CBSE Class 10 Hindi (Course B) Sparsh Bhag 2 Book Chapter 5 Top Question Answers from previous years question papers (2019-2025) with Solutions

 

Top Previous Year Questions with Answers –  Question Answers from Previous years Question papers provide valuable insights into how chapters are typically presented in exams. They are essential for preparing for the CBSE Board Exams, serving as a valuable resource.They can reveal the types of questions commonly asked and highlight the key concepts that require more attention. In this post, we have shared Previous Year Questions for Class 10 Hindi (Course B) Sparsh Bhag 2 Book Chapter 5, “Top”.

 

Questions from the Chapter in 2025 Board Exams

प्रश्न 1 – निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों को चुनकर लिखिए:

कंपनी बाग़ के मुहाने पर
धर रखी गई है यह 1857 की तोप
इसकी होती है बड़ी सम्हाल, विरासत में मिले
कंपनी बाग़ की तरह
साल में चमकाई जाती है दो बार।

सुबह शाम आते हैं कंपनी बाग़ में बहुत से सैलानी
उन्हें बताती है यह तोप
कि मैं बड़ी जबर
उड़ा दिए थे मैंने
अच्छे – अच्छे सूरमाओं के धज्जें
अपने ज़माने में

(i) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में प्रयुक्त तोप को किसने बनवाया था?
(A) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने
(C) बहादुरशाह जफर ने
(D) मंगल पांडे ने
उत्तर – (B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने

(ii) काव्यांश के आधार पर तोप की विशेषता थी
(A) बहुत सुंदर और बढ़िया थी
(B) पर्यटक उसे देखने आते थे
(C) अपनी क्षमता पर गर्व था
(D) वर्ष में दो बार चमकाया जाता था
उत्तर – (D) वर्ष में दो बार चमकाया जाता था

(iii) वर्ष में तोप चमकाने के दिन होंगे
I. गाँधी जयंती
II. स्वतंत्रता दिवस
III. नववर्ष दिवस
IV. गणतंत्र दिवस
विकल्प :
(A) I-III
(B) II-IV
(C) I-II
(D) III-IV
उत्तर – (B) II-IV

(iv) हमारे शूरवीरों को मौत के घाट उतारने वाली ‘तोप’ को हमने सँभालकर क्यों रखा है।
(A) आज़ादी की जंग का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण
(B) अंग्रेजों के अत्याचारों का प्रमाण होने के कारण
(C) एक विशाल और ऐतिहासिक तोप होने के कारण
(D) स्वतंत्रता विरोधी ताकतों से सावधान रहने की सीख देने के कारण
उत्तर – (A) आज़ादी की जंग का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण

(v) ‘कंपनी बाग के मुहाने पर’- पंक्ति में प्रयुक्त ‘मुहाने’ शब्द का अर्थ है।
(A) प्रवेश द्वार
(B) बीचोंबीच
(C) अंतिम द्वार
(D) बाई तरफ
उत्तर – (A) प्रवेश द्वार

प्रश्न 2 – ‘दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद’
‘तोप’ कविता से उद्धृत इन पंक्तियों का प्रतीकार्थ स्पष्ट कीजिए। (25-30 शब्दों में)

उत्तर ‘तोप’ कविता के आधार पर तोप को भूतकाल में बहुत ताकतवर बताया गया है। जिसने अच्छे अच्छे वीरों के चिथड़े उड़ा दिए थे। अर्थात उस समय तोप का डर हर इंसान को था। परन्तु वर्तमान में तोप की स्थिति बहुत बुरी है। छोटे बच्चे इस पर बैठ कर घुड़सवारी का खेल खेलते हैं। जब बच्चे इस पर नहीं खेल रहे होते तब चिड़ियाँ इस पर बैठ कर आपस में बातचीत करने लग जाती हैं। कभी-कभी शरारती चिड़िया खासकर गौरैयें तोप के अंदर घुस जाती हैं। उस छोटी सी चिड़िया के द्वारा कवि सन्देश देना चाहते हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है। किसी भी बुराई को हिम्मत और होंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है।

