Nara Lekhan Examples in Hindi ( 10 नारा लेखन के उदाहरण ) for Class 9 Hindi Writing Skill
Nara Lekhan Examples in Hindi – इस बार के लेख में हम आपके लिए विभिन्न तरह के 10 नारों के उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। नारा लेखन कक्षा 9 में पूछे जाने वाले विषय लेखन कौशल के अन्तर्गत पूछा जाता है। प्रस्तुत उदाहरणों को देखने के बाद आप नारे की रचना करने में सक्षम होंगे। इस लेख में नारों की रचना चित्रों के माध्यम से की गयी है जो नारों को और भी सजीव और प्रभावशाली बनाते हैं। आशा है कि ये विभन्न विषयों पर आधारित नारों के उदाहरण आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।
एकता/यूनिटी या एकता दिवस पर नारा-
- जाति-धर्म के भेद मिटाएँ, एकता का दीप जलाएँ।
कैंसर जागरूकता पर आधारित नारा-
- नियमित जाँच कराएँ, कैंसर को समय रहते हराएँ।
महिला सशक्तिकरण पर आधारित नारा-
- नारी का सम्मान करो, समाज का उत्थान करो।
ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित नारा-
- ग्लोबल वॉर्मिंग को हराना है, पर्यावरण को सजाना है।
योग/योग दिवस पर आधारित नारा-
- योग है संस्कृति की पहचान, इसे अपनाए हर इंसान।
शांति पर आधारित नारा-
- शांति का दीप जलाना है, दुनिया को हिंसा मुक्त बनाना है।
खेल या खेल दिवस पर आधारित नारा-
- खेल को जीवन का हिस्सा बनाओ, सेहत और खुशी दोनों पाओ।
हिंदी दिवस पर आधारित नारा-
- हिंदी है हमारी शान, यह है राष्ट्र की पहचान।
पर्यावरण पर आधारित नारा-
- स्वच्छ हवा, नीला आसमान, यही है हमारा अरमान।
शिक्षा पर आधारित नारा-
- आओ शिक्षा को अपनाएँ, अज्ञानता को दूर भगाएँ।
Conclusion
उपर्युक्त नारों के उदाहरणों को देखने के पश्चात् आप अवश्य ही नारा लेखन कर पाएँगे। न केवल परीक्षाओं के दृष्टिकोण से नारा लेखन आवश्यक है बल्कि भविष्य में भी यह आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। इससे आपका लेखन कौशल बढ़ेगा। जो भाषा और संचार को प्रभावी बनाता है। नारा लेखन के अभ्यास के लिए बेहतर होगा कि जो भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय दिवस या अन्य जागरूकता अभियान हों उन पर आप नारा लिखें और उससे सम्बंधित चित्र बनाएं। चित्र बनाना आपके लिए यदि कठिन कार्य है तो आप उस दिवस या अभियान का जो भी लोगो या चिह्न है उसे अवश्य बनाएँ।
शुभकामनाएँ।
Also See :
- Patra Lekhan (Letter Writing) in Hindi Types, Format, Examples
- Anuched Lekhan in Hindi, Format, Examples for Class 10, 9
- Chitra Varnan in Hindi, चित्र वर्णन की परिभाषा, उदाहरण
- Vigyapan Lekhan in Hindi (Vigyapan lekhan for Class 10), Examples, Definition, Types
- 10 Examples of Vigyapan Lekhan | Sample Questions
- Dialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan, Definition, Tips, Examples
- 10 Examples of Samvad Lekhan | Sample Questions
- Formal Letter in Hindi औपचारिक पत्र Format, Examples -Hindi Letter Writing
- Informal Letter in Hindi अनौपचारिक पत्र Format, Examples – Letter Writing in Hindi
- Laghu Katha Lekhan Format, Samples, Examples for Class 10, 9
- 10 Examples of Laghu Katha Lekhan| Sample Questions
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format, Types, Examples
- सन्देश लेखन Class 10, 9 Format, Examples| Sandesh Lekhan
- 10 संदेश लेखन के उदाहरण | Sample Questions
- Paragraph Writing in Hindi अनुच्छेद–लेखन, Examples, Definition, Tips
- सूचना लेखन| Suchna Lekhan Class 9, 10 Format Types, Examples
- 10 Examples of Soochna Lekhan | Sample Questions
- Biodata Lekhan (Swavrit Lekhan) | स्ववृत्त लेखन Format, Examples
- 10 Examples of Swavrit Lekhan | Sample Questions
- Slogan Writing (Nara lekhan) in Hindi Format, Example
- Sampadak Ko Patra, Letter to the Editor in Hindi
- 10 Examples of Sampadak Ko Patra | Sample Questions
- 10 Examples of Bank Application in Hindi | Sample Questions