CBSE Class 10 Hindi (Course A) E-Mail Lekhan Questions (with model answers) from previous years question papers
E-Mail Lekhan Previous Year Questions with answers – इ-मेल लेखन के प्रीवियस ईयर क़ुएस्तिओन्स की सहायता से छात्र एग्जाम में इ-मेल लिखने की जानकारी पा सकते हैं। यहाँ पे आपको मॉडल आंसर सहित पूछे गए प्रश्न मिल जाएंगे –
Related: Email Lekhan in Hindi Format, Types, Examples
Q1. आप भव्या / भव्य हैं । विद्यालय में नामांकन के समय आपकी जन्मतिथि गलत दर्ज़ हो गई है । दसवीं के पंजीकरण से पहले आप इसे सुधरवाना चाहते हैं । जन्मतिथि में सुधार हेतु निवेदन करते हुए प्रधानाचार्य को लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए । [CBSE, 2025]
Ans.
प्रेषक(From) – bhavyaa@gmail.com
प्रेषकर्ता (To) – abcschool@gmail.com
विषय – जन्मतिथि में सुधार हेतु निवेदन
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम भव्या है और मैं आपके विद्यालय की छात्रा हूँ। मेरे विद्यालय में नामांकन के समय मेरी जन्मतिथि 19-11-2001 दर्ज हो गई थी। यह तिथि गलत है। वास्तविक जन्मतिथि [19-11-2003] है, विद्यालय के रिकॉर्ड में [गलत जन्मतिथि 19-11-2001 ] दर्ज है।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि दसवीं कक्षा के पंजीकरण से पहले मेरी जन्मतिथि में सुधार करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आवश्यक दस्तावेज समय रहते जमा करने के लिए तैयार हूँ।
आपकी शीघ्र कार्रवाई के लिए मैं आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद,
भव्या
कक्षा ———–
रोल नंबर————–
Q2. आप हरदीप/स्नेहा हैं । आपने अपने मुहल्ले में जल-भराव की समस्या के लिए नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिखा था जिस पर तुरंत ही कार्रवाई की गई । उसके लिए संबंधित अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापन के लिए 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए । [CBSE, 2024]
Ans.
प्रेषक (From): saneha@gmail.com
प्रेषिती (To): nagarnigam@gmail.com
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार
विषय: जल-भराव की समस्या पर तुरंत कार्रवाई के लिए धन्यवाद
माननीय नगर-निगम अधिकारी महोदय,
मैं स्नेहा, आपके द्वारा जल-भराव की समस्या को गंभीरता से लेने व् समस्या पर तुरंत कार्रवाई के लिए आपका धन्यवाद करना चाहती हूँ। आपकी उत्सुकता और सहयोग से मुहल्ले में जल-भराव की समस्या का समाधान हो गया है। इससे मुहल्ले के सभी निवासियों को बहुत राहत मिली है। आपसे अनुरोध है कि आप इसी तरह से भविष्य में भी आपनी सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखें। जिससे सभी नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
धन्यवाद!
हार्दिक सम्मान सहित,
स्नेहा
Q3. पानी की टंकी की सफ़ाई के कारण एक दिन के पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना देते हुए जलापूर्ति विभाग की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक ई-मेल लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए। [CBSE, Comp. 2024]
Ans.
प्रेषक (From): wso@gmail.com
प्रेषिती (To): ——————–
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार
विषय: पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना
आदरणीय क्षेत्रवासियों
जलापूर्ति विभाग की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि पानी की टंकी की सफ़ाई के कारण एक दिन के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहने वाली है। स्वास्थ्य को मध्यनज़र रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है अतः सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन रहेगा कि वे आने वाले सोमवार दिनांक 7-04-2025 को पहले से ही अपने व् अपने परिवार के लिए आवश्यकतानुसार पानी का प्रबंध करें। हम सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की उम्मीद रखते हैं।
जल आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने की कोशिश रहेगी।
हार्दिक सम्मान
जलापूर्ति विभाग प्रमुख
Q4. जिले में भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दो दिन के लिए स्कूल बंद रहने की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य की ओर से एक ई-मेल लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए । [CBSE, Comp. 2024]
Ans.
