21-formal-letter-in-hindi-examples

 

Formal Letter Writing in Hindi  Examples for CBSE Class 10 ( based on previous years  Question Paper Hindi Course A and B)

 

औपचारिक पत्र के उदाहरण – आपकी परीक्षा की तैयारी को और सुगम बनाने के लिए, हम पेश करते हैं “21 औपचारिक पत्र के उदाहरण” जो पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों (Previous years Question papers)  पर आधारित हैं। इस लेख संग्रह में, आपको विभिन्न विषयों पर बनाए गए औपचारिक पत्रों के उत्कृष्ट उदाहरण मिलेंगे, जो आपको सही दिशा में बढ़ने में मदद करेंगे। इन उदाहरणों के माध्यम से, आप औपचारिक पत्र लेखन की कला को सीख सकते हैं और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुसार अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं। इसमें हम जरूरी विषयों पर आधारित “औपचारिक पत्र उदाहरण” को संग्रहित करने का प्रयास करते हैं ताकि आप अपनी परीक्षा में अधिकतम संभावना प्राप्त कर सकें। इसे भी देखें – औपचारिक पत्र  Formal Letter in Hindi format, Types, Examples

 

औपचारिक पत्र


आपका नाम दिशा/दक्ष है। आपकी आयु मतदान करने योग्य हो गई है। आपने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए गरुण ऐप के द्वारा आवेदन कर दिया है। किंतु काफी समय के बाद भी आपका मतदाता पहचान पत्र आपको नहीं मिला। मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के बी. एल. ओ. (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को पत्र लिखिए। (Hindi Course A-SQP 2023-24)

उत्तर –

सेवा में,

श्री प्रमोद कुमार (बी.एल.ओ.),

दिल्ली।

दिनांक: 07/08/2023

 

विषय: मतदाता पहचान-पत्र के वितरण में देरी हेतु शिकायत पत्र।

 

माननीय महोदय,

मेरा नाम दिशा है और मेरी आयु मतदान करने योग्य हो गई है, इसलिए मैंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए गरुण ऐप के द्वारा आवेदन किया था परंतु बहुत समय बीत जाने पर भी मेरा मतदाता पहचान पत्र मुझे नहीं मिला है।

अतः मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप इस दिशा में उचित कदम उठाते हुए मेरी समस्या का निदान करने की कृपा करें। मैं आपकी बहुत आभारी रहूँगी।

धन्यवाद

भवदीया 

दिशा


आप मनस्‍वी मौर्य/ मनस्विता मालवीय हैं। बरसात के दिनों में दुर्घटना को दावत देते खुले पड़े सीवर लाइन के मैनहोलों के संदर्भ में दैनिक जागरण, अ ब स नगर के संपादक को एक समाचार प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए। (Hindi Course A-SQP 2022-23)

उत्तर –

सेवा में,

श्री संपादक जी,

दैनिक जागरण,

अ. ब. स. नगर।

 

विषय – खुले पड़े सीवर लाइन के मैनहोलों के संदर्भ में।

 

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान नगर में जगह – जगह पर खुले पड़े सीवर लाइन के मैनहोलों की तरफ आकर्षित करना चाहती हूँ। जैसा कि हम सब जानते है कि आजकल बरसात का मौसम है। ऐसे में जगह – जगह पर खुले पड़े सीवर लाइन के मैनहोल कई दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। अभी पिछले ही दिनों नगर में इसके कारण कई घटनाएं हुई हैं, क्योंकि सड़कों पर पानी भर जाने से किसी को इस बात का आभास ही नहीं होता है कि किस स्थान पर सीवर का मैनहोल खुला हुआ है। इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद नगर निगम का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। 

अतः संपादक जी, मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मेरे इस पत्र को अपने ‘जागरण’ शीर्षक स्तम्भ में प्रकाशित करें। ताकि नगर निगम के अधिकारी इस खबर को पढ़कर इस समस्या का निराकरण शीघ्र ही करें।

धन्यवाद सहित

भवदीया 

मनस्‍वी मौर्य

दिनांक – 24/11/2023


आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाज़ारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है। उसकी शिकायत करने हेतु लगभग 120 शब्दों में ज़िलाधिकारी को पत्र लिखिए। (Hindi Course A-SQP 2021-22)

उत्तर –

सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय,

अहमदाबाद।

दिनांक: 18 मार्च, 2023

 

विषय – गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी के बारे में शिकायत हेतु।

 

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे अ.ब.स. क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाज़ारी करता है। वह गरीबों को राशन देने के बजाय खुले बाजार में राशनों को ऊंचे दामों पर बेच देता है। यदि कोई गरीब व्यक्ति संचालक का विरोध करता है, तो वह शारीरिक हिंसा और धमकियों पर उतर आता है। जिसके चलते यहाँ के स्थानीय लोग डर जाते हैं और वे उसके खिलाफ कुछ नहीं कर पाते है। मैं भी बहुत डर-डरकर यह पत्र आपको लिख रहा हूँ ताकि ऐसे दुकान संचालकों को तत्काल दंड और हम सबको न्याय मिल सके।

अत: अधिकारी जी, हमें आपसे आशा है कि आप हमारी इस परेशानी को समझकर आगे की करवाई जल्द करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

क.ख.ग.


एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपनी कविता प्रकाशित करवाने का अनुरोध करते हुए एक पत्र 80-100 शब्दों में लिखिए। (Hindi Course A-SQP 2020-21)

उत्तर –

सेवा में,

संपादक जी,

दैनिक नवभारत टाइम्स,

नई दिल्ली।

       

विषय – स्वरचित कविता प्रकाशित करवाने हेतु।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से अपनी एक कविता प्रकाशित करवाने के विषय में बात करना चाहती हूं। संपादक जी, मै कलास दस की स्टूडेंट हूं और मेरी अभिरुचि कविता लेखन में भी है। मैंने बच्चों के लिए ‘जल ही जीवन है’ पर कविता लिखी है। इस कविता के माध्यम में सभी बच्चों को जल के महत्व के प्रति जागरूक करना चाहती हूं ताकि वे छोटी उम्र से ही जल की कीमत को समझने लगे।

अत: आपसे अनुरोध है कि अपने समाचार पत्र में मेरी इस कविता को स्थान देकर कृतार्थ करें।

धन्यवाद सहित

भवदीया

क.ख.ग.

राजकीय उच्चतर मा. विद्यालय,

नई दिल्ली

दिनांक – 22.09.2023

अपने क्षेत्र के नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई न होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80-100 शब्दों में लिखिए। (Hindi Course A-SQP 2019-20)

उतर – 

सेवा में, 

स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम (क्षेत्र 5),

दिल्ली।

 

विषय – अ.ब.स. क्षेत्र की गंदगी और अनियमित सफाई-व्यवस्था के संदर्भ में।

 

महोदय,

मैं अपने इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अ.ब.स. क्षेत्र की गंदगी और अनियमित सफाई-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। श्रीमान इस क्षेत्र के सड़कों पर गंदगी का ढेर लग गया है। आसपास के लोग अपने घर का कूड़ा-करकट सड़कों के किनारे डाल देते है। कूड़े-करकट के कारण नालियां भी गन्दे पानी से भर गयी है और नालियों का गंदा पानी बहकर रास्ते की ओर आ रहा है। चारों ओर कीचड़ हो रहा है। परिणामस्वरूप आसपास दुर्गंध फैली गई है। सफाई कर्मचारी भी इन दिनों लापता है इस गंदगी से उत्पन्न हुई दुर्गन्ध से साँस लेना बहुत कठिन हो रहा है। एक नागरिक होने के नाते मै अपना कर्तव्य समझता हूं कि इस शोचनीय दशा से आपको अवगत कराऊं। मुझे भय है कि यदि समय पर कोई कदम न उठाया गया तो जनता को इसकी वजह से बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

अतः निवेदन है कि क्षेत्र की सफाई का शीघ्र ही नियमित तथा उचित प्रबंध कराएं।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

जागरूक नागरिक

क.ख.ग.

