CBSE Class 10 Hindi Course A Chapter-wise Previous Years Questions (2025) with Solution
Class 10 Hindi (Course A) Question Paper (2025) – Solved Question papers from previous years are very important for preparing for the CBSE Board Exams. It works as a treasure trove. It helps to prepare for the exam precisely. One of key benefits of solving question papers from past board exams is their ability to help identify commonly asked questions. These papers are highly beneficial study resources for students preparing for the upcoming class 10th board examinations. Here we have compiled chapter-wise questions asked in all the sets of CBSE Class 10 Hindi (Course A) question paper (2025).
Kshitij Bhag 2 Book Lesson
Chapter 1 – सूरदास के पद
प्रश्न 1 – निम्नलिखित पठित काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए:
हमारै हरि हारिल की लकरी।
मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ कर पकरी।
जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह कान्ह जकरी।।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी
सु तौ ब्याधि हमकौं लै आए, देखी सुनी न करी
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपी, जिनके मन चकरी ।।
(क) गोपियों के अनुसार उद्धव द्वारा किन लोगों को योग की शिक्षा दी जानी चाहिए?
(A) जिनके मन में कृष्ण के प्रति भक्ति हो
(B) जो योग के बारे में जानना चाहते हों
(C) जो भक्ति मार्ग को हृदय से अपनाना चाहते हों
(D) जिनका मन कृष्ण के प्रति स्थिर न हो
उत्तर- (D) जिनका मन कृष्ण के प्रति स्थिर न हो
(ख) ‘हारिल’ और ‘हारिल की लकड़ी’ किनके प्रतीक हैं?
(A) कृष्ण – कृष्ण
(B) कृष्ण गोपियाँ
(C) गोपियाँ – कृष्ण
(D) कृष्ण – उद्धव
उत्तर- (C) गोपियाँ – कृष्ण
(ग) पद्यांश में व्याधि किसे बताया गया है?
(A) कृष्ण के मित्र उद्धव को
(B) उद्धव के बताए योग को
(C) कटुक स्वाद वाली ककड़ी को
(D) कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम को
उत्तर- (B) उद्धव के बताए योग को
(घ) दिए गए कथनों में से काव्यांश के संदर्भ में सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) गोपियाँ दिन-रात कृष्ण के नाम का जप करती रहती हैं।
(B) गोपियाँ उद्धव को भी योग त्यागने की सलाह देती हैं।
(C) गोपियाँ उद्धव को भी भक्ति मार्ग अपनाने को कहती हैं।
(D) गोपियाँ कृष्ण से प्रेम करके बहुत पछता रही हैं।
उत्तर– (A) गोपियाँ दिन-रात कृष्ण के नाम का जप करती रहती हैं।
(ङ) कथन और कारण को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही विकल्प चुनकर लिखिए:
कथन: गोपियाँ कृष्ण के प्रति अपने अगाध प्रेम के कारण भ्रमित थीं।
कारण: प्रेम और विश्वास की गहराई से व्यक्ति में सूझ-बूझ की कमी हो जाती है।
(A) कथन गलत है किंतु कारण सही है।
(B) कथन और कारण दोनों ही गलत हैं।
(C) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन की सही व्याख्या है।
(D) कथन सही है किंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर- (D) कथन सही है किंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।
Related:
- Surdas Ke Pad Summary, Explanation, Word Meanings
- Surdas Ke Pad Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Chapter 3 – आत्मकथ्य
प्रश्न 1 – “तुम सुनकर सुख पाओगे, देखोगे – यह गागर रीती।”
कहकर कवि ने अपने जीवन के किस पहलू पर प्रकाश डाला है? (25-30 शब्दों में)
उत्तर – ‘तुम सुनकर सुख पाओगे, देखोगे – यह गागर रीती।’ कहकर कवि बताना चाहते हैं कि उनका जीवन रूपी वृक्ष जो कभी सुख व आनंद रुपी पत्तियों से हरा भरा था। अब वो सभी पत्तियों मुरझा कर एक – एक करके गिर रही हैं। क्योंकि आज कवि के जीवन की परिस्थितियां बदल चुकी है। उनके जीवन में सुख की जगह दुख और निराशा ने ले ली है। कवि चेतावनी भी देते हैं कि वे कुछ ऐसा भी लिख सकते हैं जिसे पढ़कर कही कोई ऐसा न समझे कि उनके जीवन में जो सुख , खुशियों और आनंद रूपी रस थे , वो उन सभी ने ही खाली किये हैं और कवि का जीवन दुखों से भर दिया है। असल में यह भी कवि का एक तर्क ही है जिसको दे कर वे अपनी आत्मकथा को लिखने से बचना चाहते हैं।
Related:
- Aatmkathya Summary, Explanation, Word Meanings
- Aatmkathya Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Chapter 4 – उत्साह और अट नहीं रही है
प्रश्न 1 – “आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन” ‘उत्साह‘ कविता से उद्धृत इस पंक्ति में बादलों को ‘अनंत के घन‘ क्यों कहा गया है? (25-30 शब्दों में)
उत्तर- इस पंक्ति में बादलों को ‘अनंत के घन’ इसलिए कहा गया है क्योंकि वे आकाश जैसे असीम और अनंत स्रोत से आते हैं। वे अज्ञात दिशा से प्रकट होते हैं, विशाल आकार के होते हैं और अपार जल लेकर धरती को जीवनदायिनी शीतलता प्रदान करते हैं।
Related:
- Utsah Aur At Nahi Rahi Hai Summary, Explanation, Word Meanings
- Utsah Aur At Nahi Rahi Hai Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Chapter 5 – यह दंतुरित मुस्कान और फसल
प्रश्न 1 – ‘यह दंतुरित मुस्कान‘ कविता में शिशु से मिलकर कवि को कैसी अनुभूति होती है? (25-30 शब्दों में)
उत्तर – ‘यह दंतुरित मुस्कान’ कविता में कवि को शिशु की दाँतों वाली मधुर मुस्कान बहुत सुंदर लगती है। उस मुस्कान को देखकर उनका कठोर हृदय सरल हो उठता है, वह उस मधुर मुस्कान पर मुग्ध हो जाते हैं और उन्हें आनंद की अनुभूति होती है।
Related:
- Yah Danturit Muskan Aur Fasal Summary, Explanation, Word Meanings
- Yah Danturit Muskan Aur Fasal Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Chapter 6 – संगतकार
प्रश्न 1 – ‘संगतकार‘ कविता के माध्यम से कवि ने किस सत्य को उजागर किया है? (25-30 शब्दों में)
उत्तर- ‘संगतकार’ कविता के माध्यम से कवि ने यह सत्य उजागर किया है कि सच्चा सहायक वही होता है जो निस्वार्थ भाव से सहयोग कर मुख्य व्यक्ति की सफलता सुनिश्चित करता है, बिना स्वयं की प्रसिद्धि चाहे। वह अपनी प्रतिभा होते हुए भी विनम्रता से पीछे रहकर सहयोग करता है और कठिन समय में आगे आकर मार्गदर्शन भी करता है।
Related:
- Sangatkar Summary, Explanation, Word Meanings
- Sangatkar Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Chapter 7 – नेता जी का चश्मा
प्रश्न 1 – निम्नलिखित पठित गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए:
हालदार साहब को पानवाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा । मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए। एक बेहद बूढ़ा मरियल-सा लँगड़ा आदमी सिर पर गांधी टोपी और आँखों पर काला चश्मा लगाए एक हाथ में एक छोटी-सी संदूकची और दूसरे हाथ में एक बाँस पर टैंगे बहुत से चश्मे लिए अभी-अभी एक गली से निकला था और अब एक बंद दुकान के सहारे अपना बाँस टिका रहा था। तो इस बेचारे की दुकान भी नहीं। फेरी लगाता है! हालदार साहब चक्कर में पड़ गए। पूछना चाहते थे, इसे कैप्टन क्यों कहते हैं? क्या यही इसका वास्तविक नाम है? लेकिन पानवाले ने साफ़ बता दिया था कि अब वह इस बारे में और बात करने को तैयार नहीं। ड्राइवर भी बेचैन हो रहा था। काम भी था। हालदार साहब जीप में बैठकर चले गए ।
(क) हालदार साहब किस बात पर आश्चर्यचकित रह गए?
(A) पानवाले द्वारा कैप्टन का मजाक उड़ाने पर
(B) कैप्टन की शारीरिक अवस्था को देखकर
(C) कैप्टन को चश्मा बेचते हुए देखकर
(D) ड्राइवर को बेचैन होते देखकर
उत्तर– (B) कैप्टन की शारीरिक अवस्था को देखकर
(ख) दिव्यांग होते हुए भी कैप्टन द्वारा फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करना दर्शाता है कि वह _______ था। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए)
(A) आत्मविश्वासी
(C) सक्षम
(B) स्वाभिमानी
(D) स्वावलंबी
उत्तर- (D) स्वावलंबी
(ग) पानवाला किसका मज़ाक उड़ा रहा था?
(A) हालदार साहब का
(B) नेताजी का
(C) चश्मेवाले का
(D) दुकानवाले का
उत्तर- (C) चश्मेवाले का
(घ) हालदार साहब जीप में बैठकर क्यों चले गए? – इस प्रश्न के उत्तर के लिए निम्नलिखित कथन पढ़िए और उचित विकल्प चुनकर लिखिए:
(i) पानवाला कैप्टन के विषय में और अधिक बात करने को तैयार नहीं था।
(ii) कैप्टन की शारीरिक अवस्था देखकर निराश हो गए थे ।
(iii) उन्हें आवश्यक कार्यालयी काम निपटाना था ।
(iv) ड्राइवर बेचैन हो रहा था।
विकल्प:
(A) (i) और (iii) दोनों
(B) (ii) और (iv) दोनों
(C) (i) और (iv) दोनों
(D) केवल (i)
उत्तर– (A) (i) और (iii) दोनों
(ङ) कथन और कारण को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए:
कथन: हालदार साहब के मन में कैप्टन के प्रति सम्मान का भाव था ।
कारण: सुभाष बाबू के प्रति कैप्टन के विशेष लगाव को देखकर वह उससे प्रभावित थे
(A) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(B) कारण गलत है किंतु कथन सही है।
(C) कथन तथा कारण दोनों सही हैं तथा कारण उसकी सही व्याख्या करता है।
(D) कथन सही है किंतु कारण उसकी सही व्याख्या नहीं है ।
उत्तर- (D) कथन सही है किंतु कारण उसकी सही व्याख्या नहीं है ।
Related:
- Netaji ka Chashma Summary, Explanation, Word Meanings
- Netaji ka Chashma Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
- Character Sketch of Havaldar, Panwala and Captain | Netaji Ka Chashma
Chapter 8 – बालगोबिन भगत
प्रश्न 1 – ‘बालगोबिन भगत एक सच्चे गृहस्थ भी थे।‘ स्पष्ट कीजिए । (25-30 शब्दों में)
उत्तर – ‘बालगोबिन भगत एक सच्चे गृहस्थ थे’ क्योंकि वे परिवार का पालन-पोषण ईमानदारी से करते थे। उनके बेटा और बहु उनके साथ थे। खेती-बाड़ी कर अपने घर की आवश्यकताओं को पूरा करते थे। धार्मिक जीवन जीते हुए भी अपने कर्तव्यों से हटे नहीं थे।
Related:
- Balgobin Bhagat Summary, Explanation, Word Meanings
- Balgobin Bhagat Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
- Character Sketch of Balgobin Bhagat and His Daughter-in-Law | Balgobin Bhagat
Chapter 10 – एक कहानी यह भी
प्रश्न 1 – ‘एक कहानी यह भी’ की लेखिका के जीवन पर उनकी प्राध्यापिका शीला अग्रवाल का क्या प्रभाव पड़ा? (25-30 शब्दों में)
उत्तर – लेखिका के व्यक्तित्व को उभारने में उनकी प्राध्यापिका शीला अग्रवाल का महत्त्वपूर्ण योगदान था। प्राध्यापिका ने उनके साहित्यिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाया। उन्होंने लेखिका में आत्मविश्वास, साहस और सक्रिय भागीदारी की भावना विकसित की, जिससे लेखिका केवल विचार नहीं सुनती थीं, बल्कि उनमें भाग भी लेने लगीं।
