“Smriti” MCQs with Answers from CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Chapter 2
Here is a compilation of Free MCQs of Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 2 – Smriti by Shriram Sharma. Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions, the answer keys have also been provided for your reference.
Related:
Class 9 Hindi Sanchayan Lesson 2 स्मृति बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।
प्रश्न 1 – “स्मृति” पाठ में बच्चों का स्वभाव कैसा था?
(A) बच्चे समझदार थे
(B) बच्चे बहुत शरारती थे
(C) बच्चे पढ़ाकू थे
(D) इन में से कोई नहीं
प्रश्न 2 – लेखक को सबसे ज्यादा प्यार किस चीज से था?
(A) अपनी टोपी से
(B) अपनी माँ से
(C) अपने बड़े भाई से
(D) अपने डंडे से
प्रश्न 3 – लेखक ने कुँए के धरातल पर क्या देखा?
(A) फन फैलाए हुए साँप को
(B) अपने डंडे को
(C) गहरे पानी को
(D) अपनी धोती को
प्रश्न 4 – लेखक ने कुऍं की दीवार की मिट्टी निचे क्यों गिराई?
(A) गहराई मापने के लिए
(B) सफाई करने के लिए
(C) ताकि साँप का ध्यान बँट जाए
(D) साँप को डराने के लिए
प्रश्न 5 – “स्मृति” पाठ से लेखक के बचपन के बारे में क्या पता चलता है?
(A) वह एक जिम्मेदार लड़का नहीं था
(B) वह एक मुर्ख लड़का था
(C) वह एक बहादुर लड़का था
(D) वह किस्मत का बहुत धनी था
प्रश्न 6 – लेखक को इस बात का कब एहसास हुआ कि कुँए से चिठ्ठियाँ लेना आसान नहीं होगा?
(A) जब लेखक ने कुँए की गहराई को देखा
(B) जब लेखक को पता चला कि कुँए में साँप है
(C) जब लेखक ने कुँए में साँप का सामना किया
(D) जब उसे साँप की प्रजाति का पता चला
प्रश्न 7 – लेखक हाथों के सहारे से ही कितने फुट के कुँए को पार कर गया था?
(A) 36
(B) 26
(C) 46
(D) 16
प्रश्न 8 – लेखक की किस आदत ने लेखक को मुसीबत में डाल दिया था?
(A) छोटे भाई को सताने की
(B) माँ की बात न मानने की
(C) कुँए में रोज ढेला फेंकने की
(D) बच्चों के साथ खेलने की
प्रश्न 9 – लेखक का शत्रु कौन था?
(A) भाई साहब
(B) गहरा कुआँ
(C) विषैला साँप
(D) खराब समय
प्रश्न 10 – चिठ्ठियाँ कुँए में गिर जाने पर लेखक का मन कहीं भाग जाने का कर रहा था, लेकिन वह कहीं नहीं भगा क्योंकि ……..
(A) उसका छोटा भाई अकेले रह जाता
(B) पिटाई का भय तथा ज़िम्मेदारी रूपी दोधारी तलवार उसे डराए हुए थी
(C) उसके पास कहीं भी जाने के लिए पैसे नहीं थे
(D) उसका बड़ा भाई उसे कहीं से भी ढूँढ कर वापिस ला सकता था
प्रश्न 11 – लेखक साथियों के साथ क्या तोड़-तोड़कर खा रहा था?
(A) झरबेरी के फल
(B) झरबेरी के बेर
(C) झरबेरी के आम
(D) झरबेरी के झाड़
प्रश्न 12 – लेखक को किसने बुलावा भेजा था?
(A) माँ ने
(B) पिता ने
(C) भाई साहब ने
(D) दादा ने
प्रश्न 13 – लेखक और उसके भाई को बड़े भाई ने क्या काम दिया?
(A) पढ़ाई करने का
(B) सफाई करने का
(C) चिठियाँ डालने का
(D) आम लाने का
प्रश्न 14 – माँ ने रास्ते के लिए लेखक और उसके भाई को क्या दिए?
(A) चावल
(B) चने
(C) छोले
(D) गुड़
उत्तर – (B) चने
प्रश्न 15 – लेखक ने चिठ्ठियों को टोपी में क्यों रखा?
(A) क्योंकि कुर्ते की जेबें फटी हुई थी
(B) क्योंकि लेखक को वहाँ चिठ्ठियाँ सुरक्षित लगी
(C) क्योंकि कुर्ते की जेबों में चने थे
(D) क्योंकि कुर्ते में जेबें ही नहीं थी
प्रश्न 16 – जब लेखक ने पहली बार मिट्टी का ढेला कुँए में फेंका तो क्या हुआ?
(A) उसकी प्रतिध्वनि सुनाई दी
(B) फुसकार सुनाई दी
(C) पानी की आवाज सुनाई दी
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 17 – ‘साँप ने फुसकार मारी या नहीं, ढेला उसे लगा या नहीं यह बात अब तक लेखक को स्मरण नहीं’ क्यों?
(A) क्योंकि टोपी के हाथ में लेते ही तीनों चिठियाँ चक्कर काटती हुई कुएँ में गिर रही थीं
(B) क्योंकि साँप उस कुँए से चला गया था
(C) क्योंकि लेखक के कानों पर धोती बंधी हुई थी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18 – दुःख की घडी में लेखक को किसकी याद आई?
(A) भाई की मार की
(B) माँ की गोद की
(C) पिता के स्नेह की
(D) छोटे भाई के प्रेम की
प्रश्न 19 – अंततः लेखक ने कौन सा भयानक निर्णय लिया?
(A) झूठ बोलने का
(B) सच बोलने का
(C) कुँए से चिठ्ठियाँ निकालने का
(D) साँप को मारने का
प्रश्न 20 – कुँए में उतरने के लिए लेखक ने किसकी रस्सी बनाई?
(A) घास की
(B) कपडे की
(C) धोती की
(D) कुँए की पुरानी रस्सी की
प्रश्न 21 – लेखक ने अपने छोटे भाई को दिलासा दिलाया कि –
(A) वह साँप को मार कर चिठ्ठियाँ ले आएगा
(B) वह भाई को सच बता देगा
(C) वह जल्दी ही चिठ्ठियों को डाकघर में दाल देगा
(D) वह कुँए को मिट्टी से भर देगा
प्रश्न 22 – लेखक को कहाँ उतरना था?
(A) कुएँ के धरातल में
(B) परिधि के बीचोंबीच
(C) कुएँ के धरातल की परिधि के बीचोंबीच
(D) धरातल की परिधि में
प्रश्न 23 – साँप को क्या कहा जाता है?
(A) चक्षुःश्रवा
(B) कर्णश्रवा
(C) जीवःश्रवा
(D) अश्रु श्रवा
प्रश्न 24 – निम्न में से ‘आकाश-कुसुम होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) आकाश जैसा फूल
(B) आकाश का फूल
(C) पहुँच से बाहर होना
(D) आकाश का कुसुम
प्रश्न 25 – जब लेखक को कुँए में साँप का साक्षात् हुआ तो उन्हें उनकी योजना और आशा असंभवता प्रतीत हो गई क्यों?
(A) क्योंकि वहाँ साँप नहीं था
(B) क्योंकि डंडा चलाने के लिए स्थान ही न था
(C) क्योंकि वहाँ बहुत पानी था
(D) क्योंकि वहाँ चिठ्ठियाँ नहीं थी
प्रश्न 26 – लेखक को कुँए में साँप के समक्ष कौन से दो मार्ग सूझ रहे थे?
(A) मारना या छेड़खानी करना
(B) छेड़ना या बिलकुल छेड़खानी न करना
(C) मारना या बिलकुल छेड़खानी न करना
(D) दबोचना या मार डालना
प्रश्न 27 – लेखक ने साँप के साथ बिलकुल छेड़खानी न करने का मार्ग क्यों चुना?
(A) क्योंकि साँप बहुत खतरनाक था
(B) क्योंकि साँप को मारना लेखक की पहुँच से बाहर था
(C) क्योंकि लेखक साँप से डर गया था
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 28 – डंडे के सिर पर तीन-चार स्थानों पर पीव-सा कुछ लगा हुआ है। वह क्या था?
(A) दूध
(B) पानी
(C) थूक
(D) विष
प्रश्न 29 – लेखक के छोटे भाई के कोमल हृदय को धक्का क्यों लगा?
(A) उसे लगा लेखक को साँप काट लिया है
(B) उसे लगा चिठियाँ नहीं मिली
(C) उसे लगा अब बड़े भाई साहब खूब मारेंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30 – ‘मेरे कष्ट और विरह के खयाल से उसके कोमल हृदय को धक्का लगा।’ वाक्य से स्पष्ट है कि –
(A) लेखक का छोटा भाई उससे बहुत प्यार करता था
(B) लेखक का छोटा भाई कोमल हृदय वाला था
(C) लेखक का छोटा भाई डरपोक था
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer Key for Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 2 Smriti MCQs
Question No. | Answer | Question No. | Answer |
1 | B | 16 | B |
2 | D | 17 | A |
3 | A | 18 | B |
4 | C | 19 | C |
5 | C | 20 | C |
6 | C | 21 | A |
7 | A | 22 | C |
8 | C | 23 | A |
9 | C | 24 | C |
10 | B | 25 | B |
11 | B | 26 | C |
12 | C | 27 | B |
13 | C | 28 | D |
14 | B | 29 | A |
15 | D | 30 | A |
Class 9th English Lessons | Class 9th English Mcq | Take Free MCQ Test English |
Class 9th Hindi Lessons | Class 9th Hindi Mcq | Take Free MCQ Test Hindi |
Class 9th Sceince Lessons | Class 9th Science Mcq |
Class 9 Hindi Sparsh Bhag 1 and Sanchayan Bhag 1 Book MCQs
- Dukh ka Adhikar MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 1
- Everest Meri Shikhar Yatra MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 2
- Tum Kab Jaoge Atithi MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 3
- Vaigyanik chetna ke Vaahak – Chandrashekhar Venkat Raaman MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 4
- Shukra Tare Ke Saman MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 5
- Pad MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 6
- Rahim ke Dohe MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 7
- Geet Ageet MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 8
- Agnipath MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 9
- Naye Ilake Mein, Khushboo Rachte Hain Haath MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 10
- “Gillu” MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 1
- “Smriti MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 2
- “Kallu Kumhar Ki Unakoti” MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 3
- “Mera Chota Sa Niji Pustakalaya” MCQs with Answers NCERT Class 9 Hindi Chapter 4
Also See: