Anunasik Hindi Grammar MCQs for Class 6 to 10 | Anunasik MCQs

Hindi Grammar MCQs – Take Tests ABSOLUTELY FREE Click here

 

Hindi grammar-अनुनासिक MCQs

 

List of 100 Anunasik Multiple Choice Questions (MCQs) with Answers for Class 6 to 10

Here is a compilation of Anunasik MCQs for CBSE class 10 from Hindi Grammar (Vyakaran). Students can practice free Anunasik MCQs as have been added by CBSE in the new exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions on Anunasik, the answer key has also been provided for your reference.

For Correct Answers, see end of post. (below)

Click here to take a free test of MCQs of Hindi Grammar

Click here for explanation of Anunasik

Click here for MCQ video of Anunasik

 

अनुनासिक से सम्बंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न | Anunasik | Hindi Vyakaran

प्रश्न 1 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) उगँली
(ii) उँगली
(iii) मँगल
(iv) जॅंगल

 

प्रश्न 2 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग हुआ है –
(i) साँतवा
(ii) ध्वनिंया
(iii) सातवाँ
(iv) अँश

 

प्रश्न 3 – ‘नांद ‘ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) नांद
(ii) नाँद
(iii) नादं
(iv) नँद

 

प्रश्न 4 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) लंगड़ा
(ii) लगंड़ा
(iii) लंगंडा
(iv) लँगड़ा

 

प्रश्न 5 – ‘फूंकना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) फूंकना
(ii) फूँकना
(iii) फूकँना
(iv) फूकनाँ

 

प्रश्न 6 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) धुआँ
(ii) धुँआँ
(iii) धुँआ
(iv) धुआं

 

प्रश्न 7 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग हुआ है –
(i) गँगा
(ii) अँग
(iii) बाँसुरी
(iv) आँश

 

प्रश्न 8 – ‘हसमुख’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) हंसमुख
(ii) हँसमुख
(iii) हसँमुख
(iv) हसमुँख

 

प्रश्न 9 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) नादँ
(ii) गवाँर
(iii) अगुँली
(iv) सँवारना

 

प्रश्न 10 – ‘मुह’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) मुंह
(ii) मुँह
(iii) मुहँ
(iv) मुहं

 

Related – Anunasik, Definition, use and Examples

 

प्रश्न 11 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) किँतु
(ii) रँगीला
(iii) हिँसा
(iv) नीँद

 

प्रश्न 12 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) पूँछिए
(ii) सँभव
(iii) माँसपेशियाँ
(iv) लिखींए

 

प्रश्न 13 – ‘पूंजीपति’ में उचित स्थान पर अनुस्वार लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) पूँजीपति
(ii) पूंजीपति
(iii) पूंजीपतिं
(iv) पूजींपति

 

प्रश्न 14 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) गाँव
(ii) हिँसा
(iii) उत्तराँचल
(iv) प्रारँभ

 

प्रश्न 15 – ‘महगाई’ में उचित स्थान पर अनुस्वार लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) महंगाई
(ii) मँहगाई
(iii) महगाँई
(iv) महँगाई

 

प्रश्न 16 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) मँत्र
(ii) दिनाँक
(iii) साँप
(iv) सँभव

 

प्रश्न 17 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) वाद्य यँत्र
(ii) पाँचवाँ
(iii) पांचवाँ
(iv) चँद्रशेखर

 

प्रश्न 18 – ‘ऊचाई’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) ऊंचाई
(ii) ऊँचाई
(iii) ऊचाँई
(iv) ऊंचाईँ

 

प्रश्न 19 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) प्रसंन
(ii) आशँका
(iii) प्रसँग
(iv) प्रतिज्ञाएँ

 

प्रश्न 20 – ‘खुशियां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) खुशियाँ
(ii) खुशियां
(iii) खुशिंयां
(iv) खुशिंयाँ

 

प्रश्न 21 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) सँग्राम
(ii) प्रतिज्ञाँए
(iii) आँख
(iv) गँध

 

प्रश्न 22 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) कँपन
(ii) ऊँट
(iii) पतँग
(iv) दिनाँक

 

प्रश्न 23 – ‘हंसना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) हंसना
(ii) हसँना
(iii) हँसना
(iv) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 24 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) चँचल
(ii) कुआँ
(iii) परँतु
(iv) सुँदर

 

