Leave Application Examples छुट्टी के लिए आवेदन/प्रार्थना पत्र के 10 उदाहरण
Leave Application Examples – जीवन में कई बार ऐसे क्षण आते हैं जब हमें कार्य, स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेने की आवश्यकता पड़ती है। चाहे कारण व्यक्तिगत हो, स्वास्थ्य सम्बन्धी हो, या फिर कोई अन्य| हमारी यह पोस्ट में आपको छुट्टी के लिए आवेदन/प्रार्थना पत्र के 10 उदाहरण मिल जायेंगे। Leave Application के ये उदाहरण आपको इस प्रकार के लेखन में प्रयुक्त प्रारूप, स्वर और भाषा को समझने में मदद कर सकते हैं। आप Leave Application के इन उदाहरणों का उपयोग अपने स्वयं के Leave Application के संदर्भ के रूप में या अपने लेखन कौशल को बेहतर बनाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कर सकते हैं। तो, हमारे ब्लॉग पोस्ट को देखें और छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Leave Application) के सभी उदाहरणों के बारे में जानें।
- भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
- कोविड होने के कारन प्रधानाचार्या को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
- बीमार होने के कारण प्राचार्य को दो दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र
- बहन की सगाई में शामिल होने के लिए दो दिन के अवकाश हेतु पत्र
- मंकी पॉक्स वायरस से बीमार होने के कारण स्कूल टीचर द्वारा प्रधानध्याकपक को पत्र
- शादी में शामिल होने के लिए दफ्तर को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
- मातृत्व अवकाश हेतु दफ्तर में प्रार्थना पत्र
- लेक्चरर द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु पत्र
- भाई की सगाई में शामिल होने हेतु दफ्तर को अवकाश हेतु पत्र
- स्वयं की शादी के लिए अवकाश हेतु दफ्तर को प्रार्थना पत्र
Related:
- आप निधि/नवीन ग्लोबल स्कूल, मेरठ की छात्रा हैं। दिल्ली में अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रति,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
ग्लोबल स्कूल
मेरठ
दिनांक- 06/12/24
विषय- अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूं। महोदय, मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि मेरी चचेरी बहन की शादी तय हो गई है और विवाह समारोह दिनांक 22/12/22 को दिल्ली में होना प्रस्तावित है। यह हमारे परिवार की पहली शादी हैं जिसमें परिवार के सभी छोटे-बड़े सदस्य आने वाले हैं, अतः मैं भी इस पारिवारिक प्रसंग में शामिल होना चाहती हूं। इसी कारणवश मैं दिनांक 15/12/22 से 25/12/22 तक अवकाश लेना चाहती हूं । मैं जानती हूं इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है किंतु मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि विवाह समारोह से वापस आकर मैं मन लगाकर पढ़ाई करूंगी और दसवीं की परीक्षा उत्कृष्ट नंबरों से उत्तीर्ण करूंगी ।
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त दिनांक तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम -निधि
कक्षा -दसवीं
रोल नंबर -113
Top
2. आप रमेश/राधा, पीपीएस, करनाल के छात्र हैं। प्रधानाचार्य को सूचित करें कि आप COVID पॉजिटिव हैं और दो सप्ताह के लिए चिकित्सा आधार पर अवकाश प्राप्त करना चाहते हैं, इस हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रति,
श्रीमान प्रधानाचार्य
पी पी एस स्कूल
करनाल, हरियाणा
दिनांक- 16/06/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
सविनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र हूं। महोदय जी मेरा स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है, सर्दी-खांसी के लक्षण है। अतः डॉक्टर साहब से जांच करवाने गया, पर उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाने की सलाह दी और कल ही मेरी रिपोर्ट आई है । माननीय मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे कोरोना हो गया है । डॉक्टर साहब ने मुझे घर पर ही आइसोलेट रहने और आराम करने की सलाह दी है।
अतः इस कारणवश मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं । इसी कारणवश मैं दिनांक 16/06/22 से 30/06/22 तक अवकाश लेना चाहती हूं ।अतः आपसे निवेदन है कि मुझे लगभग 2 सप्ताह का चिकित्सकीय अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम- राधा
कक्षा- दसवीं
रोल नंबर- 121
3. आप दिल्ली के पलाश पब्लिक स्कूल के छात्र जीना है। आप बीमार हैं और आपको दो दिनों के लिए स्कूल से छुट्टी चाहिए। इसके लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रति,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
पलाश पब्लिक स्कूल
दिल्ली
दिनांक 19/07/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नवमी का छात्र हूं । अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण, मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं । मैंने डॉक्टर से जांच भी करवाई हैं और उन्होंने कुछ दवाइयां दी है और घर पर आराम करने को कहा है। अतः इस कारणवश मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे दिनांक 20/07/22 और 21/07/22 दो दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम -जीना
कक्षा- नवमी अ
रोल नंबर 225
- आपकी चचेरी बहन की सगाई हो रही है और आपको जयपुर के समारोह में शामिल होना है। आप मोहन, जैन विद्यालय, आगरा के छात्र हैं। प्रधानाध्यापक को दो दिन की छुट्टी के लिए पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रति,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
जैन विद्यालय
आगरा
दिनांक 07/08/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में अध्यनरत छात्र हूं। मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मेरी चचेरी बहन की सगाई तय हो गई हैं और यह कार्यक्रम जयपुर में होने जा रहा हैं । यह हमारे परिवार का पहला वैवाहिक प्रसंग हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद होंगे और दुल्हन का भाई होने के नाते मुझे भी कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, सगाई की तैयारियों में मुझे भी मेरा दायित्व निभाना हैं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इस कार्यक्रम से मेरी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। अपना कक्षा कार्य मैं समारोह से आने के पश्चात पूरा कर लूंगा । आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि मुझे दिनांक 09/08/22 और 10/08/22 दो दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम- मोहन
कक्षा- ग्यारहवी
रोल नंबर 227
- आप एक स्कूल टीचर है जिनका नाम मधुलिका हैं । आप मंकी पॉक्स वायरस के कारण बीमार हैं और डॉक्टर ने दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस बारे में सूचित करते हुए अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रति
श्रीमान प्राचार्य महोदय
दिल्ली पब्लिक स्कूल
दिनांक 16/10/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
विनम्र निवेदन है मैं आपके विद्यालय में गणित विषय की प्राध्यापिका हूं। मैं कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चों को गणित पढ़ाती हूं । महोदय कुछ दिनों से मैं स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना कर रही हूं और शरीर पर जगह-जगह दाने निकल आए हैं। डॉक्टर से जांच करवाने पर पुष्टि हुई कि मुझे मंकी पॉक्स वायरस हुआ है और इस वजह से मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित हुई है। मेरी तरह किसी और को यह वायरस ना हो इसलिए मैं घर पर ही आराम करना चाहती हूं । डॉक्टर ने मुझे लगभग दो हफ्ते तक घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। अतः ऐसी अवस्था में विद्यालय आकर अध्यापन कार्य करने में असमर्थ हूं ।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे स्वास्थ्य लाभ हेतु 17/10/22 से 02/11/22 तक दो हफ्तों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
भवदीया
मधुलिका
गणित अध्यापिका
- आप भारत के महाधिवक्ता के कार्यालय में लेखाकार के रूप में कार्यरत हैं। आप 1 सप्ताह के लिए छुट्टी चाहते हैं क्योंकि आपको एक शादी समारोह में शामिल होना है। इसके लिए अपने कार्यालय प्रभारी को पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रति
श्रीमान कार्यालय प्रभारी
महाधिवक्ता कार्यालय
दिल्ली
दिनांक 24/12/24
विषय – एक सप्ताह का अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके ऑफिस में जूनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हूं। माननीय मेरे परिवार में एक मांगलिक कार्यक्रम होने जा रहा है, गत 10 वर्षों पश्चात पहली बार यह शुभ अवसर आया है कि परिवार के सभी गणमान्य सदस्य एक साथ होंगे। अतः मैं भी इस विवाह समारोह में शामिल होना चाहता हूं। जिस हेतु दिनांक 25/12/22 से 30/12/22 तक एक हफ्ते का अवकाश प्रार्थना पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं। साथ ही आपको शादी का आमंत्रण पत्र प्रेषित कर रहा हूं, आपको सपरिवार आना हैं। इस मांगलिक कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति मेरे लिए अनुकरणीय होगी ।
महोदय निवेदन हैं कि इस आवेदन पत्र पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
भवदीय
श्रीकांत शर्मा
जूनियर अकाउंटेंट
- आप गरिमा हैं, XYZ सॉफ्टेक में सीनियर कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं। कंपनी पॉलिसी के अनुसार छह माह के मातृत्व अवकाश की मांग करते हुए एच आर डिपार्टमेंट को पत्र लिखिए। आवश्यक विवरण भी दें।
सेवा में
प्रति
श्रीमान एच आर
XYZ सॉफ्टेक कंपनी
बैंगलुरू
दिनांक 08/09/24
विषय – मातृत्व अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपकी कंपनी में सीनियर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं । महोदय मैं आपको इस शुभ सूचना से अवगत कराना चाहती हूं कि मैं मां बनने वाली हूं। शादी के पांच साल बाद मैं अपनी पहली संतान को जन्म देने वाली हूं। मैंने कल ही डॉक्टर से जांच करवाई है, सब कुछ ठीक है और उन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी हैं । अब मैं कुछ माह अपने घर पर आराम करना चाहती हूं ताकि अपना और अपने आने वाले बच्चे की सेहत का अच्छे से ख्याल रख सकूं।
महोदय मैं आपका ध्यान अपनी कंपनी की पॉलिसी पर आकर्षित करवाना चाहती हूं जिसमें यह स्पष्ट लिखा हैं कि गर्भवती महिलाओं को न्यूनतम छः माह का मातृत्व अवकाश निश्चित दिया जाना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे इस अवकाश की मांग कर रही हूं।
आशा करती हूं आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार करेंगे और मुझे छः माह (जुलाई से दिसंबर तक) का मातृत्व अवकाश देने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद
भवदीया
गरिमा
सीनियर कंटेंट राइटर
- आप एबीसी हैं, गवर्नमेंट कॉलेज, मोहाली में लेक्चरर हैं। प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर सूचित करें कि आपके पास 6 अर्जित अवकाश हैं और सूरजकुंड मेले में भाग लेने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी चाहते हैं जहाँ आपके भाई ने हस्तशिल्प की दुकान लगाई है।
सेवा में
प्रति
श्रीमान प्रधानाचार्य
गवर्नमेंट कॉलेज
मोहाली
दिनांक 28/11/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज में साइंस लेक्चरर के पद पर गत 2 वर्षों से कार्यरत हूं । महोदय मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि लेक्चर को शासन द्वारा साल भर के लिए दी गई कुल छुट्टियों में से अभी मेरे हिस्से में 6 छुट्टियां शेष है । जिनका मैं सदुपयोग करना चाहता हूं अर्थात मैं एक साथ 6 दिन का अवकाश लेना चाहता हूं। दरअसल मेरे छोटे भाई ने सूरजकुंड मेले में हस्तशिल्प कलाकृतियों का स्टॉल लगाया है। अतः मैं उस मेले में शामिल होकर अपने भाई का उत्साहवर्धन करना चाहती हूं। इस कारणवश 6 दिन का अवकाश लेना चाहता हूं। कॉलेज में अभी सेमेस्टर ब्रेक चल रहे हैं और रेगूलर कक्षाएं भी अभी शुरू नहीं हुई हैं ।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे दिनांक 29/11/22 से 04/12/22 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
भवदीय
एबीसी
साइंस लेक्चरर
- आप कोला ड्रिंक्स कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रहे हैं। आपको अपने भाई की सगाई में शामिल होना है। दो दिन के अवकाश की मांग करते हुए एचआर को पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रति
श्रीमान एचआर
कोला ड्रिंक्स कंपनी
हैदराबाद
दिनांक 20/12/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर गत 5 वर्षों से कार्यरत हूं । महोदय मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरे बड़े भाई की सगाई तय हो गई है और पंडित जी ने इसी माह की 25 तारीख का शुभ मुहूर्त निकाला है। बहुत समय बाद परिवार में ऐसा शुभ प्रसंग होने जा रहा है। अतः मेरा इस कार्यक्रम में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है । समय बहुत कम है और कई तैयारियां करनी हैं।
अतः महोदय से निवेदन है कि कृपया कर मुझे दिनांक 24/12/22 और 25/12/22 का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
भवदीय
सौरभ भारद्वाज
मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
- आप RIZ India Ltd में एक तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत हैं। आपको एक महीने की छुट्टी चाहिए क्योंकि आपकी शादी हो रही है। इसके लिए सभी आवश्यक विवरणों के साथ एक पत्र लिखें।
सेवा में
प्रति
श्रीमान एचआर
RIZ India Ltd
हैदराबाद
दिनांक 01/10/24
विषय – अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर गत 1 वर्ष से कार्यरत हूं । मुझे बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरा विवाह तय हो गया है। कन्या, दिल्ली की रहने वाली है और हमें परिवार सहित बारात लेकर दिल्ली रवाना होना है और विवाह की ढेर सारी तैयारियां भी करनी है। महोदय मैं मेरे घर का इकलौता बेटा हूं और इस वजह से मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां भी है और विवाह की तैयारी हेतु बहुत ही कम समय शेष है ।
पंडित जी ने अगले महीने की 10 तारीख का शुभ मुहूर्त निकाला है । समय बहुत ही कम बचा है और कई सारी तैयारियां करनी है। इस कारणवश मैं एक माह का अवकाश लेना चाहता हूं । ताकि सारे काम अपनी देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न करवा सकूं।
मैं आपको शादी का कार्ड भी भेजूंगा, आपको सपरिवार आना है। आप की उपस्थिति मेरे लिए अनुकरणीय होगी।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे एक माह का वैवाहिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
अ ज य
तकनीकी सहायक
Top
Related Link:Leave Application in Hindi Format, Samples, Tips
Conclusion
उपरोक्त छुट्टी के लिए आवेदन पत्रों के उदाहरण विभिन्न परिस्थितियों में लिखे गए हैं, जिनमें व्यक्तिगत, स्वास्थ्य संबंधी, शैक्षणिक, और पारिवारिक कारण शामिल हैं। इन उदाहरणों के माध्यम से, पाठकों को सही स्वरूप और विनम्र भाषा का उपयोग करते हुए प्रभावी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने में सहायता मिलेगी। प्रत्येक आवेदन पत्र के अंत में उचित धन्यवाद और अनुरोध के साथ एक सकारात्मक निष्कर्ष दिया गया है, जो इसे औपचारिक और प्रभावशाली बनाता है। आशा है कि ये उदाहरण आपकी आवश्यकताओं के लिए उपयोगी साबित होंगे।