गली 5, काजीवाडा

दिल्ली।

दिनांक – 16/12/2023

आप विद्यालय के हिंदी संघ के सचिव रजत चट्टोपाध्याय और श्वेता चट्टोपाध्याय हैं। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकें व पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो। (Hindi Course B-SQP 2023-24)

उतर – 

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,

अ. ब. स. मॉडल पब्लिक स्कूल,

दिल्‍ली।

 

विषय – पुस्तकालय में हिन्दी की अच्छी पुस्तकें व पत्रिकाएँ मँगवाने के सन्दर्भ में।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विद्यालय के हिन्दी संघ की सचिव श्वेता चट्टोपाध्याय अपने इस पत्र द्वारा आपको इस बात से अवगत कराना चाहती हूं कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में सभी विषयों से संबंधित बहुत-सी पुस्तकें हैं किंतु हिन्दी की अच्छी पुस्तकों का अभाव है। कुछ विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ साथ महान लेखकों के रचनाएँ भी पढ़ना चाहते है अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि विद्यालय के पुस्तकालय हेतु सुमित्रानंदन पंत, प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, जितेंद्र, त्रिपाठी और निराला जैसे महान साहित्यकारों के कुछ श्रेष्ठ हिन्दी की पुस्तकें व पत्रिकाएँ मँगवाने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित

भवदीया

श्वेता चट्टोपाध्याय

दिनांक – 22/07/2023


आप शौर्य शर्मा /शारवी शर्मा हैं। नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सुझाव हों। (Hindi Course B-SQP 2023-24)

उतर – 

सेवा में,

श्रीमान संपादक जी,

नवभारत टाइम्स,

नई दिल्ली।

       

विषय – सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में सुझाव हेतु।

 

महोदय,

मैं अपने इस पत्र द्वारा शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विषय में बात करना चाहती हूँ, जो काफी चिंता का विषय है। संपादक जी, आशा करती हूं कि आप अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से इस विषय के बारे में प्रकाशित करके लोगों को जागरूक करेंगे। 

माना कि, आज गाड़िया प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गई है और प्रतिदिन किसी न किसी काम से लोगों को गाड़ियों से आना जाना लगा रहता है। आते जाते समय बहुत से लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं, जो कि बहुत से दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को इस विषय पर सख्ती से काम करना चाहिए। सभी व्यस्त चौराहों पर यातायात पुलिस के सिप्ली तैनात करने चाहिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए साथ ही उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराना चाहिए ताकि वे भविष्य में यातायात के प्रति लापरवाही करने से बचें। वहीं लोगों को भी इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि ड्राइविंग करते समय यातायात के सभी नियमों पालन करे, ताकि खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

धन्यवाद सहित।

भवदीया

शारवी शर्मा

दिनांक- 22.09.2023


आप वेणु राजगोपाल /वेणी राजगोपाल हैं। हिंदुस्तान टाइम्स दिल्‍ली के संपादक के नाम एक पत्र लिखकर सामाजिक जीवन में बढ़ रही हिंसा पर अपने विचार व्यक्त कीजिए। (Hindi Course B-SQP 2022-23)

उत्तर – 

सेवा में,

संपादक जी,

हिंदुस्तान टाइम्स,

दिल्ली।

     

विषय – सामाजिक जीवन में बढ़ रही हिंसा के संबंध में।

 

महोदय,

मैं अ.ब.स. शहर का निवासी हूं। साथ ही आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र का नियमित पाठक भी हूं। इसलिए मै अपने इस पत्र द्वारा सामाजिक जीवन में बढ़ रही हिंसा पर अपने विचार व्यक्त करना चाहता हूं। ताकि आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को इस विषय से अवगत कराएं। आज हमारा देश भले ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि सामाजिक जीवन में लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है। आये दिन कोई ना कोई अपराध व हिंसा देखने या सुनने को मिलता ही रहता है। हैरानी की बात यह है कि पारिवारिक स्तर पर भी हिंसाएँ कम होने की बजाय बढ़ रही है। इन सभी घटनाओं का सीधा प्रभाव बच्चों की मानसिकता, महिला वर्ग तथा समाज पर विभिन्न रूप से पड़ता है। 

अत: श्रीमान जी, आपसे निवेदन है कि आप अपने समाचार पत्र द्वारा समाज के सभी वर्ग के जातियों के लोगों को इस विषय पर गंभीरता से समझने का संदेश दे ताकि आने वाले पीढ़ियों को अच्छा माहौल मिल सके।

सधन्यवाद।

भवदीया,

वेणु राजगोपाल

दिनांक – 22/08/2023

आपके विद्यालय में खेल की उपयुक्त सामग्री है तथा समय-समय पर सभी स्तरों पर मैच का आयोजन भी किया जाता है। विद्यालय के खेल कप्तान होने के नाते प्रधानाचार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2022-23)

उतर – 

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,

अ.ब.स. विद्यालय,

नई दिल्ली।

       

विषय – उपयुक्त खेल सामग्री के लिए आभार व्यक्त करने हेतु।

 

