Class 7 NCERT Vasant Book Chapter Wise difficult word meanings 

 

Here, the difficult words and their meanings of all the Chapters of CBSE Class 7 Hindi Vasant (Bhag-2) Book have been compiled for the convenience of the students. This is an exhaustive list of the difficult words and meanings of all the Chapters from the NCERT Class 7 Hindi Vasant Book. The difficult words’ meanings have been explained in an easy language so that every student can understand them easily.

 

 

Chapter 1 – हम पंछी उन्मुक्त गगन के (Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke )

 

  1. अरमानलालसा , इच्छा , कामना
  2. आकुल –  बैचैन , परेशान
  3. आश्रयरहने के स्थान
  4. उड़ानउड़ने की कला
  5. उन्मुक्तआज़ाद , खुले
  6. कटुककटु, कड़ुआ
  7. कनककटोरीसोने की कटोरी
  8. कनकसोना
  9. क्षितिजजहाँ धरती और आसमान मिलते हुए प्रतीत होते हैं
  10. गगनआसमान
  11. गगन की सीमाक्षितिज
  12. गतिरफ़्तार
  13. छिन्नभिन्ननष्ट कर देना
  14. तनती साँसों को डोरीप्राण पंखेरू उड़ जाना या प्राणों को न्योछावर करना
  15. तरुपेड़
  16. तारकआँख की पुतली , तारे के समान
  17. तीलियाँसलाखें
  18. निबोरीनीम का फल
  19. नीड़घोसला
  20. पंछीपक्षी
  21. परपंख
  22. पिंजरबद्धपिंजरे के अंदर बंद
  23. पुलकितप्रेम , हर्ष या खुशी आदि से गद्गद् रोमांचित , नरम
  24. फुनगीटहनियों
  25. विघ्नरुकावट
  26. सीमाहीनजिसकी कोई सीमा नहीं है
  27. स्वर्णश्रृंखलासोने की जंजीर
  28. होड़ाहोड़ीदूसरे के बराबर होने या दूसरे से बढ़ जाने का प्रयत्न

 

 

Chapter 2 – दादी माँ (Dadi Maa)

 

  1. अकसरअधिकतर
  2. अगहनअग्रहायण या मार्गशीर्ष मास
  3. अतुलअमित , असीम , अत्यधिक
  4. अदृश्यजो दिखाई दे
  5. अधगलीजो पूरी तरह से सड़ा हुआ हो
  6. अनमनासाउदासीन , बेमन का ,बेपरवाह , सुस्त
  7. अनुपस्थिति = अविद्यमानता या ग़ैरहाज़िरी
  8. अनुमानअंदाज़ा , अटकल
  9. अप्रिय  – जो प्यारा हो , अरुचिकर
  10. अफ़सोसदुःख , खेद
  11. अभयदानभय से रक्षा का वचन देना , शरण देना
  12. अभिनयआंगिक चेष्टाओं का कलात्मक प्रदर्शन , अनुकरण , नाटक
  13. आँचलपल्ला (धोती, ओढ़नी आदि वस्त्र का एक सिरा)
  14. आगापीछा = अगलापिछला
  15. आपत्तिसंकट , कष्ट , क्लेश , दुःख अचानक गिरने वाली विपत्ति , आफ़त , मुसीबत
  16. उत्साहउमंग , हौसला
  17. उरिनब्याज , कर्ज़ , कर देना , ॠण से मुक्त होना
  18. कड़ाके का जाड़ाबहुत अधिक ठण्ड
  19. कतारेंपंक्तियाँ
  20. कारपरोजनकार्य  –प्रयोजन , कामकाज
  21. किनारीहीनरुपहलासुनहला गोटा जो कपड़ों के किनारे पर लगाया जाता है उससे रहित
  22. किसी पर बिगड़नाकिसी पर गुस्सा करना 
  23. कुकुरमुत्ता –  सीली जगहों पर उगने वाला एक पौधा
  24. कुनैनमलेरिया ज्वर में दिया जाने वाला एक कड़वा सत
  25. क्वारअश्विन का महीना
  26. खौलते हुएउबलते हुए 
  27. गँवईगाँव का , गाँव में रहने वाला , गँवार
  28. गरजस्वार्थजन्य इच्छा , आवश्यकता, ज़रूरत
  29. गुग्गलसलई का पेड़ जिसमें धूप या राल निकलती है
  30. घिनौनीघृणा का भाव , गंदगी का भाव
  31. घेऊर और बनप्याजखेतों अथवा तालाबों में उगने वाली जंगली घास 
  32. चबूतराईंट या पत्थर से बनी ऊँची जगह
  33. चिउड़ाएक प्रकार का चर्वण जो हरे, भिगोए या उबाले हुए धान को कूटने से बनता हैं ,चूरा
  34. ज़रासीथोड़ी सी
  35. जलाशयजल भरा हुआ गहरा स्थल, झील, तालाब।
  36. ज्वरबुखार
  37. डाँवाडोलइधर उधर हिलता डोलता हुआ , एक स्थिति पर रहने वाला
  38. तिताईतीखा होने की अवस्था या भाव
  39. दालानबरामदा
  40. धुँधलाअपूर्ण अँधेरा , अस्पष्ट
  41. धूमिलधुएँ के रंग का , धुँधला
  42. धोखे की टट्टी ( मुहावरा ) – भ्रम में डालने वाली तत्वरहित वस्तु्
  43. नाना प्रकार कीअनेक प्रकार की , विभिन्न तरह की
  44. निस्तारतैरकर पार होना , छुटकारा , उद्धार
  45. पछुवापश्चिम दिशा से चलने वाली हवा
  46. पालाहवा में मिले हुए भाप के सूक्ष्म कण जो अधिक ठंड पड़ने पर सफ़ेद तह के रूप में पेड़पौधों आदि पर जम जाते हैं, तुषार
  47. पुत्रोत्पत्तिपुत्र की उत्पत्ति , पुत्र की प्राप्ति
  48. प्रतिकूलताप्रतिकूल होने की अवस्था , विपरीतता , विरोध
  49. प्रसन्नखुश
  50. प्रायःअक्सर , करीबकरीब , लगभग
  51. बरबसज़बरदस्ती , बलपूर्वक , निरर्थक , व्यर्थ
  52. बरसाती घासबरसात में उगने वाला घास
  53. बाहरी निकसारबाहर के आँगन की जगह
  54. भंडाफोड़गोपनीय बात का प्रकट हो जाना , भेद प्रकट हो जाना , रहस्य प्रकट हो जाना
  55. मन मारनास्वेच्छया अथवा विवशतावश अपनी इच्छाओं का दमन करना , इच्छा को रोकना
  56. महामारीमरक , मरी ( जैसेहैजा , चेचक महामारी का रूप है )
  57. मिश्रितमिलाया हुआ
  58. मुँह में राम राम बगल में छुरी ( मुहावरा ) – मित्रता का ढोंग कर हानि पहुँचाना
  59. मोथाजलीय भूमि में होने वाला एक क्षुप , औषध के काम में आनेवाली उक्त क्षुप की जड़
  60. रोजदिन 
  61. लवंगलौंग नामक वृक्ष और उसकी कलियाँ
  62. लाईधान या बाजरे आदि को भूनकर बनाया गया खाद्य पदार्थ
  63. वस्तुतःयथार्थ , असल में
  64. वस्तुतःयथार्थतः , असल में
  65. वात्याचक्रबवंडर , आँधी
  66. विचित्रअजीब , अनोखा
  67. विलंबदेर
  68. विलीनलुप्त हुआ , अदृश्य , ओझल
  69. विशूचिकाविषूचिका , हैजा
  70. विह्नलव्यस्त , जिसके कोई विशेष लक्षण या चिह्न हों
  71. व्ययखर्च         
  72. शरदशरद ऋतु , पतझड़
  73. शापभ्रष्ट देवीजिसमें कोई दोष हो
  74. शीतठण्ड
  75. शीतलठंडा
  76. शुभचिंतकभलाई चाहने वाला , हितैषी
  77. श्राद्धपितरों के लिए श्रद्धा से किए गए मुक्ति कर्म , तृप्त करने की क्रिया और देवताओं , ऋषियों या पितरों को तंडुल या तिल मिश्रित जल अर्पित करने की क्रिया
  78. सदाहमेशा
  79. सनएक प्रसिद्ध पौधा जिसके रेशे से बोरे आदि बनते हैं
  80. सनेलिपटे हुए
  81. सन्नाटास्तब्धता , चुप्पी , मौन , निर्जनता
  82. सरसामबुखार की एक अवस्था जिसमें कफ, पित्त और वात एक साथ कुपित होकर बहुत उग्र रूप धारण कर लेते हैं , या त्रिदोष नामक रोग
  83. साईंफूल , हर जगह , ईश्वर , भगवान शिव , साईं बाबा , स्वामी
  84. सिवानगाँव की सीमावर्ती भूमि , सीमा पर स्थित प्रदेश
  85. सूदऋण के रूप में दिए गए धन पर मिलने वाला लाभ का अंश , ब्याज , (इंटरेस्ट)
  86. स्नेहप्यार
  87. स्नेहपूर्णप्यार से भरी हुई
  88. स्वच्छ  – साफ
  89. हाथापाईहाथ और पाँव की सहायता से होने वाली मारपीट, झगड़ा या उठापटक
  90. हिलोरेंजल में उठने वाली तरंग या लहर , मौजें
  91. हुड़कतड़पने की क्रिया या भाव , प्रिय चीज़ मिलने पर की जाने वाली बच्चे की ज़िद

 

 

Chapter 3 – हिमालय की बेटियाँ (Himalaya ki Betiyan)

 

