PSEB Class 10 Hindi Chapter 11 (Part 1) Maa ka Kamra (माँ का कमरा) Question Answers (Important) 

 

PSEB Class 10 Hindi Maa ka Kamra Question Answers and Textbook Solutions – Looking for Maa ka Kamra question answers for PSEB Class 10 Hindi Book Chapter 11 (Part 1)? Look no further! Our comprehensive compilation of important question answers will help you brush up on your subject knowledge.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पुस्तक के पाठ 11 (भाग 1) माँ का कमरा प्रश्न उत्तर खोज रहे हैं? आगे कोई तलाश नहीं करें! महत्वपूर्ण प्रश्नों का हमारा व्यापक संकलन आपको अपने विषय ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के हिंदी प्रश्न उत्तर का अभ्यास करने से परीक्षा में आपके प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है। हमारे समाधान इस बारे में एक स्पष्ट विचार प्रदान करते हैं कि उत्तरों को प्रभावी ढंग से कैसे लिखा जाए। हमारे माँ का कमरा प्रश्न उत्तरों को अभी एक्सप्लोर करें उच्च अंक प्राप्त करने के अवसरों में सुधार करें।

The questions listed below are based on the latest PSEB exam pattern, wherein we have given Textbook Questions to the chapter’s extract-based questions, multiple choice questions, extra  answer questions with solutions

Also, practicing with different kinds of questions can help students learn new ways to solve problems that they may not have seen before. This can ultimately lead to a deeper understanding of the subject matter and better performance on exams. 

 Related: 

 

PSEB Class 10 Chapter 11 (Part 1) Maa ka Kamra Textbook Questions

 

अभ्यास

विषय-बोध

I. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में दीजिए-

(1) बुजुर्ग बसंती कहाँ रह रही थी ?
उत्तर- बुजुर्ग बसंती अपने पुश्तैनी मकान में रह रही थी।

(2) बुजुर्ग बसंती को किसका पत्र मिला ?
उत्तर- बुजुर्ग बसंती को अपने बेटे का पत्र मिला।

(3) बसंती की पड़ोसन कौन थी ?
उत्तर– बसंती की पड़ोसन रेशमा थी।

(4) बसंती बेटे के साथ कहाँ आई ?
उत्तर- बसंती बेटे के साथ शहर में उसके घर में रहने आई।

(5) कोठी में कितने कमरे थे ?
उत्तर– कोठी में तीन कमरे थे।

(6) नौकर ने बसंती का सामान कहाँ रखा ?
उत्तर- नौकर ने बसंती का सामान बरामदे के पास बने एक कमरे में रखा।

(7) बसंती के कमरे में कौन-कौन सा सामान था ?
उत्तर– बसंती के कमरे में डबल-बेड, कुर्सियाँ, टीवी और भजन सुनने की सुविधा थी।

II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन-चार पंक्तियों में दीजिए-

(1) बेटे ने पत्र में अपनी माँ बसंती को क्या लिखा ?
उत्तर– बेटे ने पत्र में अपनी माँ बसंती को लिखा कि माँ मेरी तरक्की हो गई है। कंपनी की ओर से मुझे बहुत बड़ी कोठी मिली है रहने को। अब तो तुम्हें मेरे पास शहर में आकर रहना ही होगा। यहाँ तुम्हें कोई तकलीफ नहीं होगी।

(2) पड़ोसन रेशमा ने बसंती को क्या समझाया ?
उत्तर- पड़ोसन रेशमा ने बसंती को समझाया कि अरी, रहने दे शहर जाने को शहर में बहू-बेटे के पास रहकर बहुत दुर्गति होती है। वह बचनी गई थी न अब पछता रही है, रोती है। नौकरों वाला कमरा दिया है रहने को और नौकरानी की तरह ही रखते हैं न वक्त से रोटी, न चाय कुत्ते से भी बुरी जून है।

(3) वसंती क्या सोचकर बेटे के साथ शहर आई ?
उत्तर– बेटे की जिद्द के आगे बसंती की एक न चली। वह बेटे के साथ शहर चलने के लिए तैयार हो गयी। वह मन में सोचती है कि जो होगा देखा जावेगा और वह थोड़े-से सामान के साथ कार में बैठ गई।

(4) बसंती की आँखों में आँसू क्यों आ गए ?
उत्तर– बसंती की आँखों में आँसू इसलिए आ गए क्योंकि बेटे के यहाँ आकर रहने पर ऐसे जीवन की कल्पना उसने नहीं की थी। वह पहले पुस्तैनी मकान में रह रही थी। उसे लगता था कि अगर वह शहर आकर रहेगी तो रेशमा के कहे अनुसार उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार न हो। लेकिन सब विपरीत होता है। उसके लिए बहुत अच्छी सुविधाएँ होती हैं। बेटा अपनी माँ को आलिंगन में लेते हुए कहता है कि तू.टी.वी. देख, भजन सुन, कुछ और चाहिए तो बेझिझक बता देना। ऐसा कहते ही बसंती की आँखों में आँसू आ गए।

(5) ‘माँ का कमरा’ कहानी का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर- ‘माँ का कमरा’ कहानी का मुख्य उद्देश्य वृद्ध माता-पिता के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता के महत्व को रेखांकित करना है। यह कहानी दिखाती है कि बदलते समय और आधुनिक जीवनशैली के बीच भी ऐसे बेटे हैं जो अपनी माँ को प्रेम, आदर और सहारा देते हैं। साथ ही यह सचेत करती है कि समाज में कई बेटे माता-पिता के साथ नौकरों जैसा व्यवहार कर उनकी उपेक्षा भी करते हैं। इस कहानी का उद्देश्य रिश्तों में सकारात्मक सोच और मानसिकता के विकास को बढ़ावा देना है।

(ख) भाषा-बोध
I. निम्नलिखित पंजाबी गद्यांश का हिंदी में अनुवाद कीजिए-

ਛੋਟੇ ਜਿਹੇ ਪੁਸ਼ਤੈਨੀ ਮਕਾਨ ਵਿੱਚ ਰਹਿ ਰਹੀ ਬਜ਼ੁਰਗ ਬਸੰਤੀ ਨੂੰ ਦੂਰ ਸ਼ਹਿਰ ਰਹਿ ਰਹੇ ਪੁੱਤਰ ਦਾ ਪੱਤਰ ਮਿਲਿਆ‘ਮਾਂ ਮੇਰੀ ਤਰੱਕੀ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਕੰਪਨੀ ਵੱਲੋਂ ਮੈਨੂੰ ਰਹਿਣ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਵੱਡੀ ਕੋਠੀ ਮਿਲੀ ਹੈ, ਹੁਣ ਤਾਂ ਤੈਨੂੰ ਮੇਰੇ ਕੋਲ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਆ ਕੇ ਰਹਿਣਾ ਹੀ ਪਵੇਗਾ।
उत्तर- छोटे-से पुस्तैनी मकान में रह रही बुजुर्ग बसंती को दूर शहर में रहते बेटे का पत्र मिला- माँ मेरी तरक्की हो गई है। कंपनी की ओर से मुझे बहुत बड़ी कोठी मिली है रहने को। अब तो तुम्हें मेरे पास शहर में आकर रहना ही होगा।

(ग) रचनात्मक अभिव्यक्ति
(1) आप अपने घर या आस-पड़ोस में बुजुर्गों की बेहतरी के लिए क्या-क्या करेंगे?
उत्तर- मैं घर और आस-पड़ोस के बुजुर्गों की इज़्ज़त करूँगा। उनसे प्रेम से बात करूँगा और उनकी ज़रूरत पर मदद करूँगा। उनके लिए दवा लाना, बाज़ार से सामान लाना और अकेलेपन में उनका साथ देना मेरा प्रयास रहेगा।

(2) आप घर में अपनी माँ की मदद किस प्रकार करते हैं? कक्षा में चर्चा कीजिए।
उत्तर- मैं अपनी माँ की रोज़मर्रा के कामों में मदद करता हूँ। जैसे सामान उठाना, रसोई में छोटे-छोटे काम करना, बाज़ार से सामान लाना, घर को साफ-सुथरा रखना और उनके पैर दबाना।

