JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 13 Hindi Jan Ki Boli (हिंदी जन की बोली) MCQ with Answers from Bhaskar Bhag 2 Book
JKBOSE Class 10 Hindi Chapter 13 Hindi Jan Ki Boli MCQs – Here is a compilation of Free MCQs of JKBOSE Class 10 Hindi Bhaskar Bhag 2 book Chapter 13 Hindi Jan Ki Boli. At the end of Multiple Choice Questions, the Answer Keys have also been provided for your reference.
Related:
JKBOSE Class 10 Hindi Lesson 13 हिंदी जन की बोली बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. कविता “हिंदी जन की बोली” के रचयिता कौन हैं?
(A) हरिवंश राय बच्चन
(B) गिरिजाकुमार माथुर
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुमित्रानंदन पंत
2. हिंदी जन को किस प्रकार बाँधती है?
(A) भाषा से
(B) धर्म से
(C) एक डोर में
(D) रीति-रिवाज से
3. हिंदी का उद्देश्य क्या है?
(A) अंग्रेज़ी को हटाना
(B) समाज को बाँटना
(C) बोलियों को मिटाना
(D) बोलियों को समृद्ध करना
4. “भालो-बाशी” शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) मराठी
(B) तमिल
(C) बंगला
(D) पंजाबी
5. हिंदी में कौन-कौन से शब्द समाहित हैं?
(A) केवल संस्कृत
(B) तत्सम और तद्भव
(C) देशी और विदेशी
(D) उपरोक्त सभी
6. हिंदी किस वर्ग की भाषा है?
(A) उच्च वर्ग
(B) निम्न वर्ग
(C) राजनैतिक वर्ग
(D) जन सामान्य
7. “खाली-पीली-बोम-मारती” किस स्थान की भाषा शैली को बताती है?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
8. हिंदी को कवि ने किस नदी की धारा से जोड़ा है?
(A) सरस्वती
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा और कावेरी
9. ‘हमजोली’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) दुश्मन
(B) साथी
(C) शत्रु
(D) पड़ोसी
10. हिंदी किसे सेतु बनाती है?
(A) बोलियों को
(B) शब्दों को
(C) पूर्व-पश्चिम को
(D) वर्गों को
11. “चौरंगी” किस नगर से संबंधित है?
(A) पटना
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) भोपाल
12. कविता में ‘गहरी हो पहचान आपसी’ किसका प्रतीक है?
(A) भाईचारा
(B) भेदभाव
(C) संघर्ष
(D) दूरी
13. हिंदी को कवि किस प्रकार की भाषा मानते हैं?
(A) पराई
(B) अंग्रेज़ी की नकल
(C) अपनापन जगाने वाली
(D) धार्मिक
14. “हिंदी जन की बोली है” का अर्थ क्या है?
(A) केवल शहरी भाषा
(B) केवल गांवों की भाषा
(C) सामान्य लोगों की भाषा
(D) केवल पढ़े-लिखे वर्ग की भाषा
15. “एक भरोसा अनुपम है” में हिंदी को क्या कहा गया है?
(A) एक विश्वास
(B) एक नीति
(C) एक धर्म
(D) एक आदेश
16. हिंदी के माध्यम से कौन-सा भेद मिटता है?
(A) भाषा
(B) वर्ग-भेद
(C) धर्म
(D) संस्कृति
17. हिंदी को ‘संगम’ क्यों कहा गया है?
(A) नदियों के कारण
(B) संस्कारों के कारण
(C) भाषाओं के मेल के कारण
(D) साहित्य के कारण
18. हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति क्या है?
(A) उसका साहित्य
(B) उसकी लिपि
(C) उसका व्याकरण
(D) उसका समावेशी स्वरूप
19. ‘कमल-पंखुरी सेतु’ किसका प्रतीक है?
(A) दूरियाँ मिटाने का
(B) नदियों का
(C) प्रेम का
(D) संघर्ष का
20. हिंदी किसे अपनाने में सक्षम है?
(A) केवल धार्मिक शब्दों को
(B) केवल अंग्रेज़ी को
(C) सभी भाषाई रंगों को
(D) केवल उत्तर भारत को
Answer Key
| Q.No. | Ans. | Q.No | Ans. |
| 1 | (B) | 11 | (B) |
| 2 | (C) | 12 | (A) |
| 3 | (D) | 13 | (C) |
| 4 | (C) | 14 | (C) |
| 5 | (D) | 15 | (A) |
| 6 | (D) | 16 | (B) |
| 7 | (C) | 17 | (C) |
| 8 | (D) | 18 | (D) |
| 9 | (B) | 19 | (A) |
| 10 | (C) | 20 | (C) |