  1. अचरजआश्चर्य , अनोखा
  2. अतृप्तअसंतुष्ट , प्यासा
  3. अधित्यकाएँपहाड़ के ऊपर की समतल भूमि
  4. अनुपमउपमा रहित , सर्वोत्तम , बेजोड़
  5. आकर्षकखींचनेवाला , प्रभावित या मोहित करने वाला
  6. उचटऊबना , विरक्ति ( मन का लगना ) , ऊबने की क्रिया , विरक्त
  7. उपत्यकाएँघाटियाँ
  8. ख़यालध्यान , सोचविचार , कल्पना
  9. खुमारीसुस्ती , आलसपन
  10. गंभीरगहरा , ऊँची और भारी
  11. जुदाजुदा  – अलगअलग
  12. झिझकसंकोच , हिचक
  13. दयालुदयावान् , कृपालु
  14. दरअसलवस्तुतः , वास्तव में , असल में , हकीकत में
  15. नंगधड़ंगजिसके शरीर पर एक भी वस्त्र हो , निर्वस्त्र
  16. नटखटशरारती
  17. नटीनट जाति की स्त्री , नाटक की अभिनेत्री
  18. नतीजाफल , परिणाम , परीक्षाफल
  19. पटवस्त्र , कपड़ा ,पोशाक
  20. पर्वतराजपर्वतों का राजा
  21. प्रगतिशीलप्रगति करने वाला , आगे बढ़ने वाला
  22. प्रतिदानवापस करना , बदले में दूसरी वस्तु देना , विनिमय
  23. प्रवाहितबहाया हुआ , बहता हुआ
  24. प्रेयसीप्रेमिका , पत्नी
  25. बंधुरउतारचढ़ाव वाली , ऊँचीनीची
  26. बलिहारीक़ुर्बान जाना , निछावर होना
  27. बाललीलाबाल क्रीड़ा , बच्चों का खेल
  28. बेचैनव्याकुल , बेकल
  29. भावभंगी  –  मन का भाव प्रकट करने वाला अंगविक्षेप
  30. महानदमहानदी
  31. मुदितप्रसन्न
  32. यक्षकुबेर के गणों और उनकी निधियों की रक्षा करनेवाली एक प्रकार की देवयोनि , कुबेर के सेवक
  33. रूपकरूप से युक्त , रूपी , मूर्ति , चिह्न , लक्षण
  34. लीला निकेतनलीला करने का घर , खेलने या शरारतियाँ करने का घर
  35. लुभावनामनोहर , सुंदर
  36. लोकमातासारे संसार की माता
  37. विरहीवियोगी
  38. विराटअत्यंत विशाल
  39. विस्मयआश्चर्य
  40. श्रेयकल्याण करने वाला , शुभदायक , उत्तम , श्रेष्ठ , बेहतर , अधिक बढ़कर
  41. संभ्रांत महिलाप्रतिष्ठित , सम्मानित
  42. सचेतनविवेक युक्त प्राणी , चेतन
  43. सरसब्ज़हराभरा , लहलहाता हुआ
  44. सिर धुननापश्चाताप या शोक के कारण बहुत अधिक दुख प्रकट करना
  45. हर्जनुक़सान , हानि , बाधा , रुकावट

 

 

Chapter 4 – कठपुतली (Kathputli)

 

  1. इच्छाचाह या भावना  
  2. गुस्से से उबलना (मुहावरा ) – बहुत अधिक गुस्सा आना
  3. पाँवपैर
  4. मन के छंदमन में खुशी

 

 

Chapter 5 – मिठाईवाला (Mithaiwala)

 

  1. अंतर्व्यापीबीच में फैला हुआ
  2. अठखेलियाँकिलोल , इतराकर नाज़ के साथ चलना , अल्हड़पन ,मस्ती और विनोद से भरी चंचलता
  3. अतिशयअत्यधिक , अधिकता , श्रेष्ठता
  4. अनुभवप्रत्यक्षज्ञान , काम की जानकारी , तजुर्बा
  5. अनुमानअटकल , अंदाज़ा , प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष का ज्ञान
  6. अप्रतिभप्रतिभाहीन , उदास
  7. असीमजिसकी सीमा हो , बेहद , बे हिसाब , अपार
  8. अस्थिरजो स्थिर हो , डाँवाँ डोल , चंचल , अनिश्चित , बे भरोसे का
  9. अस्थिरजो स्थिर हो , डाँवाँ डोल , चंचल , अनिश्चित , बे भरोसे का
  10. आजानुलंबित केशराशिघुटनों तक लंबें बाल
  11. इठलानाइतराना , ऐंठ दिखाना , ठसक दिखाना , मटकमटक कर चलना , अदा या नाज़नखरा करना
  12. उत्सुकअत्यधिक इच्छुक , बेचैन
  13. उद्यानबाग़ , बग़ीचा
  14. उस्तादगुरु , शिक्षक , प्रवीण , विज्ञ
  15. औल देखो , मेला कैछा छुंदल और देखो मेरा कैसा सुंदर है
  16. कंठगला
  17. कोलाहलशोर , हल्ला  
  18. क्षीणजिसका क्षय हुआ हो , कमज़ोर , निर्बल
  19. गंभीरतागहराई , ऊँचाई एवं भारीपन
  20. चावशौक , इच्छा
  21. चिकघूँघट
  22. चिक की ओटऐसी आड़ या रोक जिसके पीछे कोई छिप सके या ऐसी वस्तु जिसके पीछे छिपने से सामने वाला व्यक्ति देख सके
  23. चेष्टाकोशिश , प्रयत्न , मनोभाव सूचित करने वाली शारीरिक चंचलता, अंगभंगिमा
  24. छज्जाछत का आगे वाला भाग
  25. जरा सी बातछोटी सी बात
  26. ज़ायक़ेदारस्वादयुक्त , स्वादिष्ट
  27. तत्कालतुरंत ही
  28. तरक़ीबउपाय , युक्ति , ढंग , तरीका
  29. दस्तूरप्रथा , रीति , कायदा , नियम , विधि
  30. धीरजधैर्य
  31. निरखनाध्यानपूर्वक देखना , निरीक्षण हेतु देखना
  32. परिचितजिसकी जानकारी हो चुकी हो , जानाबूझा , जिससे मेलजोल हो
  33. पुलकितप्रेम , हर्ष आदि से गद्गद् रोमांचित
  34. पैछेपैसे  
  35. पोपले मुँहजिसके अंदर के दाँत टूट या निकल गये हों और इसी लिए अंदर से पोला हो गया हो
  36. प्रतिष्ठितसम्मान प्राप्त , आदर प्राप्त , स्थापित
  37. बीकानेरराजस्थान के दर्शनीय शहरों में से बीकानेर एक है
  38. भावमूल्य
  39. मादकनशीला , नशा उत्पन्न करने वाला पदार्थ
  40. मासमहीना
  41. मृदुलकोमल , मुलायम , दयालु
  42. मेला घोला कैछा छुंदल मेरा घोड़ा कैसा सुंदर है
  43. मोलभावसौदा तय करना
  44. मोलभावसौदा तय करना
  45. युवतियाँमहिलाएँ
  46. लागतव्यय , विक्रय हेतु बनाई गई वस्तु पर पड़ा व्यय
  47. विचित्ररंग बिरंगा , अजीब , अनोखा
  48. विस्मयआश्चर्य , ताज़्ज़ुब , अचंभा , चमत्कारिक या आश्चर्यजनक वस्तु को देखकर उत्पन्न होने वाला भाव
  49. वैभवऐश्वर्य , धनदौलत , सुखशांति , शानशौक़त
  50. व्यर्थ  – बेकार में ही
  51. व्यवसायकाम धंधा , पेशा , व्यापार , रोज़गार
  52. संतोषतृप्ति , प्रसन्नता , हर्ष
  53. संशयसंदेह
  54. सजीवजीव युक्त , जीवित , प्राणी , जीवधारी
  55. साफ़ापगड़ी
  56. स्नेहसिक्तप्रेम से सिंचित , प्रेम से आप्लावित , स्नेह सिक्त वाणी , स्नेह सिक्त स्वर में कहना
  57. स्नेहाभिषिक्तप्रेम में डूबा हुआ
  58. स्मरणयाद , स्मृति
  59. हरजानुकसान , हरजाना
  60. हर्षख़ुशी
  61. हर्षगद्गदबहुत अधिक प्रेम
  62. हिलोरतरंग , जल में उठने वाली तरंग या लहर

 

 

Chapter 6 – रक्त और हमारा शरीर (Rakt aur Hamara Sharir)

 

  1. अवतलनतोदर , बीच में दबा हुआ या गहरा
  2. आपातस्थितिअचानक आई हुई संकट की स्थिति , ( इमरजेंसी ) ,.गिरना , गिराव , ऐसी घटना या स्थिति जिसकी कल्पना या संभावना हो
  3. आश्चर्यहैरानी
  4. एनीमियाएनीमिया एक तरह की बीमारी है। जो रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्ति को शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं और हीमोग्लोबिन की कमी से होती है। हीमोग्लोबिन रक्त की कोशिकाओं के लिए ऑक्सीजन आबद्ध करने के लिए आवश्यक होता है।
  5. गोश्तमाँस
  6. घावज़ख़्म , क्षत , विकृत अंग
  7. जिज्ञासाजानने की इच्छा
  8. दस्तकहाथ का हल्का आघात , दरवाज़ा खटखटाना
  9. दूषितगंदे
  10. द्रवतरल , गीला , आर्द्र , तर , द्रव पदार्थ , आसव
  11. धावा बोलना ( मुहावरा ) –  हमला करना
  12. नतीजापरिणाम
  13. निराधारबिना आधार का , निराश्रय , बेबुनियाद , निर्मूल
  14. बालूशाहीमैदे की बनी एक प्रसिद्ध मिठाई
  15. भानमती का पिटारा ( मुहावरा ) – बहुत तरह की वस्तुओं से भरा हुआ पिटारा , भाँतिभाँति की चीज़ों वाला पात्र
  16. मज्जाशरीर के अंदर की नलीदार हड्डी के अंदर का गूदा
  17. यों तोवैसे तो
  18. रक्तखून
  19. रिपोर्टकार्य विवरण , विवरण , प्रतिवेदन
  20. लाभप्रदलाभ दायक
  21. स्लाइडकाँच पट्टिका

 

 