PSEB Class 10 Hindi Lesson 11 (Part 1) माँ का कमरा गद्यांश आधारित प्रश्न (Extract Based Questions)

निम्नलिखित गद्याँशों ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर दीजिये-
1
छोटे-से पुस्तैनी मकान में रह रही बुजुर्ग बसंती को दूर शहर में रहते बेटे का पत्र मिला- माँ मेरी तरक्की हो गई है। कंपनी की ओर से मुझे बहुत बड़ी कोठी मिली है रहने को। अब तो तुम्हें मेरे पास शहर में आकर रहना ही होगा। यहाँ तुम्हें कोई तकलीफ नहीं होगी। पड़ोसन रेशमा को पता चला तो वह बोली, “अरी, रहने दे शहर जाने को शहर में बहू-बेटे के पास रहकर बहुत दुर्गति होती है। वह बचनी गई थी न अब पछता रही है, रोती है। नौकरों वाला कमरा दिया है रहने को और नौकरानी की तरह ही रखते हैं न वक्त से रोटी, न चाय कुत्ते से भी बुरी जून है।”

1.बसंती कहाँ रहती थी?
(क) बड़े शहर में
(ख) छोटे-से पुश्तैनी मकान में
(ग) किराये के घर में
(घ) रिश्तेदारों के साथ
उत्तर– (ख) छोटे-से पुश्तैनी मकान में

2. बसंती के बेटे को क्या मिला था?
(क) नई गाड़ी
(ख) नया गाँव का मकान
(ग) कंपनी से बड़ी कोठी
(घ) ऊँची तनख्वाह लेकिन घर नहीं
उत्तर– (ग) कंपनी से बड़ी कोठी

3. रेशमा ने शहर जाकर बेटे-बहू के साथ रहने को क्यों मना किया?
(क) वहाँ बहुत भीड़ रहती है
(ख) वहाँ पानी की कमी रहती है
(ग) वहाँ नौकरी नहीं मिलती
(घ) वहाँ बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिलता
उत्तर– (ख) वहाँ बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिलता

4. बसंती के बेटे ने माँ को शहर क्यों बुलाया?
उत्तर– बसंती के बेटे की नौकरी में तरक्की हो गई थी और कंपनी की ओर से उसे रहने के लिए बड़ी कोठी मिली थी। वह चाहता था कि उसकी माँ अकेली न रहे और शहर में आकर उसके साथ आराम से रहे। इसलिए उसने पत्र लिखकर माँ को अपने पास बुलाया।

5. रेशमा ने बचनी का उदाहरण क्यों दिया?
उत्तर– रेशमा ने बचनी का उदाहरण यह समझाने के लिए दिया कि बेटे-बहू के साथ शहर में रहना बुजुर्गों के लिए अक्सर दुखदायी हो सकता है। बचनी भी अपने बेटे के पास गई थी लेकिन उसे नौकरों की तरह रखा गया और उसका जीवन दुख और अपमान से भर गया। इसलिए रेशमा ने बसंती को सावधान किया।

2
अगले दिन बेटा कार लेकर आ गया। बेटे की जिद्द के आगे बसंती की एक न चली। ‘जो होगा देखा जावेगा’ की सोच के साथ बसंती अपने थोड़े-से सामान के साथ कार में बैठ गई। लंबे सफर के बाद कार एक बड़ी कोठी के सामने जाकर रुकी। “एक जरूरी काम है माँ, मुझे अभी जाना होगा।” कह, , बेटा माँ को नौकर के हवाले कर गया। बहू पहले ही काम पर जा चुकी थी और बच्चे स्कूल । बसंती कोठी देखने लगी। तीन कमरों में डबल बैड लगे थे। एक कमरे में बहुत बढ़िया सोफा-सैट था। एक कमरा बहू-बेटे का होगा, दूसरा बच्चों का और तीसरा मेहमानों के लिए, उसने सोचा।

1.बसंती बेटे के साथ क्यों चली गई?
(क) बेटे की ज़िद्द के कारण
(ख) बहू के बुलावे पर
(ग) पड़ोसियों के कहने पर
(घ) क्योंकि उसका मकान छोटा था
उत्तर- (क) बेटे की ज़िद्द के कारण

