Happy Lohri Wishes in Hindi

 

Short, Traditional and Poetic Happy Lohri Wishes for Family, Friends and Relatives in Hindi

 

Happy Lohri Wishes in Hindi – नव वर्ष की पहला प्रमुख त्योहार लोहड़ी होता है। लोहड़ी 13 या 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस पर्व को लगभग देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, हालांकि पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर आदि के कुछ इलाकों में इसे विशेष तौर पर मनाते हैं। लोहड़ी मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले मनाते हैं। इस उत्सव के दौरान रात में लकड़ियों का ढेर इकट्ठा कर उसे जलाया जाता है और पूजा की जाती। इस लेख में हम आप के लिए लघु, पारंपरिक और काव्यात्मक Lohri Wishes (लोहड़ी की शुभकामना) संदेश लेकर आये है जो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

 

 

Short Lohri Wishes (लोहड़ी की लघु शुभकामनाएँ)

  • “लोहड़ी की लाख लाख बधाइयां!”
  • “मुस्कुराते रहें और नया साल मंगलमय हो! हैप्पी लोहड़ी!”
  • “आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “आपको उत्सवपूर्ण और हार्दिक लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • आपको हंसी-खुशी से भरे आनंददायक लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “इस लोहड़ी पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए।”
  • “लोहड़ी की रात आपके परिवार में खुशहाली और स्नेह बढ़ाए।”
  • “लोहड़ी की आग आपके दुःखों को जलाकर राख कर दे।”
  • “आपको लोहड़ी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!”
  • “आपको और आपके प्रियजनों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
  • “हमारे परिवार की ओर से लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में नई ऊर्जा और उमंग भरे।”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “लोहड़ी का प्रकाश आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाए।”
  • “इस लोहड़ी पर आपको ढेर सारी खुशियाँ और प्यार मिले।”
  • “आपको खुशी, शांति और प्रेम से भरे लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
  • “आप सभी को आनंदमय और मंगलमयी लोहड़ी की शुभकामनाएं।”
  • “आपको प्यार और हंसी-खुशी से भरी लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “खुशी की चमक और एकजुटता की गर्माहट से भरी लोहड़ी की शुभकामनाएं।”
  • “हैप्पी लोहड़ी! लोहड़ी की महिमा आपके जीवन को गर्मजोशी और खुशियों से भर दे।”
  • “हैप्पी लोहड़ी! लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां लाए!”

 

 
 

लोहड़ी की शुभकामनाएं (Happy Lohri Wishes)