Chapter 7 – पापा खो गए (Papa Kho Gaye)

 

  1. अकड़घमंड , कड़ापन
  2. अधखुलीआधी खुली हुई
  3. आड़ातिर्यक , तिरछा , पड़ा , क्षैतिज तल के समांतर , विकट , कठोर
  4. आश्चर्यअचरज , अचंभा , हैरानी
  5. इर्दगिर्दइधरउधर
  6. एकटकबिना पलक गिराए
  7. ओटआड़ ( जैसेपरदे की ओट में ) , रोक
  8. क़ब्ज़ाअधिकार , दखल
  9. कर्कशकठोर , निर्दय
  10. कायमनियत स्थान पर ठहरा हुआ , स्थिर , निश्चित , मुकर्रर , निर्धारित , स्थायी , दृढ़ , बरकरार  , स्थापित , प्रचलित , निर्मित
  11. गरूरअभिमान , घमंड , गर्व , गुमान , नखरा
  12. गला रुँध् जानाभावातिरेक के कारण गले आवाज़ निकलना
  13. गश्तपुलिस कर्मचारियों का पहरे के लिए घूमना , भ्रमण , फिरना
  14. गुप्तछिपा हुआ , अपरिचित
  15. गौर सेध्यान से
  16. घड़ीभरथोड़ी देर
  17. चिंताग्रस्तचिंता में डूबा हुआ , चिंता में पड़ा हुआ
  18. चुंगीमहसूल ( जैसेमाल ले जाने से पहले चुंगी देना ) , चंगुल भर वस्तु
  19. चुल्लू पानीजितना पानी अपनी हथेली में आए , थोड़ा सा पानी
  20. चौकसजो सचेत हो , जागरूक , सचेत , सावधान , दुरुस्त , ठीक
  21. जम्हाईउबासी 
  22. झट सेजल्दी से
  23. थपथपानाथपकी देना , दुलारना , उत्साहवर्धन के लिए शाबाशी देना , धीरे से ठोंकना
  24. दाद देना – ( लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा )  – कार्य या बात को प्रशंसनीय समझकर वाह वाह करना
  25. दाल में कुछ काला होना ( लोकोक्ति ) ( मुहावरा ) – किसी अवांछनीय घटना का खटका या आशंका होना
  26. दुष्टबुरे आचरण वाला , कुटिल मनोवृत्ति वाला , दुर्जन , बदमाश , नीच
  27. नासपीटागाली के रूप में प्रयुक्त , जिसका सर्वनाश हो जाए
  28. निस्तब्धनिश्चेष्ट , गतिहीन
  29. प्राइवेटनिज का , आपसी , निजी
  30. प्रेक्षकदेखने वाला या निरीक्षण करने वाला व्यक्ति , दर्शक
  31. फोकटनिस्सार , मुफ़्त का
  32. बोरियतऊब
  33. भंगिमाकलापूर्ण शारीरिक मुद्रा , अदा , कुटिलता , वक्रता
  34. भनभनाहटगुंजार
  35. भयंकरजिसे देखकर लोग भयभीत होते हों , आकार प्रकार की दृष्टि से उग्र तथा डरावना , बहुत अधिक तीव्र या प्रबल
  36. भावमुद्राभाव की दशा या अवस्था
  37. यत्नकोशिश , प्रयत्न , उपाय , युक्ति
  38. यों हीऐसा ही
  39. व्याकुलबेचैन , परेशान , व्यस्त
  40. संरक्षणहिफ़ाज़त , पालना पोसना
  41. स्थिरनिश्चल , अचर , स्थायी
  42. स्वीकृतिसूचकस्वीकृति की सूचना देने वाला
  43. हड़बड़ीजल्दी , शीघ्रता , उतावलापन जल्दबाज़ी , उतावली , आतुरता

 

 

Chapter 8 – शाम – एक किसान (Shyam ek Kisan)

 

  1. अचानकएक दम से , यकायक
  2. आकाशआसमान , गगन
  3. औंधीजिसका सिर या मुँह नीचे की ओर हो गया हो , पट , उलटा , नीचे की ओर झुका
  4. गल्लेसासमूह के समान
  5. चादरसीचादर के समान
  6. चिलमहुक्के के ऊपर रखने वाली वस्तु
  7. दहक रही हैजल रही है
  8. पलाशएक प्रकार का जंगली वृक्ष जिस पर लाल रंग के फूल लगते हैं
  9. साफ़ापगड़ी
  10. सिमटादुबका हुआ

 

 

Chapter 9 – चिड़िया की बच्ची (Chidiya ki Bacchi)

 

  1. अनगिनतीबे हिसाब , जिसकी कोई गिनती हो
  2. अनसमझजो कुछ समझता बूझता हो , विषय जो जाना या समझा हुआ हो
  3. अभिरुचिशौक , झुकाव
  4. असावधानजो सावधान हो , लापरवाह
  5. आनआकर
  6. उजेलाउजाला
  7. एकाएकअचानक , एकदम
  8. कोठीपक्का एवं ऊँचा मकान , हवेली , थोक बिक्री की दुकान
  9. ग़लीचाऊन की मोटी चादर
  10. घटाबादल
  11. चबूतराखुली हुई चौकोर और चौरस जगह , चौंतरा
  12. चिचियानाचिल्लाना , चीखना , हल्ला करना
  13. चित्तमन
  14. चित्रविचित्र –  जिसमें कई रंग हों , रंग बिरंगा
  15. चौकन्नीचारों ओर की आहट लेता हुआ , सतर्क , चौकस , सावधान , होशियार , चौंका हुआ , सशंकित परंतु सशर्त
  16. छटाशोभा , छवि , दीप्ति , चमक
  17. छनभरक्षण भर , पल भर
  18. जतनकोशिश , प्रयास , यत्न
  19. जातजिसने जन्म लिया हो , उत्पन्न , जिसे कुछ उत्पन्न हुआ हो , पुत्र , बेटा , जीव , प्राणी
  20. ढाढ़स बँधाकिसी को दुख आदि में दिलासा देना
  21. तनिकथोड़ा , अल्प , कुछ , ज़रा
  22. तृप्तिआवश्यकता पूरी होने पर मिलनेवाली मानसिक शांति , तृप्त होने का भाव
  23. तृष्णाप्यास , विशेष कामना रखने वाला
  24. थिरकनाचंचलता के साथ पैरों को उठाते , गिराते एवं हिलाते हुए नाचना , नाचते समय अंगों को हावभाव के साथ संचालित करना
  25. दासदासियाँनौकरनौकरानियाँ
  26. देहशरीर
  27. निरी अनजानजिसके बारे में कोई जानकारी हो , अपरिचित , अजनबी
  28. परपंख
  29. पलभरबहुत ही कम समय में , तुरंत
  30. प्रफुल्लितखिला हुआ , कुसुमित , हँसता हुआ
  31. फ़र्शीफ़र्श का , फ़र्श संबंधी
  32. बहारबसंत ऋतु , आनंद , प्रफुल्लता
  33. बहुतेरीबहुत सा , अधिक , बहुतेरा , बहुत , बहुत प्रकार से
  34. बाटरास्ता
  35. बेखटकबिना संकोच के , बेधड़क
  36. बोधज्ञान , जानकारी
  37. भयभीतडरा हुआ
  38. भाँतिभाँतिरीति , किस्म , प्रकार , तरह , अनुसार , रंगढंग , सादृश्य , तर्ज़
  39. मसनदगोल लंबोतरा तथा बड़ा तकिया , अमीरों के बैठने की गद्दी
  40. महामान्यपरम् माननीय , अति सम्मान वाला
  41. मालामालधन धान्य से संपन्न , समृद्ध , भरपूर
  42. रकाबीगोल छोटी थाली , तश्तरी , घोड़े की बगल में लटकने वाली तलवार
  43. राहरास्ता
  44. विनोदचर्चाऐसा काम या बात जिसका मुख्य प्रयोजन अपना ( और दूसरे का भी ) मन बहलाना तथा प्रसन्न रखना होता है
  45. वीरानउजड़ा हुआ , जनहीन , तबाह , बर्बाद
  46. व्यसनबुरी आदत , लत ( जैसेजुआ खेलने का व्यसन ) , पाप , दुराचरण
  47. संकोचअसमंजस , आगा पीछा , हिचक
  48. सटकखिसकने का भाव , डंठल
  49. सत्ताअस्तित्व , हस्ती , शक्ति , सामर्थ्य
  50. समूचासब , कुल , पूरा
  51. साँझशाम
  52. सुबकनाहिचकियाँ लेते हुए रोना
  53. सुहावनासुंदर और सुखद
  54. सूनाखाली
  55. स्याहकाला
  56. हौजपानी जमा रहने का चहबच्चा , मिट्टी आदि का बना हुआ नांद नामक अर्ध गोलाकार बड़ा पात्र

 

 

Chapter 10 – अपूर्व अनुभव (Apurv Anubhav)

 

  1. अकसरअधिकतर , अकेला
  2. आमंत्रितनिमंत्रित , बुलाया हुआ , बुलाना , निमंत्रण देना
  3. आरामदेहआरामदायक , आराम देने वाला
  4. उत्तेजितजिसमें उत्तेजना आई हो , उकसाया हुआ , भड़काया हुआ , उत्तेजना से भरा हुआ , प्रेरित , प्रोत्साहित 
  5. उत्साहउमंग , हौसला , चेष्टा
  6. उमंगउल्लास , मौज , ख़ुशी
  7. उल्लासखुशी , हर्ष , उमंग
  8. घसीटनावस्तु को इस प्रकार खींचना कि वह रगड़ खाती हुई खींचने वाले की तरफ बढ़ती जाये , शामिल करना
  9. जोखिमहानि , अनिष्ट , घाटे की संभावना , ख़तरा , संकट
  10. झिझकनाझिझकने की क्रिया या भाव , किसी कार्य में लज्जा या भय आदि के कारण होने वाला संकोच , हिचक
  11. ठिठियाकरठहाका मार कर हंसना
  12. डगमगानाक़दम ठीक से पड़ना , ज़ोर से इधरउधर हिलनाडुलना , डगमग करने लगना , विचलित करना
  13. तरबतरअधिक भीगा हुआ
  14. तापगर्मी , तपिश , आँच
  15. तिपाईतीन पायों वाली बैठने की चौकी , तीन पैरों वाली
  16. तोमोएजापान का एक गाँव
  17. द्विशाखापेड़ के तने का वह भाग है जहाँ से दो मोटीमोटी डालियाँ एक साथ निकलती हैं
  18. धकियानाढकेलना , धक्का देना , प्रोत्साहित करना
  19. धरनेरखने
  20. नाज़ुककोमल , सुकुमार , पतला , महीन
  21. निजी संपत्तिवैयक्तिक उपयोग की वस्तुएं , अर्जित आय तथा बचत साथ ही उत्पादन के कतिपय साधन जो व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं ,
  22. निश्चयसंकल्प करना , प्रस्ताव , रिजोल्यूशन , निश्चित रूप से , अवश्य
  23. न्योताकिसी आयोजन में सम्मिलित होने के लिए किसी को बुलाना , निमंत्रण
  24. भरोसाआत्मविश्वास , विश्वास , पक्की आशा , आस्था , आश्रय , सहारा , अवलंब
  25. भेदरहस्य , राज
  26. भेदराज़ , छेदना , अंतर , बिलगाव
  27. रुलाईरोने का भाव , रोने की प्रवृत्ति
  28. लुभावनीमोहक , सुंदर , आकर्षक
  29. शिविरसैनिक पड़ाव , खेमा
  30. शिष्टतासभ्य , शिष्ट आचरण
  31. सभागारवह स्थान जहाँ सभा होती है , सभाभवन , सभागृह या ऑडिटोरियम
  32. साहसहिम्मत , उग्रता , प्रचंडता
  33. सूनाजनहीन , एकांत स्थान , खाली
  34. स्थिरनिश्चल , अचर , स्थायी
  35. हताशानिराशा , दुःख , निष्फलता
  36. हरेकहर एक, प्रत्येक
  37. हार्दिक इच्छाअभिलाषा , चाह , ख़्वाहिश , तमन्ना , कामनाइष्ट , प्रिय या सुखद वस्तु को प्राप्त करने की मनोवृत्ति , तृप्ति या संतोष के लिए मन में होने वाली चाह

 

 

Chapter 11 – रहीम के दोहे (Rahim Ke Dohe)

 

  1. करैंकरना
  2. कसेकाम आना
  3. कहिकहना
  4. काजकार्य , काम , प्रयोजन
  5. क्वारअशिवन का महीना
  6. खातखाना
  7. घहरातगरजना
  8. घामसूर्य का प्रकाश , धूप , कष्ट , विपत्ति
  9. छोहप्रेम , स्नेह , कृपा , दया
  10. ज्योंजैसे
  11. तऊतब भी , तथापि
  12. तजित्याग करना
  13. तरुवरवृक्ष , पेड़
  14. त्योंवैसे
  15. थोथातत्वरहित , निकम्मा , बेढंगा , भद्दा
  16. देहशरीर
  17. धनीअमीर
  18. निर्धनगरीब
  19. नीरजल , पानी
  20. पाछिलीपिछली
  21. पानपानी
  22. पियहिपीना
  23. बनतबनना
  24. बहिबह जाना
  25. बहुसारे , अधिक
  26. बादरबादल
  27. बिपतिकसौटीमुसीबत के समय
  28. भयेहो जाना
  29. मछरीमछली
  30. मीतमित्र
  31. मीननमछली
  32. मेहवर्षा , बादल
  33. मोहप्यारप्रेम
  34. रीतप्रथा , रिवाज , परंपरा
  35. रीतिरीतिरिवाज
  36. सँचहिसंचित किया हुआ , इकठ्ठा किया हुआ
  37. सगेसगेसंबंधी
  38. सरवरनदी , तालाब
  39. सहिसहन करना
  40. सांचेसच्चा
  41. सीतसहनशक्ति
  42. सुजानसज्जन , अच्छे व्यक्ति
  43. सोईवही
  44. हितभलाई , उपकार , कल्याण , मंगल

 

 

Chapter 12 – कंचा (Kancha)

 

  1. अनुभवप्रत्यक्षज्ञान , काम की जानकारी , तजुर्बा
  2. आँखों में चिंगारियां सुलगना – (मुहावरे का अर्थ ) – बहुत गुस्सा आना
  3. आकृष्टखिंचा हुआ , आकर्षित , सम्मोहित हुआ
  4. एकाएकअचानक , एकदम
  5. कंठगला
  6. कच्चा खा जाना (मुहावरा )  –  मार ड़ालना , नष्ट करना
  7. क़तारपंक्ति , क्रम , सिलसिला
  8. कर्मठकाम में कुशल , अच्छी तरह काम करने वाला
  9. क्षणभरपलभर  , संकाय
  10. खनकनाधातुओं या बरतनों के आपस में टकराने से होने वाली ध्वनि
  11. ख़ामोशचुप , मौन ,शांत
  12. खुशी के बुलबुले उठनाबहुत खुश होना
  13. गुस्सा हवा हो जाना ( लोकोक्तिमुहावरा ) – क्रोध जाता रहना
  14. चिकोटीचुटकी
  15. चिपटनाचिपकना , सटना , चिमटना
  16. चौंकचौंकने की क्रिया
  17. चौंकनायकायक उत्तेजित एवं विकल हो उठना , सहसा घबरा जाना
  18. जनलोग , आदमी
  19. झिझकनासंकोच करना
  20. टुकरटुकरएकटक , नज़रें गड़ाकर अथवा टकटकी लगाकर ललचाई हुई दृष्टि से या मज़बूरी के साथ देखना
  21. डेढ़पूरा एक और आधा , जो गिनती मेंहो
  22. थामनापकड़ना
  23. दाँतों तले उँगली दबाना ( मुहावरा ) – दग रह जाना या हैरान हो जाना
  24. धीरजधैर्य , संयम
  25. निश्चयसंकल्प करना , प्रस्ताव , रिजोल्यूशन , निश्चित रूप से , अवश्य
  26. निषेधमना करना , रोक , बाधा
  27. नौ दो ग्यारह होना ( मुहावरे का अर्थ ) – भाग जाना
  28. पीपाकाठ , लोहे का ढोल के आकार का बना हुआ बड़ा पात्र
  29. पृष्ठपन्ना
  30. पोटलीछोटी गठरी , छोटी थैली
  31. फाटकबड़ा दरवाज़ा , सिंहद्वार , मवेशीख़ाना , काँजीहौस
  32. बस्ताबेग , पुस्तकें रखने का थैला
  33. बुद्धूमूर्ख , गँवार , निर्बुद्धि
  34. बेंतमज़बूत और लचीले डंठलवाली लता , बेंत की छड़ी
  35. बेवकूफनासमझ , निर्बुद्धि
  36. मग्नडूबा हुआ , तन्मय , लीन
  37. मातमरा हुआ , हारा हुआ , पराजित , शतरंज के खेल में बादशाह को मिलनेवाली शह , पराजय
  38. योंइस प्रकार से , साधारण रूप में
  39. यों हीऐसे ही
  40. रक़मसंपत्ति , दौलत , रुपया , पैसा
  41. विदाप्रस्थान , रवाना होना
  42. शंकाआशंका , भय , संशय
  43. शकशंका , आशंका , संदेह , भ्रम
  44. शोरगुलहल्ला
  45. सकपकानाचकित होना , असमंजस में पड़ना , दुविधाग्रस्त होना , घबराना , सकुचाना
  46. सकपकानाचकित होना , चकपकाना , हिचकना , चकित करना , असमंजस में डालना
  47. सबक़पाठ , शिक्षा , नसीहत
  48. सम्मिलितमिलाया हुआ , सामूहिक
  49. सिवाअलावा , अतिरिक्त
  50. सींखचेलोहे या इस्पात की लंबीमोटी छड़ , छोटी सलाख़ , सरिया
  51. सुबकनाहिचकियाँ लेते हुए रोना
  52. सैंतीसतीस और सात , ‘ 37 ’
  53. स्पर्शछूना , संपर्क ज्ञान
  54. स्लेटएक भूगर्भीय शैल या चट्टान , पत्थर या लकड़ी का तराशा हुआ चौड़ा टुकड़ा
  55. हड़बड़ीजल्द , शीघ्रता , उतावलापन , जल्दबाज़ी , उतावली , आतुरता

 

 

Chapter 13 – एक तिनका (Ek Tinka)

 

  1. अचानकएकदम से  
  2. ऐंठअकड़ , गर्व , हठ
  3. ऐंठघमंड  
  4. घमंडअभिमान , अकड़बाज़ , डींग मारने वाला
  5. झिझकसंकोच , किसी कार्य में लज्जा या भय आदि के कारण होने वाला संकोच , हिचक
  6. ढब –  ढंग , तरीका , कोई कार्य करने की विशेष प्रक्रिया , युक्ति , उपाय
  7. तानेव्यंग्यपूर्ण वाक्य , बुरा भला कहना , निन्दा करना
  8. तिनकासुखे घास का छोटा सा हिस्सा
  9. दबे पाँव आना / जाना (मुहावरा ) –  बिना आहट किए आना / जाना
  10. बेचैनचिन्तित , व्याकुल , उत्सुक , बेसब्र , उतावला , अधीर
  11. मुंडेरछज्जा ( छत का निचला हिस्सा
  12. मूँठकिसी वस्तु को मट्ठी भर का आकार देना
  13. योंइस तरह

 

 

Chapter 14 – खानपान की बदलती तसवीर (Khanpan Ki Badalti Tasveer)

 

  1. अंकुरितजिसका अंकुर निकल आया हो , अंकुरयुक्त , आरंभ , उत्पन्न , उद्भूत
  2. अचरजहैरानी
  3. अजनबीजो स्थान आदि से परिचित हो  अथवा जिससे लोग परिचित हो
  4. अवसरमौका
  5. उद्योगव्यापार , उद्यम , कारख़ाना , ( इंडस्ट्री )
  6. एथनिकसामान्य नस्लीय , राष्ट्रीय , भाषाई , या सांस्कृतिक मूल या पृष्ठभूमि
  7. कमरतोड़अत्यधिक कठिन
  8. खानपानभोजन सम्बन्धी
  9. गड्डमड्ड  – मिलीजुली , अव्यवस्थित , बिना किसी क्रम के , बेमेल , बेतरतीब
  10. गुणवत्तागुणों से युक्त , योग्यता
  11. जटिलक्लिष्ट , उलझा हुआ , मुश्किल , कठिन
  12. टिफ़िनदोपहर का भोजन रखने का डिब्बा
  13. टू मिनट्स नूडल्सदो मिनट में तैयार होने वाली नूडल्स
  14. तथाकथिततथाकथ्य , नाम भर का , कहने भर का , नाम चार का
  15. तबादलापरहस्त , तबदीली , समर्पण , स्थानांतर करना
  16. तलनातेल में भोजन पकाना
  17. तलाश –  खोज
  18. दुःसाध्यदुष्कर , कठिन काम जिसे करना कठिन हो , जो मुश्किल से हो सके , जो बहुत दूर हो , जो बात अनुमान में सके
  19. दुर्गतिबुरी गति , दुर्दशा , बुरा हाल , जिल्लत
  20. दुर्भाग्यबुरा भाग्य , भाग्य के विपरीत
  21. दृष्टिनज़र
  22. नाश्तेसुबह का भोजन
  23. निखालिसअशुद्ध , बुरा
  24. परिचितजिसका परिचय प्राप्त हो , जिसे जानते हों , जानापहचाना हुआ , समझा हुआ , ज्ञात , जिससे जानपहचान या मेलजोल हो
  25. पुनरुद्धारपुनःस्थापन , फिर से स्थापित करना , फिर से उत्पन्न करना
  26. पैकेटबंदपैकेट में बंद
  27. प्रचारार्थप्रचार करने वाला , विस्तार करने वाला , फैलाने वाला  , प्रसारित करने वाला
  28. प्रभावितअसर
  29. प्रीतिभोजोंख़ुशी के मौके पर दिया जाने वाला भोजन
  30. फ़र्कअसर
  31. फुरसतसमय , वक्त , मौका , क्षण
  32. भलीभाँतिभरपूर , पूरी तरह से , परिपूर्ण , संतुष्ट
  33. भागमभागअस्तव्यस्थता
  34. मसलनउदाहरणस्वरूप , उदाहरणार्थ , मिसाल के तौर पर
  35. मिश्रित –  मिलाजुला , ( मिक्स्ड )
  36. रसभरीरस से भरी हुई या स्वाद से भरी हुई
  37. राजशासन
  38. वंचितहीन , रहित , विमुख
  39. विज्ञापितजो सूचित किया गया हो , जिसका ज्ञापन हुआ हो , जिसका प्रचार किया गया हो
  40. विभिन्नकई तरह के , तरहतरह के
  41. विविध –  कई तरह के , भिन्नभिन्न प्रकार के , विभिन्न , भाँतिभाँति के , मिलाजुला , अनेक
  42. विविधताअनेकरूपता , अनेकता
  43. व्यंजनभोजन , आहार , अन्न , रोटी
  44. संभवतःसंभव है कि , मुमकिन है कि , संभावना है कि, हो सकता है कि
  45. संस्कृतिसंस्कृति हमारे द्वारा सीखा गया वह व्यवहार है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होता रहता है , कल्चर ( culture )
  46. सकारात्मकजो सार्थक हो , जो नकारात्मक हो , निश्चित और स्थिर स्वरूप वाला , निश्चयी , ( पॉजिटिव )
  47. सरसतारसीलापन , रसिकता , सुंदरता , मधुरता , मिठास
  48. सुविधासुगमता , सहूलियत , सरलता
  49. सेंकनाआग पर भोजन पकाना
  50. स्वाभाविकप्राकृतिक , कुदरती , नैसर्गिक , अकृत्रिम ( नैचुरल )

 

 

Chapter 15 – नीलकंठ (Neelkanth)

 

  1. अतिथिमेहमान
  2. अधरनीचे का होंठ , शून्य , अंतरिक्ष  , शरीर का निचला भाग
  3. अनधिकार –  निषिद्ध , अप्राधिकृत , बेकायदा , अधिकार का होना या प्रभुत्व का अभाव
  4. अनुभवहीनताअनुभवशून्यता , अनुभव आदि का होना , संवेदनहीनता
  5. अनुमानअटकल , अंदाज़ा , प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष का ज्ञान
  6. अनुसरणपीछे चलना , अनुकरण , अनुकूल आचरण
  7. अप्रसन्नजो प्रसन्न हो , नाख़ुश , दुखी , रुष्ट , नाराज़ , नाख़ुशी , नाराज़गी
  8. अभिमानिनीअहंकारा , घमंड़ी , दर्पी , अपने को कुछ लगाने वाला
  9. अलक्ष्य –  जिसे लक्ष्य बनाया गया हो अथवा जिस पर ध्यान दिया गया हो , जो चिह्नित किया जा सके , चिह्नरहित , अज्ञेय
  10. अलापनेसुर खींचना , तान लगाना , गाने से पहले आवाज़ का उतार चढ़ाव करना , लय ठीक करना , सुर मिलना , तकलीफ़ से कराहना , चीख़ना
  11. अशोकवर्ष भर हरा रहने वाला एक वृक्ष , कटुक
  12. असह्यअसहनीय , असहनशीलता , असहजता , असहज , असम्मिलित , असम्माननीय
  13. असामान्यजो सामान्य हो , असाधारण , गैरमामूली , भिन्न , विचित्र , विक्षिप्त
  14. अस्तुजो भी हो , ऐसा हो , ख़ैर
  15. आक्रमणआक्रमणीय , आक्रमित , आक्रांत ,बलपूर्वक सीमा का उल्लंघन करना , हमला , चढ़ाई
  16. आगमनप्रवेश ,आना
  17. आनंदोत्सवआनंद मनाना , ख़ुशी का उत्सव , जश्न
  18. आरंभप्रारंभ , शुभारंभ , प्रस्थान , शुरुआत
  19. आर्तक्रंदनदिल की अतल गहराई से निकल कर , दबी , धीमी आवाज़ में , करुणा और व्यथा से लिप्त
  20. आलेखनलेखनक्रिया , लिखना , तस्वीर बनाना , चित्रांकन
  21. आविर्भूतप्रकाश , प्राकटय , उत्पति
  22. आश्वस्तनिश्चित , धैर्यपूर्ण , विश्वस्त
  23. इल्लीचींटियों , कीटपतंगों , तितलियों आदि के अंडे से निकलने के बाद की अवस्था , रेंगकर चलने वाला एक छोटापतला सफ़ेद कीड़ा
  24. ईमानधर्म , श्रद्धा , निष्ठा , यक़ीन , मज़हब
  25. उद्दीप्तभड़काया अथवा जगाया हुआ , उत्तेजित , प्रज्वलित , चमकता हुआ।  चमकीला , जाग्रत किया हुआ
  26. उष्णता –  तपन , गरमी , ताप
  27. एकत्रएक स्थान पर जमा , इकट्ठा , एक जगह संगृहीत
  28. कदाचितसम्भव है , हो सकता है , मुमकिन है , शायद
  29. कमबख्तकम किस्मत वाला , बुरी किस्मत वाला
  30. करुणकरुणायुक्त , करुणा उत्पन्न करने वाला , दुःख
  31. कर्णवेधकान को छेदना
  32. कलगीकुछ पक्षियों के सिर पर बने परों , बालों आदि का गुच्छा , टोपीपगड़ी या ताज पर लगाए जाने वाले सुंदर एवं कोमल गुच्छे , मुर्गे या मोर के सिर पर की चोटी
  33. कलहकोलाहललड़ाईझगड़ा , शोरशराबा
  34. कायाकल्पकायापलट , शरीरकल्प , कायाकल्प, पुनरुद्धार
  35. कुतूहलक्रींडा , खिलवाड़ ,आश्चर्य , अचंभा
  36. केका –  मयूर की बोली , मोर की कूक या पुकार
  37. क्रमशः – . नियत क्रम के अनुसार , क्रमानुसार , बारीबारी से , एकएक कर के , धीरेधीरे , थोड़ाथोड़ा कर के
  38. क्रूरनिर्दय , हिंसक कार्य करने वाला
  39. खासियतगुण , विशिष्टता , विशेषता
  40. गरिमागुरुत्त्व , भारीपन , महत्व , गौरव , गर्व , शेखी , आत्मश्लाघा
  41. गर्जनबादलों की गड़गड़ाहट , गुस्सा , युद्ध , फटकार , भर्त्सना
  42. गूँजअनुगूँजप्रतिध्वनि , टकरा कर लौटने वाली ध्वनि , देर तक बरकरार रहने वाली ध्वनि
  43. ग्रीवा –  सिर धड़ को जोड़ने वाला शरीर का भाग , गला , गरदन
  44. चंचुप्रहारचोंच से हमला
  45. चमत्कारिकअलौकिक , विलक्षण
  46. चिड़ीमारपक्षियों को पकड़ के कैद करने वाला , पक्षियों को मारने वाला , पक्षियों का क्रयविक्रय करने वाला
  47. चौकन्नेचारों ओर की आहट लेता हुआ , सतर्क , चौकस , सावधान , होशियार
  48. चौखटलकड़ी या लोहे का वह चौकोर ढाँचा या फ्रेम जिसमें किवाड़ के पल्ले लगाए जाते हैं , देहली , देहरी , मर्यादा , सीमा
  49. छटपटानापीड़ा के कारण हाथपैर पटकना , फेंकना , कराहना , तड़फड़ाना , तड़पना , दुख आदि के कारण व्याकुल होना , बेचैन होना , अधीर होना
  50. छितरानाबिखेरना , फैलाना
  51. छुआछुऔअलएक प्रकार का लुकाछुपी का खेल
  52. जातिगतजाति के आधार पर , जाति संबंधी
  53. टालनाअपने स्थान से अलग करना , हटाना , दूसरे स्थान पर भेज देना , दूर करना , भगा देना
  54. ठगनाकिसी से कोई वस्तु या धन धोखा देकर ले लेना , धोखा देकर लूटना , क्रयविक्रय में अधिक लाभ कमाने के लिए कम और रद्दी वस्तु देना
  55. ठूँठबिना पत्तों या शाखाओं का वृक्ष , सूखा पेड़ , काटे गए या टूटे हुए पेड़ का धड़
  56. तथ्यसत्य , सचाई , यथार्थता , हक़ीक़त , विवरण , बात
  57. तन्मयकिसी काम में बहुत एकाग्र भाव से लगा हुआ , लीन , व्यस्त , समाधिस्थ
  58. तरंगितजिसमें लहरें या तरंगें उठ रही हों , तरंगयुक्त , लहराता हुआ , जो बारबार नीचे गिरकर फिर ऊपर उठता हो
  59. तीव्रतरतेज़ी , तीक्ष्णता , प्रखरता , शीघ्रता
  60. तूफ़ानमेलतूफान के समान
  61. दंडविधानदंड की व्यवस्था , जुर्म और सज़ा का कानून
  62. दुकेलीजिसके साथ कोई दूसरा भी हो , जो अकेला हो , बल्कि किसी के साथ हो
  63. दुर्बलताकमज़ोरी , दुबलापन
  64. द्युतिचमक , आभा , कांति , लावण्य , सौंदर्यछवि , किरण
  65. द्वेषवैर का भाव , मनमुटाव , शत्रुता , चिढ़
  66. धूपछाँहीधूप और छाँव जैसी
  67. नकदतैयार रुपया , रुपया पैसा , धन जो सिक्कों के रूप में हो
  68. नखासबाज़ार , प्राचीन काल में पशुओं एवं दासों के क्रयविक्रय का स्थान
  69. नववधूनई दुल्हन
  70. नवागंतुकनया आया हुआ
  71. निकटसमीप , नज़दीक
  72. नित्यहमेशा , हर रोज
  73. नियुक्तकिसी काम पर लगाया हुआ , तैनात या मुकर्रर किया हुआ , जो किसी पद पर रखा गया हो , नियोजित
  74. निरीक्षणजाँचना , जाँचपरख करना
  75. निरीक्षणमूल्यांकन , जांच , समीक्षा , अवलोकन , अन्वेषण , सर्वेक्षण , चेकअप , परीक्षा
  76. निवासआवास , घर , मकान , वास
  77. निवासीकिसी क्षेत्र में रहने या निवास करने वाला , रहने या बसने वाला
  78. निश्चेष्टजिसमें चेष्टा या गति हो , चेष्टारहित , बेहोश , अचेत , मूर्छित , स्थिर , अचल , निश्चल
  79. नीलहरितनीली और हरी
  80. नीलाभजिसमें नीले रंग की आभा या झलक हो , हलका नीला
  81. नृत्यमग्ननाच में खोए हुए
  82. पक्षीशावकपक्षी का छोटा बच्चा
  83. परिक्रमा –  किसी स्थान या वस्तु के चारों ओर घूमना या चक्कर लगाना , प्रदक्षिणा , फेरी
  84. पल्लवनए निकले हुए कोमल पत्तों का समूह या गुच्छा
  85. पल्लवितजिसमें पल्लव लगे हों , जिसमें नए पत्ते निकल रहे हों , जो हराभरा एवं लहराता हुआ हो
  86. पाटनदी का सूखा हुआ भाग
  87. पुचकारनाप्यार से कहना , प्रेम से मनाना , स्नेह व्यक्त करना
  88. पुष्पितपुष्पों से युक्त , विकसित , खिला हुआ , जिसमें फूल लगे हों
  89. पूरक –  पूरा करने वाला , तुष्ट करने वाला
  90. पैनीनुकीली , तेज़ , तीक्ष्ण , कुशाग्र
  91. प्रतिबिंबजिस पर बिंब या प्रतिबिंब पड़ा हो
  92. प्रमाणसबूत , साक्ष्य
  93. प्रवाहितबहता हुआ , बहाया हुआ , नदी की धारा में बह जाने के लिए छोड़ा हुआ , ढोया हुआ
  94. प्रसारितफैलाया हुआ , पसारा हुआ , विस्तृत , प्रदर्शित
  95. बंकिम –  तिरछा , टेढ़ा , बाँका
  96. बारहाअनेक बार , अक्सर , बारबार , बहुधा , प्रायः , कई बार
  97. बेमेलजिसका किसी से मेल बैठता हो , अनमेल , अनमिल
  98. भंगिमा – . कला पूर्ण शारीरिक मुद्रा , स्त्रियों के हावभाव या कोमल चेष्टाएँ , कुटिलतावक्रता
  99. भलीभाँतिअच्छी प्रकार से
  100. मंजरीआम्र पुष्प , आम के बौर , नया कल्ला , कोंपल
  101. मंडलाकारजो मंडल के आकार का हो , गोलाकार , गोला , चक्राकार
  102. मंथर गतिधीमी गति , मंद गति , रुकरुक कर चलना
  103. मंद्रधीमा , मंद , मनोहर , सुंदर , प्रसन्न , गहरा , गंभीर ध्वनि
  104. मार्जारीबिल्ली
  105. मुनासिबउचित , परिमित , न्यायी , ज्ञानवान , सहनीय , नियत , यथोचित , ठीक
  106. मूँजसरकंडे का पौधा , सरकंडों का छिलका जिससें रस्सी तैयार की जाती है
  107. मूँजीदुष्ट , कंजूस
  108. मेघाच्छन्नबादलों से ढका हुआ , बादलों से छाया (घिरा) हुआ
  109. यत्नकोशिश , प्रयत्न , प्रयास , चेष्टा
  110. रंगमयरंगों से पूर्ण , रंगों से भरा हुआ
  111. रंजित –  रँगा हुआ , आनंदित , प्रसन्न , अनुरक्त
  112. रद्दीघटिया माल , पाखाना , फाल्तू सामान
  113. रागिनीराग , संगीत
  114. रागिनीसंगीत में किसी राग का परिवर्तित रूप
  115. रोज़गारकाम
  116. विरलदुर्लभ , जो घना हो , शून्य , रिक्त , ख़ाली , पतला , अल्प , थोड़ा , कम
  117. विस्मय –  आश्चर्य , ताज़्ज़ुब , अचंभा 
  118. व्यथामानसिक या शारीरिक क्लेश , पीड़ा , वेदना , चिंता , कष्ट
  119. संकल्प –  दृढ़ निश्चय , प्रतिज्ञा , इरादा , विचार ,कोई कार्य करने की दृढ इच्छा या निश्चय
  120. संकीर्णसँकरा , संकुचित , तंग , जो चौड़ा या विस्तृत हो , क्षुद्र , छोटा , तुच्छ , नीच
  121. संकेतनिशान , चिह्न , इंगित , इशारा , अंगचेष्टा , आँख या हाथ से किया जाने वाला संकेत
  122. संदेह –  संशय , शंका , शक
  123. संभवतःहो सकता है , मुमकिन है
  124. संरक्षकवह जो भरणपोषण , देखरेख आदि करता हो , अभिभावक , गार्जियन , आश्रय या शरण देने वाला
  125. सघन –  घना , गझिन , ठोस
  126. सजलजल से युक्त , भीगा हुआ
  127. सतरंगीसात रंगों से पूर्ण , सात रंगों वाला
  128. सत्तूसत्तू एक प्रकार का देशज व्यंजन है , जो भूने हुए जौ , मक्का और चने को पीस कर बनाया जाता है
  129. सभ्यआदरणीय , संस्कारी
  130. समबराबर , एकसा , एक ही , समकोटीय , एकरूप जिसका तल बराबर हो
  131. सहचारिणीसाथ में रहने वाली, सहचरी, सखी , पत्नी
  132. सहजजो किसी के साथ उत्पन्न हुआ हो , जन्मजात , सरल , सुगम , स्वाभाविक , सामान्य , साधारण
  133. सहजातसाथसाथ जन्म लेने वाला या उत्पन्न होने वाला , समवयस्क , सहोदर , एक ही मातापिता से पैदा हुए
  134. सुकुमारताकोमलता , यौवन , जवानी , यौवनकाल
  135. सुनहलासोने के रंग का , सोने का सा
  136. सुरखाब के पर लगना ( मुहावरा ) – कोई विशेष गुण होना
  137. सेनापतिसेना का नेतृत्व करने वाला अधिकारी , सेना का अगुआ , सेनानायक
  138. सोपानसीढ़ीऊपर चढ़ने का रास्ता , मोक्ष प्राप्ति का उपाय
  139. स्तबकफूलों का गुच्छा , गुलदस्ता
  140. स्वाभाविकप्राकृतिक या प्रकृति स्वभाव आदत
  141. हिंसकहिंसा करने वाला , दूसरों की बुराई चाहने और करने वाला , कष्ट पहुँचाने वाला , पीड़ित करने वाला , घातक
  142. हौलेहौले  – धीरेधीरे

 

 

Chapter 16 – भोर और बरखा (Bhore or Barkha)

 

  1. आनंदसुख , हर्ष , प्रसन्नता , अलौकिक ख़ुशी का अनुभव
  2. आयाँआने वाले
  3. आवनआना
  4. उचारैउच्चारण करना , शब्द को मुख से बोलना
  5. उमग्योउत्साहित होना
  6. उमड़घुमड़गरजना , जल्दबाज़ी
  7. कंगनाकंगन
  8. करतकर रहे हैं
  9. किंवारेदरवाजे
  10. कुलाहलशोर , धूम , कुहराम
  11. गउवनगाय , गौ
  12. गिरधरवह जो पहाड़ को धारण करे , पहाड़ उठाने वाले
  13. गोपीगोपियाँ , सखियाँ
  14. ग्वालबालग्वालों के बच्चे
  15. चहुँदिसचारों दिशाओं
  16. झनकारेझंकार , झनझन , खनखनाहट
  17. ठाढ़ेखड़े होना
  18. तारैतरण करना , उद्धार करना , कल्याण करना
  19. दमकैचमकना
  20. दामिनबिजली , विजेता
  21. द्वारेदरवाजे पर
  22. नागरनगरवासी , नागरिक
  23. पवनहवा
  24. बंसीवारेबाँसुरी वाले , श्री कृष्ण , कान्हा
  25. बदरियाबादल का टुकड़ा, घटा
  26. बरसेबरसना
  27. बीतनाख़त्म होना , बीत जाना
  28. भनकमंद और अस्पष्ट ध्वनि , आभास , उड़ती हुई ख़बर
  29. भोरसुबह , सूर्योदय के पूर्व की स्थिति , प्रातःकाल , तड़के
  30. मंगलकल्याण , भलाई
  31. मथतमथना , दूध या दही को मथानी आदि से बिलोना , छानना 
  32. मनभावनमन को भाने वाला , मन को प्रिय या भला लगने वाला , प्रियदर्शी , आत्मीय
  33. मनवामन
  34. मेरोमेरा
  35. रखवारेरक्षक , रक्षा करने वाले
  36. रजनीरात , निशा , रात्रि
  37. ललनालाल , पुत्र
  38. लालजीदुलारे , प्यारे
  39. लीनीलिए हुए
  40. शीतलठंडी
  41. सबदसभी
  42. सरणगमन , धीरेधीरे आगे बढ़ना या चलना , रेंगना , खिसकना , सरकना
  43. सावनवर्ष का एक महीना जो आषाढ़ के बाद और भाद्रपद के पहले आता है , श्रावण मास
  44. सुनियतसुनाई देते हैं
  45. सुरदेव , देवता
  46. सुहावनदिलकश , उत्तम , सुंदर , हसीन , खूबसूरत
  47. हरिविष्णु , ईश्वर , भगवान

 

 

Chapter 17 – वीर कुँवर सिंह (Veer Kunwar Singh)

 

  1. अंकितचिह्नित , लिखित , चित्रित , मुद्रित , उत्कीर्ण , खुदा हुआ
  2. अकिंचनअतिनिर्धन , दरिद्र , कंगाल , मामूली , महत्वहीन
  3. अत्यधिक –  प्रचुर , ज़रूरत से ज़्यादा , बहुत ही अधिक
  4. अधीनतामातहती , परवशता , विवशता , दीनता , लाचारी , आश्रय , नेतृत्व
  5. अफवाहगलत ख़बर
  6. असंतोषनाख़ुशी , नाराज़गी , अप्रसन्नता , अतृप्ति
  7. असमर्थ –  अक्षम , अशक्त , दुर्बल , अपेक्षित शक्ति या योग्यता रखने वाला
  8. आत्मबलआत्मा या मन का बल , आत्मिक शक्ति
  9. आधुनिकवर्तमान समय या युग का , समकालीन
  10. उदार –  विशाल हृदयवाला , दयालु , दानशील , भला , दूसरों में गुण देखने वाला
  11. एकत्रएक स्थान पर जमा , इकट्ठा , एक जगह संगृहीत
  12. ऐतिहासिकइतिहास में उल्लिखित , इतिहास संबंधी , कोई बहुत महत्वपूर्ण तथा स्मरणीय घटना
  13. ओजस्वीजिसमें ओज हो , शक्तिशाली , तेजस्वी , प्रभावशाली , जोश पैदा करने वाला
  14. कीर्ति –  ख्याति , बड़ाई , यश , प्रसिद्धि , नेकनामी , शोहरत
  15. कुशलजो किसी काम को करने में दक्ष हो , जो किसी काम को श्रेष्ठ तरीके से करता हो , प्रशिक्षित , योग्य
  16. कूचकिसी स्थान के लिए किया जाने वाला प्रस्थान , रवानगी , यात्रा की शुरुआत
  17. गुप्त –  छिपा या छिपाया हुआ , अदृश्य , जिसके संबंध में लोग परिचित हों
  18. घोषितजिसकी घोषणा की गई हो , जो जानकारी में हो
  19. चरम सीमाकिसी बात या कार्य की अंतिम अवस्था , चरम अवस्था , पराकाष्ठा , हद
  20. छापामारअचानक या एकाएक किसी पर आक्रमण करना
  21. जयघोष –  ज़ोर से कही जाने वाली किसी की जय , जय ध्वनि , विजय का ढिंढोरा
  22. जलाशयवह स्थान जहां बहुत सारा पानी एकत्र हो , तालाब , झील , वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए बनाया गया बड़ा गड्ढा
  23. ज्वालाआग की लपट या लौ , अग्निशिखा , दुख आदि से होने वाली मानसिक पीड़ा , संताप
  24. तत्परकिसी कार्य को लगन और निष्ठा के साथ करने वाला , आतुर , उत्साही , इच्छुक , तैयार
  25. तत्परकिसी कार्य को लगन और निष्ठा के साथ करने वाला , तल्लीन , उद्यत , आज्ञाकारी , आतुर , उत्साही , इच्छुक
  26. तैनातकिसी काम पर लगाया या नियत किया हुआ , मुकर्रर , नियत , नियुक्त 
  27. दमन  – शमन , दबाव , अवरोध , निरोध , नियंत्रण
  28. दृढ़ –  पुष्ट , सबल , मज़बूत , पक्का , प्रगाढ़ , अटूट , अडिग , स्थायी
  29. देशव्यापीपूरे देश में व्याप्त , सारे देश में फैला हुआ , जो देश भर में मिलता हो , बहुत विस्तृत
  30. निरंतरसदा , हमेशा , लगातार , बिना किसी अंतराल के
  31. नींवकिसी भवन की दीवार का वह निचला हिस्सा जो ज़मीन के नीचे रहता है , मूल , जड़ , आधार , किसी रचनात्मक कार्य का आरंभ
  32. पतनऊपर से नीचे आने या गिरने का भाव या क्रिया , मरण , संहार , नाश , घटाव
  33. परास्तपराजित , हारा हुआ या हराया हुआ , दबा हुआ , झुका हुआ , विनष्ट , ध्वस्त
  34. पूर्णतः –  पूर्ण रूप से , अच्छी तरह , सम्यक
  35. पूर्ति –  पूरा करने की क्रिया , पूर्णता , तृप्ति , संतुष्टि , आवश्यकता को पूर्ण करने का भाव , कमी पूरा करना
  36. प्रचलितजिसका प्रचलन हो , जो उपयोग या व्यवहार में रहा हो
  37. प्रशस्तिप्रशंसा , तारीफ़ , बड़ाई , किसी की प्रशंसा में लिखी गई कविता आदि
  38. प्रस्थानकिसी स्थान से दूसरे स्थान को जाना , चलना , गमन , सेना का युद्धक्षेत्र की ओर जाना , कूच , मार्ग , रास्ता
  39. बागी – . बगावत करने वाला , विद्रोही , दबने वाला , अवज्ञाकारी , उपेक्षाकारी
  40. भावपूर्णभावों से युक्त भावनात्मक , भावनापूर्ण , भावनामय , भावप्रधान
  41. भावीभविष्य में होने वाली बात , भविष्यत , आगामी , भविष्यकालीन
  42. भीषणडरावना , भयानक , बहुत बुरा , विकट , उग्र दुष्ट स्वभाव वाला
  43. मकतब –  इस्लाम धर्म की शिक्षादीक्षा की पाठशाला , छोटे बच्चों का मदरसा या पाठशाला
  44. महारत –  निपुणता , दक्षता , योग्यता , अभ्यास , हस्तकौशल
  45. मुक्तिवाहिनीगुलामी की बेड़ियों से मुक्त होने के लिए किए गए आंदोलन का नाम
  46. रजवाड़ादेसी रियासत , राजाओं के रहने का स्थान , रियासत का मालिक , राजा
  47. रणनीति –  युद्ध संबंधी नीति नियम , युद्ध कौशल , योजना , कूटनीति , उपाय , युक्ति
  48. राजदरबार –  राजा का दरबार , राजओं का सभागृह
  49. लोकप्रियतालोगो में प्रिय
  50. लोकभाषाबोली , लोगो की आम बोलचाल की भाषा
  51. लोहा लेनामुकाबला करना
  52. वंचित –  जिसे वांछित वस्तु प्राप्त हुई हो या प्राप्त करने से रोका गया हो , महरूम , हीन , रहित , विमुख
  53. वयोवृद्धअत्यधिक उम्रवाला , बूढ़ा
  54. विख्यातजिसकी बहुत ख्याति हो , प्रसिद्ध , मशहूर
  55. विजय पताका  – जीत का परचम
  56. विद्रोहबगावत , राजद्रोह , ख़िलाफ़त , क्रांति
  57. विस्तृतफैला हुआ , विशाल , लंबाचौड़ा , खुला हुआ
  58. वीरवरवीर योद्धा
  59. व्यक्तित्व –  अलग सत्ता , पृथक अस्तित्व , निजी विशेषता , वैशिष्ट्य
  60. व्यापकविस्तृत , चारों ओर फैला हुआ , छाया हुआ , घेरने या ढकने वाला , विशद , समावेशी
  61. व्याप्त –  फैला हुआ , समाया हुआ , सब ओर से आच्छादित या ढका हुआ
  62. शस्त्रहथियार , आयुध , औज़ार , युद्ध के समय लड़ाई का उपकरण
  63. संकल्पदृढ़ निश्चय , प्रतिज्ञा , इरादा , विचार , कोई कार्य करने की दृढ इच्छा या निश्चय
  64. संग्राम –  घमासान , युद्ध , लड़ाई , रण
  65. संचालककिसी बड़े कार्य ( कार्यालय , संस्था , कारख़ाने आदि ) के सभी काम देखने , करने या कराने वाला व्यक्ति , ( डाइरेक्टर )
  66. संपर्क –  मिलावट , संयोग , मेल , वास्ता , संगति
  67. संवेदनशीलसंवेदना से युक्त , भावुक , सहृदय , भावप्रधान
  68. सक्रियजो कोई क्रिया कर रहा हो , क्रियाशील , कर्मठ
  69. सद्भाव  – शुभ और अच्छा भाव , हित की भावना , दो पक्षों में मैत्रीपूर्ण स्थिति , मेलजोल , द्वेष आदि से रहित भाव या विचार
  70. सर्वत्रसब स्थानों पर , सब जगह , हर तरफ़ , पूर्ण रूप से
  71. सलाखेंजेल में लोहे के डंडे
  72. सशस्त्रशस्त्रों के साथ
  73. सांप्रदायिकसंप्रदाय संबंधी ( कम्यूनल ) , किसी संप्रदाय का , दूसरे संप्रदाय के प्रति असहिष्णु
  74. सिद्धजिसकी साधना पूरी हो चुकी हो , संपन्न ,,ज्ञानी , पूर्ण योगी , संत , महात्मा
  75. सेनानीसेनापति , सिपहसलार , सेना का नायक
  76. सैन्य –  सेना का , सेना से संबंधित
  77. स्वाधीनता –  स्वतंत्रता , आज़ादी
  78. स्वाभिमानीवह व्यक्ति जिसे अपनी प्रतिष्ठा का गौरव या अभिमान हो , ख़ुद्दार , अपनी इज़्ज़त का ख़याल रखने वाला , स्वाभिमानवाला

 

 

Chapter 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाज हो गया: धनराज (Sangharsh Ke Karan Main Tunukmizaz Ho Gya: Dhanraj)

 

  1. अंशभाग , खंड , हिस्सा , छोटा टुकड़ा
  2. अहमियतमहत्व , गंभीरता , वजनदारी
  3. आक्रामक –  आक्रमण करने वाला , आक्रमण करने की मुद्रा वाला
  4. उम्मीद –  आशा , अपेक्षा , आसरा , भरोसा , सहारा
  5. कदकाठीशरीर की बनावट या संरचना , शरीर का आकारप्रकार
  6. कद्रगुण की परख , आदर , आदरसत्कार , इज़्ज़त , प्रतिष्ठा , सम्मान
  7. कष्टसाध्य –  जिसे करना कठिन हो , मुश्किल से होने वाला , श्रमसाध्य
  8. कृत्रिमजो प्राकृतिक हो , मानवनिर्मित , आर्टिफ़िशल , नकली , बनावटी , दिखावटी
  9. खीझवह क्रोध जो मनहीमन रहे , झुँझलाहट , कुढ़न , भड़ास , खुंदक
  10. गाढ़ी कमाईकड़ी मेहनत से अर्जित धन या संपत्ति
  11. गुरकिसी काम को करने की युक्ति , तरकीब , उपाय , मूलमंत्र
  12. जुझारूसंघर्षशील , जूझने वाला , लड़ने वाला , योद्धा , वीर , बहादुर
  13. जूझनाडटकर मुकाबला करना , संघर्ष करना , विषम परिस्थितियों का सामना करना , ताकत लगाकर कुछ करने की कोशिश करना
  14. ठेठजिसमें बनावटीपन हो , शुद्ध , निपट , देशी
  15. तुनुकमिशाजमुँह फट
  16. दबदबा –  प्रभाव , आतंक , डर , रोब
  17. धीरज –  धैर्य , संतोष , सब्र , दृढ़ता , मन की स्थिरता
  18. नामीनामवाला , प्रतिष्ठित , मशहूर , प्रसिद्ध , यशस्वी
  19. प्रतिष्ठामानमर्यादा , सम्मान , इज़्ज़त
  20. प्रसिद्धिप्रसिद्ध होने की अवस्था या भाव , शोहरत , ख्याति , सफलता
  21. फिसड्डीकिसी काम में पिछड़ा हुआ , प्रतियोगिता या प्रयत्न आदि में सबसे पीछे रह जाने वाला , अकुशलनिकम्मा
  22. बेहतरीन –  बहुत अच्छा , उत्तम , नेक
  23. भिड़नालड़ाईझगड़ा कराना
  24. मायूसी –  मायूस होने की अवस्था या भाव , निराशा , उत्साहहीनता , नाउम्मीदी
  25. विनम्रताविनम्र होने की अवस्था या भाव , शिष्टता , सुशीलता , शालीनता
  26. विस्मय –  आश्चर्य , ताज़्ज़ुब , अचंभा
  27. व्यक्तित्व –  पृथक अस्तित्व , निजी विशेषता
  28. शोहरत –  प्रसिद्धि , ख्याति , व्यापक चर्चा
  29. संपादितजिसे पूरा किया गया हो ( काम ) , जिसे ठीक करके प्रकाशन के योग्य बनाया गया हो ( समाचारपत्र , लेख आदि )
  30. साक्षात्कारसाक्षात्कार में दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी विशिष्ट          निश्चित उद्देश्य को सामने रखकर आमनेसामने की परिस्थिति में बातचीत करते हैं , ( इंटरव्यू ) , आँखों के सामने उपस्थित होना , भेंट , मुलाकात
  31. सुप्रसिद्ध –  विख्यात , मशहूर , जिसे बहुत से लोग जानते हों
  32. हैसियतआर्थिक सामर्थ्य , सामाजिक मानमर्यादा , प्रतिष्ठा , इज़्ज़त , रुतबा
  33. हैसियतआर्थिक सामर्थ्य , सामाजिक मानमर्यादा , प्रतिष्ठा , इज़्ज़त , रुतबा

 

 

Chapter 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय Ashram ka Anumanit Vyay)

 

  1. अतिथीमेहमान
  2. अनुमान –  अंदाज़ा , अटकल , प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष का ज्ञान
  3. अलावा –  अतिरिक्त , सिवा
  4. आरंभ –  शुरू , प्रारंभ , श्रीगणेश , उत्पत्ति , आरब्ध
  5. एकड़ –  भूमि या खेत की 4840 वर्ग गज की एक माप , 4046.8564 वर्ग मीटर , 1-3/5 बीघा के बराबर की माप
  6. औसतन –  अनुपात या औसत के हिसाब से
  7. बढ़ईगिरीलकड़ी को छीलकर या गढ़कर दरवाज़े , मेज़ , पलंग आदि बनाने की कला
  8. मदेंजरुरी चीज़े , सामान
  9. लायक –  योग्य , काबिल , गुणवान , समर्थ , उचित , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब
  10. लुहारलोहे का काम करने वाली एक जाति
  11. संभवकिए जाने या हो सकने योग्य , कार्य जो हो सकता या किया जा सकता हो , घटित होना , संयोग
  12. संभावनाकिसी घटना या बात के संबंध में वह स्थिति जिसमें उसके पूर्ण होने की आशा हो , पॉसिबिलिटी , होने का भाव , कल्पना , अनुमान

 

 

Chapter 20 – विप्लव गायन (Viplav Gayan)

 

  1. अंतरतरअंदर से
  2. आन बैठी कर बैठना
  3. उथलपुथलअराजकता , अव्यवस्था , गड़बड़ी , भारी उलटफेर , उलटपुलट , क्रमभंग , हलचल
  4. ऐंठीतनना , खींचना , कसना , अकड़ना
  5. कंठगला , गरदन , गले का भीतरी हिस्सा , टेंटुआ
  6. क्रुद्ध –  क्रोधित , जो गुस्से में हो
  7. क्षण –  पल , काल की अत्यंत छोटी इकाई , एक बार पलक झपकने भर का समय
  8. क्षुब्ध –  क्रोध , चिंतित , भयभीत
  9. चिनगारियाँक्रोध , बेबाक हो जाना , निडर हो जाना
  10. ज्वलंतचमकता हुआ , प्रकाशित , जलता हुआ , स्पष्ट , साफ़
  11. झंखाड़घनी और काँटेदार झाड़ियों का समूह , वन में पौधोंलताओं का घना समूह , बेकार या रद्दी चीज़ों का समूह या ढेर
  12. झाड़काँटेदार क्षुप , गुंजान , एक प्रकार की समुद्री घास
  13. तानविस्तार , ज्ञान का विषय , संगीत में स्वरों का कलात्मक विस्तार , किसी बात को धुन के साथ कहते रहना
  14. दग्धजला या जलाया हुआ , भस्मीकृत , अत्यधिक पीड़ा युक्त , दुखी
  15. परखअच्छेबुरे की समझ , योग्यता या पहचान , जाँच , परीक्षण , टेस्ट
  16. पोषकसमर्थक , हिमायती , पोषण प्रदान करने वाला , स्वास्थ्यवर्धक
  17. भ्रूभौंह , भौं , आँखों के ऊपर के बाल
  18. महानाशविध्वंस , प्रलय
  19. मारकमारने वाला , जान से मार डालने वाला , नाशक , दमन करने वाला
  20. मिजराबेंतार को छेड़ने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला छोटा उपकरण
  21. राज़ –  गुप्त योजना , रहस्य , भेद
  22. रुद्धघेरा हुआ , रोका हुआ , अवरुद्ध
  23. रुद्धघेरा हुआ , रोका हुआ , अवरुद्ध
  24. विलास –  आनंद , प्रसन्नता , हर्ष
  25. वीणा –  सितार जैसा एक वाद्ययंत्र जिसके दोनों सिरों पर तूँबे लगे रहते हैं
  26. व्याप्तफैला हुआ , समाया हुआ , परिपूर्ण , भरा हुआ
  27. सावधानध्यानपूर्वक काम करने वाला , सचेत , सतर्क , जागरूक , चौकस
  28. सूत्र –  तागा , धागा , डोरी , पता , संकेत , सुराग , क्लू
  29. हिलोरजल में उठने वाली तरंग या लहर , हिल्लोल
  30. हृत्तल –  हृदय , दिल , कलेजा