JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 14 Bhikshuk (भिक्षुक) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book

 

JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 14 Bhikshuk  MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 14 Bhikshuk. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.

 

Related:

 

JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 14 भिक्षुक बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

 

प्रश्न 1 – ‘भिक्षुक’ कविता में किसका वर्णन किया गया है?
(A) भिखारी की दयनीय स्थिति का
(B) भिखारी और उसके बच्चों की दयनीय स्थिति का
(C) कवि की दयनीय स्थिति का
(D) कवि और उनके दो बच्चों की दयनीय स्थिति का

प्रश्न 2 – ‘भिक्षुक’ कविता के रचयिता कौन हैं?
(A) सूर्यकांत द्विवेदी
(B) सूर्यकांत मिश्रा
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) सूर्यकांत प्रकाश ‘निराला’

प्रश्न 3 – भिखारी को किस बात का पश्चात्ताप है?
(A) वह अच्छा जीवन नहीं जी पा रहा है
(B) वह भीख मांगने के लिए विवश है
(C) वह अच्छा भोजन नहीं कर पा रहा है
(D) उसके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है

प्रश्न 4 – पेट-पीठ दोनों एक होना – मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) भूखा प्यासा होना
(B) बहुत कमजोर होना
(C) पेट का पीठ में चिपक जाना
(D) भूख लगना

प्रश्न 5 – भूख और कमजोरी के कारण भिखारी का क्या हाल है?
(A) उसका पेट तथा पीठ दोनों मिलकर एक हो गए हैं
(B) वह बहुत कमजोर व् दुबला हो गया है
(C) कमजोरी के कारण वह लाठी का सहारा लेकर चल रहा है
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6 – ‘भिक्षुक’ नामक कविता में कवि ने किस वर्ग को प्रस्तुत किया है?
(A) संपन्न
(B) उपेक्षित
(C) सभ्य
(D) असभ्य ।

प्रश्न 7 – भिक्षुक किस तरह की झोली फैलाता था?
(A) नई
(B) सूत की हुई
(C) महँगी
(D) फटी-पुरानी

प्रश्न 8 – भिखारी किस प्रकार भीख मांगता है?
(A) वह लगातार मुँह से आवाज लगाता है
(B) अपनी फटी पुरानी झोली को फैलाता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केवक (B)

प्रश्न 9 – भिक्षुक के साथ कितने बच्चे भीख मांग रहे थे?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

प्रश्न 10 – जूठी पलेट को कौन चाटने पर विवश थे?
(A) आवारा कुत्ते
(B) लोग
(C) भिखारी के बच्चे
(D) भिखारी

प्रश्न 11 – भिखारी के दो बच्चे क्या करते हैं?
(A) भीख के लिए हमेशा अपने हाथ फैलाये रहते हैं
(B) अपने उलटे हाथ से पेट को मलते हुए चलते जाते है
(C) अपने सीधे हाथ को आगे बढ़ा कर लोगों से सहानुभूति प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 12 – भिक्षुक क्या करता हुआ चला आ रहा था?
(A) पश्चयताप
(B) बढ़बढ़ाता
(C) बिलबिलाता
(D) चिल्लाता

प्रश्न 13 – भिखारी के बच्चे अपने एक हाथ को अपने पेट पर मलते हैं और दूसरे हाथ को आगे बढ़ा के चलते है। क्यों?
(A) ताकि लोगों को उनके भूखे होने का आभास हो सके
(B) कोई उन पर दया दिखाकर कुछ भीख दे देगा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केवक (B)

प्रश्न 14 – ओंठ किस कारण सूख रहे थे?
(A) प्यास
(B) गर्मी
(C) भूख
(D) दर्द

प्रश्न 15 – जब भिखारी के बच्चों को भीख नहीं मिलती तो वे क्या करते हैं?
(A) वे अपनी विवशता के कारण आंसुओं के घूंट पी कर रह जाते हैं
(B) वे किसी को कुछ नहीं कह पाते
(C) कभी-कभी भिखारी के के बच्चों को सड़क पर खड़े होकर दूसरों की छोड़ी हुई जूठी प्लेट को चाटते हैं
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 16 – किसके ओंठ सूख रहे थे?
(A) बच्चों के
(B) कवि के
(C) भिखारी के
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 17 – भिखारी के बच्चों से झूटी प्लेट को छीनने के लिए कौन तैयार रहते हैं?
(A) आवारा कुत्ते
(B) समाज के लोग
(C) स्वयं भिखारी
(D) कोई नहीं

प्रश्न 18 – निराला को कैसा कवि माना जाता है ?
(A) शांत
(B) क्रांतिकारी
(C) निराश
(D) शृंगारिक

प्रश्न 19 – भिक्षुक कविता में कवि के स्वर में क्या भरा हुआ प्रतीत होता है?
(A) कोमल भाव
(B) विद्रोह
(C) क्रोध
(D) व्यंग्य

प्रश्न 20 – निराला जी किस युग के कवि थे?
(A) कबीर के समकालीन
(B) प्राचीन काल के
(C) मुग़ल युग के
(D) आधुनिक युग के

Answer key

 

Q.No.  Ans. Q. No. Ans.
1 B 11 D
2 C 12 A
3 B 13 C
4 B 14 C
5 D 15 D
6 B 16 A
7 D 17 A
8 C 18 B
9 B 19 B
10 C 20 D