प्रेषक (From): abcschool@gmail.com
प्रेषिती (To): ——————–
CC: आवश्यकतानुसार
BCC: आवश्यकतानुसार
विषय: दो दिन के लिए स्कूल बंद रहने की जानकारी देने हेतु सूचना
आदरणीय अभिभावकों/प्रिय विद्यार्थियों
मैं आपके विद्यालय का प्रधानाचार्य आप सभी से दो दिन के लिए स्कूल बंद रहने की जानकारी साँझा कर रहा हूँ। जिले में भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। अतः दिनांक 2-04-2025 व् 3-04-2025 को स्कूल में अवकाश रहेगा।
स्कूल 4-04-2025 से रोजाना के निश्चित समय पर खुलेगा।
प्रधानाचार्य
—————–
Q5. आप जुबैर आलम / जोया मलिक हैं । हाल ही में आपने एक प्रतिष्ठित वेबसाइट से कुछ कपड़े मंगाए थे । उन कपड़ों में कई समस्याएँ हैं पर अब वह वेबसाइट उसे वापस नहीं ले रही । इस पूरी समस्या को स्पष्ट करते हुए उस वेबसाइट के उपभोक्ता संपर्क विभाग को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From) – zoyamalik@gmail.com
प्रेषकर्ता (To) – demaazoon@gmail.com
विषय: कपड़ों की समस्याओं के संबंध में वापसी की अनुरोध
प्रिय उपभोक्ता संपर्क विभाग,
मैं जोया मलिक, आपकी वेबसाइट से अक्सर कपड़े मँगवाती हूँ। परन्तु हाल ही मैंने आपकी वेबसाइट से कुछ कपड़े मँगाए थे, जिनमें कुछ समस्याएँ हैं – जैसे कि गलत आकार, खराब गुणवत्ता और कुछ कपड़े तो फटे हुए हैं। मैंने इन समस्याओं को आपके ग्राहक सेवा विभाग पर सूचित किया था, लेकिन मुझे कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला। कृपया मुझे समय रहते इन कपड़ों की वापसी और उचित पुनःप्राप्ति की प्रक्रिया के बारे में शीघ्र जानकारी प्रदान करें। मुझे आपसे शीघ्र सहायता की अपेक्षा रहेगी।
धन्यवाद।
हार्दिक सम्मान सहित
जोया मलिक
Q6. आपका नाम शाश्वत/शाश्वती है । आपने ऑनलाइन खरीदारी में ‘मनोकाम’ वेबसाइट से एक घड़ी मँगवाई थी । दो महीने में ही घड़ी ने काम करना बंद कर दिया । कंपनी के ‘ग्राहक सेवा’ को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखकर शिकायत कीजिए और उचित मुआवज़े की माँग भी कीजिए । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक(From) – shaashvati@gmail.com
प्रेषकर्ता (To) – manokaamwatch@gmail.com
प्रिय ग्राहक सेवा टीम,
सादर नमस्कार,
मेरा नाम शाश्वती है और मैंने आपकी मनोकाम वेबसाइट से दो महीने पहले एक घड़ी खरीदी थी। दुर्भाग्यवश, घड़ी ने केवल दो महीने की काम किया और अब काम करना बंद कर दिया है। मैंने कई बार आपके ग्राहक सेवा से संपर्क किया, लेकिन कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला। कृपया मेरी समस्या पर शीघ्र प्रतिक्रिया करें और मुझे दोषपूर्ण उत्पाद के लिए उचित मुआवजा प्रदान करें। मुझे आशा है कि आप शीघ्र समस्या का समाधान करेंगे।
धन्यवाद,
सादर
शाश्वती
Q7. ई-मेल द्वारा किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को लगभग 80 शब्दों में सूचित कीजिए कि आपके निवास स्थान के आसपास अधिक वर्षा के कारण बाढ़ का-सा माहौल बन गया है। जल-भराव से मुक्ति के लिए तुरंत सहायता अपेक्षित है। [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : raajanchauhan@abc.com
प्रेषिती (To) : daeniknews@gmail.com
विषय – जलभराव से उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु पत्र।
सम्पादक महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि , मैं शिमला के संजोली नगर क्षेत्र में रहता हूँ। यहाँ अधिक वर्षा होने के कारण कई दिनों से नालियों का पानी गलियों में बह रहा है। जिसके कारण तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है , लोगों का चलना फिरना भी कठिन हो गया है। इस समस्या के समाधान हेतु लोग कई जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी शिकायत करने गए थे किंतु उन्होंने केवल आश्वासन दिया। इस समस्या से डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियों के कारण अस्पताल में निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अतः आपके माध्यम से मैं यह चाहता हूँ कि आप अपने पत्र में इस समस्या को उजागर करें और संबंधित अधिकारियों तक इस समस्या को पहुँचाकर स्थानीय लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायता करें।
