अनेक शब्दों के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi Examples, List

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द  (Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd) One Word Substitution in Hindi

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

अनेक शब्दों के लिए एक शब्दभाषा में बहुत से ऐसे वाक्य होते हैं जो किसी एक शब्द को दर्शाते हैं अर्थात हम उस वाक्य के स्थान पर पूरा वाक्य न लिख कर एक शब्द लिख कर अपनी भाषा को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर जिस एक शब्द को बोल कर भाषा को अधिक प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाया जाता है।

जिन शब्दों का प्रयोग वाक्यांश या अनेक शब्दों के स्थान पर किया जाता है, उन्हें शब्दों के लिए एक शब्द कहते हैं। अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करने से भाषा में संक्षिप्तता, स्पष्टता तथा सुंदरता आती है।

 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की सूची

अनेक शब्द/वाक्यांश एक शब्द
जिसे कभी बुढ़ापा न आए। अजर
जो कभी न मरे। अमर
जो जीता न जा सके। अजेय
जो दिखाई न दे। अदृश्य
जिसकी तुलना न हो। अतुलनीय
जिसमें धैर्य न हो। अधीर
जिसको रोका न जा सके। अनिवार्य
जिसका इलाज न हो सके। असाध्य
जो वेतन के बिना काम करें। अवैतनिक
जो अपने स्थान से न टले। अटल
दूसरों से ईर्ष्या करने वाला। ईष्र्यालु
जो किए हुए उपकार को माने। कृतज्ञ
चार मासों का समूह। चौमासा
जिसकी उपमा न दी जा सके। अनुपम
जिसका आकार न हो। निराकार
जो फल खाकर निर्वाह करे। फलाहारी
जिसके नीचे रेखा खींची गई हो। रेखांकित
साथ पढ़ने वाला। सहपाठी
जिसका आकार दिखाई दे। साकार
जो कुछ जानने की इच्छा रखता हो। जिज्ञासु
जिसका आचरण अच्छा न हो। दुराचारी
जो पढ़ा न हो अनपढ़
जिस पर विश्वास न किया जा सके। अविश्वसनीय
जो ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास रखता हो आस्तिक
जो ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास न रखता हो नास्तिक
दोपहर के पूर्व का समय पूर्वाह्न
जिसने ऋण चुका दिया हो। उऋण
जिसका आरंभ न हो। अनादि
जहाँ पहुँचा न जा सके अगम
दोपहर के बाद का समय अपराह्न
जिसके हृदय में दया और ममता न हो। निर्दय
जो इस लोक में मिलना संभव न हो अलौकिक
हृदय की बात जानने वाला अंतर्यामी
जो मानव स्वभाव के विपरीत हो अमानवीय
जिसे शाप दिया गया हो । अभिशप्त
पत्र-पत्रिकाओं में समाचार भेजने वाला संवाददाता
जो हाथ से लिखा हुआ हो। हस्तलिखित
आठ भुजाओं वाला अष्टभुजी
अपनी इंद्रियों को जीतने वाला जितेंद्रिय
धर्म को जानने वाला धर्मज्ञ
शत्रु की हत्या करने वाला शत्रुघ्न
जिसकी कल्पना ने की जा सके कल्पनातीत
जिसका कोई अंत न हो। अनंत
शरण में आया हुआ शरणागत
अवसर के अनुसार बदल जाने वाला अवसरवादी
जिसे पर अभियोग लगाया गया हो। अभियुक्त
जिसे बात में कोई संदेह न हो असंदिग्ध
जिसे पराजित न किया जा सके अपराजेय
जो किसी का पक्ष न ले तटस्थ
आलोचना करने वाला आलोचक
आसमान में घुमने वाला नभचर
अनुचित बात के लिए आग्रह करना दुराग्रह
जिसके आने की तिथि ने हो अतिथि
जहाँ अनाथ व्यक्ति रहते हों अनाथालय
जहाँ जाने में कठिनाई हो दुर्गम
जो कठिनाई से मिले दुर्लभ
प्रत्येक वर्ष में होने वाला वार्षिक
जो बड़ा भाई हो अग्रज
जिसे पहले न पढ़ा गया हो अपठित
जिसका कोई शत्रु न हो अजातशत्रु
जो इतिहास लिखता हो इतिहासकार
प्रतिदिन होने वाला। दैनिक
जहाँ पहुँचना आसान हो सुगम
जिस स्त्री का पति मर चुका हो विधवा
जिस पुरुष की पत्नी मर गई हो विधुर
ग्राम में रहने वाला ग्रामीण
स्वयं सेवा करने वाला स्वयं सेवक
याद दिलाने के लिए बनाया स्मारक
जो धन का दुरुपयोग करे अपव्ययी
अनुकरण के योग्य अनुकरणीय
रात में घूमने वाला निशाचर

 

Top

निष्कर्ष (Conclusion) 

भाषा को अधिक प्रभावशाली व् सरल बनाने के लिए बहुत से ऐसे शब्द होते हैं जिनका प्रयोग किया जाता है। इस लेख में भी कुछ ऐसे ही शब्द दिए गए हैं जो अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करने पर भाषा में संक्षिप्तता व् स्पष्टता लाते हैं। अनेक परीक्षाओं की दृष्टि से यह लेख सहायक है। 

Top

 

Hindi Grammar Videos on SuccessCDs: 

 

Also See: