JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 8 Madhur Madhur Mere Deepak Jal (मधुर मधुर मेरे दीपक जल) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book
JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 8 Madhur Madhur Mere Deepak Jal MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 8 Madhur Madhur Mere Deepak Jal. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.
Related:
JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 8 मधुर मधुर मेरे दीपक जल बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
प्रश्न1- किसको आधुनिक युग की मीरा कहा गया है ?
A) पंत को
B) वेदना और करुणा को
C) मधुर मधुर मेरे दीपक जल की कवयित्री महादेवी वर्मा को
D) किसी को नहीं
प्रश्न2- महादेवी वर्मा को आधुनिक युग की मीरा क्यों कहा गया ?
A) लिखने की कला के कारण
B) गीत गुनगुनाने की कारण
C) क्योंकि मीरा की ही तरह महादेवी वर्मा जी ने भी अपनी विरह की पीड़ा को कविता की कला का रंग दे दिया
D) माता जी के कारण
प्रश्न3- महादेवी वर्मा के हृदय में भक्ति भाव के अंकुर किसने बोए ?
A) विरह की पीड़ा ने
B) शैशवावस्था में शादी के कारण
C) पति के कारण
D) माता जी के प्रभाव के कारण
प्रश्न4- महादेवी वर्मा जी की मुख्य कृतियों के नाम लिखिए |
A) नीरजा
B) सांध्य गीत
C) दीपशिखा
D) सभी
प्रश्न5- महादेवी की गद्य रचनाओं का उल्लेख करें |
A) अतीत के चलचित्र
B) स्मृति की रेखाएं
C) श्रृंखला की कड़ियाँ
D) सभी
प्रश्न6- महादेवी वर्मा के काव्य की विशेषताओं का उल्लेख करें |
A) वेदनात्मक
B) संगीतात्मक
C) गीत तत्त्व ,छायावाद एवं प्रकृति चित्रण
D) सभी
प्रश्न7- महादेवी वर्मा की भाषा शैली कैसी है ?
A) कठोर
B) कठिन
C) कोमल
D) सरस एवं संगीतात्मक
प्रश्न8- कवयित्री ने इस कविता में दीपक को किस किसका प्रतीक माना है ?
A) परोपकार
B) वेदना
C) त्याग
D) सभी
प्रश्न9- इस कविता में कवयित्री ने किस दीपक को सम्बोधित किया है ?
A) सूरज को
B) चंदा को
C) तारो को
D) जीवन रूपी दीपक को
प्रश्न10- कवयित्री दीपक को जलने के लिए क्यों कहती है ?
A) अँधेरा मिटाने के लिए
B) बिजली नहीं है
C) तेल खत्म हो गया है
D) तांकि ईश्वर रूपी प्रियतम का पथ प्रकाशमान रहे उन्हें कवयित्री तक पहुँचने में कोई परेशानी न हो
प्रश्न11- कविता में दीपक कवयित्री की किन भावनाओं को
A) दर्शाता है ?
B) कवयित्री की भावनाओं का
C) कवयित्री की दया और वेदना का
D) कवयित्री की त्याग और परोपकार की भावना का ईश्वर के प्रति प्रेम को
प्रश्न12- कवयित्री दीपक से क्या कहती है ?
A) धूप बनने को
B) सारे संसार को सुगंधित करने को
C) संसार को प्रकाशित करने को
D) सभी
प्रश्न13- पुलक पुलक मेरे दीपक जल में कौन सा अलंकार प्रयोग किया ?
A) उपमा
B) अनुप्रास
C) पुनरुक्ति
D) सभी
प्रश्न14- युग युग प्रतिदिन प्रतिक्षण प्रतिपल कौन सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) अनुप्रास
C) उपमान
D) सभी
प्रश्न15- कवयित्री अपने मन में छुपे अहंकार को कैसे समाप्त करना चाहती है ?
A) कविता लिख कर
B) प्रभु गान गाकर
C) प्रशंसा कर के
D) मोमबत्ती की तरह धीरे धीरे जल कर
प्रश्न16- कवयित्री ने प्रियतम का पथ किसे माना है ?
A) कविता लिखने को
B) मोमबत्ती की तरह जलने को
C) गीत गाने को
D) परमात्मा की ओर जाने के पथ को
प्रश्न17- कविता में कवयित्री ने मानव को कौन सी विचारधारा छोड़ने को कहा है ?
A) आगे बढ़ने की
B) प्रगति करने की
C) खुश रहने की
D) स्वार्थ की
प्रश्न18- कवयित्री दीपक को किस तरह से जलने को कहती है?
A) धीरे धीरे
B) तेज़ रौशनी से
C) लगातार प्रसन्नता से
D) कोई नहीं
प्रश्न19- कवयित्री के अनुसार नूतन कौन लोग है ?
A) जो नए हैं
B) जिन्होंने अभी अभी कविता लिखनी शुरू की
C) जिन्हे प्रभु भक्ति का अनुभव नहीं है
D) जो प्रभु से प्रेम नहीं करते
प्रश्न20- कवयित्री दीपक को सिहर सिहर कर जलने को क्यों कहती है ?
A) तांकि अज्ञान रुपी अँधेरा दूर होता रहे
B) ताकि लोग आस्थावान रहे
C) तांकि संसार प्रभु भक्ति में लीन रह पाए
D) सभी
प्रश्न21- विश्व रुपी शलभ क्या है ?
A) दीपक की लौ
B) दीपक
C) पतंगा
D) संसार रुपी पतंगा
प्रश्न22- विशव शलभ (संसार) के पछताने का क्या कारण है ?
A) उसे तेल कम मिला
B) कोई उसकी तरफ ध्यान नहीं देता
C) वह दीपक की लौ में मिल के क्यों नहीं जल पाया
D) जलने के कारण
प्रश्न23- विश्व शलभ सिर धुन कहता में कौन सा अलंकार है?
A) उपमा
B) अनुप्रास
C) रूपक
D) उपमान
प्रश्न24- कवयित्री के अनुसार आसमान में तारे किस तरह जलते हैं ?
A) चमकते हुए
B) चाँद की रौशनी से
C) अपने आप
D) बिना तेल के
प्रश्न25- बादलों में अग्नि किस रूप में है ?
A) वर्षा के रूप में
B) जल के रूप में
C) हवा की गति के रूप में
D) बिजली के रूप में
प्रश्न26- कवयित्री के अनुसार संसार में किस बात का अभाव है?
A) भौतिक पदार्थों का
B) सुख का
C) नैतिकता का
D) ईश्वर की भक्ति एवं प्रेम का
प्रश्न27- बादलों में बिजली का होना किस बात का प्रतीक है ?
A) सांसारिक मोह का
B) प्रभु भक्ति का
C) विज्ञान का
D) सभी
प्रश्न28- सागर का हृदय किस से जलता है ?
A) जल से
B) सूरज की किरणों से
C) बड़वाग्नि से
D) परछाई से
प्रश्न29- स्नेहहीन दीपक की संज्ञा कवयित्री ने किसको दी है ?
A) संसार को
B) लोगो को
C) पतंगे को
D) नभ(आकाश) के तारों को
प्रश्न30- कवयित्री के अनुसार मनुष्य को कल्याण कैसे करना चाहिए ?
A) स्वार्थ सिद्धि से
B) भौतिक साधनों से
C) आत्म -बलिदान के मार्ग से
D) कोई नहीं
Answer Key
Q. No. | Ans. | Q. No. | Ans. |
1 | C | 16 | D |
2 | C | 17 | D |
3 | D | 18 | C |
4 | D | 19 | D |
5 | D | 20 | D |
6 | D | 21 | D |
7 | D | 22 | C |
8 | D | 23 | C |
9 | D | 24 | D |
10 | D | 25 | D |
11 | C | 26 | D |
12 | D | 27 | A |
13 | C | 28 | C |
14 | B | 29 | D |
15 | D | 30 | C |