10 Examples of Email Lekhan in Hindi

 

Email Lekhan Examples ई-मेल लेखन  के 10 उदाहरण 

 
Email Lekhan Examples –  ई-मेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल। आज की दुनिया में, ई-मेल संचार का सबसे सामान्य रूप है। आज शायद ही कोई कंप्यूटर यूजर होगा, जो ई-मेल का उपयोग न करता हो। ई-मेल लेखन (Email Lekhan) में इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली पर संदेश लिखना, भेजना, संग्रह करना और प्राप्त करना शामिल है।  इस बार के लेख में हम आपके लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र में पूछे गए ई-मेल के प्रश्न हल करके लाये हैं। आशा है कि आप इन प्रश्नों को हल सहित समझने का प्रयास करेंगे। इन 10 उदाहरणों को सीखने के बाद आप अवश्य ही परीक्षाओं के प्रश्न हल करने में सक्षम होंगे।

 

 
 
Q1.
आप राजन/रजनी हैं। अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधक को लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): rajan…@..com
प्रेषिती (To): ndfc..@…com
CC: आवश्यकता अनुसार
BCC: आवश्यकता अनुसार

विषय: नेट बैंकिंग सुविधा के लिए अनुरोध

अभिवादन: माननीय शाखा प्रबंधक
एन डी एफ सी बैंक
मुख्य विषय वस्तु: मैं राजन, आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी खाता संख्या XXXXXXXXX435 है। मैं अपने खाते में नेट बैंकिंग सुविधा सक्रिय करवाना चाहता हूँ ताकि डिजिटल माध्यम से लेन-देन और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकूँ। अतः शीघ्र ही नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें।
समापन: आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।

अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार

हस्ताक्षर: हार्दिक सम्मान
राजन
 

 
 
Q2.
आप धनुश्री/धनुष हैं। अपने क्षेत्र में जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने शहर के नगर निगम/ नगरपालिका को लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): dhanushri…@..com
प्रेषिती (To): nagarnigam..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: जल भराव की समस्या के समाधान हेतु अनुरोध

अभिवादन: आदरणीय नगर निगम अधिकारी
मुख्य विषय वस्तु: मैं धनुश्री, आपके क्षेत्र की निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में जल भराव की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर रूप से बढ़ रही है, विशेषकर बारिश के दिनों में। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कृपया शीघ्र ही इस समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाएँ।
समापन: आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार

हस्ताक्षर: हार्दिक सम्मान
धनुश्री
 

 
 
Q3.
आप निभा/निर्भय हैं। आपने ऑनलाइन खरीददारी करके कुछ कपड़े खरीदे थे। उनकी गुणवत्ता आपकी आवश्यकताओं के अनुकूल न होने के कारण आपने उन्हें वापस कर दिया था। परन्तु 10 दिन बीत जाने के बाद भी आपकी रकम वापस नहीं आयी। संबंधित कम्पनी के ग्राहक सेवा कक्ष (कस्टमर सर्विस सेल) को ई-मेल द्वारा अपनी समस्या से अवगत कराइए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): nirbhay123…@..com
प्रेषिती (To): css..@…com
CC: customercare….@…com
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: धन वापसी में देरी के संबंध में शिकायत

अभिवादन: आदरणीय ग्राहक सेवा अधिकारी
मुख्य विषय वस्तु: मैं निर्भय, हाल ही में 25-11-2024 को आपकी वेबसाइट से कुछ कपड़े खरीदे थे (ऑर्डर आईडी: 3420)। गुणवत्ता हमारी आवश्यकताओं के अनुरूप न होने के कारण मैंने उन्हें आपकी वापसी नीति के अनुसार 10 दिन पहले ही लौटा दिया था। परन्तु अभी तक मेरी राशि वापस नहीं की गई है। कृपया शीघ्र इस मामले की जाँच करें और मेरी धनवापसी प्रक्रिया को प्राथमिकता दें।
समापन: सकारात्मक प्रतिक्रिया के इंतज़ार में।
धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकतानुसार
हस्ताक्षर: सादर
निर्भय
संपर्क नंबर: XXXXXXXX87
 

