CBSE Class 10 Hindi (Course A) Anaupcharik Patra Questions (with model answers) from previous years question papers
Anaupcharik Patra Previous Year Questions with answers – अपने मित्रों, माता-पिता, अन्य सम्बन्धियों आदि को लिखे गये पत्र अनौपचारिक-पत्रों के अंतर्गत आते है। अनौपचारिक पत्रों में आत्मीयता का भाव रहता है तथा व्यक्तिगत बातों का उल्लेख भी किया जाता है। कक्षा 10 हिंदी अ के अनौपचारिक पत्र लेखन के प्रीवियस ईयर पेपर्स के प्रश्नों के मॉडल उत्तर देख के विद्यार्थी आंसर लिकने का फॉर्मेट समझ पाएंगे।
Q1. आप अदिति / आदित्य हैं । आपकी दादीजी को खेलों में अत्यधिक रुचि है । ओलंपिक खेल-2024 में भारत के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE 2025]
उत्तर-
सुभाष गंज
मेरठ, उ. प्र.
दिनाँक: 27 मार्च, 2025
आदरणीय दादीजी,
सादर प्रणाम
आशा है कि आप स्वस्थ और खुश होंगी। मैं आपको ओलंपिक खेल-2024 में भारत के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताना चाहती हूँ।
इस बार ओलंपिक खेल पेरिस में हुए। भारत ने इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कुल छः पदक जीते। इनमें एक रजत और पाँच कांस्य पदक शामिल हैं।
नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। भविष्य में भारत के लिए और पदक आने की उम्मीद है। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारे खिलाड़ी पूरी मेहनत से खेलते हैं।
आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
आपकी,
अदिति
Q2. आप चंदा/चंदन हैं। खराब जीवनशैली के कारण आपके मित्र का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। संयमित और स्वस्थ जीवनशैली का महत्त्व बताते हुए लगभग 100 शब्दों में उसे एक पत्र लिखिए। [CBSE , 2024]
उत्तर-
बी-ब्लॉक, आदर्श नगर
गाज़ियाबाद, उ. प्र.
दिनाँक: 18 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम अच्छे होगे। मैं तुम्हारी सेहत को लेकर चिंतित हूँ। हाल ही में मैंने देखा कि तुम्हारी जीवनशैली बहुत असंयमित हो गई है, जिससे तुम्हारा स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
स्वस्थ जीवन के लिए अच्छा भोजन, नियमित व्यायाम और समय पर सोना बहुत जरूरी है। जंक फूड कम खाओ और ताजे फल-सब्जियाँ अधिक खाओ। रोज़ाना थोड़ा टहलना या योग करना भी फायदेमंद होगा। मोबाइल और टीवी का अधिक इस्तेमाल करने से बचो और पर्याप्त नींद लो।
स्वस्थ शरीर से ही मन भी खुश रहता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम अपनी दिनचर्या में सुधार करोगे।
तुम्हारा,
चंदन
Q3. आपका नाम अनामिका/अनामय है। भाषा में सुधार हेतु नियमित समाचार पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ने की आदत का महत्त्व बताते हुए छोटे भाई को लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए । [CBSE , 2024]
उत्तर-
56, बड़ा सर्कल
इंदौर, म. प्र.
दिनाँक: 19 मार्च 2025
प्रिय छोटे भाई,
आशा है तुम स्वस्थ और प्रसन्न होगे। मैं तुम्हें एक अच्छी आदत के बारे में बताना चाहती हूँ, जो तुम्हारे भाषा ज्ञान को बेहतर बनाएगी। यदि तुम रोज़ समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ने की आदत डालो, तो तुम्हारी भाषा में सुधार होगा।
समाचार पत्र पढ़ने से न केवल नई शब्दावली सीखने को मिलती है, बल्कि व्याकरण भी मज़बूत होती है। साथ ही, पत्रिकाओं में कई रोचक लेख और कहानियाँ होती हैं, जो सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाती हैं।
इसलिए, हर दिन थोड़ा समय समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ने के लिए निकालो। यह तुम्हारे भविष्य के लिए बहुत लाभदायक होगा।
तुम्हारी बहन,
अनामिका
Q4. आप साची/सचिन हैं। आपने महसूस किया है कि आपके मित्र का स्वभाव, बोलने का तरीका दिन-प्रतिदिन उग्र होता जा रहा है। संयमित व्यवहार और मीठी वाणी का महत्त्व बताते हुए उसे लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए। [CBSE , 2024]
उत्तर-
87, सिविल लाइन्स
ग्वालियर, म. प्र.
दिनाँक: 21 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है तुम स्वस्थ और खुश होगे। हाल ही में मैंने महसूस किया है कि तुम्हारा स्वभाव और बोलने का तरीका थोड़ा उग्र होता जा रहा है। मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ ताकि तुम्हें संयमित व्यवहार और मीठी वाणी का महत्त्व समझा सकूँ।
नम्रता और मधुर वाणी से न केवल रिश्ते मजबूत होते हैं, बल्कि हमें समाज में भी सम्मान मिलता है। यदि हम शांत और विनम्र रहेंगे, तो हर समस्या का समाधान आसानी से हो सकता है।
मुझे उम्मीद है कि तुम इस पर विचार करोगे और अपने व्यवहार में सुधार लाने की कोशिश करोगे।
तुम्हारा मित्र,
सचिन
Q5. आप प्रगण्य/शेफाली हैं । अपनी पढ़ाकू बहन को समझाते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए कि पढ़ाई के अतिरिक्त व्यक्तित्व के निर्माण में विविध गतिविधियों का भी महत्त्व है । [CBSE , 2024]
उत्तर-
कृष्णा टॉवर
गुरुग्राम, हरियाणा
दिनाँक: 23 मार्च 2025
प्रिय बहन,
आशा है तुम कुशल होगी। मैं जानती हूँ कि तुम्हें पढ़ाई का बहुत शौक है, जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूँ कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं।
खेल-कूद, संगीत, नृत्य, चित्रकला और अन्य रचनात्मक कार्य हमारी सोच को व्यापक बनाते हैं और हमें आत्मविश्वासी बनाते हैं। साथ ही, समूह गतिविधियों में भाग लेने से हमारी संवाद क्षमता और सामाजिक कौशल भी विकसित होते हैं।
इसलिए, पढ़ाई के साथ-साथ इन गतिविधियों में भी समय दो, ताकि तुम्हारा सर्वांगीण विकास हो सके।
तुम्हारी बहन,
शेफाली
Q6. आप नेहा/जसविंदर हैं । आप छुट्टियों में कश्मीर घूम कर आए हैं । अपने मित्र अनन्य को लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखकर इसकी विस्तृत जानकारी दीजिए । [CBSE , 2024]
उत्तर-
बड़ा बाज़ार
रींगस, राजस्थान
दिनाँक: 20 मार्च 2025
प्रिय मित्र अनन्य,
आशा है तुम अच्छे होगे। मैं अभी-अभी कश्मीर की यात्रा से लौटा हूँ और तुम्हें अपने अनुभव बताने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
कश्मीर वाकई ‘धरती का स्वर्ग’ है। यहाँ की हरी-भरी घाटियाँ, ऊँचे पहाड़ और झीलें मन को मोह लेती हैं। हमने डल झील में शिकारे की सवारी का आनंद लिया और गुलमर्ग में बर्फीले पहाड़ों के बीच खूब मस्ती की। पहलगाम की खूबसूरती देखने लायक थी। यहाँ का खान-पान और कश्मीरी वेशभूषा भी बहुत आकर्षक लगी।
यह यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही। काश, तुम भी मेरे साथ होते! अगली बार हम साथ घूमने चलेंगे।
तुम्हारा मित्र,
जसविंदर
Q7. आप लक्षित/लक्षिता हैं। आपके छोटे भाई ने बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है । वह पिता जी से पुरस्कार स्वरूप एक मोटरसाइकिल की माँग कर रहा है । लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखकर उसे समझाइए कि वयस्क होने से पहले वाहन चलाना गलत है। [CBSE , Comp. 2024]
उत्तर-
अजमेरी गेट
जयपुर, राजस्थान
दिनाँक: 14 मार्च 2025
प्रिय छोटे भाई,
सबसे पहले तुम्हें बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने की हार्दिक बधाई! तुम्हारी मेहनत रंग लाई, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई।
मुझे पता चला कि तुम पिताजी से मोटरसाइकिल की माँग कर रहे हो। मैं समझ सकती हूँ कि तुम्हें बाइक चलाने का बहुत शौक है, लेकिन अभी तुम्हारी उम्र छोटी है और ट्रैफिक नियमों के अनुसार वयस्क होने से पहले वाहन चलाना गलत है।
अभी तुम्हारा ध्यान पढ़ाई पर होना चाहिए। भविष्य में जब सही समय आएगा, तो तुम्हें बाइक जरूर मिलेगी। समझदारी से निर्णय लेना सबसे जरूरी है।
तुम्हारी बहन,
लक्षिता
Q8. आपका नाम रमैया / रौशन है । आप अपने विद्यालय की तरफ से किसी बड़े शहर की शैक्षणिक यात्रा पर गए हैं । यात्रा से लौटकर उसकी जानकारी देते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए । [CBSE , 2023]
उत्तर-
अजमेरी गेट
जयपुर, राजस्थान
दिनाँक: 14 मार्च 2025
प्रिय दीदी,
नमस्ते
आशा है आप स्वस्थ और प्रसन्न होंगी। मैं अभी-अभी विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा से लौटी हूँ और आपको अपने अनुभव बताने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
हमारी यात्रा दिल्ली में हुई, जहाँ हमने कई शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण किया। सबसे पहले हम विज्ञान संग्रहालय गए, जहाँ हमें कई रोचक वैज्ञानिक खोजों के बारे में पता चला। फिर हम ऐतिहासिक स्थल देखने गए। पुस्तकालय और कला संग्रहालय भी बहुत दिलचस्प थे।
इस यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा और नए अनुभव प्राप्त किए। काश, आप भी मेरे साथ होतीं! जल्दी ही मिलकर विस्तार से बात करेंगे।
आपकी बहन,
रमैया
Q9. आप लक्षिता/लक्ष्य हैं । आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाली/वाले हैं । इस बात से आपकी माँ भावनात्मक रूप से बेहद परेशान हैं । उनको समझाते हुए और अपने भविष्य के सपनों के बारे में बताते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए । [CBSE , 2023]
उत्तर-
मयूर बिहार
दिल्ली
दिनाँक: 17 मार्च 2025
आदरणीय माँ,
सादर प्रणाम
आशा है कि आप स्वस्थ और खुश होंगी। मुझे पता है कि मेरे विदेश जाने की बात से आप भावनात्मक रूप से परेशान हैं, लेकिन माँ, यह फैसला मेरे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना मेरा सपना रहा है। वहाँ मुझे बेहतरीन शिक्षा मिलेगी, नए अनुभव होंगे, और मैं अपने सपनों को पूरा करने के एक कदम और करीब पहुँच जाऊँगा।
मुझे पता है कि आप मुझसे दूर रहकर चिंता करेंगी, लेकिन मैं आपसे नियमित रूप से बात करता रहूँगा। मैं वादा करता हूँ कि जल्द ही पढ़ाई पूरी कर वापस आऊँगा और आपको गर्व महसूस कराऊँगा।
आपका बेटा,
लक्ष्य
Q10. आप पवन/पावनी हैं । आप छुट्टियों में गुजरात घूमने का कार्यक्रम बना रहे/रही हैं । सरदार पटेल की प्रतिमा भी देखना चाहते/चाहती हैं । आपने जो कार्यक्रम बनाया है उसमें क्या सुधार हो सकता है, अपने चचेरे भाई को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखकर पूछिए । [CBSE , 2023]
उत्तर-
जय बिहार
बुलंदशहर, उ. प्र.
दिनाँक: 25 मार्च 2025
प्रिय भाई,
नमस्ते
आशा है आप अच्छे होंगे। मैं इन छुट्टियों में गुजरात घूमने का कार्यक्रम बना रहा हूँ और सरदार पटेल की प्रतिमा को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
हम अहमदाबाद से यात्रा शुरू करेंगे और वहाँ साबरमती आश्रम व अक्षरधाम मंदिर देखेंगे। फिर गिर राष्ट्रीय उद्यान और कच्छ के रण जाने की योजना है। उसके बाद, स्टेचू ऑफ़ यूनिटी देखने का विचार है।
क्या आपको लगता है कि इस कार्यक्रम में कुछ सुधार किया जा सकता है? क्या कोई और महत्वपूर्ण जगह है जिसे हमें देखना चाहिए? अपनी राय जरूर बताईएगा।
तुम्हारा भाई,
पवन
Q11. मित्रों की ग़लत संगति के प्रभाव से आपके छोटे भाई को झूठ बोलने और दिखावा करने की आदत पड़ गई है । जीवन में सत्य, सरलता और सादगी का महत्त्व बताते हुए तथा मित्रों की बुरी संगति से दूर रहने की सलाह देते हुए लगभग 120 शब्दों में उसे पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
सिद्धेस्वर कॉलोनी
अयोध्या, उ. प्र.
दिनाँक: 26 मार्च 2025
प्रिय छोटे भाई,
आशा है तुम स्वस्थ और प्रसन्न होगे। माँ-पिताजी से पता चला कि तुम हाल ही में झूठ बोलने और दिखावा करने लगे हो। मुझे यह जानकर बहुत दुःख हुआ। मैं तुम्हें समझाना चाहता हूँ कि जीवन में सत्य, सरलता और सादगी ही सबसे बड़ा गुण है।
झूठ बोलने से न केवल हमारे अपने रिश्ते खराब होते हैं, बल्कि आत्मसम्मान भी कम हो जाता है।
मुझे लगता है कि तुम्हारी बुरी संगति का असर तुम पर पड़ रहा है। सच्चे और अच्छे दोस्त वही होते हैं, जो हमें सही राह दिखाते हैं। इसलिए सोच-समझकर मित्र बनाओ और अपने चरित्र को सशक्त बनाओ। आशा है कि तुम मेरी बात पर ध्यान दोगे।
तुम्हारा भाई,
अ. ब. स.
Q12. छोटे भाई को ऑनलाइन खेलों से होने वाली हानियों और मनोरंजन के उपयुक्त साधनों का महत्त्व बताते हुए 120 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
दयाल बाग़
आगरा, उ. प्र.
दिनाँक: 2 मार्च 2025
प्रिय छोटे भाई,
आशा है कि तुम अच्छे होगे। माँ-पिताजी से पता चला कि तुम्हें ऑनलाइन खेलों की लत लग गई है। यह सुनकर मुझे चिंता हो रही है, इसलिए मैं तुम्हें समझाना चाहता हूँ कि यह आदत तुम्हारे लिए हानिकारक हो सकती है।
ऑनलाइन खेलों में ज़्यादा समय बिताने से न केवल आँखों और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि पढ़ाई और असली दुनिया से भी दूरी बढ़ जाती है।
मनोरंजन के लिए तुम्हें खेल के मैदान में जाकर खेलना चाहिए। परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताओ। ये सभी गतिविधियाँ तुम्हारे स्वास्थ्य और दिमाग के लिए लाभदायक होंगी।
आशा है कि तुम मेरी बात समझोगे और ऑनलाइन खेलों से दूरी बनाओगे।
तुम्हारा भाई,
अ. ब. स.
Q13. आपका मित्र पढ़ाई में बहुत अच्छा है, लेकिन किताबी कीड़ा बनकर रह गया है । उसे अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय होने की आवश्यकता और लाभों के विषय में बताते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
फेज़ II
नोएडा, उ. प्र.
दिनाँक: 3 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है तुम स्वस्थ और प्रसन्न होंगे। मैं जानता हूँ कि तुम पढ़ाई में बहुत अच्छे हो, लेकिन मुझे चिंता है कि तुम केवल किताबों तक ही सीमित हो गए हो। पढ़ाई बहुत ज़रूरी है, लेकिन जीवन में अन्य गतिविधियाँ भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।
खेल-कूद, संगीत, नृत्य, चित्रकला, वाद-विवाद और अन्य रचनात्मक कार्यों से जड़ों। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, नई चीजें सीखने को मिलती हैं, और जीवन में संतुलन बना रहता है।
अगर तुम अन्य गतिविधियों में भाग लोगे, तो पढ़ाई का दबाव भी कम होगा और तुम मानसिक रूप से भी मजबूत बनोगे। इसलिए, सिर्फ किताबों तक सीमित मत रहो, बल्कि जीवन को और भी रंगीन बनाओ।
तुम्हारा मित्र,
अ. ब. स.
Q14. आपका नाम सना/सोहम है और आपने बीते दो वर्षों में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई की है । अपने मित्र को इस अनुभव की अच्छाइयों और सीमाओं से अवगत कराते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
32, मोहन नगर
सागर, म. प्र.
दिनाँक: 4 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम स्वस्थ और प्रसन्न होगे। मैं तुम्हें अपने ऑनलाइन कक्षाओं के अनुभव के बारे में बताना चाहता हूँ। बीते दो वर्षों में मैंने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की, जिसका अनुभव अच्छा भी रहा और कुछ चुनौतियाँ भी सामने आईं।
ऑनलाइन कक्षाओं की सबसे बड़ी अच्छाई यह थी कि समय बचता था और घर पर आराम से पढ़ाई कर सकते थे। रिकॉर्डेड लेक्चर्स की सुविधा से विषयों को दोबारा समझना आसान था।
हालाँकि, इंटरनेट समस्याओं के कारण कई बार कक्षा में बाधा आती थी। जिससे समूह चर्चा और प्रश्न पूछने में दिक्कत हुई।
कुल मिलाकर, ऑनलाइन पढ़ाई सुविधाजनक थी, लेकिन मैं अब कक्षा में जाकर सीखने को ज़्यादा पसंद करता हूँ।
तुम्हारा मित्र,
सोहम
Q15. इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम में भी बहुत वृद्धि हुई है । इस बारे में छोटी बहन/छोटे भाई को सतर्क करने के लिए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
ऋषि नगर
रतलाम, म. प्र.
दिनाँक: 7 मार्च 2025
प्रिय छोटी बहन,
आशा है कि तुम अच्छी और स्वस्थ होगी। आज मैं तुम्हें एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में बताना चाहता हूँ। इंटरनेट का उपयोग आजकल बहुत बढ़ गया है, लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
हमें किसी अजनबी से ऑनलाइन दोस्ती करने, संदिग्ध लिंक खोलने या अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी हमें सतर्क रहना चाहिए और अपनी गोपनीय जानकारी सुरक्षित रखनी चाहिए।
अगर तुम्हें कोई संदिग्ध कॉल आये तो तुरंत बताना। सतर्क रहना ही साइबर अपराध से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। आशा है कि तुम मेरी बात समझोगी और ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखोगी।
तुम्हारा भाई,
अ. ब. स.
Q16. खाने-पीने की ग़लत आदतों के कारण आपका मित्र मोटापे का शिकार हो गया है । उसे संतुलित आहार एवं योग का महत्त्व बताते हुए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
केशव नगर
वाराणसी, उ. प्र.
दिनाँक: 8 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम स्वस्थ और खुशहाल होगे। हाल ही में पता चला कि तुम्हारा वजन बढ़ गया है और इसकी वजह तुम्हारी खाने-पीने की गलत आदतें हैं।
ज्यादा तले-भुने, जंक फूड और मीठे पदार्थों का अधिक सेवन मोटापे का मुख्य कारण है। इसके बजाय हरी सब्जियाँ, फल, दालें और पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। साथ ही, पानी अधिक पीना भी जरूरी है।
सिर्फ सही भोजन ही नहीं, बल्कि नियमित योग और व्यायाम भी बहुत जरूरी हैं। योग से न केवल शरीर फिट रहता है, बल्कि मन भी शांत और सकारात्मक बना रहता है। इसलिए, अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार और योग को अपनाओ, ताकि तुम स्वस्थ और ऊर्जावान रहो।
तुम्हारा मित्र,
अ. ब. स.
Q17. आपका भाई पढ़ाई में अच्छा है लेकिन अपना अधिकांश समय ऑनलाइन खेल खेलने में लगा देता है । उसे ऑनलाइन खेलों के दुष्प्रभावों एवं समय के सदुपयोग के बारे में बताते हुए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
उत्तम नगर
फ़िरोज़ाबाद, उ. प्र.
दिनाँक: 8 मार्च 2025
प्रिय भाई,
आशा है कि तुम अच्छे होगे। माँ-पिताजी से पता चला कि तुम अपना समय पढ़ाई में न लगाकर ऑनलाइन खेलों में बर्बाद कर रहे हो। यह सुनकर मुझे चिंता हुई, इसलिए मैं तुम्हें समझाना चाहता हूँ कि यह आदत तुम्हारे भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
ऑनलाइन खेलों में ज़्यादा समय बिताने से न केवल आँखों और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि पढ़ाई और असली दुनिया से भी दूरी बढ़ जाती है।
ऑनलाइन खेलों के बजाय शारीरिक खेलों में हिस्सा लो, जिससे शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहेंगे। अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। आशा है कि तुम मेरी बात समझोगे और ऑनलाइन खेलों से दूरी बनाओगे।
तुम्हारा भाई,
अ. ब. स.
