते थे
(घ) क्योंकि वामीरो बहुत अच्छा गाना गाती थी
उत्तर – (क) क्योंकि उसकी आशा के विपरीत वामीरो उससे मिलने आई थी

(4) दोनों रोज उसी जगह पहुँचते और मूर्तिवत एक दूसरे को निर्निमेष ताकते रहते। बस भीतर समर्पण था जो अनवरत गहरा रहा था। लपाती के कुछ युवकों ने इस मूक प्रेम को भाँप लिया और खबर हवा की तरह बह उठी। वामीरो लपाती ग्राम की थी और तताँरा पासा का। दोनों का सम्बन्ध संभव न था। रीति के अनुसार दोनों को एक ही गाँव का होना आवश्यक था। वामीरो और तताँरा को समझाने-बुझाने के कई प्रयास हुए किन्तु दोनों अडिग रहे। वे नियमतः लपाती के उसी समुद्री किनारे पर मिलते रहे। अफ़वाहें फैलती रहीं। कुछ समय बाद पासा गाँव में ‘पशु पर्व ‘का आयोजन हुआ। पशु पर्व में हष्ट पुष्ट पशुओं के प्रदर्शन के अतिरिक्त पशुओं से युवकों की शक्ति परीक्षा प्रतियोगिता भी होती है। वर्ष में एक बार सभी गाँव के लोग हिस्सा लेते हैं। बाद में नृत्य -संगीत और भोजन का भी आयोजन होता है। शाम को सभी लोग पासा में एकत्रित होने लगे। धीरे -धीरे विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए। तताँरा का मन इन कार्यक्रमों में तनिक न था। उसकी व्याकुल आँखे वामीरों को ढूंढने में व्यस्त थीं। नारियल के झुण्ड के एक पेड़ के पीछे से उसे जैसे कोई झांकता दिखा। उसने थोड़ा और करीब जा कर पहचानने की चेष्टा की। वह वामीरो थी जो भयवश सामने आने से झिझक रही थी। उसकी आँखे तरल थी। होंठ काँप रहे थे। तताँरा को देखते ही वह फुटकर रोने लगी। तताँरा विह्वल गया। उससे कुछ बोलते ही नहीं बन रहा था। रोने की आवाज लगातार ऊँची होती जा रही थी। तताँरा किंकर्तव्यविमूढ़ था। वामीरो के रुदन स्वरों को सुन कर उसकी माँ वहाँ पहुँची और दोनों को देखकर आग बबूला हो उठी। सारे गाँव वालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमान जनक लगा। इस बीच गाँव के कुछ लोग भी वहाँ पहुँच गए। वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। उसने तताँरा को तरह -तरह से अपमानित किया। गाँव के लोग भी तताँरा के विरोध में आवाजें उठाने लगे।

Q1. वामीरो और तताँरा किस गाँव के थे –
(क) वामीरो लपाती ग्राम की थी और तताँरा पासा का
(ख) वामीरो निकोबार ग्राम की थी और तताँरा अंडमान का
(ग) वामीरो लिटिल अंडमान ग्राम की थी और दक्षिणी द्वीप का
(घ) वामीरो लपाती ग्राम की थी और तताँरा पोर्ट ब्लेयर का
उत्तर – (क) वामीरो लपाती ग्राम की थी और तताँरा पासा का

Q2. दोनों का सम्बन्ध संभव न था, क्यों –
(क) रीति के अनुसार दोनों गाँव झगड़ालू थे
(ख) रीति के अनुसार दोनों को एक ही गाँव का होना आवश्यक था
(ग) दोनों एक दूसरे से प्यार नहीं करते थे
(घ) दोनों के परिवार वाले नहीं मान रहे थे
उत्तर – (ख) रीति के अनुसार दोनों को एक ही गाँव का होना आवश्यक था

