JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 4 Hamara Pyara Bharat Varsh (हमारा प्यारा भारत वर्ष) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book

 

JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 4 Hamara Pyara Bharat Varsh MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 4 Hamara Pyara Bharat Varsh. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.

 

Related: 

 

JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 4 हमारा प्यारा भारत वर्ष बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

 

प्रश्न 1 – सबसे पहले ज्ञान का उदय कहाँ हुआ?
(A) चीन देश में
(B) म्यांमार देश में
(C) भारत देश में
(D) श्रीलंका देश में

प्रश्न 2 – ‘हमारा प्यारा भारतवर्ष’ किस के प्रति प्रेम से संबंधित कविता है?
(A) धर्म
(B) पूर्वजों
(C) देश
(D) संसार

प्रश्न 3 – हीरक हार का क्या अर्थ है?
(A) हीरों की माला
(B) हीरे की खान
(C) ओस की बड़ों का हार
(D) हिमालय का हार

प्रश्न 4 – भारत ने संसार को भौतिक या सांसारिक वस्तुओं के अलावा क्या दिया?, बल्कि पूरे विश्व को धर्म, ज्ञान, नैतिकता, और संस्कृति की अमूल्य धरोहर सौंपी।
(A) धर्म, ज्ञान
(B) नैतिकता
(C) संस्कृति की अमूल्य धरोह
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5 – ‘भिक्षु होकर रहते सम्राट्’- इस पंक्ति में ‘भिक्षु’ किसे कहा गया है?
(A) अकबर
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त
(D) हर्ष।

प्रश्न 6 – कविता में “स्वर्ण” से क्या तात्पर्य है?
(A) सोना
(B) ऐश्वर्य
(C) समृद्ध राष्ट्र या क्षेत्र
(D) पड़ोसी देश

प्रश्न 7 – इस पृथ्वी पर सच्ची विजय क्या है?
(A) शस्त्रास्त्रों की विजय
(B) आध्यात्मिक विजय
(C) धर्म-विजय
(D) सांस्कृतिक विजय

प्रश्न 8 – ‘यवन को दिया दया का दान’- इस पंक्ति में ‘यवन’ किसकी ओर संकेत है ?
(A) फिलिप्स
(B) कार्नेलिया
(C) सिल्यूक्स
(D) सिकंदर ।

प्रश्न 9 – सिंहल का क्या अर्थ है?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) यूनान

प्रश्न 10 – हम भारतीय किन की संतान हैं ?
(A) यवन
(B) आर्य
(C) मुग़ल
(D) यहूदी

प्रश्न 11 – चरित के पूत का क्या अर्थ है?
(A) चरित्र वाले संत
(B) अच्छे चरित्र के पुत्र
(C) अच्छे चरित्र के अभिभावक
(D) अच्छे चरित्र के गुरु

प्रश्न 12 – प्राचीन काल से ही अतिथि हमारे लिये क्या रहे हैं?
(A) भिक्षु
(B) दीन
(C) भगवान्
(D) मेहमान

प्रश्न 13 – कविता के अनुसार हमारे पूर्वज कैसे थे?
(A) शक्तिशाली, आचरण से शुद्ध
(B) स्वाभिमानी
(C) नम्र एवं परोपकारी
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 14 – ‘स्वर्ण भूमि’ किस देश का पुराना नाम है ?
(A) श्रीलंका
(B) यवन
(C) बर्मा (म्यांमार)
(D) चीन

प्रश्न 15 – भारतवासी धन संग्रह क्यों करते थे?
(A) समृद्धि पाने के लिए
(B) दान देने के लिए
(C) इज्ज़त पाने के लिए
(D) वचस्व बढ़ाने के लिए

प्रश्न 16 – हम भारतीय किन की दिव्य संतान हैं ?
(A) आर्य
(B) अशोक
(C) देव
(D) ब्राह्मण

प्रश्न 17 – जिएँ तो सदा उसी के लिए, वाक्य में किसकी बात हो रही है ?
(A) भारत देश की
(B) आर्यों की
(C) पूर्वजों की
(D) हिमालय की

प्रश्न 18 – बौद्ध तथा जैन धर्म में कौन से रत्न कहे गए हैं?
(A) दर्शन
(B) चरित्र
(C) ज्ञान
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 19 – बौद्ध धर्म में कितने शील माने हैं?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) छः
(D) चार

प्रश्न 20 – भारत ने चीन को किस दृष्टि को प्रदान किया था ?
(A) शांति
(B) ज्ञान
(C) जैन
(D) बौद्ध

Answer Key

Q.No.  Ans.  Q.No. Ans.
1 C 11 B
2 C 12 B
3 A 13 D
4 D 14 C
5 B 15 B
6 C 16 A
7 C 17 A
8 D 18 D
9 B 19 A
10 B 20 D