2. कार कहाँ जाकर रुकी?
(क) छोटे मकान के सामने
(ख) बाज़ार में
(ग) एक बड़ी कोठी के सामने
(घ) स्कूल के सामने
उत्तर- (ग) एक बड़ी कोठी के सामने

3. बसंती ने किन तीन कमरों को देखा?
(क) एक बैठक, एक रसोई और एक स्टोर
(ख) एक सोफा-सैट वाला, एक बच्चों का और एक मेहमानों का
(ग) एक पूजा घर, एक दालान और एक मेहमानों का
(घ) एक नौकरों का, एक बच्चों का और एक रसोई
उत्तर- (ख) एक सोफा-सैट वाला, एक बच्चों का और एक मेहमानों का

4. बसंती ने बेटे के साथ जाते समय क्या सोचा?
उत्तर- बसंती ने बेटे के साथ जाते समय सोचा कि जो होगा देखा जाएगा। वह मन में उलझन और आशंका लिए हुई थी, लेकिन बेटे की ज़िद्द के आगे उसे मानना पड़ा और वह थोड़े-से सामान के साथ कार में बैठ गई।

5. बेटा माँ को किसके हवाले करके चला गया और क्यों?
उत्तर– बेटा माँ को नौकर के हवाले करके चला गया क्योंकि उसे तुरंत किसी जरूरी काम से बाहर जाना था।

3
पिछवाड़े में नौकरों के लिए बने कमरे भी वह देख आई। कमरे छोटे थे, पर ठीक थे। उसने सोचा, उसकी गुजर हो जाएगी। बस बहू-बेटा और बच्चे प्यार से बोल लें और दो वक्त की रोटी मिल जाए। उसे और क्या चाहिए। नौकर ने एक बार उसका सामान बरामदे के साथ वाले कमरे में टिका दिया। कमरा क्या था, स्वर्ग लगता था डबल बैड बिछा था, गुस्लखाना भी साथ था। टी.वी. भी पड़ा था और टेपरिकार्डर भी दो कुर्सियाँ भी पड़ी थीं। बसंती सोचने लगी- काश! उसे भी कभी ऐसे कमरे में रहने का मौका मिलता।

1.बसंती ने नौकरों के कमरे देखकर क्या सोचा?
(क) यह कमरे बहुत बड़े हैं
(ख) यह कमरे छोटे हैं लेकिन गुज़ारा हो जाएगा
(ग) यह कमरे बुरे हैं
(घ) यह कमरे उसके लिए बहुत अच्छे हैं
उत्तर– (ख) यह कमरे छोटे हैं लेकिन गुज़ारा हो जाएगा

2. नौकर ने बसंती का सामान कहाँ रखा?
(क) बरामदे के पास वाले कमरे में
(ख) बच्चों के कमरे में
(ग) बहू-बेटे के कमरे में
(घ) मेहमानों के कमरे में
उत्तर- (क) बरामदे के पास वाले कमरे में

3. बसंती का बरामदे के पास वाला कमरा कैसा था?
(क) साधारण और छोटा
(ख) सिर्फ डबल बैड वाला
(ग) स्वर्ग जैसा
(घ) खाली कमरा
उत्तर- (ग) स्वर्ग जैसा

4. बसंती को किस चीज़ की सबसे ज्यादा खुशी थी?
उत्तर– बसंती को बरामदे के पास वाले कमरे को देखकर बहुत खुशी हुई। वह कमरा बहुत सुंदर था, उसमें डबल बैड, गुस्लखाना, टीवी, टेप रिकॉर्डर और कुर्सियाँ थीं। वह सोचने लगी कि काश! उसे भी कभी ऐसे कमरे में रहने का मौका मिलता।

5. बसंती को और क्या चाहिए था?
उत्तर- बसंती को बस इतना चाहिए था कि बहू-बेटा और बच्चे उससे प्यार से बोलें और दिन में दो वक्त की रोटी मिले।