प्रश्न 25 – ‘अंधेरा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) अँधेरा
(ii) अंधेरा
(iii) अधेँरा
(iv) अधेराँ

 

प्रश्न 26 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) धुँधला
(ii) शंख
(iii) गांव
(iv) शँख

प्रश्न 27 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) वाड्.मय
(ii) रँग
(iii) चाँद
(iv) रंग

 

प्रश्न 28 – ‘बाधकर’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) बाँधकर
(ii) बांधकर
(iii) बँधकर
(iv) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 29 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) गँगा
(ii) बंदर
(iii) अगूँर
(iv) टाँग

 

प्रश्न 30 – ‘सास’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) सास
(ii) सासँ
(iii) साँस
(iv) इनमें से कोई नहीं

 

 

प्रश्न 31 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) सँत
(ii) पतँग
(iii) अँत
(iv) काँप

 

प्रश्न 32 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) जाऊँगा
(ii) प्रयंत्न
(iii) मँगल
(iv) घँटो

 

प्रश्न 33 – ‘बूँदा-बांदी’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) बूंदा-बांदी
(ii) बूँदा-बांदी
(iii) बूनदा-बानदी
(iv) बूँदा-बाँदी

 

प्रश्न 34 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) पतँग
(ii) मियाँ
(iii) डँडा
(iv) पँकज

 

प्रश्न 35 – ‘संभाले’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) संभाले
(ii) सँभाले
(iii) सभाँले
(iv) सभाले

 

प्रश्न 36 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) रोएँ
(ii) दंपत्ति
(iii) अँत
(iv) सँपत्ति

 

प्रश्न 37 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) हिंदी
(ii) पँजाब
(iii) बँगला
(iv) पूँछ

 

प्रश्न 38 – ‘चांदनी’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) चांदनी
(ii) चाँदनी
(iii) चादँनी
(iv) चादनीँ

 

प्रश्न 39 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) नँदन
(ii) लँदन
(iii) आँगन
(iv) चँदन

 

प्रश्न 40 – ‘दांया’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) दाँया
(ii) दाँयाँ
(iii) दायाँ
(iv) दांयाँ

 

प्रश्न 41 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) चिड़ियां
(ii) मँत्र
(iii) अँतर
(iv) गोटियाँ

 

प्रश्न 42 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) चिड़ियाँ
(ii) मा
(iii) दायां
(iv) दोनोँ

 

प्रश्न 43 – ‘रस्सियां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) रस्सियां
(ii) रस्सियाँ
(iii) रस्सिया
(iv) इन में से कोई नहीं

 

प्रश्न 44 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) गँध
(ii) सुगँध
(iii) डांट
(iv) ऊँट

 

प्रश्न 45 – ‘झांकना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) झाँकना
(ii) झांकना
(iii) झाकँना
(iv) झांकनाँ

 

प्रश्न 46 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) विडँबना
(ii) कँचना
(iii) गुँजन
(iv) दिनाँक

 

प्रश्न 47 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) विद्वाँस
(ii) दिव्याँश
(iii) हँस
(iv) परिहाँस

 

प्रश्न 48 – ‘अंग्रेज’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) अंग्रेज
(ii) अँग्रेज
(iii) अग्रेँज
(iv) इन ने से कोई नहीं

 

प्रश्न 49 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) पँथ
(ii) दतँ
(iii) सँत
(iv) दाँत

 

प्रश्न 50 – ‘केंचुआ’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) केंचुआ
(ii) केँचुआ
(iii) केचुँआ
(iv) केंचुँआ

नोट – (केंचुआ दरअसल उच्चारण के दृष्टिकोण से केँचुआ इस तरह से शुद्ध होगा परन्तु अनुनासिक के एक नियम (शिरोरेखा से ऊपर लगी मात्राओं वाले शब्दों में अनुनासिका के स्थान पर अनुस्वार अर्थात बिंदु का प्रयोग ही होता है) के कारण हम इसे केंचुआ इस तरह लिखते हैं परन्तु इसके उच्चारण में कोई परिवर्तन नहीं होता। इसका उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाएगा।)

 

प्रश्न 51 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) मँगल
(ii) बंधन
(iii) काँच
(iv) बँधन

 

प्रश्न 52 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) सँगति
(ii) अत्यँत
(iii) पँडित
(iv) आँधी

 

प्रश्न 53 – ‘बांटना ‘ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) बांटना
(ii) बांटँना
(iii) बाँटना
(iv) बाँटनाँ

 

प्रश्न 54 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) आतँक
(ii) आँतंक
(iii) आँतक
(iv) आँत

प्रश्न 55 – ‘बांसुरी’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) बासुँरी
(ii) बांसुँरी
(iii) बांसुरी
(iv) बाँसुरी

 

प्रश्न 56 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) पँडित
(ii) मँत्र
(iii) पतँग
(iv) शँख

 

प्रश्न 57 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) सुगँधित
(ii) गँध
(iii) सुगँध
(iv) माँग

 

प्रश्न 58 – ‘कांटा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) काँटा
(ii) कांटा
(iii) काटाँ
(iv) इन में से कोई नहीं

 

प्रश्न 59 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) पतँग
(ii) हलँत
(iii) हरिनँद
(iv) यहाँ

 

प्रश्न 60 – ‘कुण्डली’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) कुँडली
(ii) आंख
(iii) धँसकर
(iv) कांच

 

 

प्रश्न 61 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) जहां
(ii) फुँकार
(iii) कहां
(iv) स्वयँ

 

प्रश्न 62 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) कहाँ
(ii) जहां
(iii) तहां
(iv) नीद

 

प्रश्न 63 – ‘भंवरा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) भँवरा
(ii) भंवरा
(iii) भवराँ
(iv) भवँरा

 

प्रश्न 64 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) दात
(ii) डाँट
(iii) कांन
(iv) आख

 

प्रश्न 65 – ‘हंसना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) हंसना
(ii) हसनाँ
(iii) हसँना
(iv) हँसना

 

प्रश्न 66 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) खँड
(ii) दँड
(iii) बूँद
(iv) सूंड

 

प्रश्न 67 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) सँगम
(ii) व्यँजन
(iii) तरँग
(iv) लाँघना

 

प्रश्न 68 – ‘सातवां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) सातवां
(ii) साँतवाँ
(iii) सातवाँ
(iv) साँतवा

 

प्रश्न 69 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) कँगना
(ii) बिँदु
(iii) वीराँगना
(iv) मूँग

 

प्रश्न 70 – ‘लहंगा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) लहँगा
(ii) लहंगा
(iii) लँहगा
(iv) लहगाँ

 

प्रश्न 71 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) सँदेश
(ii) सँजय
(iii) सँपूर्ण
(iv) मालाएँ

 

प्रश्न 72 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) कांच
(ii) आँच
(iii) भ्राँति
(iv) क्राँति

 

प्रश्न 73 – ‘धुआं’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) धुआँ
(ii) धुआं
(iii) धुँआं
(iv) धुँआ

 

प्रश्न 74 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) परँतु
(ii) सँतुलन
(iii) सँकलित
(iv) चाँदी

 

प्रश्न 75 – ‘ढूंढना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) ढूँढना
(ii) ढूंढना
(iii) ढूंढँना
(iv) ढूढनाँ

 

प्रश्न 76 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) कँधा
(ii) ढूंढ़ना
(iii) पहुँचना
(iv) पहुंच

 

प्रश्न 77 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) अलँकार
(ii) अँधकार
(iii) ऊंचाई
(iv) ऊँचाइयाँ

 

प्रश्न 78 – ‘व्यंजनाएं’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) व्यंजनाएं
(ii) व्यंजनाएँ
(iii) व्यँजनाएं
(iv) व्यँजनाएँ

 

प्रश्न 79 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) कुआँ
(ii) यहां
(iii) अलकनँदा
(iv) भाषाएं

 

प्रश्न 80 – ‘मांसपेशियां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) माँसपेशियाँ
(ii) माँसपेशियां
(iii) मांसपेशियाँ
(iv) मासपेशियाँ

 

प्रश्न 81 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) साँप
(ii) परँतु
(iii) तँबू
(iv) चँदु

 

प्रश्न 82 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) नालँदा
(ii) मनोरँजन
(iii) अँतर
(iv) गाँव

 

प्रश्न 83 – ‘अंधेरा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) अँधेरा
(ii) अंधेँरे
(iii) अधेँरा
(iv) अधेराँ

 

प्रश्न 84 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) पँजाब
(ii) हिमाँचल
(iii) अरुणाचँल
(iv) कँटीला

 

प्रश्न 85 – ‘आंवला’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) आंवला
(ii) आवँला
(iii) आँवला
(iv) आवलाँ

 

प्रश्न 86 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) साँस
(ii) ठँडा
(iii) कँहां
(iv) ऊटँ

 

प्रश्न 87 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) गाँव
(ii) चाँदनी
(iii) दिनाँक
(iv) आंसूँ

 

प्रश्न 88 – ‘छांटना’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) छांटना
(ii) छाँटना
(iii) छांटनाँ
(iv) छाँटनाँ

 

प्रश्न 89 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) निताँत
(ii) हिँसा
(iii) भाँति
(iv) सँस्कार

 

प्रश्न 90 – ‘अंगीठी’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) अँगीठी
(ii) अंगीठी
(iii) अंगीँठी
(iv) अगीँठी

 

प्रश्न 91 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) हिन्दुस्ताँन
(ii) अँगुली
(iii) आशँका
(iv) तँगी

 

प्रश्न 92 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) काँटा
(ii) शाँत
(iii) चाँदनी
(iv) गांव

 

प्रश्न 93 – ‘मांद’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) मांद
(ii) माँद
(iii) मादँ
(iv) इन में से कोई नहीं

 

प्रश्न 94 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) खँडित
(ii) हिँदुस्तान
(iii) छँद
(iv) बाँस

 

प्रश्न 95 – ‘घाटियां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) घाटियाँ
(ii) घाटिँयां
(iii) घाँटियां
(iv) घाँटियाँ

 

प्रश्न 96 – निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए –
(i) अँक
(ii) सँबध
(iii) अँदर
(iv) खूँटा

 

प्रश्न 97 – निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है –
(i) सँकरा
(ii) सँदेश
(iii) बँटवारा
(iv) आंख

 

प्रश्न 98 – ‘साड़ियां’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) साड़ियां
(ii) साड़ियाँ
(iii) साड़िँयां
(iv) साड़िंयाँ

 

प्रश्न 99 – निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए –
(i) गँगा
(ii) दीनबंदु
(iii) अँदर
(iv) पाँव

 

प्रश्न 100 – ‘सैंकड़ा’ में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए –
(i) सैँकड़ा
(ii) सैंकँड़ा
(iii) सैंकड़ा
(iv) सैंकड़ाँ

नोट – (केंचुआ दरअसल उच्चारण के दृष्टिकोण से केँचुआ इस तरह से शुद्ध होगा परन्तु अनुनासिक के एक नियम (शिरोरेखा से ऊपर लगी मात्राओं वाले शब्दों में अनुनासिका के स्थान पर अनुस्वार अर्थात बिंदु का प्रयोग ही होता है) के कारण हम इसे केंचुआ इस तरह लिखते हैं परन्तु इसके उच्चारण में कोई परिवर्तन नहीं होता। इसका उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाएगा।)

 

Answer Key

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

Q

Ans

1

(ii)

21

(iii)

41

(iv)

61

(ii)

81

(i)

2

(iii)

22

(ii)

42

(i)

62

(i)

82

(iv)

3

(ii)

23

(iii)

43

(ii)

63

(i)

83

(i)

4

(iv)

24

(ii)

44

(iv)

64

(ii)

84

(iv)

5

(ii)

25

(i)

45

(i)

65

(iv)

85

(iii)

6

(i)

26

(i)

46

(iii)

66

(iii)

86

(i)

7

(iii)

27

(iii)

47

(iii)

67

(iv)

87

(i)

8

(ii)

28

(i)

48

(ii)

68

(iii)

88

(ii)

9

(iv)

29

(iv)

49

(iv)

69

(iv)

89

(iii)

10

(ii)

30

(iii)

50

(i)

70

(i)

90

(i)

11

(ii)

31

(iv)

51

(iii)

71

(iv)

91

(ii)

12

(iii)

32

(i)

52

(iv)

72

(ii)

92

(i)

13

(i)

33

(iv)

53

(iii)

73

(i)

93

(ii)

14

(i)

34

(ii)

54

(iv)

74

(iv)

94

(iv)

15

(iv)

35

(ii)

55

(iv)

75

(i)

95

(i)

16

(iii)

36

(i)

56

(iv)

76

(iii)

96

(iv)

17

(ii)

37

(iv)

57

(iv)

77

(iv)

97

(i)

18

(ii)

38

(ii)

58

(i)

78

(ii)

98

(ii)

19

(iv)

39

(iii)

59

(iv)

79

(i)

99

(iv)

20

(i)

40

(i)

60

(iii)

80

(i)

100

(iii)