  • “आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। आपका लोहड़ी उत्सव मंगलमय हो!”
  • “लोहड़ी की शुभकामनाएँ। मुझे आशा है कि लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में सकारात्मकता और गर्माहट लाएगा।”
  • “आपको प्यार की गर्माहट, रेवड़ी की मिठास और उत्सव की खुशी से भरी लोहड़ी की शुभकामनाएं।”
  • “आपको अच्छे समय की फसल और यादगार लम्हों से भरे साल की शुभकामनाएं। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “इस लोहड़ी पर, आपके जीवन में खुशी, उत्साह और प्यार की गर्माहट भर जाए। सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “इस शुभ लोहड़ी पर शांति और समृद्धि पाएं। यह त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए अनंत खुशियाँ लेकर आए। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “आपकी लोहड़ी मधुर क्षणों, हार्दिक हंसी और अनंत स्नेह से भरी हो। आपको आनंददायक लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी के गीतों की लय आपके दिल को खुशी से और आपके घर को उत्सव की भावना से भर दे।”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “लोहड़ी की आग आपके जीवन को सुख और समृद्धि से रोशन करें। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी का जीवंत त्योहार खुशी और यादगार पल लेकर आए। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “आपका जीवन लोहड़ी की आग की तरह उज्ज्वल हो। लोहड़ी के शुभ अवसर पर आपके स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।”
  • “कामना करता हूं कि फसल का यह मौसम आपके और आपके परिवार के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “यह लोहड़ी आपके द्वार पर सौभाग्य, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा समय लाए। हैप्पी लोहड़ी !”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “कामना करता हूं कि यह वर्ष आपके लिए अब तक का सबसे उज्ज्वल वर्ष हो, जो प्रियजनों की गर्मजोशी से भरपूर हो। लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी के अलाव की गर्माहट आपके दिल को खुशी और आपके घर को समृद्धि से भर दे। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “आपको लोहड़ी की शुभकामनाएँ! आनंद की अग्नि आपके जीवन को गर्मजोशी और समृद्धि से रोशन करें।”
  • “आपको और आपके प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
  • “यह लोहड़ी आपके जीवन को आनंद, प्रेम और सफलता से भर दे। आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी दी लाख लाख बधाइयां! यह त्यौहार आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ, सफलता और सौभाग्य लेकर आए।”
  • “इस शुभ दिन पर, लोहड़ी की लपटें पुरानी बातों को जलाकर खुशियों के एक नए युग की शुरुआत करें। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “हैप्पी लोहड़ी! फसल का मौसम आपके लिए भरपूर आशीर्वाद और उपलब्धियों से भरा साल लेकर आए।”
  • “आनंदमय और समृद्ध लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपका जीवन त्योहार की तरह ही रंगीन और जीवंत हो।”
  • “रेवड़ी और गुड़ की मिठास आपके जीवन में स्वाद जोड़ दे। लोहड़ी की शुभकामनाएँ और आने वाला साल मिठास से भरा हो!”
  • “लोहड़ी का अलाव आपकी सभी चिंताओं और भय को जलाकर आपके लिए खुशी और गर्माहट लाए। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “आपको हंसी, प्यार और परिवार और दोस्तों के साथ यादगार पलों की गर्माहट से भरी लोहड़ी की रात की शुभकामनाएं।”
  • “मुझे आशा है कि लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में सकारात्मकता और गर्माहट लाएगा।”
  • “लोहड़ी की अग्नि आपके जीवन से सारे अंधकार को दूर कर खुशियों और सफलता की रोशनी लाए।”
  • “हैप्पी लोहड़ी! यह त्योहार नई उपलब्धियों, अवसरों और आनंदमय अनुभवों की शुरुआत का प्रतीक हो।”
  • “लोहड़ी का शुभ अवसर आपके जीवन में समृद्धि और खुशियाँ लाए। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्रचुर फसल लेकर आए। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी दी लाख-लाख बधाइयां! यह त्योहार आपके लिए उत्सव और आनंद के अनगिनत पल लेकर आए।”
  • “इस लोहड़ी पर आपकी मेहनत की फसल खेतों में अनाज की तरह भरपूर हो। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी की अग्नि आपका मार्ग रोशन करे, आपको सफलता और समृद्धि की ओर ले जाए।”
  • “लोहड़ी के प्रकाश से रोशन हो आपका जीवन और इस प्रकाश के तेज में जल जाएँ आपके सभी कष्ट और दुख। आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी की जीवंतता और रंग आपके जीवन को रोशन कर दे। आपको और आपके प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी का त्योहार आपके लिए समृद्धि, स्वास्थ्य और उत्सव के अनंत क्षण लेकर आए। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “आपका दिन अलाव के समान उज्ज्वल और गुड़ के समान मीठा हो। आपको खुशी और हँसी के दिन की शुभकामनाएँ। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
  • “लोहड़ी की जलती आग आपके जीवन को आनंद और खुशियों से भर दे। आपको लोहड़ी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!”
  • “ढोल की धुन और आग की तड़तड़ाहट आपके हृदय को आनंद से भर दे। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “आपका जीवन लोहड़ी की आग की तरह उज्जवल हो और आप हर गुजरते दिन के साथ समृद्ध और विकसित हों। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
  • “मैं कामना करता हूं कि लोहड़ी की आग आपके सारे दुख दूर कर दे और आपका जीवन खुशियों से भर दे। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “लोहड़ी के इस शुभ त्योहार पर, मैं आपकी और आपके परिवार की शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी का त्योहार आपके सारे दुख दूर कर दे और आपका जीवन खुशियों से भर दे। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “लोहड़ी के इस खुशी के अवसर पर, आपको हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “यह लोहड़ी आपके घर में ढेर सारी हँसी, खुशी, समृद्धि और सफलता लाए। आपको और आपके प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “हर्षोल्लास का मौसम आपके द्वार पर खुशियाँ और भरपूर फसल लेकर आए। एक प्यारी लोहड़ी और एक उल्लेखनीय वर्ष हो। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “भगवान की दिव्य कृपा इस लोहड़ी पर और हमेशा आपके साथ रहे। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की शुभकामनाएँ!”
  • “लोहड़ी का जश्न मनाएं, पवित्र लौ निराशा के क्षणों को दूर कर खुशी, प्यार और खुशियों की गर्माहट लाए। हैप्पी लोहड़ी!”
  • “लोहड़ी की गर्माहट का आनंद लें, आनंद की मिठास का आनंद लें और इसे अपने दिल में संजोकर रखें। लोहड़ी की शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी का यह त्योहार सभी नकारात्मकताओं को दूर कर दे और आपके जीवन को प्रचुर आनंद और शांति से भर दे। आपके प्यारे परिवार को आनंदमय लोहड़ी की शुभकामनाएं।”