4
वह डरती डरती बैड पर लेट गई। बहुत नर्म गद्दे थे। उसे एक लोककथा की नौकरानी की तरह नींद ही न आ जाए और बहू आकर उसे डाँटे, सोचकर वह उठ खड़ी हुई। शाम को जब बेटा घर आया तो बसंती बोली, “बेटा, मेरा सामान मेरे कमरे में रखवा देता, ” बेटा हैरान हुआ, “माँ तेरा सामान तेरे कमरे में ही तो रखा है नौकर ने बसंती आश्चर्यचकित रह गई, “मेरा कमरा ! यह मेरा कमरा !! डबल-बैंड वाला…..!” “हाँ माँ, जब दीदी आती है तो तेरे पास सोना ही पसंद करती है और तेरे पोता-पोती भी सो जाया करेंगे तेरे साथ तू.टी.वी. देख, भजन सुन कुछ और चाहिए तो बेझिझक बता देना।” उसे आलिंगन में ले बेटे ने कहा तो बसंती की आँखों में आँसू आ गए।

1. बसंती बैड पर क्यों डरती हुई लेटी थी?
(क) गद्दे बहुत कठोर थे
(ख) उसे डर था कि बहू आकर डाँट देगी
(ग) कमरे में अंधेरा था
(घ) बच्चे शोर कर रहे थे
उत्तर- (ख) उसे डर था कि बहू आकर डाँट देगी

2. बसंती ने बेटे से क्या कहा जब वह शाम को आया?
(क) बेटा, मुझे खाना दो
(ख) बेटा, बच्चों को स्कूल भेज दो
(ग) बेटा, मेरा सामान मेरे कमरे में रखवा देता
(घ) बेटा, मुझे बाहर चलना है
उत्तर- (ग) बेटा, मेरा सामान मेरे कमरे में रखवा देता

3. बसंती का कमरा कैसा था?
(क) डबल-बेड वाला, सुंदर और आरामदायक
(ख) साधारण और छोटा
(ग) केवल गद्दा और कुर्सियाँ
(घ) खाली कमरा
उत्तर- (क) डबल-बेड वाला, सुंदर और आरामदायक

4. बेटे ने बसंती से क्या कहा?
उत्तर- बेटे ने कहा कि जब दीदी आएँगी तो वे भी तेरे पास सोएँगी, और पोता-पोती भी तेरे साथ सोएँगे। तू टीवी देख, भजन सुन और जो भी चीज़ चाहिए, बेझिझक माँग सकती है। बेटे ने अपनी माँ को आलिंगन में लेकर प्यार दिखाया।

5. बसंती की आँखों में आखिर क्यों आँसू आ गए?
उत्तर- बसंती की आँखों में आँसू इसलिए आ गए क्योंकि उसने अपने बेटे के स्नेह और सम्मान को महसूस किया। वह डर और शंका के बाद यह जानकर बहुत खुश हुई कि उसका कमरा सुंदर और आरामदायक था, और परिवार उसे प्यार और देखभाल दे रहा था।

PSEB Class 10 Hindi Lesson 11 (Part 1) माँ का कमरा बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1.बसंती को किसका पत्र मिला?
(क) पड़ोसन का
(ख) बहू का
(ग) बेटे का
(घ) पोते का
उत्तर- (ग) बेटे का

2. बेटे ने पत्र में क्या लिखा था?
(क) उसका विवाह हो गया
(ख) उसे तरक्की मिली और बड़ी कोठी मिली
(ग) वह विदेश जा रहा है
(घ) उसे बीमारी हो गई है
उत्तर- (ख) उसे तरक्की मिली और बड़ी कोठी मिली

3. पड़ोसन रेशमा ने बसंती को क्या समझाया?
(क) शहर मत जाना
(ख) बेटे के पास जाना अच्छा है
(ग) गाँव छोड़ दो
(घ) सबके साथ रहो
उत्तर– (क) शहर मत जाना

4. रेशमा ने किसका उदाहरण दिया?
(क) सुनीता का
(ख) बचनी का
(ग) राधा का
(घ) पूजा का
उत्तर- (ख) बचनी का

5. बचनी को शहर में किस तरह रखा गया था?
(क) नौकरों वाले कमरे में
(ख) बच्चों के कमरे में
(ग) मेहमानों के कमरे में
(घ) बहू के कमरे में
उत्तर- (क) नौकरों वाले कमरे में

6. बचनी किस तरह का जीवन जी रही थी?
(क) सुखी जीवन
(ख) सम्मानित जीवन
(ग) कुत्ते से भी बुरा जीवन
(घ) संपन्न जीवन
उत्तर- (ग) कुत्ते से भी बुरा जीवन

7. बेटे की जिद के आगे बसंती ने क्या किया?
(क) गाँव में रह गई
(ख) पड़ोसन के घर चली गई
(ग) शहर जाने के लिए तैयार हो गई
(घ) बहू को बुला लिया
उत्तर- (ग) शहर जाने के लिए तैयार हो गई

8. बसंती कितने सामान के साथ कार में बैठी?
(क) बहुत सारा
(ख) थोड़ा-सा
(ग) बिल्कुल नहीं
(घ) पूरे घर का
उत्तर– (ख) थोड़ा-सा

9. बेटे ने बसंती को किसके हवाले किया?
(क) बहू के
(ख) बच्चों के
(ग) पड़ोसी के
(घ) नौकर के
उत्तर– (घ) नौकर के

10. कोठी में कितने कमरे थे जिनमें डबल बैड लगे थे?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) पाँच
उत्तर- (ख) तीन

11. बसंती ने कौन-सा कमरा बहू-बेटे का सोचा?
(क) पहला
(ख) दूसरा
(ग) तीसरा
(घ) चौथा
उत्तर– (क) पहला

12. बसंती क्यों डर गई थी?
(क) कमरे में अंधेरा था
(ख) बहू आकर डाँटेगी
(ग) गद्दे कठोर थे
(घ) पोते-पोती ने शोर किया
उत्तर– (ख) बहू आकर डाँटेगी

13. बसंती ने बेटे से क्या कहा?
(क) मुझे गाँव वापस भेज दो
(ख) मेरा सामान मेरे कमरे में रखवा दो
(ग) मुझे खाना दो
(घ) मुझे मंदिर ले चलो
उत्तर– (ख) मेरा सामान मेरे कमरे में रखवा दो

14. बेटे ने माँ को कमरे के बारे में क्या कहा?
(क) यह मेहमानों का कमरा है
(ख) यह बच्चों का कमरा है
(ग) यह तुम्हारा कमरा है
(घ) यह नौकरों का कमरा है
उत्तर- (ग) यह तुम्हारा कमरा है

15. बेटे ने माँ से क्या करने को कहा?
(क) टीवी देखना, भजन सुनना
(ख) खाना बनाना
(ग) बच्चों को पढ़ाना
(घ) घर की देखभाल करना
उत्तर- (क) टीवी देखना, भजन सुनना

16. बेटे ने माँ से कहा अगर कुछ चाहिए तो?
(क) बहू से माँगना
(ख) बच्चों से माँगना
(ग) बेझिझक बता देना
(घ) नौकर से कहना
उत्तर– (ग) बेझिझक बता देना

17. बेटे की बात सुनकर बसंती की आँखों में क्या आ गया?
(क) नींद
(ख) आँसू
(ग) गुस्सा
(घ) मुस्कान
उत्तर– (ख) आँसू

18. कहानी ‘माँ का कमरा’ का मुख्य भाव क्या है?
(क) माँ की निराशा
(ख) माँ के प्रति बेटे का स्नेह और सम्मान
(ग) बहू की कठोरता
(घ) नौकरों की वफादारी
उत्तर- (ख) माँ के प्रति बेटे का स्नेह और सम्मान

19. ‘दुर्गति’ में उपसर्ग है-
(क) ति
(ख) गति
(ग) दुग
(घ) दुर्
उत्तर- (घ) दुर्

20. कहानी ‘माँ का कमरा’ किसके द्वारा रचित है?
(क) श्याम सुन्दर अग्रवाल
(ख) जयशंकर प्रसाद
(ग) मुंशी प्रेमचंद
(घ) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
उत्तर- (क) श्याम सुन्दर अग्रवाल

PSEB Class 10 Hindi माँ का कमरा प्रश्न और उत्तर (Extra Question Answers)

