Nukta (नुक़्ता) Definition, Examples, Explanation

nukta hini grammar

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

 

Nukta Definition, examples – नुक़्ता की परिभाषा, नुक़्ता के उदाहरण

 

 

Nukta, (नुक़्ता): इस लेख में हम नुक़्ता किसे कहते हैं? इस विषय को जानेंगे –

 
 

नुक़्ता की परिभाषा

मूल रूप से ‘नुक़्ता’ अरबी भाषा का शब्द है और इसका मतलब ‘बिंदु’ होता है। साधारण हिन्दी-उर्दू में इसका अर्थ ‘बिंदु’ ही होता है।
नुक़्ता देवनागरी, गुरमुखी और अन्य ब्राह्मी परिवार की लिपियों में किसी व्यंजन अक्षर के नीचे लगाए जाने वाले बिंदु को कहते हैं। इस से उस अक्षर का उच्चारण परिवर्तित होकर किसी अन्य व्यंजन का हो जाता है।

जैसे –

‘ज’ के नीचे नुक्ता लगाने से ‘ज़’ बन जाता है और ‘ड’ के नीचे नुक्ता लगाने से ‘ड़’ बन जाता है।

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

नुक़्ते ऐसे व्यंजनों को बनाने के लिए प्रयोग होते हैं, जो पहले से मूल लिपि में न हों, जैसे कि ‘ढ़’ मूल देवनागरी वर्णमाला में नहीं था और न ही यह संस्कृत में पाया जाता है।

 
Top
 

Class 10 Hindi Grammar Lessons

Shabdo ki Ashudhiya
Arth vichaar in Hindi
Joining / combining sentences in Hindi
Anusvaar

More…

 
 

नुक़्ता का प्रयोग किन वर्णों में किया जाता है

उर्दू, अरबी, फ़ारसी भाषा से हिंदी भाषा में आए क, ख, ग, ज, फ वर्णों को अलग से बताने के लिए नुक़्ता का प्रयोग किया जाता है क्योंकि नुक़्ता के बिना इन भाषाओं से लिए गए शब्दों को हिंदी में सही से उच्चारित नहीं किया जा सकता। नुक़्ता के प्रयोग से उस वर्ण के उच्चारण पर अधिक दबाव आ जाता है।
जैसे –

हिंदी में ‘खुदा’ का अर्थ होता है – ‘खुदी हुई ज़मीन’ और नुक़्ता लग जाने से ‘ख़ुदा’ का अर्थ ‘भगवान्’ हो जाता है।

हिंदी में ‘गज’ का अर्थ होता है – ‘हाथी’ और नुक़्ता लग जाने से ‘गज़’ का अर्थ ‘नाप’ हो जाता है।

 
Top
 
 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here

कुछ नुक़्ता वाले शब्द

कमज़ोर, तूफ़ान, ज़रूर, इस्तीफ़ा, ज़ुल्म, फ़तवा, मज़दूर, ताज़ा, फ़कीर, फ़रमान, इज़्ज़त आदि।

क, ख, ग में नुक़्ता का प्रयोग हिंदी भाषा में अनिवार्य नहीं है परन्तु ‘ज़’ और ‘फ़’ में नुक़्ता लगाना आवश्यक है।

 
Top
 
 

नुक़्ता के साथ और नुक़्ता के बिना कुछ शब्दों के उदाहरण अर्थ सहित

 

नुक़्ता के साथ शब्द

अर्थ

बिना नुक़्ता के शब्द

अर्थ

क़मर

चंद्रमा

कमर

पेट और पीठ के नीचे शरीर

क़िताब

कुर्ते आदि का गला

किताब

पुस्तक

ख़सरा

हिसाब का कच्चा चिट्ठा

खसरा

एक तरह की बीमारी

ग़ुल

शोर

गुल

फूल

राज़

रहस्य, भेद

राज

शासन

ज़रा

थोड़ा, कम

जरा

वृद्धावस्था, बुढ़ापा

तेज़

तीव्र, फुर्तीला

तेज

आभा, दीप्ती, कांति

नुक़्ता

बिंदु

नुक्ता

सूक्ष्म, बारीक़, ऐब

हैज़ा

दस्त

हैजा

युद्ध

बाग़

उपवन

बाग

बागडोर

 
Top
 

Also
See:
Class 10 Hindi Grammar
Lessons
Class 10 Hindi Literature
Lessons
Class 10 Hindi Writing
Skills
Class 10 English Lessons

 

Score 100% in Hindi - बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सुपरचार्ज करें: हमारे SuccessCDs कक्षा 10 हिंदी कोर्स से परीक्षा में ऊँचाईयों को छू लें! Click here