Nara Lekhan Examples in Hindi

 

Nara Lekhan Examples in Hindi ( 10 नारा लेखन के उदाहरण ) for Class 9 Hindi Writing Skill

 

Nara Lekhan Examples in Hindi – इस बार के लेख में हम आपके लिए विभिन्न तरह के 10 नारों के उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। नारा लेखन कक्षा 9 में पूछे जाने वाले विषय लेखन कौशल के अन्तर्गत पूछा जाता है। प्रस्तुत उदाहरणों को देखने के बाद आप नारे की रचना करने में सक्षम होंगे। इस लेख में नारों की रचना चित्रों के माध्यम से की गयी है जो नारों को और भी सजीव और प्रभावशाली बनाते हैं। आशा है कि ये विभन्न विषयों पर आधारित नारों के उदाहरण आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे। 

 

एकता/यूनिटी या एकता दिवस पर नारा-

  1.       जाति-धर्म के भेद मिटाएँ, एकता का दीप जलाएँ।

 

नारा लेखन के उदाहरण

 

कैंसर जागरूकता पर आधारित नारा-

  1. नियमित जाँच कराएँ, कैंसर को समय रहते हराएँ।

Nara Lekhan example in Hindi

 

महिला सशक्तिकरण पर आधारित नारा-

  1. नारी का सम्मान करो, समाज का उत्थान करो।

नारा लेखन के उदाहरण

ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित नारा-

  1. ग्लोबल वॉर्मिंग को हराना है, पर्यावरण को सजाना है।

Nara Lekhan in Hindi

 

योग/योग दिवस पर आधारित नारा- 

  1. योग है संस्कृति की पहचान, इसे अपनाए हर इंसान।

Nara Lekhan in Hindi

 

शांति पर आधारित नारा- 

  1. शांति का दीप जलाना है, दुनिया को हिंसा मुक्त बनाना है।

Nara Lekhan in Hindi

 

खेल या खेल दिवस पर आधारित नारा- 

  1. खेल को जीवन का हिस्सा बनाओ, सेहत और खुशी दोनों पाओ।

Nara Lekhan in Hindi

 

हिंदी दिवस पर आधारित नारा- 

  1. हिंदी है हमारी शान, यह है राष्ट्र की पहचान।

Nara Lekhan in Hindi

 

पर्यावरण पर आधारित नारा-

  1. स्वच्छ हवा, नीला आसमान, यही है हमारा अरमान। 

Nara Lekhan in Hindi

शिक्षा पर आधारित नारा-

  1. आओ शिक्षा को अपनाएँ, अज्ञानता को दूर भगाएँ।

Nara Lekhan in Hindi

Conclusion

उपर्युक्त नारों के उदाहरणों को देखने के पश्चात् आप अवश्य ही नारा लेखन कर पाएँगे। न केवल परीक्षाओं के दृष्टिकोण से नारा लेखन आवश्यक है बल्कि भविष्य में भी यह आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। इससे आपका लेखन कौशल बढ़ेगा। जो भाषा और संचार को प्रभावी बनाता है। नारा लेखन के अभ्यास के लिए बेहतर होगा कि जो भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय दिवस या अन्य जागरूकता अभियान हों उन पर आप नारा लिखें और उससे सम्बंधित चित्र बनाएं। चित्र बनाना आपके लिए यदि कठिन कार्य है तो आप उस दिवस या अभियान का जो भी लोगो या चिह्न है उसे अवश्य बनाएँ।

शुभकामनाएँ।  

Also See :