 

 
 

लोहड़ी की काव्यात्मक शुभकामनाएँ (Poetic Wishes for Lohri)

  • “मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते अपनों का प्यार, मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार…लोहड़ी की हार्दिक बधाई!”
  • “एक सुबह नई सी, कुछ धूप अब नहीं रहेंगे, हम सब करेंगे पूजा पाठ, खाएंगे तिल गुड़ के लड्डू साथ। लोहड़ी की हार्दिक बधाई !”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “फेर आ गई भंगड़े दी वारी, लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी, अग्ग दे कोल सारे आओ, सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ, लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई!”
  • “जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो, वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो, लोहड़ी का यह प्रकाश, आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे। लोहड़ी की हार्दिक बधाई!”
  • “आशाओं से भरा हर क़दम रहेगा, लोहड़ी की खुशियों में डूबा आज सारा शहर रहेगा। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम, खुशियां आये आपके जीवन में हरदम। लोहड़ी की हार्दिक बधाई!”
  • “पॉपकॉर्न की महक और रेवड़ी की मिठास, संगीत की धूम और भांगड़े की बहार। मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार!”
  • “लोहड़ी का त्यौहार भर दे आपके जीवन में खुशियाँ हज़ार और लेकर आएं आपके लिए उन्नति की बहार। मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।”
  • “लोहड़ी के त्यौहार में बरसे आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार, सुख और समृद्धि रहे आप पर बरकरार। मुबारक हो आपको ये लोहड़ी का त्यौहार!”
  • “भूल कर सारे दुख और दर्द, आओ मनाएं साथ में लोहड़ी का ये पर्व, खुशियों से सजे हर पल और अपनों का प्यार सदा रहे साथ में हर पल।”
  • “खुश मस्ती और मजे से भरी हो लोहड़ी की ये शाम, लूट लो खुशियां क्योंकि ये दिन नहीं है आम। आपको लोहड़ी की बहुत सारी शुभकामनाएं।”
  • “लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए, इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए, हैप्पी लोहड़ी!”
  • “सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ, लोहड़ी मुबारक हो आपको, रिश्ते के गर्माहट के साथ। हैप्पी लोहड़ी!”

Happy Lohri Wishes in Hindi

  • “फिर आ गयी नाचने की बारी, लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी, हो कर इकट्ठे सब आ जाओ, लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ! आप सब को लोहड़ी की बहुत सारी शुभकामनाएं।”
  • “मीठे गुड में मिल गया तिल, उड़ीं पतंग और खिल गया दिल, आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति, विश यू अ हैप्पी लोहड़ी!”