Q18. आजकल आपका छोटा भाई छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करता है और वह किसी से भी सही ढंग से बात नहीं करता । उसे आत्म-संयम और मीठी वाणी का महत्त्व बताते हुए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए । [CBSE , 2022]
उत्तर-
कैलाश नगर
रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड
दिनाँक: 9 मार्च 2025
प्रिय छोटे भाई,
आशा है कि तुम अच्छे और स्वस्थ होगे। माँ-पिताजी से पता चला कि तुम छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे हो और दूसरों से सही ढंग से बात नहीं करते। यह आदत तुम्हारे रिश्तों और व्यक्तित्व दोनों के लिए अच्छी नहीं है, इसलिए मैं तुम्हें आत्म-संयम और मीठी वाणी का महत्व समझाना चाहती हूँ।
गुस्सा करने से न सिर्फ हमारे रिश्ते खराब होते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी भंग हो जाती है। अगर कभी गुस्सा आए, तो गहरी सांस लो, पानी पियो और सोचो कि क्या शांत रहकर समस्या का हल निकाला जा सकता है। आत्म-संयम से तुम्हारा जीवन और भी सुखद बनेगा।
आशा है कि तुम मेरी बात समझोगे।
तुम्हारी बहन,
अ. ब. स.
Q19. गत दो वर्षों में आपकी पढ़ाई के स्तर में गिरावट नज़र आ रही है । आप दसवीं में पढ़ने वाले सारिका/संवेद हैं। अपने पिताजी को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखकर इस स्थिति की जानकारी दीजिए और इसे बेहतर करने के लिए सुझाव देने एवं सहायता करने का अनुरोध कीजिए। [CBSE , 2022]
उत्तर
हज़रत गंज
लखनऊ, उ. प्र.
दिनाँक: 10 मार्च 2025
आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम
आशा है कि आप स्वस्थ होंगे। मैं आपसे अपनी पढ़ाई को लेकर एक महत्वपूर्ण बात साझा करना चाहता हूँ। गत दो वर्षों में मेरी पढ़ाई के स्तर में गिरावट आई है, जिसके कारण मेरे परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं रहे।
इसका एक मुख्य कारण ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एकाग्रता की कमी और पाठ्यक्रम की गहराई से समझ न होना रहा। कभी-कभी मैं समय का सही उपयोग नहीं कर पाया, जिससे मेरी तैयारी भी कमजोर रह गई।
अब मैं इस स्थिति को सुधारना चाहता हूँ। कृपया मुझे एक अच्छा अध्ययन नियम बनाने और मार्गदर्शन देने की कृपा करें। आपकी सलाह और प्रोत्साहन से मैं अपनी पढ़ाई में सुधार ला सकता हूँ।
आपका बेटा,
संवेद
Q20. आपके मित्र को ऑनलाइन शॉपिंग की लत लग गई है। इससे होने वाली हानियों से सावधान करते हुए उसे लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। [CBSE , 2022]
उत्तर-
इंदिरा नगर
पीलीभीत, उ. प्र.
दिनाँक: 12 मार्च 2025
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम अच्छे होगे। हाल ही में पता चला कि तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग की आदत लग गई है। यह सुनकर मुझे चिंता हुई, इसलिए मैं तुम्हें इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताना चाहता हूँ।
ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार हम गैर-ज़रूरी चीज़ें खरीद लेते हैं, जिससे पैसे की बर्बादी होती है। कई वेबसाइट्स पर दिए गए ऑफ़र और डिस्काउंट केवल आकर्षित करने के लिए होते हैं।
जरूरत से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने से न केवल समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि यह एक लत भी बन सकती है। इसलिए, सोच-समझकर ही खरीदारी करो। आशा है कि तुम मेरी बात समझोगे और अपनी आदत पर नियंत्रण रखोगे।
तुम्हारा मित्र,
क. ख. ग.
Conclusion
This post on Anaupcharik Patra Lekhan previous year questions with model answers will help students of class 10 to prepare well for the exam. Students should do written practice and solve questions of informal letter writing in Hindi to gain confidence and avoid mistakes in exam.
Also see: