Character Sketch of Kartoos

 

Give a Character Sketch of Vajir Ali, Colonel Calinj and the Lieutenant from CBSE Class 10 Hindi Chapter 17 कारतूस

 

कारतूस हबीब तनवीर जी का एक देशभक्ति पर आधारित नाटक है। यह नाटक अंग्रेजों के शासनकाल की कहानी का वर्णन करता है। 

 

Character Sketch of Vajir Ali 

  • वीर: वजीर अली काफी ज्यादा वीर है। वह कर्नल कालिंज तथा लेफ्टिनेंट के टेंट में अकेले ही बिना किसी अस्त्र के जाता है। कर्नल के नाम पूछने पर वह खुद का नाम बताने से भी नहीं डरता है। 
  • अंग्रेजो से घृणा: वजीर अली अंग्रेजों से काफी घृणा करता है तभी वह नेपाल जाकर अंग्रेजों को भारत से निकाल फेंकने की योजना बनाता है।
  • चालाक: वजीर अली काफी ज्यादा होशियार है वह जंगल में ही रहता है किंतु अंग्रेजी अफसर तथा सैनिक उसको कई महीनो से खोज नहीं पा रहे हैं। पूरी फौज भी उसको खोज नहीं पा रही है। 
  • साहसी: वजीर अली अत्यंत साहसी प्रगति का व्यक्ति है तभी तो सत्ता से हटाने के बाद भी उसने अंग्रेजी वकील का उसके केबिन में जाकर खून कर दिया था। 
  • स्वाभिमानी: वजीर अली अत्यंत स्वाभिमानी है। अंग्रेजी वकील ने उसको बुरा भला कह दिया था तो उसने उसका वहीं पर चाकू से हत्या कर दी थी। 

 

Questions related to Character of Vajir Ali

  • वजीर अली नेपाल क्यों जाना चाहता है? 
  • वजीर अली कहां का शासक था? 
  • वजीर अली अफगानिस्तान से भारत पर आक्रमण करने को क्यों कहता है? 
  • वजीर अली के प्रमुख गुणों पर प्रकाश डालिए। 

 

Character Sketch of Colonel Calinj

  • बुद्धिमान: कर्नल कलिंज अंत्यंत बुद्धिमान हैं। वह लेफ्टिनेंट को वजीर अली की योजना के बारे में विस्तार से समझाते हैं। 
  • ऐश पसंद इंसान: कर्नल अत्यंत ऐश पसंद इंसान है। उसको बस पैसे से मतलब है। तभी वह लेफ्टिनेंट से कहते हैं कि सआदत अली हमारा दोस्त है, क्योंकि वह भी ऐश पसंद हम भी ऐश पसंद इंसान।
  • सच्चा सिपाही: एक सच्चा सिपाही ही दूसरे सिपाही की प्रशंसा करता है। तभी जब वजीर अली कारतूस लेकर जाता है तो लेफ्टिनेंट जब ये पूछता है कि कौन थे तब वह कहता है कि एक जांबाज सिपाही था।

 

Questions related to Character of Colonel Calinj

  • कर्नल कालिंज लेफ्टिनेंट से वजीर अली के विषय में क्या बताता है? 
  • कर्नल कालिंज लेफ्टिनेंट को सआदत अली के विषय में क्या बताता है? 
  • कर्नल कालिंज के प्रमुख गुणों पर प्रकाश डालिए। 

 

Character Sketch of the Lieutenant 

  • आज्ञाकारी: लेफ्टिनेंट अत्यंत आज्ञाकारी ऑफिसर है क्योंकि वह अपने सीनियर ऑफिसर कर्नल कालिंज की हर बात मानता है।  
  • अच्छा श्रोता: लेफ्टिनेंट एक अच्छा श्रोता है क्योंकि वह कभी भी कर्नल कालिंज की कोई बात को बीच में ही काटता नहीं है तथा हर बार ध्यान से सुनता है। 
  • दूरदर्शी: लेफ्टिनेंट एक दूरदर्शी स्वभाव का व्यक्ति है क्योंकि जब सैनिक यह कहता हुआ आता है कि बाहर कोई घोड़े में आया है तो वह टेंट की खिड़की से देखकर ही यह जान लेता है कि घोड़े में बैठा व्यक्ति अकेले ही आया है। 

 

Questions related to Character of the Lieutenant

  • लेफ्टिनेंट कर्नल कालिंज से वजीर अली के बारे में क्या क्या पूछता है? 
  • लेफ्टिनेंट और कर्नल जंगल में अपना टेंट क्यों लगाए हैं? 
  • लेफ्टिनेंट के प्रमुख गुणों पर प्रकाश डालिए। 

 

Kartoos Summary

 

कारतूस नामक नाटक में हबीब तनवीर जी उस समय का वर्णन करते है जब अवध में वजीर अली का शासन था। वह बस 5 महीने ही शासन करते है लेकिन अंग्रेजी सरकार की ईंट से ईंट बजाने में कोई कसर न छोड़ते। 

अंग्रेज अपना घाटा देखकर वजीर अली को तख्त से हटाकर साआदत अली को तख्त में बैठा देते हैं क्योंकि यह अंग्रेजों का तमचा था। 

वजीर अली अपने तख्त को वापस पाने हेतु तथा अंग्रेजो को भारत से भगाने हेतु नेपाल की मदद लेने का प्रयास करते है। कर्नल कालिंज तथा लेफ्टिनेंट वजीर अली को नेपाल पहुंचने से पहले रोकने हेतु जंगल में उसकी तलाश करके अंग्रेजो को सौंप देना चाहते हैं किंतु ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि एक रात वजीर अली खुद एक घुड़सवार की भेष में आकर कर्नल को अपनी वीरता से मंत्रमुग्ध कर देता है। 

 

FAQs 

  1. वजीर अली कौन था?
  2. अंग्रेज वजीर अली के स्थान में किसको अवध की गद्दी में बैठाते हैं? 
  3. अंग्रेज साआदत अली को अवध की गद्दी क्यों सौपतें हैं? 
  4. घुड़सवार के भेष में कौन था? 
  5. वजीर अली का क्या मकसद था?

 

Related: 

 

Also See: