Bank Application in Hindi

 

How to Write Bank Application in Hindi – बैंक एप्लीकेशन पत्र Format, Samples, Tips

 

बैंक एप्लीकेशन देने की जरूरत लगभग सभी को पड़ती है और यह प्रार्थना पत्र लिखने में तो सरल होता है लेकिन इसमें कुछ ज्यादा ही फॉर्मेलिटी की जरूरत पड़ती है। 

 

अगर आप अच्छे से प्रार्थना पत्र ना लिख पाए तो बैंक आपकी रिक्वेस्ट को खारिज भी कर सकता है इसीलिए आज हम आपके लिए bank application in Hindi नामक लेख में what is a bank application, format of a bank application, tips for bank application writing और samples of a bank application जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर जानकारी प्रदान करेंगे। 
 

Related:

 

 

What is a Bank Application? 

 

बैंक एप्लीकेशन एक फॉर्मल लेटर होता है, जिसमें हम संबंधित बैंक के मैनेजर, ब्रांच मैनेजर या किसी बड़े अधिकारी से अपने बैंक समस्याओं को सुलझाने के लिए आवेदन करते हैं। 

 

प्राय: बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी बैंक से जुड़ी सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं इसीलिए बैंक एप्लीकेशन का बहुत ही ज्यादा महत्व है। अब तो यह बैंक एप्लीकेशन ऑनलाइन भी होने लगे हैं। 
 

 

Format of a Bank Application 

 

बैंक एप्लीकेशन का फॉर्मेट बेहद ही सरल वह औपचारिक होना चाहिए तो चलिए देखते हैं कि एक बैंक एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है; 

प्रार्थी का नाम,
प्रार्थी का पता,

दिनांक,

बैंक का नाम,
बैंक का पता,

विषय:

आदरणीय सर/मैडम,

अपना नाम लिखें वा बैंक का नाम तथा अपना बैंक अकाउंट नंबर।
मैं आपको यह प्रार्थना पत्र ये अवगत कराने के लिए लिख रहा हूं कि (अपनी समस्या स्पष्ट रूप से लिखें)।

मैं आशा करता हूं कि आप मेरी समस्या को समझ गए होगे अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी (अपना नाम) की इस समस्या को दूर करने में मदद करें तो अतिदया होगी।

धन्यवाद

आपका निष्ठ,
अपना नाम,
हस्ताक्षर,
अपना पता,
कांटेक्ट नंबर
ईमेल अड्रेस

आवश्यक डॉक्यूमेंट की कॉपी
 

 

Tips for a Bank Application 

 

एक बैंक एप्लीकेशन लिखते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए;

  • हमेशा प्रार्थना पत्र की शुरुआत अपने नाम व पता से करें। 
  • बैंक एप्लीकेशन में हमेशा सरल भाषा का प्रयोग करें। 
  • बैंक एप्लीकेशन में हमेशा औपचारिक भाषावली का प्रयोग करें। 
  • बैंक एप्लीकेशन के अंत में हमेशा संबंधित डॉक्यूमेंट को या उनकी कॉपी को संलग्न करें। 
  • बैंक एप्लीकेशन को संक्षिप्त रखने का प्रयास करें। 
  • हमेशा अपना उस कांटेक्ट नंबर व ईमेल आईडी का प्रयोग करें जो उस बैंक में रजिस्टर है।

 

 

Samples of a Bank Application 

1.लोन स्वीकृति हेतु बैंक एप्लीकेशन

प्रशांत सिंह,
इन्फोर्मेशनहब लिमिटेड,
नेशनल हाईवे 35 के पास, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

दिनांक: 18/04/2024

रमेश कुमार,
लोन ऑफिसर,
आईडीएफसी बैंक

विषय: छोटे बिजनेस हेतु 15 लाख का लोन

मैं प्रशांत सिंह इनफॉरमेशन हब लिमिटेड का मैनेजर हूं। यह कंपनी बिजनेस कंसल्टेशन देती है। मैं इस कंपनी की शाखा को दिल्ली और मुंबई में खोलना चाह रहा हूं। मेरी इस कंपनी का पिछले तीन सालों का रेवेन्यू 3 लाख से ऊपर का रहा है।

अब मैं अपने इस कंपनी को बड़े स्तर में फैलाना चाहता हूं इसीलिए मुझे 15 लाख के लोन की जरूरत है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरी कंपनी का CIBIL स्कोर 822 है।

अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को 15 लाख रुपए के लोन देने की कृपा करें तो अति दया होगी।

धन्यवाद,

आपका निष्ठ,
प्रशांत सिंह,
प्रशांत सिंह,
नेशनल हाईवे 35 के पास प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
कांटेक्ट नंबर: +91……..
ईमेल आईडी: [email protected]

संबंधित डॉक्यूमेंट: बिजनेस प्लान, लाभ हानि का स्टेटमेंट, कैश फ्लो स्टेटमेंट, बैलेंस शीट