1.बसंती ने नौकरों के लिए बने कमरे कैसे पाए?
उत्तर– बसंती पिछवाड़े में नौकरों के लिए बने कमरे भी देखने गई। कमरे छोटे थे लेकिन उसे ठीक लगे। उसने सोचा कि अगर उसे यहाँ रखा जाए तो भी वह काम चला लेगी।

2. नौकर ने बसंती का सामान कहाँ रखा?
उत्तर– नौकर ने बसंती का सामान बरामदे के पास बने कमरे में रखा। जब बसंती ने कमरे को देखा तो वह खुश होकर चौंक गई। कमरा सुंदर था और स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था।

3. बसंती किस मकान में रहती थी और उसे कौन-सा पत्र मिला?
उत्तर– बसंती छोटे-से पुश्तैनी मकान में अकेली रहती थी। एक दिन उसे अपने बेटे का पत्र मिला जिसमें लिखा था कि उसे नौकरी में तरक्की मिल गई है और कंपनी ने उसे बड़ी कोठी रहने के लिए दी है। बेटे ने माँ से आग्रह किया कि अब वह गाँव छोड़कर शहर में उसके साथ रहने आ जाए।

4. पड़ोसन रेशमा ने बसंती को शहर जाने से क्यों रोका?
उत्तर- पड़ोसन रेशमा ने बसंती को समझाया कि शहर जाकर बेटे-बहू के साथ रहना हमेशा अच्छा नहीं होता। उसने उदाहरण दिया कि बचनी नाम की औरत भी अपने बेटे के पास गई थी, लेकिन उसे नौकरों वाले कमरे में रखा गया और नौकरानी जैसा व्यवहार किया गया। इसलिए उसने कहा कि माँ का सम्मान गाँव में ही सुरक्षित है।

5. बचनी के साथ शहर में कैसा व्यवहार हुआ?
उत्तर- बचनी को शहर में अपने बेटे-बहू से सुख नहीं मिला। उसे नौकरों वाले छोटे कमरे में रखा गया। समय पर न रोटी दी जाती और न चाय। वह नौकरानी की तरह जी रही थी। उसका जीवन इतना दुखी था कि रेशमा ने उसे कुत्ते से भी बुरा जीवन बताया।

6. बसंती ने बेटे के बुलावे पर क्या निर्णय लिया?
उत्तर- बसंती पहले तो पड़ोसन की बातें सुनकर झिझक रही थी, लेकिन बेटे की जिद्द के आगे वह मना न कर सकी। उसने सोचा कि जो होगा देखा जाएगा और थोड़े-से सामान के साथ बेटे की कार में बैठकर शहर चली गई।

7. कार यात्रा के बाद बसंती कहाँ पहुँची?
उत्तर– लंबे सफर के बाद बसंती कार से उतरकर एक बहुत बड़ी कोठी के सामने पहुँची। उसे देखकर वह चकित रह गई क्योंकि इतनी बड़ी कोठी उसने कभी नहीं देखी थी। बेटा जल्दी में था और उसे नौकर के हवाले करके चला गया।

8. बसंती ने कोठी में क्या-क्या देखा?
उत्तर– बसंती ने देखा कि कोठी में तीन कमरे हैं जिनमें डबल बैड लगे हैं। एक कमरे में बहुत सुंदर सोफा-सैट रखा था। उसने सोचा कि एक कमरा बहू-बेटे का होगा, दूसरा बच्चों का और तीसरा मेहमानों के लिए होगा।

9. इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है?
उत्तर- इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि बुज़ुर्गों के साथ सम्मान और प्रेम से रहना चाहिए। केवल बड़ा घर या सुविधाएँ ही नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन बुज़ुर्गों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। बेटे ने माँ को अपना कमरा देकर यही साबित किया।

10. बसंती डरते-डरते बिस्तर पर क्यों लेटी?
उत्तर– बसंती डरते-डरते बिस्तर पर लेटी लेकिन फिर डर भी गई। उसे लगा कि कहीं वह सो गई और बहू आकर उसे डाँट न दे कि वह इतने अच्छे कमरे में क्यों सो रही है। इसी डर से वह तुरंत उठकर खड़ी हो गई।