Mera Chota Sa Niji Pustakalaya MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 4

Cl 9 Sanchayan Book Chp 4-MCQs

“Mera Chota Sa Niji Pustakalaya” MCQs with Answers from CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Chapter 4

Here is a compilation of Free MCQs of Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 4 – Mera Chota Sa Niji Pustakalaya by Dharamvir Bharati.  Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions, the answer keys have also been provided for your reference.
Related:

 

Class 9 Hindi Sanchayan Lesson 4 मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।

 

प्रश्न 1 – लेखक के साथ साल 1989 जुलाई में क्या हुआ था जिससे लेखक के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी।
(A) लेखक की कार दुर्घटना हुई थी
(B) लेखक को तीन-तीन हार्ट-अटेक आए थे
(C) लेखक की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी
(D) लेखक का ऑपरेशन होना था

प्रश्न 2 – डॉक्टर बोर्जेस ने लेखक पर क्या प्रयोग किया?
(A) लेखक का ऑपरेशन किया
(B) लेखक को सात सौ वॉल्ट्स के शॉक्स दिए
(C) लेखक की ओपन हार्ट सर्जरी की
(D) लेखक को नौ सौ वॉल्ट्स के शॉक्स दिए

प्रश्न 3 – लेखक का ओपेन हार्ट ऑपरेशन करने पर सर्जन क्यों हिचक रहे थे?
(A) क्योंकि लेखक का केवल आधा ही हार्ट काम कर रहा था
(B) क्योंकि लेखक का केवल चालीस प्रतिशत ही हार्ट काम कर रहा था
(C) क्योंकि लेखक का केवल पैंतीस प्रतिशत ही  हार्ट काम कर रहा था
(D) क्योंकि लेखक का केवल तीस प्रतिशत ही हार्ट काम कर रहा था

प्रश्न 4 – घर आने पर लेखक ने क्या जिद की?
(A) लेखक को बेडरूम में नहीं बल्कि उसके किताबों वाले कमरे में ही रखा जाए
(B) लेखक को बेडरूम में ही रखा जाए
(C) लेखक को अलग कमरे में रखा जाए जहाँ कोई न आए
(D) लेखक से किसी को भी न मिलने दिया जाए

प्रश्न 5 – लेखक को अपनी सारी किताबें इकठ्ठे करने में कितना समय लग गया था?
(A) तीस-चालीस साल
(B) चालीस-पचास साल
(C) पचास साल
(D) साठ साल

प्रश्न 6 – लेखक के पिता ने किसके बुलावे पर सरकारी नौकरी छोड़ दी थी?
(A) अपनी पत्नी के
(B) नेहरू जी के
(C) प्रधान के
(D) गाँधी जी के

प्रश्न 7 – लेखक की प्रिय पुस्तक कौन सी थी?
(A) गाँधी जी की एक जीवनी
(B) स्वामी दयानंद की एक जीवनी
(C) स्वामी विवेकानंद की एक जीवनी
(D) बाल-पत्रिकाएँ

प्रश्न 8 – लेखक की माँ लेखक को स्कूली पढ़ाई करने पर क्यों जोर दिया करती थी?
(A) ताकि लेखक फेल न हो जाए
(B) ताकि लेखक पत्रिकाएँ न पढ़े
(C) ताकि लेखक अच्छे अंक ले आए
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9 – लेखक को किस कक्षा में स्कूल में भरती किया गया?
(A) कक्षा प्रथम
(B) कक्षा दूसरी
(C) कक्षा तीसरी
(D) कक्षा चौथी

प्रश्न 10 – लेखक कौन सी कक्षा में प्रथम आया था?
(A) कक्षा प्रथम
(B) कक्षा दूसरी
(C) कक्षा पाँचवीं
(D) कक्षा चौथी

प्रश्न 11 – लेखक की माँ लेखक को स्कूली पढ़ाई करने पर क्यों जोर दिया करती थी?
(A) ताकि लेखक फेल न हो जाए
(B) ताकि लेखक पत्रिकाएँ न पढ़े
(C) ताकि लेखक अच्छे अंक ले आए
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12 – कक्षा पाँचवीं में लेखक को किस विषय में सबसे अधिक अंक मिले थे?
(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) गणित
(D) विज्ञान

प्रश्न 13 – लेखक को किताबें इकट्ठी करने का पागलपन क्यों सवार हुआ?
(A) पुस्तकालयों को देखने के कारण
(B) पत्रिकाएँ पढ़ने के कारण
(C) उपन्यासों को पसंद करने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14 – लेखक के पिता की मृत्यु से लेखक के जीवन में क्या फर्क पड़ा?
(A) लेखक को हर काम में आजादी मिल गई
(B) लेखक के जीवन में आर्थिक संकट आ गया
(C) लेखक पर माँ की जिम्मेदारी आ गई
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15 – ‘दुख वेदिन अब बीतत नाहींकिस फिल्म का गाना है?
(A) देवदास
(B) देवमान
(C) देवदीन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16 – लेखक ने फ़िल्म देवदासको न देखकर लेखक ने क्या किया?
(A) कुछ भी नहीं किया पैसे वापिस माँ को दे दिए
(B) घूमने चला गया
(C) अच्छा भोजन किया
(D) किताब खरीदी

प्रश्न 17 – लेखक ने कितने रूपए में देवदासकिताब खरीदी?
(A) बारह आने में
(B) दस आने में
(C) पाँच आने में
(D) एक रूपए में