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।
कथन (A) – वह वामीरो थी जो भयवश सामने आने से झिझक रही थी। उसकी आँखे तरल थी। होंठ काँप रहे थे। तताँरा को देखते ही वह फुटकर रोने लगी। तताँरा विह्वल गया।
कारण (R) – गाँव वालों तथा रीति के दबाव में आ कर वामीरो डर रही थी और उसे रोता देख कर तताँरा भी अपने आप को नहीं रोक पाया और वह भी रोने लगा।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है
(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Q4. गद्यांश में पशु पर्व की क्या खासियत बताई गई है –
(क) पशु पर्व में हष्ट पुष्ट पशुओं के प्रदर्शन के अतिरिक्त पशुओं से युवकों की शक्ति परीक्षा प्रतियोगिता भी होती है
(ख) वर्ष में एक बार सभी गाँव के लोग हिस्सा लेते हैं
(ग) बाद में नृत्य -संगीत और भोजन का भी आयोजन होता है
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

Q5. तताँरा का मन इन कार्यक्रमों में तनिक न था क्योंकि –
(क) क्योंकि उसकी आशा के विपरीत वामीरो उससे मिलने आई थी
(ख) क्योंकि वामीरो से उसकी शादी होने वाली थी
(ग) क्योंकि गाँव वाले तताँरा और वामीरो को पसंद करते थे
(घ) क्योंकि वामीरो बहुत अच्छा गाना गाती थी
उत्तर – (क) क्योंकि उसकी आशा के विपरीत वामीरो उससे मिलने आई थी

(5) यह तताँरा के लिए असहनीय था। वामीरो अब भी रोए जा रही थी। तताँरा भी गुस्से से भर उठा। उसे जहाँ विवाह की निषेध परम्परा पर क्षोभ था वहीँ अपनी असहायता पर खीझ। वामीरो का दुःख उसे और गहरा कर रहा था। उसे मालूम न था कि क्या कदम उठाना चाहिए ?अनायास उसका हाथ तलवार की मूठ पर जा टिका। क्रोध में उसने तलवार निकली और कुछ विचार करता रहा। क्रोध लगातार अग्नि की तरह बढ़ रहा था। लोग सहम उठे। एक सन्नाटा सा खींच गया। जब कोई राह न सूझी तो क्रोध का शमन करने के लिए उसने शक्ति भर उसे धरती में घोंप दिया और ताकत से उसे खींचने लगा। वह पसीने से नहा उठा। सब घबराए हुए थे। वह तलवार को अपनी तरफ खींचते -खींचते दूर तक पहुँच गया। वह हाँफ रहा था। अचानक जहाँ तक लकीर खिंच गई थी ,वहाँ एक दरार होने लगी। मानो धरती दो टुकड़ों में बांटने वाली हो। एक गड़गड़ाहट -सी गूँजने लगी और लकीर की सीध में धरती फटती ही जा रही थी। द्वीप के अंतिम सिरे तक तताँरा धरती को मानो क्रोध में काटता जा रहा था। सभी भयाकुल हो उठे। लोगों ने ऐसे दृश्य की कल्पना न की थी ,वे सिहर उठे। उधर वामीरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी -तताँरा……तताँरा…..तताँरा उसकी करुण चीख मानो गड़गड़ाहट में डूब गई। तताँरा दुर्भाग्यवंश दूसरी तरफ था। द्वीप के अंतिम सिरे तक धरती को चीरता वह जैसे ही अंतिम छोर तक पहुँचा ,द्वीप दो टुकड़ों में विभक्त हो चूका था। एक तरफ तताँरा था दूसरी तरफ वामीरो। तताँरा को जैसे ही होश आया ,उसने देखा उसकी तरफ का द्वीप समुद्र में धँसने लगा है। वह छटपटाने लगा उसने छलांग लगा कर दूसरा सिरा थामना चाहा किन्तु पकड़ ढीली पड़ गई। वह निचे की तरफ फिसलने लगा। वह लगातार समुद्र की सतह की तरफ फिसल रहा था। उसके मुँह से सिर्फ एक ही चीख उभर कर डूब रही थी ,वामीरो……. वामीरो……. वामीरो……. वामीरो……. ” उधर वामीरो भी “तताँरा तताँरा ता…. ताँ…. रा …. ” पुकार रही थी।

Q1. गद्यांश के अनुसार तताँरा के लिए क्या असहनीय था –
(क) वामीरो का लगातार रोए जाना
(ख) वामीरो का उससे मिलने आना
(ग) वामीरो के गाँव वालों का विवाह के लिए न मानना
(घ) वामीरो का कहीं और विवाह हो जाना
उत्तर – (क) वामीरो का लगातार रोए जाना

Q2. अपने क्रोध का शमन करने के लिए तताँरा ने क्या कदम उठाया –
(क) क्रोध का शमन करने के लिए उसने वामीरो पर गुस्सा करना शुरू कर दिया
(ख) क्रोध का शमन करने के लिए उसने शक्ति भर तलवार को धरती में घोंप दिया और ताकत से तलवार को खींचने लगा
(ग) क्रोध का शमन करने के लिए उसने गाँव वालो को बुरा – भला कहना शुरू कर दिया
(घ) क्रोध का शमन करने के लिए उसने तलवार को तोड़ दिया
उत्तर – (ख) क्रोध का शमन करने के लिए उसने शक्ति भर तलवार को धरती में घोंप दिया और ताकत से तलवार को खींचने लगा

Q3. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुन कर लिखिए।
कथन (A) – लोगों ने ऐसे दृश्य की कल्पना न की थी ,वे सिहर उठे। उधर वामीरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी -तताँरा……तताँरा…..तताँरा उसकी करुण चीख मानो गड़गड़ाहट में डूब गई।
कारण (R) – क्रोध के कारण तताँरा ने तलवार को धरती में गड़ा कर जो लकीर खींची थी उसमे दरार आ जाने से लोग भयभीत हो गए थे और वामीरो तताँरा को रोकने के लिए चीखती जा रही थी किन्तु तताँरा के द्वारा धरती को चीरने की गड़गड़ाहट में उसकी आवाज दबी रह गई।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) उसकी गलत व्याख्या करता है
(ग) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
उत्तर – (घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Q4. तताँरा द्वारा क्रोध में तलवार से खींची गई लकीर से क्या परिणाम हुआ –
(क) वामीरो डर कर और भी जोर से रोने लगी
(ख) लोग बहुत ज्यादा डर गए
(ग) द्वीप दो टुकड़ों में विभक्त हो गया
(घ) लोग इधर-उधर भागने लगे
उत्तर – (ग) द्वीप दो टुकड़ों में विभक्त हो गया

Q5. गद्यांश से क्या सीख मिलती है –
(क) रीति रिवाजों को समय के साथ बदल देना चाहिए न कि उनके साथ बेड़ियों से बंधे रहना चाहिए
(ख) प्यार के आगे रीति रिवाज भी कुछ नहीं
(ग) सच्चे प्यार में बहुत ताकत होती है
(घ) तताँरा की तरह पुरानी रीतियों को तोड़ना ही सही है
उत्तर – (क) रीति रिवाजों को समय के साथ बदल देना चाहिए न कि उनके साथ बेड़ियों से बंधे रहना चाहिए

Top

Class 10 Hindi Sparsh Lesson 12 तताँरा वामीरो कथा पुस्तकालय बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।

Q1- तताँरा वामीरो कथा के लेखक कौन हैं ?
A) श्री लीलाधर मंडलोई
B) श्री प्रेम चंद
C) प्रह्लाद अग्रवाल
D) कोई नहीं

Q2- श्री लीलाधर का जन्म कब हुआ ?
A) १९५४ में
B) १९४५ में
C) १९६४ में
D) कोई नहीं

Q3- इनका जन्म कहाँ हुआ ?
A) छिंदवाड़ा के गांव गुड़ी में
B) भोपाल में
C) रायपुर में
D) कोई नहीं

Q4- मंडलोई जी ने कौन सी शैली प्रयोग की है ?
A) व्यवहारात्मक
B) उपमायुक्त
C) वर्णात्मक और संवेदात्मक
D) कोई नहीं

Q5- किस के प्रयोग से मंडलोई जी की भाषा प्रभावशाली हो गई है ?
A) लोक कथा से
B) गीतों से
C) मुहावरों के प्रयोग से
D) कोई नहीं

Q6- लीलाधर मंडलोई किस प्रकार का लेखन लिखते हैं?
A) लेख
B) कहानी
C) कविता
D) गीत

Q7- इनके द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर लिखा गद्य किसका अध्यन है ?
A) समाज शास्त्र का
B) अर्थ शास्त्र का
C) राजनीती का
D) भूगोल का

Q8- मंडलोई जी की कविताये किस से संबन्धित हैं ?
A) छत्तीसगढ़ अंचल से
B) मध्यप्रदेश भोपाल से
C) रायपुर से
D) उत्तराखंड से

Q9- मंडलोई जी की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |
A) घर घर घूमा
B) रात बिरात
C) देखा अनदेखा और कला पानी
D) सभी

Q10- तताँरा वामीरो कथा किस पर आधारित है ?
A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह की लोक कथा पर
B) मुहावरों पर
c) लोक गीतों पर
D) किसी पर नहीं

Q11- यह किसकी कथा है ?
A) तताँरा नामक युवक और वामीरो नमक युवती की प्रेम कथा
B) प्रेरक कथा
C) लोक कथा
D) कोई नहीं

Q12- तताँरा किस तरह का युवक था ?
A) सूंदर , नेक
B) मददगार
C) शक्तिशाली
D) सभी

Q13- आस पास के लोग तताँरा को क्यों आमंत्रित करते थे?
A) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
B) उसके सूंदर होने के कारण
C) उसके लोकल होने के कारण
D) शक्तिशाली होने के कारण

Q14- तताँरा कमर पे क्या बांधता था ?
A) तलवार
B) लकड़ी की तलवार
C) लोहे की तलवार
D) ताम्बे की तलवार

Q15- वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से क्या परिवर्तन हुआ ?
A) निकोबार के लोग प्रेम से रहने लगे
B) निकोबार के लोग दूसरो को अपनाने लगे
C) निकोबार के लोग दूसरे गांव में भी वैवाहिक सम्बन्ध बनाने लगे
D) कोई नहीं

Q16- तताँरा और वामीरो की कथा कहाँ सुनाई जाती है ?
A) अंडमान निकोबार में
B) अंडमान में
C) अंडमान निकोबार के हर घर में
D) कोई नहीं

Q17- तताँरा के पासा गांव में किसका आयोजन हुआ ?
A) पशु पर्व का
B) पर्व का
C) मेले का
D) कोई नहीं

Q18- अंडमान निकोबार द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप कौन सा है ?
A) निकोबार
B) अंडमान
C) लिटिल अंडमान
D) कोई नहीं

Q19- लिटिल अंडमान पोर्ट ब्लेयर से कितनी दूरी पर है ?
A) १५० किलोमीटर
B) १२५ किलोमीटर
C) १०० किलोमीटर
D) ५०० किलोमीटर

Q20- कार निकोबार लिटिल अंडमान से कितनी दूरी पर है?
A) ६९ किलोमीटर
B) ८६ किलोमीटर
C) ९६ किलोमीटर की दूरी पर
D) ९ किलोमीटर की दूरी पर

Q21- लोगों का तताँरा की तलवार को लेकर क्या विचार था?
A) तलवार बेकार है
B) तलवार बहुत तेज़ है
C) तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति है
D) कोई नहीं

Q22- तताँरा की विशेषताएं बताएं |
A) शक्तिशाली एवं आकर्षक
B) मिलनसार
C) मददगार
D) सभी

Q23- तताँरा अपनी सुध बुध क्यों खो बैठा था ?
A) मधुर गीत की धुन सुन कर
B) धूप बहुत तेज़ थी
C) मौसम खराब था
D) कोई नहीं

Q24- तताँरा किसको निहार रहा था ?
A) सूरज को
B) सागर को
B) युवती को
C) कोई नहीं

Q25- युवती को गीत गाने के लिए कौन कह रहा था ?
A) उसकी माता जी
B) आस पास के लोग
C) तताँरा
D) कोई नहीं

Q26- युवती का स्वर कैसा था ?
A) मधुर और सुरीला
B) सामान्य
C) कर्कश
D) कोई नहीं

Q27- किनके हृदय व्यथित हो रहे थे ?
A) तताँरा- संतारा
b) तताँरा – वामीरो
C) कोई नहीं
D) लोगों के

Q28- तताँरा का जीवन कैसा था ?
A) रोचक
B) शांत और गंभीर
C) ऊबाऊ
D) अति रोचक

Q29- वामीरो अपना गाना क्यों भूल गयी ?
A) समुद्र की लहर के कारण
B) समुद्र को देख कर
C) तताँरा को देख कर
D) कोई नहीं

Q30- तताँरा और वामीरो के गांव की क्या प्रथा थी ?
A) वर और वधू एक ही गांव के हों
B) वर और वधू अलग अलग गांव से हों
C) कोई नहीं
D) वर और वधू एक दूसरे को जानते हो

Answer Key for Class 10 Hindi Chapter 12 Tantara Vamiro Katha MCQs

Question No.
Answer
1
A
2
A
3
A
4
C
5
C
6
C
7
A
8
A
9
D
10
A
11
A
12
D
13
A
14
B
15
C
16
C
17
A
18
C
19
C
20
C
21
C
22
D
23
A
24
C
25
C
26
A
27
B
28
C
29
A
30
A

Top

Class 10 Hindi तताँरा वामीरो कथा प्रश्न और उत्तर Questions Answers (including questions from Previous Years Question Papers)

In this post we are also providing important questions for CBSE Class 10 Boards in the coming session. These questions have been taken from previous years class 10 Board exams and the year is mentioned in the bracket along with the question.

Q1 . तताँरा क्यों प्रसिद्ध था तथा वह अपना परम कर्तव्य किसे समझता था? (CBSE 2015, 2016)
उत्तर – तताँरा एक सुंदर और शक्तिशाली युवक था। वह अपने साहसिक कारनामों और विलक्षण तलवार के लिए प्रसिद्ध था। वह अपने उदार एवं मददगार स्वभाव के लिए भी प्रसिद्ध था। निकोबार के सभी व्यक्ति उससे बहुत प्यार करते थे। इसका एक कारण था कि तताँरा एक भला और सबकी मदद करने वाला व्यक्ति था। वह हमेशा ही दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहता था। वह केवल अपने गाँव वालों की ही नहीं बल्कि पुरे द्वीपवासियों की सेवा या मदद करना अपना सबसे बड़ा कर्तव्य समझता था।

Q2. तताँरा को पर्व-त्योहारों में विशेष रूप से क्यों बुलाया जाता था?
उत्तर – तताँरा बेहद नेक और मददगार युवक था, जिसे निकोबारी बेहद प्रेम करते थे। वह सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता था। द्वीपवासियों की सेवा करना वह अपना कर्तव्य समझता था। अपने त्यागमयी स्वभाव के कारण वह सभी के आदर का पात्र था। इसी कारण उसे पर्व-त्योहारों में विशेष रूप से बुलाया जाता था।

Q3. तताँरा की तलवार लोगों की चर्चा का विषय क्यों थी?
उत्तर – तताँरा अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ कमर पर एक तलवार बाँधे रहता था। लकड़ी की इस तलवार के बारे में लोग चर्चा करते थे कि उसमें अद्भुत दैवीय शक्ति थी। वह अपनी तलवार का प्रयोग दूसरों के सामने नहीं करता था तथा सदैव अपने साथ रखता था। तताँरा के साहसिक कारनामों को भी लोग उसी तलवार की अद्भुत शक्ति मानते थे।

Q4. तताँरा-वामीरो की प्रेमकथा निकोबारियों के घर-घर क्यों सुनाई जाती है?(CBSE 2019)
उत्तर – तताँरा-वामीरो की प्रेमकथा निकोबारियों के घर-घर सुनाने के कई कारण हैं जिनमें प्रमुख है – तताँरा और वामीरो के त्याग और बलिदान को हर बच्चे को समझाने के लिए तथा लोगों की समाज और परम्परा के प्रति समझ को विकसित करने के कारण। साथ-ही-साथ परिवर्तन के लिए त्याग के महत्त्व को समझाने के लिए भी तताँरा-वामीरो की प्रेमकथा निकोबारियों के घर-घर में सुनाई जाती है।

Q5. समुद्र के किनारे गया तताँरा अपनी सुध-बुध क्यों खोने लगा?
उत्तर – समुद्र के किनारे शाम का वातावरण अत्यंत मनोहारी था। समुद्र की ओर से शीतल हवा के झोंके आ रहे थे। वातावरण शांत था। ऐसे में तताँरा ने कहीं पास से आता मधुर गीत सुना। अपने पास आते इस गीत को सुनकर तताँरा अपनी सुध-बुध खोने लगा।

Q6. ताँतारा की तलवार के बारे में लोगों की क्या राय थी? (CBSE 2018)
उत्तर – ताँतारा की तलवार के बारे में लोग सोचते थे कि उस तलवार में लकड़ी के होने के बावजूद भी अनोखी दैवीय शक्तियाँ हैं। तताँरा कभी भी अपनी तलवार को अपने से अलग नहीं करता था। वह दूसरों के सामने तलवार का प्रयोग भी नहीं करता था। परन्तु उसके सहस से पूर्ण कार्यों के कारण लोगों का तलवार में अनोखी शक्ति होने पर विश्वास था। तताँरा की तलवार जिज्ञासा पैदा करने वाला एक ऐसा राज था जिसको कोई नहीं जानता था।

Q7. वामीरो का मन भी तताँरा की ओर आकर्षित हो गया था। स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – पहली ही नज़र में तताँरा को देखते ही वामीरो विस्मित हो गई। उसके मन में कोमल भावना का संचार हो गया। घर पहुँचने पर उसे भीतर ही भीतर बेचैनी-सी महसूस होने लगी। इस बेचैनी से मुक्त होने का उसका प्रयास दिखावा मात्र था। वह झल्लाहट में दरवाजा बंद कर मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयास करने लगी।

Q8. वामीरो तताँरा को क्यों भूलना चाहती थी ? पर वह चाहकर भी ऐसा क्यों नहीं कर पा रही थी?
उत्तर – वामीरो को अपने गाँव की रीति का भलीभाँति ज्ञान था कि जिसके अनुसार वह अपने गाँव के अलावा किसी अन्य गाँव के युवक से वैवाहिक संबंध स्थापित नहीं कर सकती हैं, इसलिए वह तताँरा को भूलना चाहती थी। वह चाहकर भी ऐसा इसलिए नहीं कर सकती थी क्योंकि तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों के सामने घूम जाता था।

Q9. तताँरा ने अपने क्रोध के शमन के लिए क्या किया?
उत्तर – वामीरो की माँ और गाँववालों द्वारा अपमानित होने के बाद तताँरा क्रोधित हो उठा। उसे समझ में नहीं आया कि वह क्या करे। उसने अपनी तलवार निकालकर धरती में पूरी शक्ति से घोंप दी और पूरी शक्ति से धरती को काटने लगा। इससे वह पसीने से लथपथ होकर निढाल हो गया और गिर पड़ा।

Q10. ‘तताँरा-वामीरो कथा’ पाठ के आधार पर तताँरा का चरित्र-चित्रण कीजिए।
उत्तर – ‘तताँरा-वामीरो कथा’ का नायक तताँरा है जो पासा गाँव का रहने वाला है। उसके चरित्र की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(क) आकर्षक व्यक्तित्व – तताँरा आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी है। वह शारीरिक रूप से बलिष्ठ, सुंदर और आकर्षक है। उसे देखते ही वामीरो प्रथम मुलाकात में उसकी ओर आकर्षित हो जाती है।
(ख) मानवीय गुणों से युक्त – तताँरा मानवीय गुणों से युक्त है। वह नेक, उदार, सहयोगी और परोपकारी है जो हर किसी की मदद को तत्पर रहता है।
(ग) सम्मान का पात्र – तताँरा अपने व्यवहार एवं सहयोग पूर्ण स्वभाव के कारण द्वीपवासियों के सम्मान का पात्र है। उसे दूसरे गाँव के लोग भी अपने यहाँ निमंत्रित करते हैं।
(घ) दैवीय शक्ति संपन्न व्यक्ति – तताँरा के पास लकड़ी की तलवार थी जो उसे अद्भुत दैवीय शक्ति का स्वामी बनाए हुए थी। इस तलवार की मदद से साहसिक और विलक्षण कार्य करता था, परंतु इसका उपयोग दूसरों का अहित करने के लिए नहीं करता था।

Q11. रूढ़ियों और परंपराओं का बंधन प्रेम की राह में बाधक नहीं बन सकता। तताँरा-वामीरो कथा के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – तताँरा पासा गाँव का सुंदर, साहसी और नेकदिल नवयुवक था और वामीरो लपाती गाँव की जो अंदमान-निकोबार द्वीप समूह का भाग है। वामीरो के गाँव की परंपरा थी कि गाँव के नवयुवक और युवतियाँ अपने ही गाँव में वैवाहिक संबंध स्थापित कर सकते थे, अन्य किसी गाँव में नहीं। एक शाम जब तताँरा शाम के समय सागर तट पर घूम रहा था तो उसने मधुर गायन सुना और उधर गया जहाँ गीत गाती वामीरो को देख वह अपनी सुध-बुध खो बैठा। तताँरा को देखकर वामीरो की भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। वामीरो अपने गाँव की परंपरा जानती थी फिर भी दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। वे लोगों द्वारा समझाने पर भी एक दूसरे से प्रेम करते रहे। इससे स्पष्ट होता है कि रूढ़ियों और परंपराओं का बंधन प्रेम की राह में बाधक नहीं बन सकता है।

Q12. तताँरा और वामीरो ने अपने प्रेम के लिए आत्मबलिदान देकर आनेवाली पीढ़ी को नई राह दिखाई। स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – तताँरा और वामीरो एक दूसरे को गहराई से प्रेम करते थे। वे जानते थे कि गाँव की परंपरा के अनुसार अलग-अलग गाँव के होने के कारण एक दूसरे के नहीं हो सकते हैं, फिर भी वे नियमपूर्वक मिलते रहे। उन्हें समझाने का प्रयास गाँववालों ने भी किया पर वे अडिग रहे। ‘पासा’ गाँव में आयोजित पशु-पर्व में तताँरा-वामीरो जब परस्पर बातें कर रहे थे तो वामीरो की माँ ने उन्हें देख लिया और खूब अपमानित किया। गाँववालों के सामने अकारण अपमानित किए जाने से तताँरा क्रोधित हो उठा और अपनी जादुई तलवार से धरती चाक करने लगा। इससे धरती दो भागों में बँट गई। तताँरा एक पर दूसरे पर वामीरो। तताँरा जब वामीरो के पास आना चाहता तो सफल न हुआ और समुद्र में बह गया। कुछ ऐसी ही स्थिति वामीरो के साथ हुई पर इस घटना के बाद निकोबारी अपने गाँव के अलावा अन्य गाँवों से भी वैवाहिक संबंध बनाने लगे। इस तरह स्पष्ट है कि तताँरा और वामीरो के बलिदान ने आगामी पीढ़ी को नई राह दिखाई।

Q13. तताँरा वामीरो कथा के माध्यम से क्या सन्देश दिया गया है? (CBSE 2016)
उत्तर – तताँरा वामीरो कथा एक प्रशिद्ध लोक-कथा है। जसमे यह सन्देश दिया गया है कि प्रेम को किसी बंधन , सीमा अथवा रीति-रिवाज में नहीं बाँधा जा सकता। यदि कोई जाति,धर्म, क्षेत्र, प्रदेश आदि प्रेम की पवित्र भावना पर पहरे लगाएगा और उसे पनपने का अवसर नहीं देगा, तो इसका परिणाम सुखद नहीं होगा। समाज में जातीय, धार्मिक पर सामाजिक भेद में और अधिक वृद्धि होगी, जिससे अंततः मानवता को ही नुक्सान पहुंचेगा। अतः हमें सभी प्रकार के भेदभावों को मिटाकर सभी को अपनाना चाहिए।

Top
 Also See: 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here