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विद्यालय के गत दो वर्ष से खेल कप्तान होने के नाते आपको उन सभी खेल उपकरणों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपने इस विद्यालय के लिए खरीदे हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले सभी स्तरों के मैचों में यही उपकरणों का उपयोग होता है तथा उपयुक्त खेल सामग्री होने से खिलाड़ी मैच से पहले अच्छे से अभ्यास करते है। नतिजन, अन्य विद्यालय के खिलाड़ियों से हमारे विद्यालय के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है, जो हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

अतः आपके सहयोग तथा प्रोत्साहन के लिए हम सब आपके आभारी हैं। आशा करते हैं भविष्य में भी इसी प्रकार आपका सहयोग तथा आशीष हमें मिलता रहेगा।

धन्यवाद सहित।

भवदीया

क.ख.ग. (विद्यालय का खेल कप्तान)

दिनांक – 08/08/2023

आप शौर्य /शारवी हैं। आप अपने लिए ऑनलाइन पुस्तकें खरीदी थीं। रुपये जमा हो गए परंतु पुस्तकें प्राप्त नहीं हो सकी। इस बात की शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारी को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2021-22)

उतर – 

सेवा में,

प्रबंधक,

क.ख.ग. प्रकाशन,

नई दिल्ली ।

 

विषय – ऑनलाइन खरीदी पुस्तक अभी तक प्राप्त नहीं होने के संबंध में।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम शारवी है। लगभग दस दिन पहले, मैंने आपकी एबीसी पब्लिकेशन से 500 रुपये का भुगतान करके कक्षा नौ की हिन्दी और अंग्रेजी की दो पुस्तकों का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। रुपये तो जमा हो गए थे, लेकिन पुस्तकें अभी तक मुझे नहीं मिली है। जबकि ऑर्डर देते समय साइट पर तीन दिन के अंदर डिलीवरी करने का समय दिखा रहा था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी मुझे पुस्तकें अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। पुस्तक ना मिलने से मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है। मैंने कई बार आपके प्रकाशन हाउस के दिए गए दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया किन्तु मुझे असफलता ही हाथ लगी। 

अत: आपसे निवेदन है कि पुस्तकों को शीघ्र – अति – शीघ्र भिजवाने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीया

शारवी

दिल्ली।

दिनांक – 28/08/2023

आप सृष्टि/ सार्थक हैं। बेंगलुरु से चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करते समय आपका कीमती सामान वाला बैग जल्दबाजी में गाड़ी में ही रह गया। आपके द्वारा की गई शिकायत से आपको अपना बैग वापस मिल गया। प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2021-22)

उतर – 

सेवा में,

संपादक महोदय,

क.ख.ग. समाचार पत्र,

नई दिल्ली।

       

विषय – खोए हुए कीमती सामान वाला बैग वापस मिलने पर रेल प्रबंधक की प्रशंसा हेतु।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सार्थक है और मै आपके समाचार पत्र के माध्यम से अ.ब.स. रेलवे प्रबंधन की प्रशंसा करना चाहता हूं। हुआ यूँ कि कुछ समय पहले बेंगलुरु से चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करते समय मेरा कीमती सामान वाला बैग जल्दबाजी में गाड़ी में ही रह गया। जिसकी शिकायत मैंने रेलवे में की थी। लेकिन आज उनके अथक प्रयास के कारण मेरा बैग वापस मिल गया है।

अत: संपादक जी, आपसे निवेदन है कि आप अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र द्वारा रेलवे प्रबंधक की इस सराहनीय कार्य के बारे में प्रकाशित करके उनकी प्रशंसा करे ताकि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।

धन्यवाद सहित।

भवदीया

सार्थक

दिल्ली।

दिनांक – 20/05/2023

आपसे अपने बचत खाते की चेक-बुक खो गई है। इस संबंध में बैंक-प्रबंधक को उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2020-21)

उतर – 

सेवा में,

क.ख.ग., बैंक-प्रबंधक,

नई दिल्ली।

       

विषय – खो हुई बचत खाते की चेक-बुक के प्रति उचित कार्यवाही हेतु।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि आपके बैंक में मेरा एक बचत खाता 0000056565 है। इसका संचालन करने के लिए मुझे एक चेक बुक मिली थी, जो दो-तीन दिन पहले कहीं खो गई है। चेक बुक खो जाने से मुझे बहुत डर लग रहा है कि कहीं इसका उपयोग गलत तरीके से न किया जाए। अत: बैंक प्रबंधक जी, इस संबंध में आप जो भी आवश्यक समझें, वैसी उचित कार्यवाही करें, ताकि मेरे पैसे सही सलामत रहे और खाते का आगे से सुचारू रूप से संचालन के लिए मुझे नई चेक बुक जारी करने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित।

भवदीया

ज्योति

नई दिल्ली ।

नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों की सफ़ाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का सुझाव हो। (Hindi Course B-SQP 2020-21)

उतर – 

सेवा में,

नगर निगम,

नई दिल्ली।

       

विषय – नालियों की सफाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के संबंध में सुझाव हेतु।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अ.ब.स. कॉलोनी का निवासी हूँ। हमारे कॉलोनी में लंबे समय से नालियों की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से मच्छर व मक्खियों का आतंक फैल रखा है। पूरे दिन ये मच्छर व मक्खी नालियों के ऊपर भिनभिनाते रहते हैं। जिसके परिणामस्वरूप, कॉलोनी में रोज कोई ना कोई बीमार पड़ता रहता है। अत: आपसे अनुरोध है कि इन मच्छर व मक्खियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए आप हमारे कॉलोनी के सभी नालियों की उचित सफाई के साथ, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी इन जगहों पर करवाएं, ताकि हमारी कॉलोनी इन कीटों से मुक्त हो सके। आशा है आप मेरे इस सुझाव पर गौर फरमाएंगे और शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही भी करेंगे। 

धन्यवाद।

भवदीया

अभिषेक

नई दिल्ली ।

कंप्यूटर लैब में हिन्दी में काम करने की सुविधा के लिए ‘हिन्दी फॉन्ट’ की व्यवस्था करवाने का आग्रह करते हुए प्राचार्य/प्राचार्या को 80-100 शब्दों में आवेदन पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2019-20)

उतर – 

सेवा में,

श्रीमान् प्राचार्य/प्राचार्या जी,

अ.ब.स. विद्यालय,

नई दिल्ली।

       

विषय – कम्प्यूटर लैब में हिन्दी में काम करने की सुविधा के लिए ‘हिन्दी फॉन्ट’ की व्यवस्था करने हेतु।

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै विद्यालय के कंप्यूटर लैब की क.ख.ग. असिस्टेंट अपने इस पत्र द्वारा आपसे यह आग्रह करना चाहती हूं कि कंप्यूटर लैब में हिंदी में कार्य करने हेतु सुविधा उपलब्ध नहीं है। वर्तमान समय में हिन्दी में बहुत सी जानकारियां कंप्यूटर में डालना है परंतु कंप्यूटर में हिन्दी फॉन्ट ना होने के वजह से वह काम रुका हुआ है। अत: आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द कंप्यूटर लैब में ‘हिन्दी फॉन्ट’ उपलब्ध करवाने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित।

भवदीया

क.ख.ग.

दिनांक – 08/10/2023

समाज में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का आग्रह करते हुए किसी दैनिक अखबार के संपादक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए। (Hindi Course B-SQP 2019-20)

उतर – 

सेवा में,

संपादक जी,

दैनिक स्तम्भ,

दिल्ली।

       

विषय – समाज में बढ़ते अपराध को देखते हुए नागरिकों को जागरूक करने हेतु।

 

महोदय,

मै अ.ब.स. इलाके में रहता हूं और कई दिनों से इस इलाके में असामाजिक तत्वों ने अपना प्रकोप फैला रखा है। रात के समय में घरों में चोरी होने के साथ, दिन दहाड़े सड़कों पर निकलने वाली महिलाओं के आभूषण छीनना, अभद्र व्यवहार करना इत्यादि जैसे घटनाएं सामने आ रही है। इन सभी घटनाओं को देखते हुए मै इस इलाके के आस पास के सभी नागरिकों को ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक करना चाहता हूं ताकि वे सावधान रहे। अत: संपादक जी, आपसे आग्रह है कि आप अपने लोकप्रिय अखबार के माध्यम से सभी नागरिकों तक यह खबर पहुँचाने का कष्ट करें। 

धन्यवाद

भवदीया

क.ख.ग.

दिनांक – 11/08/2023

 

——————————————————————-

——————————————————————-

Other

पढ़ाई का सत्र प्रारंभ हो चुका है किन्तु बाजार में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध नहीं है। इस समस्या को उठाते हुए किसी दैनिक पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

उतर – 

सेवा में,

संपादक जी,

दैनिक जागरण,

दिल्ली।

       

विषय – बाजार में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध न होने के संबंध में।

 

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि पढ़ाई का सत्र प्रारंभ हो जाने के बाद भी बाजार में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध नहीं है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है और  विद्यार्थियों के समक्ष विकट संकट उपस्थित हो गया है। यदि आप इस पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है।

आशा है, आप इस पत्र को प्रकाशित करके संबंधित लोगों को जागरूक करेंगे और विद्यार्थियों को इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे।

धन्यवाद सहित

 

भवदीय,

पवन

नई दिल्ली।

दिनांक – 05/08/2023

मैच खेलने का निमंत्रण देते हुए फुटबॉल टीम के कप्तान को पत्र लिखिए।

उतर – 

दिनांक – 7-9-2023

कप्तान, फुटबॉल टीम,

अ.ब.स. विद्यालय

गाँधीनगर, दिल्ली।

 

विषय – मैच खेलने का निमंत्रण देने हेतु।

 

प्रिय महोदय,

हमारे विद्यालय की फुटबॉल टीम आपके विद्यालय की फुटबॉल टीम से आगामी गुरुवार को मैच खेलना चाहती है। मैच आपके या हमारे विद्यालय के मैदान में कहीं भी खेला जा सकता है। यदि आप अपने दल को लेकर हमारे विद्यालय के मैदान में पधारे तो हमें हार्दिक प्रसन्नता होगी हम आपका स्वागत करके अपने को धन्य मानेंगे।

आशा है कि आप शीघ्र ही मैच खेलने की स्वीकृति देकर और स्थान तथा समय की सूचना देकर कृतार्थ करेंगे।

अनेक धन्यवाद सहित।

 

भवदीय

आलोक द्विवेदी

अ.ब.स. विद्यालय

नई दिल्ली।


अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।

उतर – 

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम (क्षेत्र 5),

दिल्ली।

 

विषय – मोहल्ले की गंदगी दूर करने के संदर्भ में।

 

महोदय,

मैं अपने इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने मोहल्ले की गंदगी और अनियमित सफाई-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। 

काजीवाड़े की इस गली के दोनों कोनों के ‘प्लाट’ खाली पड़े होने के कारण यहाँ गंदगी के ढेर लग गए हैं । आसपास की गलियों के लोग अपने घर का कूड़ा – करकट यहीं पर डाल जाते हैं। इसकी पिछली सड़क पर भी कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। कई छोटे बच्चे गली के पीछे शौच करते है। कूड़े-करकट के कारण नालियाँ भी गन्दे पानी से भरी हैं। वह पानी बह कर रास्ते की ओर आ रहा है। चारों ओर कीचड़ हो रहा है । परिणामस्वरूप आसपास दुर्गंध फैली हुई है। साथ ही मच्छर मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे अनेक रोगों के उत्पन्न होने का भय हो गया है।

एक नागरिक होने के नाते मैं अपना कर्तव्य समझता हूं कि इस शोचनीय दशा से आपको अवगत कराऊं। मुझे भय है कि यदि समय पर कोई कदम न उठाया गया तो जनता को महामारी का सामना करना पड़ सकता है।

अतः निवेदन है कि उक्त मोहल्ले की सफाई का शीघ्र ही नियमित तथा उचित प्रबंध कराएं।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

प्रार्थी

प्रभुदयाल

गली 5, काजीवाडा

दिल्ली।

दिनांक : 21 मार्च, 2023

छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।

उतर – 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

अ.ब.स. विद्यालय (क्रमांक 3)

चाँदनी चौक, दिल्ली।

 

विषय – छात्रवृत्ति प्रदान करने के संदर्भ में। 

 

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। विगत दिनों मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। मेरी माँ सारा दिन कड़ी मेहनत करके परिवार के आठ सदस्यों की किसी प्रकार उदर-पूर्ति करती है। वस्त्र तथा अन्य वस्तुओं के लिए भी बहुत कठिनाई उठानी पड़ती है ऐसी स्थिति में मां के लिए मेरी पढ़ाई का व्यय भार उठाना नितांत असंभव है; जबकि मेरी पढ़ने की तीव्र अभिलाषा है। मैं सभी श्रेणियों में हमेशा अच्छे अंको से उर्तीण होता रहा हूँ। सभी गुरुजन तथा सहपाठी मेरे आचरण से प्रसन्न हैं। मैं खेलों तथा वाक् प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भाग लेता हूँ।

अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि आप विद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति दिलाएँ, जिससे मेरी पढ़ाई का खर्च चल सके। आशा है कि आप मेरी स्थिति को ध्यान में रखकर मेरी प्रार्थना को अवश्य ही स्वीकृत करेंगे।

इस उपकार के लिए मैं जीवन भर आपका कृतज्ञ रहूँगा ।

धन्यवाद सहित ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रमेश, कक्षा 10

दिनांक : 07 मार्च, 2023

डाक वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पोस्टमास्टर को पत्र लिखिए।

उतर – 

दिनांक – 15 जुलाई, 2022

 

सेवा में,

डाक पाल,

मुख्य डाकघर,

दिल्ली ।

 

विषय – डाक वितरण में देरी की शिकायत हेतु।

 

मान्यवर,

मै आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि इस इलाके में जब से नया डाकिया डाक-वितरण पर लगा है तब से डाक नियमित तौर पर नहीं मिल रही है। मेरे पत्र दूसरों के यहां चले जाते हैं और दूसरों के पत्र मेरे यहां आ जाते है कई बार मैं डाकिए को भी इस विषय में बता चुका हूं, फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह अभी नया ही इस कार्य पर आया है। क्योंकि कभी-कभी तो वह गली-मोहल्ले में खेलने वाले बच्चों को भी डाक दे जाता है। परिणामस्वरूप कभी डाक मिलती भी है तो  देर से और कभी बच्चे पत्रों को ही फाड़ देते है। पत्र देर से मिलने या न मिलने से कई महत्वपूर्ण सूचनाओं से वंचित रह जाना पडता है। अत: बाध्य होकर यह पत्र आपकी सेवा में भेजना पड़ा है।

अत: आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र के डाकिये के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें, उसे अपने कार्य के प्रति सचेत करें ताकि हमें हमारे पत्र नियमित और ठीक समय पर प्राप्त हो सके।

धन्यवाद सहित।

102, मालीवाडा, 

नई सड़क दिल्ली।

बसें बढ़ाने के लिए समाचार संपादक को पत्र लिखिए।

उतर – 

सेवा में

संपादक जी, 

दैनिक भास्कर,

नई दिल्ली।

 

विषय – बसें बढ़ाने हेतु।

 

महोदय,

आपके प्रतिष्ठित पत्र द्वारा मैं दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारियों का ध्यान दिल्ली में यातायात के लिए बसों की संख्या में वृद्धि के लिए आकर्षित करना चाहता हूं।

दिल्ली परिवहन की बसों का नियमित यात्री होने के कारण मेरा निजी अनुभव है कि यहां की बसों में वैसे तो प्रत्येक समय; पर विशेष रूप से प्राप्त-सायं विद्यालयों के समय और कार्यालयों तथा दुकानों के खुलने के समय बसों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। बसों के प्रतीक्षा स्थलों पर यात्रियों की लम्बी-लम्बी पंक्तियां खड़ी रहती है, किन्तु बसों की संख्या थोडी होने से बसों के ठसाठस भरने पर भी अनेक यात्रियों को उनमें स्थान नहीं मिलता। कई यात्री तो पायदान पर खड़े रह जाते है, कुछ बाहर लटकते हैं और शेष प्रतीक्षा में खड़े ही रह जाते है। भीड़ में वृद्ध व्यक्तियों और महिलाओं की दुर्गति भी कम नहीं होती। फिर ऐसी स्थिति में जेब कतरों की भी बन आती है। कई बार तो यात्रियों और संवाहक में या चालक में झगड़ा भी हो जाता है, जिससे यात्रियों को विलंब हो जाता है। 

इन सभी कठिनाइयों को देखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों से प्रार्थना है कि वे यथा शीघ्र दिल्ली में अधिक संख्या में नई बसें चलवाएं, जिससे यात्रियों की कठिनाई कम हो।

धन्यवाद सहित।

भवदीय

वैभव

दिल्ली।

अपने गाँव में बाढ़ के कारण हुई क्षति और दुर्गति का वर्णन और सहायता की प्रार्थना करते हुए शहर के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखिए।

उतर – 

दिनांक – 25 सितंबर, 2022

 

सेवा में,

डिप्टी कमिश्नर महोदय,

अ.ब.स. जिला, हरियाणा।

 

विषय – गाँव में बाढ़ के कारण हुई क्षति और दुर्गति का वर्णन और सहायता हेतु।

 

मान्यवर,

निवेदन है कि मै अपने इस पत्र द्वारा आपका ध्यान रोहतक जिले के अ.ब.स. नामक ग्राम की बाढ़ में हुई क्षति और दुर्गति की ओर दिलाना चाहता है।

यह गाँव तहसील सोनीपत से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस गाँव के आस-पास यद्यपि कोई नदी-नाला नहीं है, जिससे किसी प्रकार की बाढ़ का खतरा बना रहे, तथापि पिछले दिनों अतिवृष्टि से यहां बाढ़ की सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई दिनों की लगातार मूसलाधार वर्षा से यहाँ के अधिकांश कच्चे मकान ढह गए हैं, और घास-फूस की झोपड़ियों बैठ गई है। अधकच्चे मकानों की छतें बैठ गई हैं और पशु इनमें दब कर मर गए है। यहाँ से पाँच मील दूर की यमुना ने तो और भी कष्ट दिया है। उसका पानी भी इस ओर आने लगा है। जिससे आस-पास के खेतों का सत्यानाश हो गया है। गांव की कच्ची गलियों में अब भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस बाढ़ से किसान त्राहि-त्राहि कर उठे है। वे विवश होकर घरों में पड़े हाथ मल रहे है। चौपाल तक जाने की भी उनकी हिम्मत नहीं हो रही। कई दिनों के भूखे-प्यासे जानवर प्राण त्याग रहे हैं। प्रतिदिन की मजदूरी से पेट भरने वाले मजदूरों का भी बुरा हाल है। उनको जान के लाले पड़े हुए हैं। दो-तीन दिनों के लिए संग्रह किया हुआ उनका राशन समाप्त हो चुका है और उनके बच्चे भूख से बिखल रहे हैं। सारा गांव अस्त-व्यस्त है और एक झील सा दिखाई देता है। पानी के निकास की व्यवस्था न होने के कारण खड़े हुए पानी में दुर्गन्ध उत्पन्न हो गई है। मुझे भय है कि बाढ़ के विनाश के पश्चात् कहीं महामारी न फैल जाए।

अत: आपसे सविनय प्रार्थना है कि उपर्युक्त गांव की अपना संरक्षण प्रदान करें और दैवी विनाश के पश्चात् इस गांव के बचे हुए धन-जन की हानि को रोकने का प्रयत्न करें। इस गांव की विपदग्रस्त जनता की सहायता के लिए शीघ्रातिशीघ्र आदेश जारी करके अनुगृहीत करें। सरकार को पूर्ण सहयोग और सहायता देने के लिए यहां के युवक और समर्थ व्यक्ति प्रति क्षण प्रस्तुत है।

धन्यवाद सहित।

कृपाकांक्षी

शंकर चौहान

सोनीपत।

साइकिल खो जाने की रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखिए।

उतर – 

 

सेवा में,

पुलिस इंस्पेक्टर,

अ.ब.स. थाना,

दिल्ली।

 

विषय – साइकिल खो जाने की रपट करने हेतु।

 

महोदय,

आज जब मैं खारी बावली में घर का सामान खरीदने के पश्चात नुक्कड़ पर अपनी नई साइकिल को उठाने के लिए पहुँचा तो साइकिल को न पाकर भौचक्का रह गया। मैं बाजार कुछ आवश्यक सामान लेने आया था। भीड़ बहुत थी। इस कारण मैंने साइकिल किनारे की दुकान के पास ही खड़ी कर दी और मैंने साइकिल को ताला लगा दिया था। ताले की चाबी अब भी मेरे पास है। आस-पास के व्यापारियों से पूछ-ताछ करने पर भी साइकिल का कुछ पता नहीं चला। यह साइकिल मैंने गत रविवार को ही खरीदी थी।

मेरी साइकिल हरकुलिस मेक की थी। इसका नम्बर 822675 है और इसका रंग ग्रे है।

अत: आपसे निवेदन है कि साइकिल को खोजने में मेरी सहायता करें।

धन्यवाद सहित।

विनीत

गली नं 25

खारी बावली

दिल्ली।

दिनांक – 02 अप्रैल, 2023