 
 
Q4.
आप दिनेश/सृष्टि हैं। आपके मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बाधित है, अतः जल उपलब्ध कराने के लिए जल-आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष को लगभग 80 शब्दों में शिकायती ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): srishti07…@..com
प्रेषिती (To): wso..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: पानी की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत

अभिवादन: आदरणीय अध्यक्ष महोदय
मुख्य विषय वस्तु: मैं सृष्टि, तालपुरी की निवासी हूँ। हमारे मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे स्थानीय निवासियों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। कृपया हमारी समस्या को प्राथमिकता देकर जल आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र बहाल करें।
समापन: हम आपके शीघ्र उत्तर और समाधान की अपेक्षा करते हैं।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: हार्दिक सम्मान
सृष्टि
 

 
 
Q5.
आप नीलम/राजन हैं। आपके क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया फैल रहा है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को अपेक्षित कदम उठाने के लिए लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): rajankr…@..com
प्रेषिती (To): healthofficer..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र कार्रवाई के बावत्

अभिवादन: आदरणीय स्वास्थ्य अधिकारी
मुख्य विषय वस्तु: मैं राजन, गोविन्द नगर का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पानी के ठहराव और गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य खतरे में है। कृपया क्षेत्र में जल निकासी और साफ-सफाई के लिए त्वरित कदम उठाएँ।
समापन: इस समस्या के समाधान के लिए आपकी तत्परता अत्यंत आवश्यक है।
धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: सादर
राजन
 

 
 
Q6.
आप परमजीत कौर/जितेंदर सिंह हैं। आपके मोहल्ले के पार्क में अनपेक्षित व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है। जिसके कारण बच्चों को खेलने का स्थान नहीं मिल पाता। इस समस्या के निदान के लिए नगर-निगम अधिकारी को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): paramkaur…@..com
प्रेषिती (To): officer..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: मोहल्ले के पार्क में अनाधिकृत जमावड़े की समस्या का समाधान

अभिवादन: आदरणीय नगर-निगम अधिकारी
मुख्य विषय वस्तु: मैं परमजीत कौर, फूलबाग की निवासी हूँ। हमारे मोहल्ले के पार्क में अनपेक्षित व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है, जिससे बच्चों को खेलने और परिवारों को सुकून से समय बिताने में कठिनाई होती है। यह न केवल असुविधाजनक है, बल्कि माहौल भी सुरक्षित महसूस नहीं होता। कृपया इस समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ, जैसे निगरानी बढ़ाना और पार्क में नियम लागू करना।
समापन: आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: सादर
परमजीत कौर
 

 
 
Q7.
आप कमलदीप/पूनम हैं। अपने मोहल्ले में बरसात के बाद होने वाली जल-भराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर-निगम अधिकारी को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): deepkamal…@..com
प्रेषिती (To): officer..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: बरसात के बाद जल-भराव की समस्या का समाधान

अभिवादन: आदरणीय नगर-निगम अधिकारी
मुख्य विषय वस्तु: मैं कमलदीप, आवास-विकास का निवासी हूँ। हर बार बरसात के बाद हमारे मोहल्ले में जल-भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और मच्छरों के पनपने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कृपया इस समस्या के समाधान हेतु तुरंत उचित कदम उठाएँ।
समापन: धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: सादर
कमलदीप
 

 
 
Q8.
आप काव्या/महेश हैं। आपके क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति पहले अनियमित थी। उसमें अब पर्याप्त सुधार हुआ है। विद्युत् आपूर्ति निगम के महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापन के लिए लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): kavya765…@..com
प्रेषिती (To): directorgeneral..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: विद्युत् आपूर्ति में सुधार के लिए धन्यवाद

अभिवादन: आदरणीय महानिदेशक महोदय

मुख्य विषय वस्तु: मैं काव्या, सुभाष गंज की निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में पहले विद्युत् आपूर्ति अनियमित थी, जिससे दैनिक जीवन में अनेक समस्याएँ होती थीं। आपकी टीम के प्रयासों से अब विद्युत् आपूर्ति में पर्याप्त सुधार हुआ है, जिससे सभी निवासी राहत महसूस कर रहे हैं। हम आपके और आपकी टीम के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं। कृपया इसी तरह सेवा में उत्कृष्टता बनाए रखें।
समापन: धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: हार्दिक सम्मान
काव्या

 

 
 
Q9.
आपने ऑनलाइन कुछ पुस्तकें मँगवाई थीं लेकिन आपकी पुस्तकें आपके ऑर्डर के अनुरूप नहीं आईं हैं। इसकी शिकायत करते हुए प्रबंधक महोदय को लगभग 100 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): abc…@..com
प्रेषिती (To): manager..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: ऑर्डर में त्रुटि के संबंध में शिकायत

अभिवादन: प्रबंधक महोदय
मुख्य विषय वस्तु: मैंने आपकी वेबसाइट से कुछ पुस्तकें ऑर्डर की थीं (ऑर्डर आईडी: 002380) । हालांकि, डिलीवर की गई पुस्तकें मेरे ऑर्डर के अनुरूप नहीं हैं। मैंने ‘गिल्लू की याददाश्त, गोदान, पंचतंत्र की कहानियाँ’ पुस्तकें मँगवाई थीं, लेकिन मुझे ‘गबन, अतीत के चलचित्र, चंद्रकांता’ प्राप्त हुई हैं। यह त्रुटि मेरे लिए असुविधाजनक है, क्योंकि इन पुस्तकों की मुझे शीघ्र आवश्यकता है। कृपया इस मामले को प्राथमिकता से देखें और सही पुस्तकें भेजने या धनवापसी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें।
समापन: आपकी सहायता के लिए अग्रिम धन्यवाद।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: सादर
अ, ब, स
 

 
 
Q10.
अपने नए मकान में गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिभोज में सम्मिलित होने के लिए अपने मित्र को ई-मेल द्वारा निमंत्रण पत्र भेजिए जिसमें सपरिवार पधारने का निवेदन किया गया हो। (Hindi A 2024)
Ans.
प्रेषक (From): abc…@..com
प्रेषिती (To): xyz..@…com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार

विषय: गृह प्रवेश के अवसर पर निमंत्रण

अभिवादन: प्रिय मित्र
सस्नेह नमस्कार।

मुख्य विषय वस्तु: मैं आपको और आपके परिवार को अपने नए मकान में गृह प्रवेश के अवसर पर आयोजित किए जा रहे प्रतिभोज में सादर आमंत्रित करता हूँ। यह हमारे लिए बहुत खास दिन है, और हम चाहते हैं कि आप सभी इस खुशी में हमारे साथ शामिल हों। आपकी उपस्थिति हमारे लिए सम्मान की बात होगी। कृपया अपने परिवार सहित इस अवसर पर पधारें और हमारा आशीर्वाद प्राप्त करें। आमंत्रण पत्र इस ईमेल के साथ संलग्न है।
समापन: आशा है आप हमारे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे।
अटैचमेंट ज्वाइन करें: आवश्यकता अनुसार
हस्ताक्षर: आपका मित्र
अ ब स
 

 
 

Conclusion

उपर्युक्त ई-मेल उदाहरणों को पढ़ने के बाद आप अवश्य ही समझ गए होंगे कि किस तरह से ई-मेल का लेखन करना चाहिए। सरल भाषा का उपयोग करते हुए अपनी बात को स्पष्ट करते हुए ई-मेल लिखना चाहिए, जिसमें विषय स्पष्तः लिखना चाहिए।
शुभकामनाएँ!

 

 

Also See :