2. फोन नंबर बदलने हेतु बैंक एप्लीकेशन

राम वर्मा,

121, यमुना कॉलोनी,
गोपाल नगर,
उत्तर प्रदेश,

दिनांक: 22/02/2024

आदरणीय ब्रांच मैनेजर,
स्टेट बैंक ऑफ प्रयागराज,
उत्तर प्रदेश

विषय: फोन नंबर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय ब्रांच मैनेजर,

मैं राम वर्मा एसबीआई प्रयागराज अकाउंट 05 साल से लिया हूं। मेरे बैंक अकाउंट का नंबर xyz…… है। मैं आपको इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा पुराना फोन यात्रा के दौरान खो गया है अतः मैं इस बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से नया फोन नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूं।

मेरा पुराना फोन नंबर: +91….64 है।

मेरा नया फोन नंबर: +91…….83

अतः आपसे सविनय विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी का पुराना फोन नंबर अपडेट करके नया फोन नंबर रजिस्टर कर दें।

धन्यवाद,

आपका निष्ठ,
राम वर्मा,
राम वर्मा,
121, यमुना कॉलोनी,
गोपाल नगर,
उत्तर प्रदेश,
कांटेक्ट नंबर: +91…..83
ईमेल आईडी: [email protected]

3. पता बदलने हेतु बैंक एप्लीकेशन

राम वर्मा,

121, यमुना कॉलोनी,
गोपाल नगर, कानपुर
उत्तर प्रदेश,

दिनांक: 22/02/2024

आदरणीय ब्रांच मैनेजर,
स्टेट बैंक ऑफ प्रयागराज,
उत्तर प्रदेश

विषय: फोन नंबर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय ब्रांच मैनेजर,

मैं राम वर्मा एसबीआई प्रयागराज अकाउंट 15 साल से लिया हूं। मेरे बैंक अकाउंट का नंबर xyz…… है। मैं आपको इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पहले एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता था लेकिन अब उस टेक्सटाइल कंपनी ने मेरा तबादला प्रयागराज से कानपुर कर दिया है। अतः मैं इस बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से अपना नया पता रजिस्टर करवाना चाहता हूं।

मेरा पुराना पता: प्रयागराज
नया पता: कानपुर

अतः आपसे सविनय विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी का पुराना पता अपडेट करके नया पता रजिस्टर कर दें।

धन्यवाद,

आपका निष्ठ,
राम वर्मा,
राम वर्मा,
121, यमुना कॉलोनी,
गोपाल नगर, कानपुर
उत्तर प्रदेश,
कांटेक्ट नंबर: +91…..
ईमेल आईडी: [email protected]

संबंधित डॉक्यूमेंट: निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी

4. बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु बैंक एप्लीकेशन

रमेश पांडे
121, शांताराम चौराहा,
बड़ौदा

तारीख- 14/06/2024

शाखा प्रबंधक
आईडीएफसी में
बड़ौदा

विषय: शहर परिवर्तन के कारण बैंक खाता स्थानांतरण

प्रिय महोदय,
मैं रमेश पांडे, पुलिस उपप्रमुख हूं। मेरे पास आपके बैंक में एक वेतन बैंक खाता है, खाता संख्या xyz… है।

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे विभाग ने मुझे पंजाब स्थानांतरित कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां मेरी उपस्थिति आवश्यक है। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया मेरा वेतन बैंक खाता अपनी पंजाब शाखा में स्थानांतरित कर दें।

मैं खाता हस्तांतरण के लिए बैंक द्वारा लिए जाने वाले किसी भी शुल्क का भुगतान करने के लिए तैयार हूं। आप उपरोक्त खाते से ही शुल्क काट सकते हैं। मैंने अपने वेतन खाते की पासबुक की प्रति, अपने पैन कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति और पंजाब में अपना स्थानांतरण पत्र संलग्न किया है।

यदि आप यथाशीघ्र मेरा खाता पंजाब शाखा में स्थानांतरित कर दें तो मुझे बहुत खुशी होगी।

धन्यवाद।

आपका निष्ठ,
रामेश्वर पांडे,
रामेश्वर पांडे
पुलिस उपप्रमुख
संपर्क नंबर – +91…….55

संबंधित डॉक्यूमेंट- सैलरी अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, पंजाब स्थानांतरण पत्र

 

5. एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र

नेशनल हाईवे 35 के पास, प्रयागराज

दिनांक: 20/04/2024

बैंक मैनेजर
एसबीआई बैंक, सोनेपुर शाखा
उत्तर प्रदेश,

विषय: एटीएम कार्ड के लिए आवेदन

प्रिय महोदय/महोदया,

मैं कविता अय्यर हूं। मेरा आपके बैंक में 2018 से बचत खाता है। इसके अलावा, मेरा बैंक खाता नंबर 3458xxxxxxxx0991 है। चूंकि मेरा खाता बहुत पुराना है, इसलिए मुझे उस समय कोई एटीएम कार्ड नहीं मिला था। इसके अलावा, मैंने कभी भी इसके लिए आवेदन नहीं किया।

इसके अतिरिक्त, मैं सभी लेन-देन बैंक के माध्यम से करता था। हालाँकि, यह अब मेरे लिए कठिन है। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।

साथ ही, मैंने आपके संदर्भ के लिए अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड की एक प्रति भी संलग्न की है।

धन्यवाद
आपका निष्ठ,
कविता अय्यर,
कविता अय्यर,
संपर्क नंबर: 91….65

संबंधित डॉक्यूमेंट: बैंक पासबुक की प्रति
आधार कार्ड

6. चेक बुक हेतु आवेदन पत्र

लक्ष्मी नगर,
नोएडा,

दिनांक: 04/05/2024

बैंक मैनेजर

एचडीएफसी बैंक

लक्ष्मी नगर, शाखा

नोएडा

विषय: चेक बुक के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं प्रशांत सिंह हूं, और मेरा अकाउंट नंबर Xyz… है। मेरा लॉजिस्टिक का बिजनेस है और मुझे तत्काल 100 पन्नों की एक चेक बुक की आवश्यकता है। हाल ही में, मेरे ग्राहको ने मुझसे चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा है। हालाँकि अभी मेरे पास चेक बुक नहीं है। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी चेक बुक जारी करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका निष्ठ,
प्रशांत सिंह
फोन नंबर: +91…..52
संबंधित डॉक्यूमेंट: आईडी प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र

7. आईटी रिटर्न हेतु आवेदन पत्र

शाखा प्रबंधक
एसबीआई
इंदौर शाखा,

मध्य प्रदेश,

25/05/2024

विषय: आईटी रिटर्न फाइलिंग के लिए बैंक खाता विवरण के लिए अनुरोध

आदरणीय महोदय/महोदया,

मेरा नाम रमेश पटेल है, और मेरा आपकी शाखा में एक बचत बैंक खाता है। मैं यह पत्र लिखकर आपसे 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक का बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रहा हूं, क्योंकि मुझे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना आईटी रिटर्न दाखिल करना है। मेरा खाता नंबर xyz… है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे उपरोक्त अवधि के लिए मेरे बैंक खाते का विवरण यथाशीघ्र भेजें।

धन्यवाद

आपका निष्ठ,
रमेश पटेल,
रमेश पटेल

संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक और पैन कार्ड की फोटो कॉपी

8. एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र

राम मनोहर,

राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर

दिनांक-12/05/2024

शाखा प्रबंधक,
आईसीआईसी बैंक
जयपुर

विषय: एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करने का अनुरोध

प्रिय महोदय या महोदया,

मैं राम मनोहर जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मेरा आपके बैंक में पांच साल से खाता है।

मैंने यह पत्र आपसे मेरे मौजूदा खाते के लिए एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करने का अनुरोध करने के लिए लिखा है, जिसका खाता नंबर xyz… है। मुझे पता है कि मेरे खाते में पहले से ही दो एटीएम सक्रिय हैं, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से मुझे एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

अतिरिक्त एटीएम कार्ड के लिए आप जो भी शुल्क लगाएंगे, मैं उसका भुगतान करने के लिए तैयार हूं। आप शुल्क मेरे खाते से ही काट सकते हैं।

मुझे आशा है कि आप मेरी आवश्यकताओं को समझेंगे और यथाशीघ्र मुझे एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करेंगे।

मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका निष्ठ
राम मनोहर
राम मनोहर
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..66
ईमेल पता – [email protected]

संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक की फोटो कॉपी

9. नॉमिनी जोड़ने हेतु आवेदन पत्र

हरिदास

राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर

दिनांक-12/02/2024

शाखा प्रबंधक,
आईसीआईसी बैंक
जयपुर

विषय: एक नॉमिनी जोड़ने का अनुरोध

प्रिय महोदय या महोदया,

मैं हरिदास जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मेरा आपके बैंक में 10 साल से खाता है।

मैंने यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे मेरे अकाउंट में एक नॉमिनी जोड़ना है, जिसका नाम चिंतामणि दास है। यह मेरे पिता जी हैं। मेरे पिता जी का आधार कार्ड नंबर 123xxxx है।

मुझे आशा है कि आप मेरी आवश्यकताओं को समझेंगे और यथाशीघ्र मुझे एक नॉमिनी जोड़ने की अनुमति देंगे।

मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका निष्ठ
हरिदास
हरिदास
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..65
ईमेल पता – [email protected]

संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक की फोटो कॉपी, नॉमिनी का आधार कार्ड

10. नया अकाउंट खोलने हेतु आवेदन पत्र

राम मनोहर,

राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर

दिनांक-11/04/2024

शाखा प्रबंधक,
आईसीआईसी बैंक
जयपुर

विषय: नया अकाउंट खोलने हेतु आवेदन पत्र

प्रिय महोदय या महोदया,

मैं राम मनोहर जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मैं आपके बैंक में एक नया अकाउंट खोलने का इच्छुक हूं। मेरा आधार कार्ड संख्या 123xxxx है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा अकाउंट खोलने की कृपा करें तो अतिदया होगी।

मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका निष्ठ
राम मनोहर
राम मनोहर
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..63
ईमेल पता – [email protected]

संबंधित डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड की फोटो कॉपी, हस्तांक्षरित फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र