Related:
- Ek Kahani Yeh Bhi Summary, Explanation, Word Meanings
- Ek Kahani Yeh Bhi Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
- Character Sketch of Author and his Father | Ek Kahani Yeh Bhi
Chapter 11 – नौबतखाने में इबादत
प्रश्न 1 – “ई काशी छोड़कर कहाँ जाएँ” बिस्मिल्ला खाँ के मन में काशी के प्रति विशेष अनुराग के क्या कारण थे? (25-30 शब्दों में)
उत्तर – बिस्मिल्ला खाँ के मन में काशी के प्रति विशेष अनुराग था क्योंकि वहाँ उनके पुरखों ने पीढ़ियों तक शहनाई बजाई थी। गंगा मइया, बाबा विश्वनाथ और बालाजी मंदिर से उनका गहरा आध्यात्मिक लगाव था। काशी ने उन्हें संगीत की तालीम, अदब और एक विशिष्ट पहचान दी थी। उनके अनुसार, काशी और शहनाई से बढ़कर इस धरती पर कोई जन्नत नहीं थी।
Related:
- Naubatkhane Mein Ibadat Summary, Explanation, Word Meanings
- Naubatkhane Mein Ibadat Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
- Character Sketch of Bismillah Khan | Naubatkhane Mein Ibadat
Chapter 12 – संस्कृति
प्रश्न – ‘संस्कृति’ पाठ के आधार पर संस्कृति और असंस्कृति में अंतर बताइए । (25-30 शब्दों में)
उत्तर- संस्कृति वह योग्यता है जिससे कल्याण की भावना के साथ कोई आविष्कार या कार्य किया जाए, जबकि असंस्कृति वह है जिसमें कल्याण की भावना नहीं होती। संस्कृति समाज के हित में होती है, पर असंस्कृति स्वार्थ या हानि का कारण बनती है।
Related:
- Sanskriti Summary, Explanation, Word Meanings
- Sanskriti Question Answers (Important) | Class 10 Hindi A Kshitij Book
Kritika Bhag 2 Book Lesson
Chapter 1 – माता का आँचल
प्रश्न 1 – ‘माता का अँचल’ पाठ में बाबूजी माताजी से कब और क्यों नाराज़ हो जाते थे? संतान के प्रति इस प्रकार का व्यवहार क्या आपको अपने घर या घर के आसपास भी दिखाई देता है, संक्षेप में वर्णन कीजिए । (50-60 शब्दों में)
उत्तर- ‘माता का आँचल’ पाठ में बाबूजी तब नाराज़ हो जाते थे जब माताजी बालक भोलानाथ के बालों में जबरन सरसों का तेल डालकर मालिश करती थीं, जिससे वह रोने लगता था। यह व्यवहार आज भी घरों में देखने को मिलता है जब माता-पिता संतान की भलाई के लिए आपस में मतभेद करते हैं परंतु उद्देश्य सदा बच्चे का हित होता है।
प्रश्न 2 – भोलानाथ और उसके साथियों के नाटकों के खेल में बाबूजी अकसर शामिल हो जाते थे परंतु उनके शामिल होते ही बच्चे उस नाटकीय खेल को समाप्त कर भाग खड़े होते थे। आपके विचार में बाबूजी का ऐसा करना कहाँ तक उचित था? तर्कसंगत उत्तर दीजिए। (50-60 शब्दों में)
उत्तर- बाबूजी जब बच्चों के नाटकीय खेलों में शामिल होते थे, तो बच्चे झिझक के कारण खेल छोड़कर भाग जाते थे। मेरे विचार में बाबूजी का यह करना अनुचित नहीं था क्योंकि वे बच्चों की कल्पनाओं और प्रसन्नता में भागीदार बनना चाहते थे। फिर भी, उन्हें बच्चों की सहजता बनाए रखने हेतु थोड़ी दूरी रखनी चाहिए थी।
Related;
- Mata ka Aanchal Summary, Explanation, Word Meanings
- Mata ka Aanchal Question Answers (Important) | Class 10 Hindi Kritika Book
- Character Sketch of Tarkeshwar and his Father and Mother | Mata Ka Aanchal
Chapter 2 – साना-साना हाथ जोड़ी
प्रश्न 1 – “जितेन नार्गे जैसे गाइड के साथ किसी भी पर्यटन स्थल का भ्रमण अधिक आनंददायक और यादगार हो सकता है।” इस कथन के समर्थन में ‘साना साना हाथ जोड़ि_______’ पाठ के आधार पर तर्कसंगत उत्तर दीजिए। (50-60 शब्दों में)
उत्तर- जितेन नार्गे जैसे जानकार और संवेदनशील गाइड के साथ भ्रमण करना अधिक आनंददायक होता है क्योंकि वह न केवल स्थलों की जानकारी देता है, बल्कि उनसे जुड़ी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं को भी सरल भाषा में समझाता है। ‘साना-साना हाथ जोड़ि’ पाठ में नार्गे ने पताकाओं, प्रेयर व्हील, गुरु नानक के पदचिह्न और स्थानीय आस्थाओं की जानकारी देकर लेखिका की यात्रा को ज्ञानवर्धक और भावनात्मक रूप से समृद्ध बना दिया।
प्रश्न 2 – ‘साना साना हाथ जोड़ि …….’ पाठ में देश की सीमाओं पर तैनात उन फौजियों का उल्लेख है जो अत्यंत विषम प्राकृतिक परिस्थितियों में भी अपने कर्त्तव्य का निर्वाह करते हैं। एक जागरूक नागरिक के रूप में आप अपने गाँव/शहर के लिए क्या कर सकते हैं? पाठ के आधार पर बताइए। (50-60 शब्दों में)
उत्तर- देश की सीमाओं पर तैनात फौजियों की तरह हम भी अपने शहर के लिए योगदान दे सकते हैं। जैसे—सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना, पर्यावरण की रक्षा करना, दूसरों की मदद करना और समाज में सद्भाव बनाए रखना। पाठ में जैसे लोग झरनों, पहाड़ों, और घाटियों की पूजा करते हैं, वैसे ही हमें भी अपने क्षेत्र की सुंदरता व पवित्रता बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।
Related:
- Saana Saana Hath Jodi Summary, Explanation, Word Meanings
- Saana Saana Hath Jodi Question Answers (Important) | Class 10 Hindi Kritika Book
- Character Sketch of Author and Jiten Narge | Saana Saana Hath Jodi
Chapter 3 – मैं क्यों लिखता हूँ
प्रश्न 1 – ‘मैं क्यों लिखता हूँ’‘ पाठ के आधार पर लिखिए कि कृतिकार के स्वभाव और आत्मानुशासन का लेखन में क्या महत्त्व है? (50-60 शब्दों में)
उत्तर- ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ के अनुसार लेखक के स्वभाव और आत्मानुशासन का लेखन में अत्यधिक महत्त्व होता है। लेखक की भीतरी प्रेरणा या ‘लाचारी’ तभी रचना का रूप ले पाती है जब उसमें निरंतर अभ्यास और मानसिक अनुशासन हो। लेखक लिखने की काबिलियत रखता है, परंतु यदि उसमें अनुशासन और लिखने की आदत न हो, तो वह अपनी प्रतिभा को भी व्यक्त नहीं कर सकता। रचनाकार का स्वभाव और उसका प्रतिबद्ध लेखन उसे विशिष्ट बनाता है।
प्रश्न 2 – ‘अज्ञेय’ हिरोशिमा पर कविता लिखने के लिए क्यों विवश हुए? ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ के आधार पर लिखिए। (50-60 शब्दों में)
उतर- ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ के अनुसार अज्ञेय ने हिरोशिमा जाकर रेडियम पीड़ितों की वास्तविक दशा को प्रत्यक्ष अनुभव किया। उन्होंने एक जले हुए पत्थर पर एक मानव-छाया देखी, जो विस्फोट का स्थायी निशान थी। यह दृश्य लेखक के हृदय को झकझोर गया और वह स्वयं को उस पीड़ित व्यक्ति के रूप में अनुभव करने लगे। यह अनुभूति इतनी गहरी थी कि वह भीतर से विवश होकर कविता लिखने लगे। उनके लिए यह एक आंतरिक पीड़ा का विस्फोट था, न कि केवल बौद्धिक प्रतिक्रिया।
Related: