विश्वनाथ, रेवती, नन्हेमल और बाबूलाल का चरित्र-चित्रण | Character Sketch of Vishwanath, Revati, Nanhemal and Babulal from CBSE Class 8 Hindi Malhar Book Chapter 8 नए मेहमान
- Character Sketch of Vishwanath
- Questions related to the Character of Vishwanath
- Character Sketch of Revati
- Questions related to the character of Revati
- Character Sketch of Nanhemal
- Questions related to the character of Nanhemal
- Character Sketch of Babulal
- Questions related to the character of Babulal
Related:
- Naye Mehman Summary, Explanation
- Naye Mehman Question Answers
- Class 8 Hindi Malhar Book Lesson Notes
विश्वनाथ का चरित्र-चित्रण (Character Sketch of Vishwanath)
- सरल और सामान्य व्यक्ति- विश्वनाथ एक आम इंसान है, जिसकी जिंदगी साधारण है। वह न तो बहुत अमीर है और न ही बहुत प्रभावशाली, बल्कि सामान्य घर-परिवार का प्रतिनिधि है। जो शहर के किसी किराए के मकान में रहकर साधारण तरीके से अपना जीवन निर्वाह करता है।
- परिवार प्रेमी- उसका ध्यान हमेशा अपने परिवार की सुख-सुविधाओं पर रहता है। वह अपने घरवालों की परेशानियों को समझता है और उन्हें दूर करने की कोशिश करता है। अत्यधिक गर्मी के कारण वह रेवती से कहता है कि वह छत पर जाकर सो जाए जिससे उसे हवा लगे। इतनी गर्मी में अचानक मेहमान आने पर वह कहता है कि भोजन मत बनाओ हलवाई की दुकान से कुछ मँगवा लेते हैं जिससे रेवती परेशान ना हो।
- जिम्मेदार व्यक्ति- विश्वनाथ अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने वाला इंसान है। चाहे घर की समस्या हो या मेहमानों की आवभगत, वह हर काम को जिम्मेदारी से करता है। जब रेवती कहती है कि इतनी गर्मी पड़ रही है, तुम काम से कुछ दिनों की छुट्टी ले लो तब वह कहता है कि छुट्टी नहीं ले सकता नहीं तो घर का खर्चा कैसे चलेगा।
- सहनशील- वह कठिन परिस्थितियों और परेशानियों को सहन करता है। गरमी और असुविधाओं के बावजूद धैर्य बनाए रखता है। उसके बार-बार पूछने पर भी मेहमान अपनी सही पहचान नहीं बताते हैं तब भी वह आवभगत में लगा रहता है।
- व्यावहारिक सोच वाला- विश्वनाथ अपने जीवन में व्यवहारिक दृष्टिकोण रखता है। वह छोटी-छोटी बातों को समझदारी से संभालता है और सबके साथ मिल-जुलकर रहने की कोशिश करता है।
विश्वनाथ के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to the Character of Vishwanath)
Q1. विश्वनाथ के चरित्र की अच्छाइयों को उजागर कीजिये।
Q2. विश्वनाथ के घर पे कौन आता है ?
रेवती का चरित्र-चित्रण (Character Sketch of Revati)
- सरल और घरेलू स्त्री- रेवती एक घरेलू और सरल स्वभाव की महिला है। वह अपने परिवार की देखभाल करने वाली और जिम्मेदार पत्नी के रूप में दिखाई देती है। उसका स्वभाव कोमल और सहनशील है।
- मेहमाननवाज़ी करने वाली- रेवती घर आई हर परिस्थिति को संभालने की कोशिश करती है। जब अचानक मेहमान आ जाते हैं, तो संकोच और परेशानी के बावजूद वह उनके लिए व्यवस्था करने में जुट जाती है। वह विश्वनाथ से पूछती है कि क्या मेहमानों के लिए भोजन तैयार करना है।
- धैर्यशील और समझदार- रेवती छोटी-छोटी कठिनाइयों को धैर्य से सहन करती है। घर की तंगी और असुविधाओं के बावजूद वह संयम बनाए रखती है। लगातार उसके सिर में दर्द बना रहता है तब भी वह घर के कामों में जुटी रहती है।
- करुणामयी और दयालु- रेवती का स्वभाव दयालु है। वह दूसरों की परेशानी को समझती है और मदद करने के लिए तैयार रहती है। यही कारण है कि अनजान मेहमानों के आने पर भी वह उन्हें सम्मान देती है। इतनी गर्मी में जब उसका भाई आता है तो वह सारी तकलीफ़ भूल जाती है और तुरन्त भोजन बनाने में लग जाती है।
- भारतीय नारी का प्रतीक- रेवती उस समय की भारतीय नारी का प्रतिनिधित्व करती है जो कम साधनों में भी अपने परिवार और घर को सलीके से संभालती है। वह त्याग, सहनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतीक है। रेवती का घर छोटा है तब भी वह वहाँ अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।
रेवती के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to the character of Revati)
Q1. घर आए मेहमान के साथ रेवती कैसा व्यव्हार करती है?
Q2. रेवती के चरित्र के बारे में लिखिए।
नन्हेमल का चरित्र-चित्रण (Character Sketch of Nanhemal)
- अपरिचित मेहमान- नन्हेमल बिना बुलाए, बिना सही पहचान बताए विश्वनाथ के घर मेहमान बनकर आ जाता है। यह दिखाता है कि उसमें अधिकारपूर्वक व्यवहार करने की आदत है।
- सुविधाभोगी स्वभाव- वह आते ही गरमी, पानी और खाने की शिकायतें करने लगता है। ठंडा पानी, खाना और आराम की सुविधा चाहता है।
- आत्मविश्वासी और ढीठ– नन्हेमल बहुत आत्मविश्वास से बोलता है। वह यह जताता है कि वह यहीं का अपना आदमी है, जबकि विश्वनाथ बार-बार कहता है कि वह उन्हें पहचानता नहीं।
- झूठ बोलने वाला- अपनी पहचान और रिश्तेदारी के बारे में वह उलझी और गलत बातें बताता है। कभी बिजनौर, कभी संपतराम, कभी कविराज की बात करता है। इससे उसका झूठा और असमंजस भरा चरित्र सामने आता है।
- भार स्वरूप अतिथि- नन्हेमल ऐसा मेहमान है जो घरवालों को आराम नहीं करने देता। उसका रहन-सहन और अधिकारपूर्ण व्यवहार परिवार के लिए बोझ बन जाता है।
नन्हेमल के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to the character of Nanhemal)
Q1. नन्हेमल का अधिकारपूर्ण व्यव्हार कैसे पता चलता है?
Q2. नन्हेमल के चरित्र के बारे में लिखिए।
बाबूलाल का चरित्र-चित्रण (Character Sketch of Babulal)
- नन्हेमल का साथी- बाबूलाल, नन्हेमल के साथ आया है उसे चाचा कहता है। वह हर जगह उसके साथ चलता है और उसकी हाँ में हाँ मिलाता है।
- हास्यपूर्ण और बड़बोला- बाबूलाल बार-बार मज़ाकिया बातें करता है, जैसे कि ‘दस बोतल लेमन पी सकता हूँ’। उसकी बातें शहरी जीवन की विडंबना और हास्य को उजागर करती हैं।
- आतिथ्य पर बोझ- वह भी नन्हेमल की तरह आराम और सुविधाओं की अपेक्षा करता है। ठंडा पानी, नहाने का इंतज़ाम और खाना माँगना उसकी आदत है। इस प्रकार वह विश्वनाथ और उसके परिवार के लिए बोझ बन जाता है।
- बेपरवाह- बाबूलाल बिना झिझक घरवालों से कुछ भी कह देता है। वह अपने को पूरी तरह अपना आदमी मानकर व्यवहार करता है। बाबूलाल भी नन्हेमल की तरह बड़ी-बड़ी बातें हाँकता है।
- समाज पर व्यंग्य का प्रतीक- बाबूलाल का चरित्र भी इस बात को दिखाता है कि बिना बुलाए मेहमान कैसे दूसरों को कठिनाई और परेशानी में डाल देते हैं।
बाबूलाल के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to the character of Babulal)
Q1. बाबूलाल और नन्हेमल के सम्बन्ध के बारे में लिखिए।
Q2. बाबूलाल के चरित्र लिखिए।