प्रश्न 3 – तोप पर घुड़सवारी करने वाले बच्चों और शैतानी करने वाली चिड़िया के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है ? ‘तोपकविता के आधार पर लिखिए । (25-30 शब्दों में)

उत्तर – ‘तोप’ कविता में कवि बच्चों की घुड़सवारी और चिड़ियों की शरारत के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि चाहे कोई शक्ति कितनी भी प्रचंड और अजेय क्यों न हो, समय के साथ उसका भी विनाश और मुँह बंद होना निश्चित है। सत्ता और शक्ति हमेशा स्थायी नहीं रहती।

Questions which came in 2024 Board Exam

 

प्रश्न 1 – विरासत में मिली वस्तुओं की सँभाल ज़रूरी है, क्यों? ‘तोप’ कविता के आधार स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – विरासत में मिली वस्तुओं की सँभाल ज़रूरी है क्योंकि विरासत अर्थात निशानी या ‘धरोहर’ दो तरह की होती हैं। एक वे जिनके बारे में जानकर हम अपने देश और समाज की प्राचीन उपलब्धियों के बारे में जान सकते हैं और दूसरी वे जो हमें बताती हैं कि हमारे पूर्वजों से कब क्या गलती हुई थी जिसके कारण देश की कई पीढ़ियों को गहरे दुःख और कष्टों को झेलना पड़ा। अगर अंग्रेजों ने कुछ बाग़-बगीचे बनाये तो उन्होंने तोपें भी तैयार की। पर एक दिन ऐसा भी आया जब हमारे पूर्वजों ने उस सत्ता को उखाड़ फेंका। फिर भी हमें इन निशानियों के माध्यम से याद रखना होगा कि भविष्य में कोई और इस तरह हम पर हुक्म ना जमा पाए और यहाँ फिर से वही परिस्थितियाँ न बने जिनके घाव आज तक हमारे दिलों में हरे हैं। 

 

प्रश्न 2 – ‘तोप’ कविता के आधार पर लिखिए कि पूर्वजों से मिली धरोहर का क्या महत्त्व है? इन्हें सँभालकर क्यों रखा जाता है?

उत्तर – पूर्वजों से मिली धरोहर के अत्यधिक महत्त्व हैं। इन धरोहरों के माध्यम से हम अपने देश और समाज की प्राचीन उपलब्धियों को जान सकते हैं और साथ ही साथ सीख भी ले सकते हैं कि हमारे पूर्वजों से कौन-कौन सी ऐसी गलतियाँ हुई थी जिनकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। अगर इन धरोहरों को संभाल कर न रखा जाए तो आने वाली पीढ़ी को कभी अपने पूर्वजों के बलिदानों का पता ही नहीं चलेगा और हो सकता है कि अज्ञानता वश वे भी दुबारा वही गलती कर बैठे जिनका परिणाम उनके पूर्वज पहले झेल चुके हों। यही कारण है कि पूर्वजों से मिली धरोहर को सँभालकर रखा जाता है ताकि वे आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सके। 

 

प्रश्न 3 – ‘तोप’ कविता के आधार पर तोप और चिड़िया की प्रतीकात्मकता स्पष्ट करते हुए लिखिए कि इस कविता के माध्यम से कवि ने क्या संदेश दिया है?

उत्तर – जब सुबह और शाम को बहुत सारे व्यक्ति कंपनी के बाग़ में घूमने के लिए आते हैं, तब विरासत में मिली तोप उन्हें अपने बारे में बताती है कि वह अपने ज़माने में बहुत ताकतवर थी। उसने अच्छे अच्छे वीरों के चिथड़े उड़ा दिए थे। अर्थात उस समय तोप का डर हर इंसान को था। क्रांतिकारियों को उसके समक्ष खड़ा करके उड़ा दिया जाता था। इसी का घमंड तोप को था। परन्तु अब तोप की स्थिति बहुत बुरी है। चिड़िया इस पर बैठ कर आपस में बातचीत करने लग जाती हैं। कभी – कभी शरारती चिड़ियाँ खासकर गौरैयें तोप के अंदर घुस जाती हैं। तोप और चिड़िया की प्रतीकात्मकता मानो हमें बताना चाहती हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है। इस कविता के माध्यम से कवि ने संदेश दिया है कि किसी भी बुराई को हिम्मत और होंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है।

 

प्रश्न 4 – कंपनी बाग की ‘तोप’ से हमें क्या जानकारी मिलती है? उससे मिलने वाली सीख का भी उल्लेख कीजिए।

उत्तर – 1857 की तोप आज कंपनी बाग़ के प्रवेश द्वार पर रखी गई है इसकी बहुत देखभाल की जाती है। जिस तरह यह कंपनी बाग़ हमें विरासत में अंग्रेजों से मिला है, उसी तरह यह तोप भी हमें अंग्रेजों से ही विरासत में मिली है। इस तोप से हमें जानकारी मिलती है कि अंग्रेजों ने आजादी के लिए लड़ने वाले कई वीरों को इस तोप के सम्मुख खड़ा करके मौत के घाट उतारा था। इस विरासत में मिली तोप के जरिए हमें सीख मिलती है कि अज्ञानता वश हम दुबारा ऐसी कोई गलती न कर बैठे जिनका परिणाम हमारे पूर्वज पहले झेल चुके हैं। साथ – ही – साथ तोप की वर्तमान स्थिति को देख कर भी हमें सीख मिलती है कि किसी भी बुराई को हिम्मत और होंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है। क्योंकि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है।

 

Questions that appeared in 2023 Board Exams

 

प्रश्न 1 – ‘तोप’ कविता के आधार पर ‘तोप’ और ‘गौरैया’ की प्रतीकात्मकता स्पष्ट करते हुए बताइए कि इस कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है ?

उत्तर – ‘तोप’ कविता के आधार पर तोप को भूतकाल में बहुत ताकतवर बताया गया है। जिसने अच्छे अच्छे वीरों के चिथड़े उड़ा दिए थे। अर्थात उस समय तोप का डर हर इंसान को था। परन्तु वर्तमान में तोप की स्थिति बहुत बुरी है। छोटे बच्चे इस पर बैठ कर घुड़सवारी का खेल खेलते हैं। जब बच्चे इस पर नहीं खेल रहे होते तब चिड़ियाँ इस पर बैठ कर आपस में बातचीत करने लग जाती हैं। कभी-कभी शरारती चिड़िया खासकर गौरैयें तोप के अंदर घुस जाती हैं। वो छोटी सी चिड़िया ऐसा करके हमें बताना चाहती हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है। इस कविता में कवि सन्देश देना चाहता है कि किसी भी बुराई को हिम्मत और हौंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है।

 

Questions from the Chapter in 2020 Board Exams

 

प्रश्न 1 – ‘तोप’ कविता के आलोक में विरासत में मिली चीज़ों के महत्त्व पर अपना दृष्टिकोण लिखिए। (लगभग 30-40 शब्दों में)

उत्तर – पूर्वजों से मिली धरोहर के अत्यधिक महत्त्व हैं। इन धरोहरों के माध्यम से हम अपने देश और समाज की प्राचीन उपलब्धियों को जान सकते हैं और साथ ही साथ सीख भी ले सकते हैं कि हमारे पूर्वजों से कौन-कौन सी ऐसी गलतियाँ हुई थी जिनकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। अगर इन धरोहरों को संभाल कर न रखा जाए तो आने वाली पीढ़ी को कभी अपने पूर्वजों के बलिदानों का पता ही नहीं चलेगा और हो सकता है कि अज्ञानता वश वे भी दुबारा वही गलती कर बैठे जिनका परिणाम उनके पूर्वज पहले झेल चुके हों। यही कारण है कि पूर्वजों से मिली धरोहर को सँभालकर रखा जाता है ताकि वे आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सके। 

 

प्रश्न 2 – ‘तोप’ कविता के माध्यम से कवि क्या सीख देना चाहता है और क्यों? (लगभग 30-40 शब्दों में)

उत्तर – ‘तोप’ कविता के माध्यम से कवि सीख देना चाहता है कि अज्ञानता वश हम दुबारा ऐसी कोई गलती न कर बैठे जिनका परिणाम हमारे पूर्वज पहले झेल चुके हैं। साथ – ही – साथ तोप की वर्तमान स्थिति को देख कर भी हमें सीख मिलती है कि किसी भी बुराई को हिम्मत और हौंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है। क्योंकि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है।

 

प्रश्न 3 – ‘तोप’ कविता में गौरैयों से क्या जानकारी मिलती है? (लगभग 30-40 शब्दों में)

उत्तर – ‘तोप’ कविता में कवि ने वर्णन किया कि गौरैया जैसी छोटी चिड़िया भी तोप के अंदर घुस जाती है या उसके ऊपर बैठ कर गप्पे लड़ाती है। वो छोटी सी चिड़िया ऐसा करके हमें बताना चाहती हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है। हिम्मत व् निडर हो कर जब हम किसी का सामना करते हैं तो बड़े-से-बड़ा सूरमा भी कदम पीछे खींच देता है। 

 

प्रश्न 4 – ‘तोप’ की शूरवीरता के बारे में क्या कहा गया है? (लगभग 30-40 शब्दों में)

उत्तर – तोप’ कविता के आधार पर तोप को भूतकाल में बहुत ताकतवर बताया गया है। जिसने अच्छे-अच्छे वीरों के चिथड़े उड़ा दिए थे। अर्थात उस समय तोप का डर हर इंसान को था। वीरों को तोप के सामने खड़ा कर दिया जाता था और तोप उनके चीथड़े उड़ा देती थी। इस बात का तोप को बहुत घमंड था कि कोई भी उसके सामने नहीं टिक सकता।

 

प्रश्न 5 – विरासत में मिली चीज़ों की बड़ी सँभाल क्यों होती है? ‘तोप’ कविता के आधार पर स्पष्ट करते हुए तोप की विशेषताएँ भी लिखिए। (लगभग 80-100 शब्दों में)

उत्तर – विरासत में मिली चीज़ों की सँभाल ज़रूरी है क्योंकि विरासत अर्थात निशानी या ‘धरोहर’ दो तरह की होती हैं। एक वे जिनके बारे में जानकर हम अपने देश और समाज की प्राचीन उपलब्धियों के बारे में जान सकते हैं और दूसरी वे जो हमें बताती हैं कि हमारे पूर्वजों से कब क्या गलती हुई थी जिसके कारण देश की कई पीढ़ियों को गहरे दुःख और कष्टों को झेलना पड़ा। 1857 की तोप आज कंपनी बाग़ के प्रवेश द्वार पर रखी गई है इसकी बहुत देखभाल की जाती है। यह तोप भी हमें अंग्रेजों से ही विरासत में मिली है। इस तोप से हमें जानकारी मिलती है कि अंग्रेजों ने आजादी के लिए लड़ने वाले कई वीरों को इस तोप के सम्मुख खड़ा करके मौत के घाट उतारा था। इस विरासत में मिली तोप के जरिए हमें सीख मिलती है कि अज्ञानता वश हम दुबारा ऐसी कोई गलती न कर बैठे जिनका परिणाम हमारे पूर्वज पहले झेल चुके हैं। साथ – ही – साथ तोप की वर्तमान स्थिति को देख कर भी हमें सीख मिलती है कि किसी भी बुराई को हिम्मत और होंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है। तोप अपने भूतकाल में भले ही मज़बूत, हिम्मती और ख़तरनाक रही हो परन्तु आज वर्तमान में वह केवल धरोहर की तरह देखी जाती है। 

 

2019 Exam Question and Answers from the chapter

 

प्रश्न 1 – ‘तोप’ को कब-कब चमकाया जाता है? ‘तोप’ कविता के आधार पर लिखिए।

उत्तर – कविता में जिन दो अवसरों पर तोप को चमकाने की बात कही गई है, वे दो अवसर हमारे राष्ट्रीय पर्व हैं अर्थात् 15 अगस्त को मनाया जाने वाला पर्व स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को मनाया जाने वाला पर्व गणतंत्र दिवस। ये दोनों तिथियाँ हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिवस की प्रतीक हैं। इन्हें हम राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। इन दिनों पर पूरा राष्ट्र देश की आजादी को याद करता है। इन्हीं दोनों तिथियों पर इस तोप को भी चमकाया जाता है क्योंकि यह तोप हमारे विजेता और आज़ादी की प्रतीक होने के कारण एक राष्ट्रीय महत्त्व की वस्तु बन चुकी है। इसलिए राष्ट्रीय महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस तोप को चमकाया जाता है ताकि लोगों के मन में राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा मिले और लोगों को स्वतंत्रता दिलाने वाले वीरों की याद दिलाई जा सके।

 

प्रश्न 2 – कविता की पृष्ठभूमि में ‘तोप’ की अतीत में भूमिका और उसकी वर्तमान स्थिति का वर्णन कीजिए। कवि को क्यों कहना पड़ा-

“कितनी ही कड़ी हो तोप

एक दिन तो होना ही है उसका मुख बंद।”

उत्तर – ‘तोप’ कविता के आधार पर तोप को भूतकाल में बहुत ताकतवर बताया गया है। जिसने अच्छे अच्छे वीरों के चिथड़े उड़ा दिए थे। अर्थात उस समय तोप का डर हर इंसान को था। परन्तु वर्तमान में तोप की स्थिति बहुत बुरी है। छोटे बच्चे इस पर बैठ कर घुड़सवारी का खेल खेलते हैं। जब बच्चे इस पर नहीं खेल रहे होते तब चिड़ियाँ इस पर बैठ कर आपस में बातचीत करने लग जाती हैं। कभी-कभी शरारती चिड़िया खासकर गौरैयें तोप के अंदर घुस जाती हैं। उस छोटी सी चिड़िया के द्वारा कवि सन्देश देना चाहते हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका भी अंत निश्चित होता है। किसी भी बुराई को हिम्मत और हौंसलों के सहारे खत्म किया जा सकता है।

 

प्रश्न 3 – ‘तोप’ कविता का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर – “तोप” कविता इस विचार के बारे में है कि आप कितने भी मजबूत और शक्तिशाली क्यों न हों, एक दिन आपको उत्पीड़कों द्वारा उखाड़ फेंका जाएगा। आपको कभी अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप उन लोगों के वंशज हैं, जिन्होंने आपसे पहले बलिदान दिया है। आपको उन चीजों के लिए आभारी होना चाहिए जो आपके पूर्वजों ने आपको दी हैं और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों का सम्मान करना चाहिए।

 

प्रश्न 4 – कम्पनी बाग में ‘तोप’ क्यों रखी गई है?

उत्तर – कंपनी बाग़ में तोप इसलिए रखी गई है ताकि वह हमें अंग्रेजों के अत्याचारों और हमारे शहीदों की याद दिलाती है और सावधान रहने की सलाह देती है ताकि कोई दोबारा हम पर राज ना करे। इसी के साथ तोप यह सीख भी देती है कि चाहे कोई कितना भी अधिक शक्तिशाली क्यों न हो एक ना एक दिन उसका अंत हो ही जाता है।

 

Related: