चेतक का चरित्र-चित्रण | Character Sketch of Chetak from CBSE Class 6 Hindi Malhar Book Chapter 11 चेतक की वीरता

 

Related: 

 

चेतक का चरित्र चित्रण – (Character Sketch of Chetak)

 

चेतक की असाधारण गति – चेतक इतनी तेज़ दौड़ता था कि वह मानो हवा से भी आगे निकल जाता था। उसकी गति इतनी तेज थी कि उसे देखकर लगता था कि वह जमीन पर नहीं, बल्कि आकाश में दौड़ रहा हो।
स्वामीभक्ति – युद्ध के दौरान जब भी महाराणा प्रताप पर कोई खतरा आता, चेतक बिना किसी डर के दुश्मनों के बीच घुसकर अपने स्वामी को सुरक्षित निकाल लेता था। वह बिना कहे ही महाराणा प्रताप के इशारे समझ जाता था।
युद्ध कौशल – उसके युद्ध कौशल को देखकर दुश्मन सेना के सैनिक भी दंग रह जाते थे।
साहसी – वह रणभूमि में दुश्मनों की सेना पर बिना रुके टूट पड़ता था। वह दुश्मन के भालों और तलवारों के बीच बिना किसी भय के दौड़ता और महाराणा प्रताप को सुरक्षित रखता था। 

 

चेतक के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to Character of Chetak)

Q1. चेतक की वीरता पाठ में चेतक के क्या गुण दीखते हैं ?
Q2. चेतक की कोनसी खूबिआं उसे महाराणा प्रताप का मनचाहा घोड़ा बना देती हैं ?