प्रश्न 18 – लेखक का ऑपरेशन सफल हो जाने के बाद लेखक से कौन मिलने आया था?
(A) लेखक का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर
(B) मराठी के एक बड़े कवि विंदा करंदीकर
(C) लेखक की ओपन हार्ट सर्जरी करने वाला सर्जन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19 – लेखक के अनुसार लेखक की जान किसमे बसती थी?
(A) लेखक द्वारा इकट्ठी की गई पुस्तकों में
(B) किसी तोते में
(C) लेखक की माँ में
(D) ‘देवदास’ पुस्तक में

प्रश्न 20 – लेखक के घर कौनकौनसी पत्रिकाएँ आती थीं?
(A) ‘आर्यमित्र साप्ताहिक’ और ‘वेदोदम’
(B) ‘बालसखा’ और ‘चमचम’
(C) ‘सरस्वती’ और ‘गृहिणी’
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 21 – लेखक को तीनतीन जबरदस्त हार्टअटैक कब आए थे?
(A) जुलाई 1989
(B) जुलाई 1988
(C) जून 1989
(D) जुलाई 1987

प्रश्न 22 – लेखक के बचने की उम्मीद क्यों नहीं थी?
(A) लेखक के डॉक्टर ने उम्मीद छोड़ दी थी
(B) लेखक की तीन-तीन हार्ट-सर्जरी हुई थी
(C) लेखक को तीन-तीन जबरदस्त हार्ट-अटैक आए थे
(D) लेखक के परिवार वाले हार मान गए थे

प्रश्न 23 – डॉक्टर बोर्जेस ने लेखक को कितने वॉल्ट्स के शॉक्स (shocks) दिए?
(A) दो सौ वॉल्ट्स
(B) सात सौ वॉल्ट्स
(C) आठ सौ वॉल्ट्स
(D) नौ सौ वॉल्ट्स

प्रश्न 24 – नौ सौ वॉल्ट्स शॉक्स देने के प्रयोग में लेखक का कितने प्रतिशत हार्ट सदा के लिए नष्ट हो गया?
(A) साठ प्रतिशत
(B) आठ प्रतिशत
(C) सात प्रतिशत
(D) चालीस प्रतिशत

प्रश्न 25 – लेखक को घर के किस कमरे में रखा गया?
(A) बगीचे वाले कमरे में
(B) बालकनी वाले कमरे में
(C) किताबों वाले कमरे में
(D) बच्चों वाले कमरे में

प्रश्न 26 – लेखक के पिता किसके प्रधान थे?
(A) आर्य समाज रानीमंडी
(B) आर्य संगठन रानीमंडी
(C) आर्य समाज राजामंडी
(D) आर्य समाज मंडी

प्रश्न 27 – स्वामी दयानंद की जीवनी की किन रोमांचक घटनाओं ने लेखक के जीवन को प्रभावित किया?
(A) चूहे को भगवान का भोग खाते देखकर मान लेना कि प्रतिमाएँ भगवान नहीं होतीं, घर छोड़कर भाग जाना
(B) तमाम तीर्थों, जंगलों, गुफाओं, हिमशिखरों पर साधुओं के बीच घूमना और हर जगह इसकी तलाश करना कि भगवान क्या है? सत्य क्या है?
(C) जो भी समाज-विरोधी, मनुष्य-विरोधी मूल्य हैं, रूढ़ियाँ हैं, उनका खंडन करना और अंत में अपने से हारे को क्षमा कर उसे सहारा देना
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 28- लोकनाथ की एक दुकान ताजा अनार का शरबत मिट्टी के कुल्हड़ में पिलाते हुए और सिर पर हाथ रखकर लेखक के पिता लेखक से क्या बोले?
(A) वायदा करो कि पाठ्यक्रम की किताबें भी इतने ही ध्यान से पढ़ोगे, माँ की चिंता मिटाओगे
(B) वायदा करो कि पाठ्यक्रम की किताबें भी इतने ही ध्यान से पढ़ोगे
(C) वायदा करो कि माँ की चिंता मिटाओगे
(D) वायदा करो कि गलत संगति से दूर रहोगे

प्रश्न 29 – ‘ट्रस्टी द रगनामक किताब में पानी के जहाजों की कैसी कथाएँ थीं?
(A) कितने प्रकार के होते हैं, कौन-कौन-सा माल लादकर लाते हैं, कहाँ से लाते हैं, कहाँ ले जाते हैं
(B) नाविकों की जिंदगी कैसी होती है, कैसे-कैसे द्वीप मिलते हैं
(C) कहाँ ह्वेल होती है, कहाँ शार्क होती है
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 30 – जिस दिन कोई उपन्यास अधूरा छूट जाता, उस दिन लेखक के मन में क्या कसक होती?
(A) कि काश, इतने पैसे होते कि सदस्य बनकर किताब इश्यू करा लाता
(B) कि काश, इस किताब को खरीद पाता तो घर में रखता
(C) कि काश, किताब इश्यू करा कर एक बार पढ़ता, दो बार पढ़ता, बार-बार पढ़ता
(D) उपरोक्त सभी

 

Answer Key for Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 4 Mera Chota Sa Niji Pustakalaya MCQs

 

Question No. Answer Question No. Answer
1 B 16 D
2 D 17 B
3 B 18 B
4 A 19 A
5 B 20 D
6 D 21 A
7 B 22 C
8 A 23 D
9 C 24 A
10 C 25 C
11 A 26 A
12 A 27 D
13 A 28 A
14 B 29 D
15 A 30 D

 

Class 9 Hindi Sparsh Bhag 1 and Sanchayan Bhag 1 Book MCQs

 

 

 

Also See: