Vilom Shabd | Hindi Vyakaran | Vilom Shabd MCQs for Class 6 to 10

Hindi Grammar MCQs – Take Tests ABSOLUTELY FREE Click here

 

vilom shabd

 

Vilom Shabd Multiple Choice Questions (MCQs) Test with Answers for Class 6 to 10

Here is a compilation of Free Vilom Shabd MCQs for classes 6, 7, 8, 9, 10 from Hindi Grammar. Students can practice free Vilom Shabd MCQs as have been added by CBSE in the new exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions on Vilom Shabd, the answer key has also been provided for your reference.

For Correct Answers, see end of post. (below)

Click here to take a free test of MCQs of Hindi Grammar

Click here for explanation of Vilom Shabd

Click here for MCQ video of Vilom Shabd

 

विलोम /विपरीतार्थक शब्द के कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न | Vilom Shabd | Hindi Vyakaran

 

प्रश्न 1 – मृदुल का विलोम शब्द है
(i) कठिन
(ii) खराब
(iii) रुक्ष
(iv) कठोर

 

प्रश्न 2 – ऋणात्मक का विलोम शब्द है
(i) धनात्मक
(ii) रिणात्मक
(iii) मानात्मक
(iv) अनात्मक

 

प्रश्न 3 – कलुष का विलोम शब्द है
(i) पापशून्य
(ii) निष्पाप
(iii) निष्कलुष
(iv) निष्करुण

 

प्रश्न 4 – सन्यासी का विलोम शब्द है
(i) राजा
(ii) भोगी
(iii) गृहस्थ
(iv) इसमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 5 – स्वकीय का विलोम शब्द है
(i) स्वीकृत
(ii) अस्वीकृत
(iii) नारकीय
(iv) परकीय

 

प्रश्न 6 – एकाधिकार का विलोम शब्द है
(i) अनेकाधिकार
(ii) सर्वाधिकार
(iii) पराधिकार
(iv) परमाधिकार

 

प्रश्न 7 – श्रीगणेश का विलोम शब्द है
(i) श्रीराधा
(ii) विनाश
(iii) इतिश्री
(iv) इनमे से कोई नहीं

 

प्रश्न 8 – आकर्षण का विलोम शब्द है
(i) आकृष्ट
(ii) विकर्षण
(iii) अनाकर्षण
(iv) पराकर्षण

 

प्रश्न 9 – अल्पसंख्यक का विलोम शब्द है
(i) अतिसंख्य्क
(ii) बहुसंख्यक
(iii) महासंख्यक
(iv) बाहुल्य

 

प्रश्न 10 – मंद का विलोम शब्द है
(i) सुस्त
(ii) आलस
(iii) शीघ्र
(iv) त्वरित

 

प्रश्न 11 – सूक्ष्म का विलोम शब्द है
(i) अदृश्य
(ii) दृष्टव्य
(iii) निश्चित
(iv) स्थूल

 

प्रश्न 12 – अधुनातन का विलोम शब्द है
(i) प्राचीन
(ii) भूतकालिक
(iii) पुरातन
(iv) विगतकालीन

 

प्रश्न 13 – सृष्टि का विलोम शब्द है
(i) मरण
(ii) प्रलय
(iii) वृष्टि
(iv) मोक्ष

 

 

प्रश्न 14 – अति का विलोम शब्द है
(i) न्यून
(ii) कम
(iii) अल्प
(iv) नगण्य

 

प्रश्न 15 – बहिरंग का विलोम शब्द है
(i) अन्तरंग
(ii) रंगारंग
(iii) जलतरंग
(iv) रागरंग

 

प्रश्न 16 – अनागत का विलोम शब्द है
(i) वर्तमान
(ii) भूतकालिक
(iii) विगत
(iv) आगत

 

प्रश्न 17 – आलोक का विलोम शब्द है
(i) अदभुत
(ii) अज्ञात
(iii) अन्धकार
(iv) रात्रि

 

प्रश्न 18 – ज्येष्ठ का विलोम शब्द है
(i) कनिष्ठ
(ii) पूर्व
(iii) भूत
(iv) अजग

 

प्रश्न 19 – स्थावर का विलोम शब्द है
(i) सचल
(ii) चंचल
(iii) चेतन
(iv) जंगम

 

प्रश्न 20 – गमन का विलोम शब्द है
(i) जाना
(ii) उतरना
(iii) आगमन
(iv) चढना

 

प्रश्न 21 – मौन का विलोम शब्द है
(i) मुखर
(ii) मौखिक
(iii) मयंक
(iv) विकार

 

प्रश्न 22 – रेखांकित छपे शब्द के लिए अपयुक्त विलोम शब्द का चयन करो – वह अपने विषय का पूर्ण “ अभिज्ञ” है
(i) सर्वज्ञ
(ii) अल्पज्ञ
(iii) अनभिज्ञ
(iv) विज्ञ

 

प्रश्न 23 – रिक्त स्थान में उपयुक्त विलोम शब्द कि पूर्ति करें— सम्पन्न व्यक्ति _____ कि व्यथा नहीं जान सकता l
(i) आसन्न
(ii) विपन्न
(iii) निष्पन्न
(iv) विषण

 

प्रश्न 24 – विस्तार का विलोम शब्द है
(i) लघु
(ii) छोटा
(iii) सूक्ष्म
(iv) संक्षेप

 

प्रश्न 25 – गरिमा का विलोम शब्द है
(i) अन्धकार
(ii) लघिमा
(iii) घृणा
(iv) नीचता

 

प्रश्न 26 – मौखिक का विलोम शब्द है
(i) लिखित
(ii) कथित
(iii) पठित
(iv) अलिखित

 

प्रश्न 27 – अनाथ का विलोम शब्द है
(i) धनी
(ii) सनाथ
(iii) निर्धन
(iv) वेकार

 

प्रश्न 28 – अल्पज्ञ का विलोम शब्द है
(i) अवज्ञ
(ii) सर्वज्ञ
(iii) अभिज्ञ
(iv) कृतज्ञ

 

प्रश्न 29 – सकारात्मक का विलोम शब्द है
(i) नकारात्मक
(ii) आशात्मक
(iii) सम्भावात्मक
(iv) निराशात्मक

 

प्रश्न 30 – सम्मुख का विलोम शब्द है
(i) उन्मुख
(ii) विमुख
(iii) प्रमुख
(iv) अधिमुख

 

प्रश्न 31 – अथ का विलोम शब्द है
(i) अंत
(ii) इति
(iii) अर्थ
(iv) अध

 

प्रश्न 32 – उर्वर का विलोम शब्द है
(i) उत्कृष्ट
(ii) उत्तमर्ण
(iii) ऊसर
(iv) अतिवृष्टि

 

प्रश्न 33 – अवनि का विलोम शब्द है
(i) धरती
(ii) पृथ्वी
(iii) अम्बर
(iv) जल

 

प्रश्न 34 – उत्तम का विलोम शब्द है
(i) निकृष्ट
(ii) विकृत
(iii) अधम
(iv) कीर्ति

 

प्रश्न 35 – नीरस का विलोम शब्द है
(i) पारस
(ii) सरस
(iii) विरस
(iv) अरस

 

प्रश्न 36 – मुख्य का विलोम शब्द है
(i) विमुख
(ii) प्रतिमुख
(iii) गौण
(iv) सामान्य

 

प्रश्न 37 – धनवान का विलोम शब्द है
(i) दरिद्र
(ii) धनेश्वर
(iii) कंचन
(iv) धनाढ्य

 

प्रश्न 38 – मूक का विलोम शब्द है
(i) हास
(ii) शाप
(iii) गौण
(iv) वाचाल

 

प्रश्न 39 – मानव का विलोम शब्द है
(i) दानव
(ii) ईश्वर
(iii) पशु
(iv) पुरुष

 

प्रश्न 40 – शोषक का विलोम शब्द है
(i) शोषित
(ii) पोषक
(iii) पोसक
(iv) पोषित

 

प्रश्न 41 – कृतज्ञ का विलोम शब्द है
(i) कठिन
(ii) कृपण
(iii) कृतघ्न
(iv) करुण

 

प्रश्न 42 – अनुराग का विलोम शब्द है
(i) अराग
(ii) वैराग्य
(iii) विराग
(iv) वीतराग

 

प्रश्न 43 – दक्षिण का विलोम शब्द है
(i) पश्चिम
(ii) पूरब
(iii) उत्तर
(iv) दायाँ

 

प्रश्न 44 – आशा का विलोम शब्द है
(i) दुराशा
(ii) निराशा
(iii) हताशा
(iv) नाउम्मीद

 

प्रश्न 45 – संधि का विलोम शब्द है
(i) जोड़ना
(ii) संक्षेप
(iii) विग्रह
(iv) विस्तार

 

प्रश्न 46 – परोक्ष का विलोम शब्द है
(i) प्रत्यक्ष
(ii) स्थूल
(iii) द्रष्टव्य
(iv) अपरोक्ष

 

प्रश्न 47 – उपेक्षा का विलोम शब्द है
(i) परीक्षा
(ii) अपेक्षा
(iii) उत्प्रेक्षा
(iv) लौकिक

 

प्रश्न 48 – शाश्वत का विलोम शब्द है
(i) सदैव
(ii) अनश्वर
(iii) क्षणिक
(iv) रहस्यमय

 

प्रश्न 49 – आस्तिक का विलोम शब्द है
(i) नास्तिक
(ii) ईश्वरवादी
(iii) रूढ़िवादी
(iv) सर्वज्ञाता

 

प्रश्न 50 – कटु शब्द का सही विलोम शब्द है
(i) सरस
(ii) मिष्ठान
(iii) मिठाई
(iv) मधु

 

प्रश्न 51 – निराकार शब्द का विलोम है –
(i) आकार
(ii) विकार
(iii) साकार
(iv) प्रकार

 

प्रश्न 52 – अजेय शब्द का विलोम है –
(i) जेय
(ii) विजित
(iii) पराजित
(iv) परास्त

 

प्रश्न 53 – हँसना शब्द का विलोम है –
(i) चुप रहना
(ii) रोना
(iii) मुस्कराना
(iv) चिल्लाना

 

प्रश्न 54 – उग्र शब्द का विलोम है –
(i) शांत
(ii) अग्र
(iii) अशांत
(iv) क्रोधी

 

प्रश्न 54 – ईर्ष्या शब्द का विलोम है –
(i) प्रसन्नता
(ii) स्नेह
(iii) जलन
(iv) शीतलता

 

प्रश्न 56 – आज्ञा शब्द का विलोम है –
(i) हुक्म
(ii) आदेश
(iii) अवज्ञा
(iv) उपकार

 

प्रश्न 57 – उपकार शब्द का विलोम है –
(i) अपकार
(ii) आहार
(iii) साकार
(iv) आगम

 

प्रश्न 58 – ऊँच शब्द का विलोम है –
(i) नीचा
(ii) समतल
(iii) नीच
(iv) पाताल

 

प्रश्न 59 – तुच्छ शब्द का विलोम है –
(i) महान
(ii) छोटा
(iii) गुरु
(iv) बड़ा

 

प्रश्न 60 – सार्थक शब्द का विलोम है –
(i) अर्थवान
(ii) आर्थिक
(iii) बेकार
(iv) निरर्थक

 

प्रश्न 61 – पक्ष शब्द का विलोम है –
(i) विपक्ष
(ii) प्रतिपक्ष
(iii) निष्पक्ष
(iv) तटस्थ

 

प्रश्न 62 – संयोग शब्द का विलोम है –
(i) प्रयोग
(ii) वियोग
(iii) योग
(iv) नियोग

 

प्रश्न 63 – सुखद शब्द का विलोम है –
(i) दुःख देने वाला
(ii) कष्ट देने वाला
(iii) दुःखद
(iv) दुखदायक

 

प्रश्न 64 – साक्षर शब्द का विलोम है –
(i) पढ़ा लिखा व्यक्ति
(ii) थोड़ा पढ़ सकने वाला
(iii) अक्षरों की पहचान रखने वाला
(iv) निरक्षर

 

प्रश्न 65 – सजीव शब्द का विलोम है –
(i) निर्जीव
(ii) जिन्दा
(iii) अधमरा
(iv) बीमार

 

प्रश्न 66 – वरदान शब्द का विलोम है –
(i) वर का दान
(ii) अभिशाप
(iii) वर न देना
(iv) दान न देना

 

प्रश्न 67 – अल्पायु शब्द का विलोम है –
(i) दीर्घायु
(ii) पूर्ण अवस्था
(iii) कम आयु
(iv) लम्बी आयु

 

प्रश्न 68 – अमृत शब्द का विलोम है –
(i) जीवन
(ii) विष
(iii) मीठा
(iv) जल

 

प्रश्न 69 – अनुकूल शब्द का विलोम है –
(i) विकुल
(ii) सकुल
(iii) प्रतिकूल
(iv) तटस्थ

 

प्रश्न 70 – अनुज शब्द का विलोम है –
(i) ज्येष्ठ
(ii) कनिष्ठ
(iii) बड़ा
(iv) छोटा

 

प्रश्न 71 – अपराजित शब्द का विलोम है –
(i) विजित
(ii) जय
(iii) पराजित
(iv) कायर

 

प्रश्न 72 – ऋण शब्द का विलोम है –
(i) उऋण
(ii) संपन्न
(iii) खुशहाल
(iv) उधार

 

प्रश्न 73 – विद्वान शब्द का विलोम है –
(i) ज्ञानी
(ii) मुर्ख
(iii) सन्यासी
(iv) ज्ञानवान

 

प्रश्न 74 – दुर्गम शब्द का विलोम है –
(i) सुगंध
(ii) दुर्गन्ध
(iii) सुगम
(iv) साफ

 

प्रश्न 75 – राजा शब्द का विलोम है –
(i) प्रजा
(ii) रंक
(iii) रानी
(iv) जन

 

प्रश्न 76 – विकास शब्द का विलोम है –
(i) अवकाश
(ii) ह्रास
(iii) प्रकाश
(iv) आकाश

 

प्रश्न 77 – सामान्य शब्द का विलोम है –
(i) विशिष्ट
(ii) प्रतिष्ठित
(iii) असामान्य
(iv) अवशिष्ट

 

प्रश्न 78 – सज्जन शब्द का विलोम है –
(i) सहयोगी
(ii) चापलूस
(iii) बड़ा व्यक्ति
(iv) दुर्जन

 

प्रश्न 79 – आचार शब्द का विलोम है –
(i) विचार
(ii) अनाचार
(iii) अत्याचार
(iv) आनाचार

 

प्रश्न 80 – निषेध शब्द का विलोम है –
(i) स्वीकृत
(ii) विशेष
(iii) मनाही
(iv) रुकावट

 

प्रश्न 81 – अधिकतम शब्द का विलोम है –
(i) नवीनतम
(ii) न्यूनतम
(iii) बहुत अधिक
(iv) सर्वाधिक

 

प्रश्न 82 – अनावृष्टि शब्द का विलोम है –
(i) बाढ़
(ii) बारिश
(iii) अतिवृष्टि
(iv) सूखा

 

प्रश्न 83 – कृत्रिम शब्द का विलोम है –
(i) बनावटी
(ii) प्राकृतिक
(iii) नकली
(iv) असली

 

प्रश्न 84 – सात्विक शब्द का विलोम है –
(i) साधु
(ii) सत्य
(iii) तामसिक
(iv) तिमिर

 

प्रश्न 85 – उपयोगी शब्द का विलोम है –
(i) महत्वपूर्ण
(ii) उपयोगिता
(iii) अनपयोगी
(iv) अनुपयोगी

 

प्रश्न 86 – स्फूर्ति शब्द का विलोम है –
(i) निराशा
(ii) तेज़ी
(iii) आलस्य
(iv) चुस्ती

 

प्रश्न 87 – सदाचारी शब्द का विलोम है –
(i) आज्ञाकारी
(ii) दुराचारी
(iii) सौभाग्यशाली
(iv) अच्छा व्यक्ति

 

प्रश्न 88 – विश्लेषण शब्द का विलोम है –
(i) संश्लेषण
(ii) संक्षेपण
(iii) अविश्लेषण
(iv) भिन्न-भिन्न करना

 

प्रश्न 89 – सबल शब्द का विलोम है –
(i) बलवान
(ii) बल
(iii) बलशाली
(iv) निर्बल

 

प्रश्न 90 – निर्मल शब्द का विलोम है –
(i) साफ़
(ii) मलीन
(iii) शीतल
(iv) श्वेत

 

प्रश्न 91 – कपूत शब्द का विलोम है –
(i) सपूत
(ii) कपुत्र
(iii) दुराचारी
(iv) बुराई से भरपूर

 

प्रश्न 92 – कायर शब्द का विलोम है –
(i) डरपोक
(ii) कमजोर
(iii) निडर
(iv) कामचोर

 

प्रश्न 93 – जटिल शब्द का विलोम है –
(i) कठिन
(ii) सरल
(iii) मुश्किल
(iv) नामुमकिन

 

प्रश्न 94 – तिमिर शब्द का विलोम है –
(i) अन्धकार
(ii) अँधेरा
(iii) प्रकाश
(iv) सवेरा

 

प्रश्न 95 – तरुण शब्द का विलोम है –
(i) यौवन
(ii) किशोर
(iii) जवान
(iv) वृद्ध

 

प्रश्न 96 – बीमार शब्द का विलोम है –
(i) निरोग
(ii) रोगयुक्त
(iii) स्वच्छ
(iv) वैद्य

 

प्रश्न 97 – मिथ्य शब्द का विलोम है –
(i) झूठ
(ii) सत्य
(iii) कड़वा
(iv) मीठा

 

प्रश्न 98 – रात्रि शब्द का विलोम है –
(i) दिवस
(ii) प्रकाश
(iii) रात
(iv) सुबह

 

प्रश्न 99 – हर्ष शब्द का विलोम है –
(i) प्रसन्नता
(ii) शोक
(iii) ख़ुशी
(iv) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 100 – भू शब्द का विलोम है –
(i) अवनि
(ii) पृथ्वी
(iii) आकाश
(iv) धरती

 

Answer Key

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

1

(iv)

21

(i)

41

(iii)

61

(i)

81

(ii)

2

(i)

22

(iii)

42

(ii)

62

(ii)

82

(iii)

3

(iii)

23

(ii)

43

(iii)

63

(iii)

83

(ii)

4

(iii)

24

(iv)

44

(ii)

64

(iv)

84

(iii)

5

(iv)

25

(ii)

45

(iii)

65

(i)

85

(iv)

6

(ii)

26

(i)

46

(i)

66

(ii)

86

(iii)

7

(iii)

27

(ii)

47

(ii)

67

(i)

87

(ii)

8

(ii)

28

(ii)

48

(iii)

68

(ii)

88

(i)

9

(ii)

29

(i)

49

(i)

69

(iii)

89

(iv)

10

(iii)

30

(ii)

50

(iv)

70

(i)

90

(ii)

11

(iv)

31

(ii)

51

(iii)

71

(iii)

91

(i)

12

(iii)

32

(iii)

52

(i)

72

(i)

92

(iii)

13

(ii)

33

(iii)

53

(ii)

73

(ii)

93

(ii)

14

(iii)

34

(iii)

54

(i)

74

(iii)

94

(iii)

15

(i)

35

(ii)

55

(ii)

75

(iii)

95

(iv)

16

(iv)

36

(iii)

56

(iii)

76

(ii)

96

(i)

17

(iii)

37

(i)

57

(i)

77

(i)

97

(ii)

18

(i)

38

(iv)

58

(iii)

78

(iv)

98

(i)

19

(iv)

39

(i)

59

(i)

79

(ii)

99

(ii)

20

(iii)

40

(ii)

60

(iv)

80

(i)

100

(iii)

 

More Resources