Viraam Chinh MCQs

 

Viraam Chinh Multiple Choice Questions (  विराम-चिह्न बहुविकल्पीय प्रश्न) Test with Answers for Class 9 and 10 Hindi Vyakaran

 

Viraam Chinh MCQs ( विराम-चिह्नबहुविकल्पीय प्रश्न) – प्रिय  विद्यार्थियों ! इस बार के लेख में हम आपके
लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों पर आधारित MCQs (Multiple Choice Questions) ‘विराम-चिह्न’ विषय पर लाये हैं। इन प्रश्नों को हल कीजिये,जिससे आप  विराम-चिह्न के विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सीख पाएँगे और इस विषय को मजबूत कर पाएँगे। कक्षा  ९ वीं और १० वीं के छात्र विराम-चिह्न के विषय को इन MCQs की मदद से अच्छे से तैयार कर पाएंगे । सभी प्रश्न सीबीएसई के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से लिए गए हैं ।

 

 विराम-चिह्न पर आधारित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न | Hindi Vyakaran 

 

  1. विराम का अर्थ ______ है –
  2. रुकना या ठहरना
  3. चलना या ठहरना
  4. रुकना या चलना
  5. चलना या दौड़ना

 

  1. लिखित भाषा में ठहराव को दिखाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग करते हैं, इन्हें ___________ कहा जाता है –
  2. अल्प चिह्न
  3. प्रश्न चिह्न
  4. विराम चिह्न
  5. ठहराव चिह्न

 

  1. यदि विराम-चिह्न का प्रयोग न किया जाए तो –
  2. अनर्थ का अर्थ बनता है
  3. अर्थ का अनर्थ हो जाता है
  4. अर्थ का विशेष अर्थ निकलता है
  5. अर्थ की परिभाषा समझ आती है

 

  1. प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है – वह क्या पढ़ रहा है ? 
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अवतरण चिह्न 
  4. लाघव चिह्र
  5. संयोजक चिह्न 

 

  1. “। ” इस चिह्र का नाम बताइए?
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. संयोजक चिह्न 
  5. विस्मयादिबोधक चिह्र

 

  1. एक से अधिक वस्तुओं को दर्शाने के लिए ________ लगाया जाता है
  2. पूर्ण विराम 
  3. लाघव चिह्र
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. (,) यह चिह्न ______ है 
  2. विस्मयादिबोधक चिह्र
  3. अर्ध विराम
  4. अवतरण चिह्न 
  5. अल्प वाचक

 

  1. प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है – वह क्या लिख रहा है ? 
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अल्प विराम
  4. अर्ध विराम
  5. संयोजक चिह्न 

 

  1. बातचीत करते समय अथवा लिखते समय जब हम बहुत-सी वस्तुओं का वर्णन एक साथ करते हैं, तो उनके बीच-बीच में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग करते है –
  2. विराम चिह्न
  3. प्रश्न चिह्न
  4. अल्प चिह्न
  5. ठहराव चिह्न

 

  1. ‘मैं घर अवश्य चलूँगा……… पर तुम्हारे साथ’ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है?
  2. अल्प विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. पदलोप चिह्र
  5. त्रुटि बोधक चिह्र 

 

  1. जहाँ पर किसी वस्तु या विषय के बारे में बताया जाए वहाँ पर ______ का प्रयोग होगा 
  2. पूर्ण विराम 
  3. उप विराम 
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. एक वाक्य या वाक्यांश के साथ दूसरे वाक्य या वाक्यांश का संबंध बताना हो तो किस चिन्ह का प्रयोग होता है ?
  2. पूर्ण विराम 
  3. प्रश्न विराम
  4. अल्प विराम
  5. अर्ध वाचक

 

  1. पूर्णविराम का अर्थ ______है 
  2. अच्छी तरह चलना या ठहरना
  3. थोड़ा सा रुकना या ठहरना
  4. पूरी तरह रुकना या ठहरना
  5. थोड़ा रुक-रुक कर चलना

 

  1. तन-मन-धन में कौन सा विराम चिह्न है?
  2. अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. योजक चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र 

 

  1. (;) यह चिह्न ____ है 
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. ‘मोहन सामान उठा देगा पर………. ‘ वाक्य में कौन से विराम चिह्न का प्रयोग होगा ?
  2. अल्प विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. पदलोप चिह्र
  5. अर्द्धविराम

 

  1. दो शब्दों में परस्पर संबंध स्पष्ट करने के लिए तथा उन्हें जोड़कर लिखने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
  2. पूर्ण विराम 
  3. विस्मयादिबोधक चिह्र
  4. योजक चिह्न
  5. अल्प वाचक

 

  1. वाक्य के बीच में आए शब्दों अथवा पदों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
  2. अल्प विराम
  3. प्रश्न चिन्ह
  4. विराम चिह्न
  5. कोष्ठक चिह्न

 

  1. ‘माँ मेरा कल्याण करो’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करे
  2. ?
  3. ,
  4. !
  5. –  

 

  1. हि० प्र० में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. विस्मयादिबोधक चिह्र
  3. लाघव चिह्न 
  4. अवतरण चिह्न 
  5. योजक चिह्न

 

  1. (…) यह चिह्न ______ है 
  2. प्रश्न चिह्न
  3. विराम चिह्न
  4. पदलोप चिह्न
  5. कोष्ठक

 

  1. वाक्य में महत्त्वपूर्ण शब्द, पद, वाक्य क्या कर दिया जाता है?
  2. पूर्ण विराम से प्रयुक्त
  3. कोष्ठक के अंदर 
  4. सूचित 
  5. रेखांकित 

 

  1. ‘करेले के निम्न फायदे हैं :-‘ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है?
  2. विवरण चिह्न
  3. लाघव चिह्र
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र
  5. अर्द्धविराम 

 

  1. () यह चिह्न _________ है 
  2. अल्प चिह्न
  3. कोष्ठक चिह्न
  4. विराम चिह्न
  5. ठहराव चिह्न

 

  1. हाय! आह! छि! अरे! शाबाश! में कौन सा विराम चिह्न है?
  2. अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र 

 

  1. (०) यह चिह्न ________ है 
  2. प्रश्न चिह्न
  3. लाघव चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. रेखांनक चिह्न

 

  1. ‘हाय! वह मर गया’ में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र

 

  1. (:-) यह ____ है 
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. आदेश चिह्न
  5. अल्प वाचक

 

  1. (!) यह चिह्न _____ है 
  2. अल्प चिह्न
  3. कोष्ठक चिह्न
  4. विराम चिह्न
  5. विस्मयादिबोधक चिह्न

 

  1. ( “…” ) यह चिह्र _______ है 
  2. अवतरण चिह्न 
  3. विराम चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. रेखांनक चिह्र

 

  1. किसी की कही हुई बात को उसी तरह प्रकट करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
  2. प्रश्न चिह्र
  3. अवतरण चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. रेखांनक चिह्र

 

  1. ‘सूर्य अस्त हो गया ; लालिमा का स्थान कालिमा ने ले लिया’ वाक्य में कौन सा विराम चिह्न है?
  2. सामासिक चिह्र  
  3. कोष्ठक  
  4. अवतरण चिह्र 
  5. अर्ध विराम  

 

  1. किसी शब्द या वाक्यांश को उद्धृत करने के लिए जिस संकेत चिन्ह का प्रयोग किया जाता है उसे __________ कहते हैं 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. दोहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. इनमें से कोई नहीं 

 

  1. किसी कवि का उपनाम, कविता का शीर्षक, पुस्तक का नाम या पत्र-पत्रिका का नाम उल्लेखित करने के लिए _________ प्रयोग किया जाता है 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. दोहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. इनमें से कोई नहीं 

 

  1. ( ,, ) यह चिह्र _________ है –
  2. प्रश्न चिन्ह
  3. विराम चिह्न
  4. पदलोप चिह्र
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्र

 

  1. ‘धर्मराज (युधिष्ठिर) सत्य और धर्म के संरक्षक थे’ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है-
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अल्प विराम
  4. कोष्ठक चिह्न 
  5. योजक चिह्न

 

  1. ऊपर लिखे किसी वाक्य के अंश को दोबारा लिखने से बचने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
  2. प्रश्न चिह्र
  3. पुनरुक्ति सूचक चिह्न
  4. पदलोप चिह्र
  5. विराम चिह्र

 

  1. जब किसी शब्द को अलग दर्शाया जाता है तो वहाँ पर _________ लगाया जाता है 
  2. अल्प विराम
  3. प्रश्न चिह्न
  4. विराम चिह्न
  5. उप चिह्न

 

  1. (S) यह चिह्र __________ है 
  2. अवतरण चिह्न 
  3. दीर्घ उच्चारण चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्न

 

  1. जब वाक्य में किसी विशेष शब्द के उच्चारण में अन्य शब्दों की अपेक्षा अधिक समय लगता है तो वहां पर कौन सा चिह्न प्रयोग किया जाता है ?
  2. अवतरण चिह्न 
  3. दीर्घ उच्चारण चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्न

 

  1. किसी मुहावरे या लोकोक्ति को उल्लेखित करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
  2. दोहरा अवतरण चिह्र
  3. इकहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. इनमें से कोई नहीं

 

  1. (=) यह चिह्न _______ है 
  2. प्रश्न चिन्ह
  3. अवतरण चिह्न
  4. तुल्यता सूचक चिह्न 
  5. रेखांनक चिह्र

 

  1. ( _ ) यह चिह्न _______ है 
  2. प्रश्न चिह्न
  3. विराम चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. रेखांनक चिह्न

 

  1. (^) यह चिह्न ________ है 
  2. इकहरा अवतरण चिह्न
  3. दोहरा अवतरण चिह्न  
  4. अवतरण चिह्न 
  5. विस्मरण चिह्न  

 

  1. लिखते समय किसी शब्द को भूल जाने पर _______ प्रयोग किया जाता है 
  2. दोहरा विस्मरण चिह्न
  3. इकहरा विस्मरण चिह्न  
  4. विस्मरण चिह्न 
  5. अवतरण चिह्न

 

  1. (―) यह चिह्न ________ है 
  2. प्रश्न चिह्र
  3. विराम चिह्न
  4. निर्देशक चिह्र 
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्र

 

  1. विषय, विवाद, सम्बन्धी, प्रत्येक शीर्षक के आगे, उदाहरण के पश्चात, कथोपकथन के नाम के आगे ________ प्रयोग किया जाता है 
  2. प्रश्न चिह्र
  3. निर्देशक चिह्न
  4. पदलोप चिह्र
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्र

 

  1. इनमें से विस्मयादिबोधक चिह्न कौन सा है ?
  2. ?
  3. ,
  4. !

 

  1. किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के निचे एक रेखा खीचते है, उसे क्या कहते है ?
  2. अधोरेखा चिह्न 
  3. दीर्घ उच्चारण चिह्न
  4. अवतरण चिह्र 
  5. पुनरुक्ति सूचक चिह्न

 

  1. जहाँ थोड़ी सी देर रुकना पड़े, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. अल्पविराम का अर्थ_____ है 
  2. रुकना या ठहरना
  3. थोड़ा विश्राम अथवा थोड़ा रुकना
  4. रुकना या चलना
  5. चलना या दौड़ना

 

  1. (–) यह चिह्न __________ है 
  2. योजक चिह्न
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. प्रश्नवाचक चिह्र कौन सा है ?
  2. ?
  3. ,
  4. !

 

  1. किसी बड़े तथा प्रसिद्ध शब्द को संक्षेप में लिखने के लिए उस शब्द का पहला अक्षर लिखकर उसके आगे क्या लगा देते हैं ?
  2. प्रश्न शून्य (०)  
  3. रेखांनक (०) 
  4. अल्प चिह्न (०)
  5. शून्य चिह्न (०) 

 

  1. निम्मलिखित में से निर्देशक चिह्र कौन सा है ?
  2. ?
  3. ,
  4. !

 

  1. संज्ञा की दविरुक्ति हो तो उनके बीच कौन सा चिह्र रहता है ?
  2. अवतरण चिह्न
  3. योजक चिह्न  
  4. निर्देशक चिह्न 
  5. कोष्ठक चिह्न  

 

  1. ‘विकास खाना खाता है।’  प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है- 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. दोहरा अवतरण चिह्र
  4. पूर्ण विराम चिह्र
  5. त्रुटिपूरक चिह्न    

 

  1. ‘खाइए।’ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है –
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र
  4. अल्प विराम चिह्र
  5. त्रुटिपूरक चिह्न

 

  1. ‘राम घर आया थोड़ी देर रुका और चला गया’ इस वाक्य में उचित विराम क्या होगा ?
  2. ,
  3. :
  4. |

 

  1. किसी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कथन या किसी कहावत को उल्लेखित करने के लिए जिस संकेत चिन्ह का प्रयोग किया जाता है उसे _________ कहते हैं 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. दोहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. इनमें से कोई नहीं

 

  1. जहाँ दो से अधिक वाक्यांश आये पर उनके बीच संयोजक न हो तो कौन सा चिह्र प्रयोग होता है?
  2. अल्प विराम
  3. पूर्ण विराम
  4. अर्ध विराम
  5. संयोजक चिह्न 

 

  1. छंदो में एक चरण की समाप्ति पर किस विराम चिह्र का प्रयोग होता है? 
  2. :
  3. ,

 

  1. ‘रामू जो बड़ा अच्छा खिलाड़ी है कल उसकी टांग टूट गयी’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करे 
  2. ?
  3. ,
  4. !

 

  1. वाक्य में दो शब्दों की तुलना या बराबरी करने में ________ प्रयोग किया जाता है 
  2. इकहरा अवतरण चिह्न
  3. दोहरा अवतरण चिह्न  
  4. अवतरण चिह्न 
  5. तुल्यता सूचक चिह्र

 

  1. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस विराम चिह्र का प्रयोग होता है?
  2. अर्द्ध विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. संकेत चिह्र
  5. अल्प विराम 

 

  1. पूर्ण विराम चिह्र का प्रयोग वाक्य में कहाँ किया जाता है? 
  2. वाक्य के अंत में
  3. वाक्य के बीच में  
  4. वाक्य के शुरुवात में 
  5. इनमें से कहीं नहीं 

 

  1. अवतरण चिह्न को और _____ कहा जाता है
  2. पूर्ण विराम चिह्न 
  3. उपरिविराम चिह्न
  4. उद्धरण चिह्न
  5. B.  और C.  दोनों  

 

 

  1. ‘संयोजक चिह्र (-) को और किस नाम से जाना जाता है? 
  2. सामासिक चिह्र  
  3. कोष्ठक  
  4. अवतरण चिह्र 
  5. इनमें से कोई नहीं  

 

  1. हंस पद किस विराम का एक और नाम है? 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. अल्प विराम चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र

 

  1. पूर्ण विराम से कुछ कम, अल्पविराम से अधिक देर तक रुकने के लिए _______ का प्रयोग किया जाता है 
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्र का प्रयोग होता है? 
  2. अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. कोष्ठक चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र

 

  1. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में कौन सा उचित विराम प्रयोग होगा? 
  2. ?
  3. ,

 

  1. ‘मैं पढ़ रहा हूँ’ वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयुक्त होगा ? 
  2. पूर्ण विराम
  3. अल्प विराम
  4. अर्ध विराम
  5. संयोजक चिह्न 

 

  1. विस्मरण चिह्न का दूसरा नाम _________ है 
  2. इकहरा अवतरण चिह्र
  3. दोहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. त्रुटिपूरक चिह्न 

 

  1. दिए गए वाक्य में विराम चिन्ह किस क्रम से आए हैं?

राघव, राधा और गीता स्कूल जा रहे हैं। 

  1. अल्पविराम/पूर्ण विराम
  2. पूर्ण विराम/अल्पविराम
  3. अर्द्ध विराम/ पूर्ण विराम 
  4. अर्द्ध विराम/ अल्पविराम 

 

  1. (:) यह चिह्न ___________ कहलाता है 
  2. पूर्ण विराम 
  3. अल्प विराम
  4. उप विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. दो समान शब्दों के मध्य लगाया जाने वाला चिह्र ________ है।
  2. ?
  3. ,

 

  1. विराम चिन्हों का प्रयोग क्यों किया जाता है –
  2. भाषा को अर्थपूर्ण बनाने के लिए
  3. भाषा की सजावट के लिए
  4. पढ़ते-पढ़ते थक जाने पर रुकने के लिए
  5. इनमें से कोई नहीं

 

  1. अल्प विराम चिह्र कौन सा है ?
  2. ?
  3. ,
  4. !

 

  1. ‘श्याम आया है!’ वाक्य में कौन सा विराम चिह्न है –
  2. अल्प विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र
  5. अर्द्धविराम 

 

  1. राम ने कहा,” सत्य बोलना सबसे बड़ा धर्म है। ” प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है –
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अल्प विराम
  4. अवतरण चिह्न 
  5. योजक चिह्न

 

  1. ‘राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान ये सभी भगवान् के रूप में पूजे जाते हैं’ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है –
  2. अल्प विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र
  5. अर्द्धविराम

 

  1. (?) यह चिह्न ________है 
  2. प्रश्न चिन्ह
  3. विराम चिह्न
  4. पदलोप चिह्न
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. ‘प्रदुषण : एक अभिशाप’ में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. सामासिक चिह्र  
  3. कोष्ठक  
  4. अवतरण चिह्र 
  5. उप विराम

 

  1. सुख-दुःख, दिन-रात में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अल्प विराम
  4. अर्ध विराम
  5. योजक चिह्न

 

  1. किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को ज्यों-का-त्यों उल्लेखित करने के लिए _________ प्रयोग किया जाता है 
  2. दोहरा अवतरण चिह्र
  3. इकहरा अवतरण चिह्र
  4. अवतरण चिह्र
  5. इनमें से कोई नहीं

 

  1. किसी विषय को क्रम से लिखना हो तो विषय-क्रम व्यक्त करने से पूर्व किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
  2. योजक चिह्न
  3. प्रश्न चिह्न
  4. आदेश चिह्न
  5. ठहराव चिह्न

 

  1. डाo  में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. लाघव चिह्न 
  4. अवतरण चिह्न 
  5. योजक चिह्न

 

  1. जब किसी वाक्य में सवाल पूछे जाने का भाव उत्पन्न हो तो उस वाक्य के अंत में _______ का प्रयोग किया जाता है 
  2. लाघव चिह्न 
  3. विराम चिह्न
  4. प्रशनवाचक चिह्न 
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. ‘मै कृष्ण के घर पहुँचा परन्तु वह नही मिला’ इस वाक्य में कौन सा विराम चिह्र लगेगा? 
  2. :
  3. ,      

 

  1. ‘वचन के दो भेद हैं :-‘ प्रस्तुत वाक्य में कौन सा विराम चिह्न प्रयोग हुआ है  –
  2. विवरण चिह्न
  3. लाघव चिह्र
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र
  5. अर्द्धविराम 

 

  1. वाक्य में हर्ष, विवाद, विस्मय, घृणा, आश्रर्य, करुणा, भय इत्यादि का बोध कराने के लिए कौन सा चिन्ह प्रयोग किया जाता है ?
  2. अल्प विराम
  3. विस्मयादिबोधक चिह्न
  4. विराम चिह्न
  5. कोष्ठक चिह्न

 

  1. ‘उ० प्र०’ में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. अवतरण चिह्र
  3. पूर्ण विराम चिह्र  
  4. लाघव चिह्र 
  5. त्रुटि बोधक चिह्र

 

  1. जहाँ एक बात पूरी हो जाये या वाक्य समाप्त हो जाये वहाँ _______ चिह्न लगाया जाता है
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. जब वाक्य या अनुच्छेद में कुछ अंश छोड़ कर लिखना हो तो ______ का प्रयोग किया जाता है 
  2. प्रश्न चिह्न
  3. विराम चिह्न
  4. लोप चिह्न 
  5. प्रश्न वाचक

 

  1. लाभ-हानि में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. प्रश्न वाचक चिह्न
  3. अल्प विराम
  4. अर्ध विराम
  5. योजक चिह्न

 

  1. हिन्दी में किस चिह्न का प्रयोग सबसे अधिक होता है ?
  2. पूर्ण विराम 
  3. अर्ध विराम
  4. अल्प विराम
  5. प्रश्न वाचक

 

98.’विज्ञान : वरदान या अभिशाप’ वाक्य में कौन सा विराम चिह्न है –

  1. उपविराम
  2. लाघव चिह्र
  3. विस्मयादिबोधक चिह्र
  4. अर्द्धविराम 

 

  1. विभाजक-चिह्न किस चिन्ह का दूसरा नाम है ?
  2. योजक चिह्न
  3. प्रश्न चिन्ह
  4. विराम चिह्न
  5. ठहराव चिह्न

 

  1. ‘वाह! कितना सुंदर पक्षी है’ वाक्य में कौन सा विराम चिह्न है ?
  2. अल्प विराम
  3. लाघव चिह्र
  4. विस्मयादिबोधक चिह्र
  5. अर्द्धविराम

 

1 A 51 B
2 C 52 A
3 B 53 A
4 A 54 D
5 A 55 D
6 C 56 B
7 D 57 C
8 A 58 B
9 C 59 A
10 A 60 B
11 B 61 A
12 D 62 D
13 C 63 B
14 A 64 D
15 B 65 A
16 C 66 A
17 C 67 D
18 D 68 A
19 B 69 D
20 B 70 B
21 C 71 C
22 D 72 B
23 A 73 A
24 B 74 D
25 C 75 A
26 B 76 C
27 C 77 C
28 C 78 A
29 D 79 B
30 A 80 C
31 B 81 C
32 D 82 A
33 A 83 A
34 A 84 D
35 D 85 D
36 C 86 A
37 B 87 C
38 C 88 B
39 B 89 C
40 B 90 D
41 A 91 C
42 C 92 B
43 D 93 C
44 D 94 A
45 C 95 C
46 C 96 D
47 B 97 A
48 C 98 A
49 A 99 A
50 C 100 C

 

 

Conclusion

उपर्युक्त 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के बाद आप अवश्य ही विभिन्न तरह के उदाहरणों से अवगत हो पाए होंगे। इस तरह के उदाहरणों पर प्रयास करते रहिये। परीक्षाओं में आपको इनसे सहायता अवश्य मिलेगी। शुभकामनाएँ !