धन्यवाद
प्रार्थी
राजन
Q8. आप रूपाली / मयंक हैं। ई-मेल द्वारा बैंक प्रबंधक को अपनी पास-बुक खोने की सूचना लगभग 80 शब्दों में दीजिए। [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From): rupaali @..com
प्रेषिती (To): ndfc@…com
CC: आवश्यकता अनुसार
BCC: आवश्यकता अनुसार
विषय – पास बुक खोने की सूचना
निबंधक महोदय,
मैं, रूपाली [रुपाली शर्मा], आपके बैंक की शाखा की खाताधारक हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी पास बुक खो गई है। कृपया इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करें और मुझे एक नई पास बुक जारी करने की कृपा करें। इस संबंध में यदि किसी प्रकार की सहायता या कोई आवश्यक दस्तावेज़ आवश्यक हो तो कृपया मुझे सूचित करें।
धन्यवाद,
सादर,
रुपाली शर्मा
खाता संख्या ————
संपर्क विवरण————-
दिनांक—————
Q9. आप दीपक / दीपिका हैं । आपके बड़े भाई / बहिन का विवाह जून माह की 10 तारीख को होना निश्चित हुआ है। विदेश में रहने वाले अपने मित्र के लिए लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल निमंत्रण-पत्र तैयार कीजिए। [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From): deepik@..com
प्रेषिती (To): sanjeevraathor@…com
प्रिय मित्र संजीव,
सादर नमस्कार,
तुम्हें यह जन कर बहुत खुशी होगी की मेरे भाई राजीव का शुभविवाह 27/4/2025 को होना निश्चित हुआ है। विवाह की इस शुभबेला पर हम तुम्हें सपरिवार आमंत्रित करते हैं। निवेदन रहेगा कि तुम निश्चित तिथि से एक-दो दिन पहले आ जाना, जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सके।
विवाह से संबन्धित कार्यक्रम की पूरी जानकारी मैं तुझे शीघ्र ही साँझा करूँगा।
तुम्हारा मित्र,
दीपक
Q10. आप प्रियंक /प्रियंका हैं । अपने विद्यालय के पुस्तकालय के लिए कक्षा 8 – 10 तक के सभी विषयों की पुस्तकें प्रकाशन-विभाग, एन.सी.ई.आर.टी. से मँगवाने हेतु लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From): priyanksharma@..com
प्रेषिती (To): Publicationsdivision@…com
विषय: विद्यालय के पुस्तकालय के लिए कक्षा 8-10 एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकों की माँग
आदरणीय महोदय/महोदया,
मैं प्रियंक शर्मा, हमारे विद्यालय के पुस्तकालय का प्रभारी, आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषयों की एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा प्रकाशित पुस्तकें हमारे विद्यालय के पुस्तकालय के लिए उपलब्ध कराने की कृपा करें। इन पुस्तकों से छात्रों को उत्तम व् गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
कृपया इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया और विवरण साझा करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
सादर,
प्रियंक शर्मा
विद्यालय के पुस्तकालय का प्रभारी
विद्यालय का नाम—————-
पता एवं संपर्क विवरण——————
Q11. आप दीपाली/दीपक हैं । आपकी कॉलोनी की सड़कें नगर-पालिका द्वारा नई बनवा दी गई हैं । ई-मेल द्वारा नगर-पालिका को नई सड़कें बनवाने के लिए लगभग 80 शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन कीजिए । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक(From) – dipaali@gmail.com
प्रेषकर्ता (To) – nagarnigam@gmail.com
प्रिय नगर-पालिका,
सादर प्रणाम। मैं दीपाली, हमारी कॉलोनी abc—— की ओर से आपको धन्यवाद देना चाहती हूँ। हाल ही में हमारी कॉलोनी की सड़कें नई बनवा दी गई हैं। पहले पुरानी सड़कों के कारण सभी को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता था किन्तु अब यह सड़कें न केवल हमारी कॉलोनी की सुंदरता को बढ़ा रही हैं, बल्कि चलने-फिरने में भी बहुत सुविधा प्रदान कर रही हैं। आपके प्रयास और कार्य के लिए हम सभी अत्यंत आभारी हैं।
धन्यवाद,
दीपाली
कॉलोनी निवासी
Q12. किसी दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित लेख पर ‘आपकी चिट्ठी’ स्तंभ में छापने के लिए अपने विचार लगभग 80 शब्दों में संपादक को ई-मेल द्वारा भेजिए । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : raajanchauhan@abc.com
प्रेषिती (To) : daeniknews@gmail.com
विषय – ‘आपकी चिट्ठी’ स्तंभ में अपने विचार छापने हेतु
प्रिय संपादक,
सादर नमस्कार! मैंने हाल ही में आपके दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित लेख “योग का महत्व” पढ़ा। मैं भी इस विषय पर अपने विचार साझा करना चाहता हूँ। लेख में योग के विभिन्न पहलुओं को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया गया है। यह सच है कि योग से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। योग कई भयानक बीमारियों को दूर करने में सहायक है। हमें चाहिए कि हम योग के प्रति जागरूक रहें और इसे सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में कदम उठाएं।
धन्यवाद।
सादर,
आपका नाम —————
Q13. आपके घर मेहमान आने वाले हैं तो आपने ‘तुरत-फुरत’ नामक वेबसाइट से कुछ खाने-पीने की वस्तुएँ मँगवाई हैं । बीस मिनट में सामान पहुँचाने वाली इस साइट से 50 मिनट में भी सामान नहीं आया है । इसकी शिकायत करते हुए उपभोक्ता संपर्क विभाग के लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए । आपका नाम साधना/सोमेश है । [CBSE, 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : saadhnachauhan@abc.com
प्रेषिती (To) : turantphurant@gmail.com
विषय – समय पर सामान न पहुँचाने की शिकायत हेतु
प्रिय संपर्क विभाग के सदस्य,
मेरा नाम साधना है और मैंने तुरत-फुरत नामक वेबसाइट से आपकी सेवाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से कुछ खाने पीने की वस्तुएं मंगवाने का आदेश दिया था। आपकी साइट बीस मिनट में सामान पहुँचाने का दावा करती है लेकिन 50 मिनट में भी सामान नहीं आया है। मैं इस असुविधा के बारे में शिकायत करना चाहती हूँ और अगर संभव हो तो इस मुद्दे का तुरंत निवारण करें। कृपया इस मामले की जल्द से जल्द प्रतिक्रिया करें।
धन्यवाद,
साधना
Q14. आप बतौर अध्यापक कार्यरत हैं लेकिन आप किसी कारण से अब अपना व्यवसाय बदलना चाहते हैं । नौकरी से त्यागपत्र देते हुए विद्यालय प्रमुख को 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए । आपका नाम प्रेरणा /प्रतीक है । [CBSE , 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : geetika@abc.com
प्रेषिती (To) : abcschool@gmail.com
विषय – नौकरी के त्यागपत्र हेतु
माननीय प्रधानाचार्य महोदय,
मैं अंकुश रावत, केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान का अध्यापक हूँ और पिछले 8 वर्षों से विद्यालय में सेवारत हूँ। मैं अध्यापक के रूप में विद्यालय में लंबे समय तक कार्य करने का इच्छुक नहीं हूँ। हमारे परिवार का बहुत अच्छा व्यापार है। अब मैं अपने पैतृक व्यापार में जाना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई उत्तराधिकारी व्यापार को चलाने वाला नहीं है और मुझे इस पारिवारिक जिम्मेदारी को बहन करना होगा। अतः मैं अपनी नौकरी से त्यागपत्र देता हूँ। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।
धन्यवाद,
अंकुश रावत
अध्यापक – विज्ञान
केंद्रीय विद्यालय,
डी. ए. वि.
रामपुर
Q15. आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र के निवासी मिलिंद/भुवी हैं । आपके एक परिचित ने आपको दिल्ली से एक पार्सल भेजा जो 25 दिनों बाद भी नहीं मिला । आप कूरियर कंपनी को ई-मेल लिखकर शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की चेतावनी दीजिए । [CBSE , 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : bhuuvi@abc.com
प्रेषिती (To) : abccourier@gmail.com
विषय – पार्सल न पहुंचने की शिकायत हेतु
कूरियर कंपनी प्रमुख महोदय,
मैं भूवी, आपकी कूरियर कंपनी के माध्यम से भेजे गए पार्सल के न पहुंचने पर शिकायत करना चाहती हूँ। मैंने अपने एक परिचित को जो दिल्ली निवासी हैं, कोल्हापुर, महाराष्ट्र से एक पार्सल भेजा था। वह पार्सल 25 दिनों बाद भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। वह अत्यंत जरुरी पार्सल था और आपकी कंपनी पर भरोसा करते हुए मैंने उन्हें पार्सल भेजा था। आपसे निवेदन है कि आप पार्सल को ट्रैक करके उसे सही पते पर पहुँचाए व् इस देरी के लिए जिम्मेदार तत्वों पर उचित कार्यवाही करें।
आपसे सकारात्मक रवैए की उम्मीद रहेगी।
प्रार्थी
भुवी
Q16. आपके शहर में बिजली के खंभे टूट गए हैं, जिसके कारण आपको अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नए खंभे लगवाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल भेजिए । [CBSE, Comp. 2023]
Ans.
प्रेषक (From) : tamaanaa@abc.com
प्रेषिती (To) : abcelectricityboard@gmail.com
विषय – शहर के विभागीय बिजली की चारों तरफ़ से खंभों के टूटने की स्थिति
महोदय/महोदया,
सादर नमस्ते। मैं तम्मन्ना एक आम नागरिक हूँ, हमारे शहर में बिजली के खंभों के टूटने के कारण हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का निवारण करने के लिए हमने कई बार स्थानीय बिजली अधिकारियों से संपर्क किया किन्तु हर समय निराशा का सामना करना पड़ा। इस समस्या के समाधान के लिए नए खंभों की जरूरत है। कृपया शीघ्र कार्रवाई करें और आम नागरिकों की समस्या का समाधान करें।
धन्यवाद।
सादर,
तम्मन्ना
एक आम नागरिक
आपका संपर्क जानकारी—————
Q17. आप अनुपमा / अनुपम हैं | आपने विद्यालय की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपने दादा जी को विद्यालय की भाषण प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी देते हुए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए। [CBSE , SQP 2024]
Ans.
परीक्षा भवन
अ. ब. स.
दिनांक —————
विषय – भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु दादा जी को पत्र
प्रिय दादाजी,
सादर प्रणाम,
मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुश हो रही है कि मैंने अपने विद्यालय की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में हमें किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाषण देना था, और मैंने “शिक्षा का महत्व” पर अपना भाषण दिया था। मैंने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व को बताया और लोगों को शिक्षा को हर तरह से प्रोत्साहित करने का आग्रह भी किया।
मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूँ। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मुझे इस उपलब्धि को प्राप्त करने में मदद की। मैं आपसे जल्द ही मिलने आऊंगा और अपनी उपलब्धि का विस्तार से आपके साथ साँझा करुँगा।
आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आपका आभार।
आपकी प्रिय पोती,
अनुपमा
Conclusion
इस इ-मेल लेखन प्रीवियस ईयर क़ुएस्तिओन्स की मदद से कक्षा 10 हिंदी अ के पाठक इ-मेल के प्रश्न को अच्छे से त्यार कर सकते हैं।
Also See