JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 12 Jammu ki Chitrakala (जम्मू की चित्रकला) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book

 

JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 12 Jammu ki Chitrakala MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 12 Jammu ki Chitrakala. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.

 

Related:

  • Jammu ki Chitrakala Summary, Explanation
  • Jammu ki Chitrakala Question Answers

 

JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 12 जम्मू की चित्रकला बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

 

प्रश्न 1 – मनुष्य अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने के लिए किसे माध्यम बनाता है?
(A) विभिन्न ऐतिहासिक जगहों को
(B) विभिन्न चित्रकारों को
(C) विभिन्न साहित्यकारों को
(D) विभिन्न ललित-कलाओं को

प्रश्न 2 – ललित कलाएँ कितनी हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छः

प्रश्न 3 – कपिल मुनि के अनुसार कौन मनुष्य कहलाने का अधिकारी है?
(A) साहित्य जानने वाला
(B) इतिहास जानने वाला
(C) कला जानने वाला
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 4 – कौन सा व्यक्ति बिना सींगों तथा पूँछ के पशु है?
(A) वह व्यक्ति जो साहित्य, संगीत, नृत्यादि कलाओं को नहीं जानता
(B) वह व्यक्ति जो साहित्य, संगीत, नृत्यादि कलाओं को जानता है
(C) वह व्यक्ति जो भारतीय कलात्मकता को नहीं जानता
(D) वह व्यक्ति जो भारत के महान साहित्य को नहीं जानता

प्रश्न 5 – चित्रकला को श्रेष्ठ कला क्यों कहा गया है?
(A) उसको देखकर परखा जा सकता है
(B) चित्र देखने में सरल होता है
(C) सामान्यता हर व्यक्ति देखकर किसी सीमा तक समझ सकता है
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6 – चित्रकला को कौन सी भाषा कहा जाता है?
(A) विश्व – व्यापी
(B) विश्व – जननी
(C) सरलतम
(D) दृष्ट – व्यापी

प्रश्न 7 – मानव की प्राचीनतम लिपि कौन सी हैं?
(A) शब्द – लिपि
(B) संकेत – लिपि
(C) चित्र – लिपि
(D) देवनागरी – लिपि

प्रश्न 8 – प्रकृति-चित्रण में कौन निपुण थे?
(A) संसार चंद
(B) संसार चंद्र
(C) सागर चंद
(D) सागर चंद्र

प्रश्न 9 – डोगरा आर्ट गैलरी के प्रथम संग्रहालय कौन थे?
(A) ओ०पी० शर्मा सारथी
(B) देवदास
(C) संसार चंद
(D) गिरधारी लाल

प्रश्न 10 – संसार चंद की कला परंपरा को आगे बढ़ाने का श्रय किसको जाता है?
(A) ओ०पी० शर्मा सारथी
(B) देवदास
(C) गिरधारी लाल
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 11 – ‘रसमंजरी’ किसकी रचना है?
(A) देवराज
(B) राजा कृपाल
(C) गिरधारी लाल
(D) देवदास

प्रश्न 12 – जम्मू चित्रकला का जन्म कब माना जाता है?
(A) लगभग अठारहवीं शताब्दी में
(B) लगभग सतरहवीं शताब्दी में
(C) लगभग सोलवीं शताब्दी में
(D) लगभग उन्नीसवीं शताब्दी में

प्रश्न 13 – बलवंत देव के प्रसिद्ध चित्र की ख़ास बात क्या है?
(A) बलवंत देव को शिकार खेलते हुए दर्शाया गया है
(B) चित्र में पानी में मुरगाबियाँ तैरती हुई दिखाई गई हैं
(C) बलवंत देव राजा को चित्र उपहार में दे रहे हैं
(D) बलवंत देव ने मुग़ल शैली का प्रयोग किया है

प्रश्न 14 – कौन सा चित्रकार कांगड़ा से जम्मू आया?
(A) सिद्धहस्त चित्रकार नंदलाल
(B) सिद्धहस्त चित्रकार जगतराम
(C) सिद्धहस्त चित्रकार पंडित संसार चंद
(D) सिद्धहस्त चित्रकार गुलाब सिंह

प्रश्न 15 – देश-विदेश में किसके द्वारा बनाए गए चित्र देखे, खरीदे व सराहे जाते थे?
(A) बलवंत देव
(B) जगतराम छुनिया
(C) पंडित संसार चंद
(D) देवदास

प्रश्न 16 – पहाड़ी चित्रकला (कलम) की क्या विशेषताएँ हैं?
(A) डेढ़ सौ साल बीत जाने पर भी इन चित्रों के रंग इतने ताज़ा लगते हैं
(B) चित्रों में रेखाएँ पूरी तरह से स्पष्ट रूप में प्रयोग की गई है और पैर के नख से सिर तक के सभी अंगों को बहुत ही सूक्ष्म और महीन रेखाओं से बनाया गया हैं
(C) सभी चित्र भावना और कला के अच्छे उदाहरण अथवा मिसाल हैं
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 17 – नखशिख का क्या अर्थ है?
(A) पैर के नाख़ून
(B) पैर के नाख़ून का सिरा
(C) पैर के नख से सिर तक के सभी अंग
(D) पैर का अगला भाग

प्रश्न 18 – किसी चित्र को सामान्यतः देखने से लगता है कि सिर में केवल रंग पोत दिया गया है, परंतु ध्यान—पूर्वक देखने पर क्या दिखाई देता है?
(A) एक-एक बाल में रंग भरा हुआ दिखाई दे जाता है
(B) एक-एक बाल खिंचा हुआ दिखाई दे जाता है
(C) एक-एक बाल में अलग-अलग रंग दिखाई दे जाता है
(D) एक-एक बाल अच्छे से सुनहरा दिखाई दे जाता है

प्रश्न 19 – कुछ चित्रों के हाशियों और आभूषणों में कौन सा रंग प्रयुक्त किया गया है?
(A) स्वर्ण-रंग
(B) मिट्टी का रंग
(C) फूलों से निकला रंग
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 20 – हाशियों और आभूषणों में प्रयुक्त स्वर्ण-रंग कैसे तैयार किया जाता था?
(A) अशुद्ध स्वर्ण से
(B) पवित्र स्वर्ण से
(C) पीले फूलों से
(D) फूलों के पराग से

 

Answer key-

 

Q.No. Ans. Q.No. Ans.
1 D 11 D
2 B 12 A
3 C 13 B
4 A 14 A
5 D 15 B
6 A 16 D
7 C 17 C
8 A 18 B
9 C 19 A
10 D 20 B