JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 3 Jammu-Kashmir va Ladakh Mein Hindi (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में हिंदी) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book
JKBOSE Class 10 Hindi Jammu-Kashmir va Ladakh Mein Hindi MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 3 Jammu-Kashmir va Ladakh Mein Hindi. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.
Related:
- Jammu-Kashmir va Ladakh Mein Hindi Summary, Explanation
- Jammu-Kashmir va Ladakh Mein Hindi Question Answers
JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 3 जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में हिंदी बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1.जम्मू-कश्मीर को ‘अहिंदीतर प्रदेश’ क्यों कहा जाता है?
(A) यहाँ उर्दू बोली जाती है
(B) यहाँ हिंदी मातृभाषा नहीं है
(C) यहाँ अंग्रेज़ी बोली जाती है
(D) यहाँ संस्कृत पढ़ाई जाती है
2. जम्मू क्षेत्र की प्रमुख भाषा कौन-सी है?
(A) कश्मीरी
(B) पंजाबी
(C) डोगरी
(D) हिंदी
3. कश्मीर घाटी में प्रमुख रूप से कौन-सी भाषा व्यवहार में लाई जाती है?
(A) डोगरी
(B) हिंदी
(C) संस्कृत
(D) कश्मीरी
4. जम्मू-कश्मीर की कौन-सी भाषा चीनी परिवार से संबंधित है?
(A) डोगरी
(B) पंजाबी
(C) लद्दाखी
(D) ब्रजभाषा
5. कश्मीरी भाषा में किस युग से संस्कृत शब्दों की उपस्थिति देखी जाती है?
(A) इस्लाम के आगमन के बाद
(B) इस्लाम के आगमन से पूर्व
(C) वर्तमान में
(D) मध्यकाल में
6. हिंदी का संबंध किस भाषा परिवार से है?
(A) भारोपीय
(B) चीनी
(C) द्रविड़
(D) तिब्बती-बर्मी
7. जम्मू-कश्मीर में हिंदी किसके माध्यम से लोकप्रिय हुई?
(A) टीवी और मोबाइल
(B) यात्री, साधु-संत और भक्त कवियों
(C) अंग्रेज़ी शिक्षा
(D) सोशल मीडिया
8. ज़ैन-उल-आबदीन किस नाम से प्रसिद्ध थे?
(A) बडशाह
(B) राजा
(C) कवि
(D) पर्यटक
9. कश्मीर में हिंदी के प्रचार में सबसे अधिक प्रभाव किन कवियों के दोहों का रहा?
(A) कालिदास
(B) सूर, तुलसी, मीरा, कबीर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) दिनकर
10. ‘भाखा’ किस भाषा का मिश्रण मानी जाती है?
(A) हिंदी और उर्दू
(B) डोगरी और पंजाबी
(C) ब्रज, खड़ीबोली, पंजाबी, कश्मीरी
(D) संस्कृत और उर्दू
11. जम्मू के प्रथम हिंदी कवि कौन माने जाते हैं?
(A) हरदत्त शर्मा
(B) दत्तू
(C) जिंदा कौल
(D) नीलकंठ
12. ‘वीरविलास’ किस ग्रंथ पर आधारित है?
(A) रामायण
(B) रघुवंश
(C) महाभारत
(D) कुमारसंभव
13. लालजी जाडू ने किस भाषा में महाकाव्य लिखा?
(A) उर्दू
(B) डोगरी
(C) हिंदी
(D) पंजाबी
14. ‘रणवीर समाचार’ किस भाषा में निकाला गया था?
(A) हिंदी
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) डोगरी
15. ‘रणवीर रत्नमाला’ में किस विषय पर वर्णन है?
(A) नीतिशास्त्र
(B) रत्नों का वर्णन
(C) इतिहास
(D) पर्यावरण
16. नीलकंठ द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है?
(A) रणवीर प्रकाश
(B) रणवीर वाणी
(C) ज्वाला सूत्र
(D) महावीर स्तुति
17. हिंदी को जम्मू-कश्मीर में कब सरकारी संरक्षण मिला?
(A) 1947 के बाद
(B) महाराजा रणवीर सिंह के शासनकाल में
(C) महाराजा हरि सिंह के शासनकाल में
(D) अंग्रेज़ों के समय
18. महाराजा प्रताप सिंह ने किस भाषा को सरकारी भाषा बनाया?
(A) हिंदी
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) संस्कृत
19. ‘पत्रपुष्प’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(A) मास्टर दयाराम
(B) जिंदा कौल
(C) लालजी जाडू
(D) कृष्णलाल
20. ‘तवी’ पत्रिका किस स्तर पर प्रकाशित होती थी?
(A) स्कूली
(B) राज्य
(C) विश्वविद्यालय
(D) राष्ट्रीय
Answer Key
| Q.No | Answer | Q.No. | Answer |
| 1 | B | 11 | B |
| 2 | C | 12 | C |
| 3 | D | 13 | C |
| 4 | C | 14 | A |
| 5 | B | 15 | B |
| 6 | A | 16 | A |
| 7 | B | 17 | B |
| 8 | A | 18 | C |
| 9 | B | 19 | B |
| 10 | C | 20 | C |